मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय के नेतृत्व में इंडिया अगेंस्ट करेप्शन के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट परिसर मेंं धरने पर बैठ गए। बैठने के पूर्व संदीप पांडेय ने पत्रकारों के सम्मुख कहा कि हमारी यहीं मांग है कि अब िशक्षा का अधिकार लागू हो तथा इसमें व्याप्त भ्रश्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंका जाए। जब यह अधिकार लागू होगा तो अनियमितताएं दूर होगी। लोगों के बच्चें िशक्षित होगे और व्याप्त भ्रश्टाचार भी दूर होगा। इसमें सबसे पहले बेसिक िशक्षा विभाग में व्याप्त भ्रश्टाचार को दूर करना ही होगा। आज हम माननीय मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से एक 25 सूत्रीय ज्ञापन धरना के बाद देगे। जिसमें परिशदीय विद्यालयों में डायट और विभाग के कार्यालयों में attachment सिस्टम बिल्कुल बंद कर दिया जाए। शहर के नजदीकी schools में पुरूश िशक्षकों की संख्या दो करने महिला िशक्षकों को सड़क मार्ग के schools में नियुक्त करने स्थानांतरण समायोजन के नाम पर अवैध वसूली कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पटल सहायक का पद समाप्त करने पटल सहायक रामनाथ और बेसिक िशक्षाधिकारी सियाराम निर्मल की संपित्तयों की जांच करने और इन्हें अविलंब स्थानातंरित करने आदि की मांगे शामिल की है। वित्त एवं लेखा विभाग के श्रवण कुमार राही सहित सभी को जांच के दायरें में लाकर विभागीय सप्लाई पर अविलंब जांच कमेटी द्वारा जांच करवाई जाए। स्मरणीय हो कि बेसिक िशक्षा विभाग में व्याप्त भ्रश्टाचार पर कांग्रेस व्यापार प्रकोश्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी और प्रदेश उपाध्यक्ष और मंडल प्रभारी उमेश जी ने सहयोगियों के साथ अगस्त माह मेंं एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा था। जिमसे बीएसए समेत सभी लिपिकों की कारगुजारियों का भंडाफोड़ किया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com