बाल विकास निदेशालय और जिला प्रशासन के अधिकारी लाख कोशिस करें ब्यवस्था सुधारने की जीतोड़ कोशिस कर रहे है परन्तुनतीजा ढाक के तीन पात हो रही है इसी सन्दर्भ में कल डी0पी0ओ और शहर की सी0डी0पी0ओ के साथ लेकर शहर के केन्द्रों की हकीकत देखी उन्हे आश्चर्य हुआ अनिमितिताओं की कोई सीमा नहीं तब उन्होनें दो सुपरवाइजर और 5 कार्यकत्रियों की तीन सहायिकाओं की और सी0डी0पी0ओं से जवाब तलब करके कार्यवाही की लापरवाही से फुरसत में बैठी इन लोगों में औचक निरिक्षण से हडकंप मच गया सी0डी0पी0ओ गीता गीता पाॅंडेय के साथ मलिन बस्ती बगियापुर भट्रटा पुरवा केन्द्र पर 5 बच्चें मिलें। सहायिका राम रखि गायत्री देवी नदारत मिली अभिलेख भी देखने को नही मिले भट़टा पुरवा में सहायिका किरन देवी मीना देवी गायब थी अभिलेख में भी गड़ब़ड़ी थी अपूर्ण रजिस्टर पर सी0डी0पी0आ सेे जवाब तलब किया। यही हाल काशी राम कालोनी पर एक भी बच्चा नही मिला। सहायिका किताबा देबी उर्मिला नीलम देवी सरिता और उमा कान्ती गायब थी। एक दिन का मानदेय काटने की संस्तुति की गई सुपरवाइजर रामलली ऊषाा साहनी पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। ग्रोथ चार्ट पूरा करने का आदेश भी दिया। दूसरी तरफ सीडीओ आनंद कुमार द्विवेदी ने विकास भवन सभागार में जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्लाॅक परियोजना अधिकारी सहित सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके आदेशित किया कि औचक निरीक्षण बच्चों का वजन चार्ट अंकित करने अभिलेखों का सत्यापन महिला और बच्चों का टीकाकरण पोषण कार्य सभी पर सत्त निगरानी शून्य से 6 वर्ष के बच्चों की डाटा फिडिंग कराने का भी निर्देश दिया। पात्रों का लाभ न देने पर कार्यवाही अवश्य करे। इस अवसर पर डीपीओ प्रकाश कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com