राज्य मन्त्री रामपाल वर्मा -शिक्षा आज के बच्चों का जन्म सिद्ध अधिकार है। जिस प्रकार मनुष्य को अपने सभी अंगों की जरुरत है उसी प्रकार शिक्षा भी मौलिक जरुरत बन चुकी है यह बात कछौना विकारस खण्ड बालामऊ में ए0बी0सी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राम पाल वर्मा ने कहा की विजयी बच्चों को प्रतियोगिता में सफलता पर पुरुस्कृत भी किया छात्रो तथा उनके अभिभावको को संबोधित करते हुये कहा शिक्षा के बगैर कोई भी राष्ट्र या समाज का विकार सम्भव नहीं होगाा। कक्षा 1 से 8 तक बच्चों को निःशुल्क शिल्क का प्रावधान है बच्चों को बैग बजीफा खाना और स्कूल की ड्रेस सभी कुछ दिया जा रहा है आज के बच्चे देश का भविष्य है कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबन्धक वी0के सिंह प्राधानाचार्य गंगाा राम प्रेमी बसपा विधान सभा अध्यक्ष शिवा धार कुरील आादि मौजूद रहे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com