Archive | हरदोई

भड़क गए राज्यकर्मी किया धरना प्रदर्षन के बीच कलमबंद हड़ताल

Posted on 16 November 2011 by admin

100_2120कर्मचारी षिक्षक समन्वय समिति के प्रांतीन नेतृत्व के आह्वाहन पर मंगलवार और बुधवार को राज्यकर्मियों ने पूरा दिन कलम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दी। कार्य का बहिष्कार करने के अलावा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्षन षिक्षकों के द्वारा स्कूलों में षिक्षण कार्य नहीं किया गया। प्रथम दिवस आंषिक ही रहा। कार्यालयों में कर्मचारी काम करते थे दिखाई दिए। राज्य कर्मचारी षिक्षक समन्वय समिति कई वर्षो से लंबित मांगों के लिए संघर्ष कर रही हैं। कंेद्र के समान महंगाई भत्ता परिवहन भत्ता षिषु षिक्षा भत्ता ग्राम विकास अभिकरण के कर्मचारियों को समायोजित करके राज्यकर्मियों की भांति समान सुविधा अनुमन्य करने के लिए वरिष्ठ लिपिक को 4200 रूपए कनिष्ठ लिपिक को 2400 का ग्रेड वेतन स्वीकृत करने जिला  पंचायत कर्मी को उच्चीकृत वेतनमान चतुर्थश्रेणी को जनवरी 06 से एरियर का नगद भुगतान षिक्षकों को समय से वेतन भुगतान आदि मांगों पर षिक्षक कर्मचारी कर्मचारी संयुक्त समिति द्वारा 15,16 नवंबर को कार्य का बहिष्कार करने और कार्यालयों पर प्रदर्षन तथा 17 नवंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन का आह्वाहन किया। समिति के पदाधिकारी षिवष्ंाकर पाण्डेय गजेंद्र पाल सिंह  ओम प्रकाष मिश्रा केवी अवस्थी आदि ने कार्यालयों में जिनमें लोक निर्माण विभाग चिकित्सा उद्योग विभाग वनविभाग पर नारेबाजी करने के बाद प्रदर्षन करके कलेक्ट्रेट कम्पाउंड में मींटिग की एवं सहयोग के लिए कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया। सभी से जिला मुख्यालय पर गुरूवार 17 नवंबर को प्रदर्षन में भाग लेने की अपील भी की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साढ़े तीन लाख मतदाता बदल देगे राजनीति के समीकरण

Posted on 15 November 2011 by admin

जनसाधारण ही नहीं राजनीति के धुरधरों के लिए भी हैरत की खबर है कि जनपद मंे बढ़ रहे मतदाता के पुनरीक्षण मंे इजाफा कर चुके है। यानी जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 43 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़ गए है। जो किसी भी जनपद का भविष्य तय कर सकते है। जनपद का चुनाव परिणाम प्रभावित तो होगा ही सियासी तस्वीर भी बदल जाएगी। अलग अलग चरणा में  मतदाता बढ़ते चले गए नया मतदाता फिर पुनरीक्षण पर बढ़ोत्तरी हुई। इस बढोत्तरी में युवा वोटरों की संख्या 18 से 19 आयु के बीच में आठ नौ फिसदी बढ़ा। 20 से 29 आयु के बीच में 22 फीसदी 30 से 39 के बीच 15 फीसदी बढ़ोत्तरी कैसे हुई। जो सियासत मोड़ने में काफी होगी। साढ़े तीन लाख मतदाता बढ़ने के साथ साथ राजनीति में हलचल पैदा कर चुका है। ऊर्जावान युवा मतदाता किसी के पक्ष को प्रभावित कर सकता है। ऐसा समझा जा रहा है। इस प्रकार मतदाता की संख्या जनपद में 26 लाख की हो जाएगी। इसके पूर्व में यह संख्या 22 लाख 30 हजार ही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूपी में अपने दम पर सरकार बनाएगें, किसी का समर्थन न लेना न देना-सुषमा

Posted on 15 November 2011 by admin

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री नेता प्रतिपक्ष लोकसभा सुषमा स्वराज ने अपनी ओजस्वी भाषण में चिरपरिचत वाणी से गांधी मैदान की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा 2012 का चुनाव आसन्य निकट है और हरदोई जनपद को ही हमने प्रारंभिक चरण को चुना है। चुनावी शंखनाद करते हुए यह विचार मन में लाई। यहां सोई हुई भाजपा को जगाने का काम चुनावी संजीवनी प्रदान करने का श्रीगणेष यही से किया जाए। उनके भाषण को प्रमुखता दी जाए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों ही भ्रष्टाचार महंगाई की समर्थक है। केंद्र की सरकार इन्हीं के सहयोग से चल रही है। यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर किसी का समर्थन लेने का प्रष्न हीं नहीं उठता। नोट के बदले वोट मांगने मंे अमर सिंह को जेल भेजना अगर वाजिफ था तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी कैबिनेट को भी उन्होंने कठघरे में खड़ा किया। अपने वक्तत्य में उन्होनंे कहा कि मामला खोलने वालों को जेल की हवा खानी पड़ी। परंतु लाभार्थी प्रधानमंत्री और उनकी सरकार का अपराध किस श्रेणी मंे आता है यह हमें बताया जाए। अगर नहीं बताया गया तो इसका जबाव जनता लोकसभा केे चुनाव में कांगेे्रस से लेगी। सपा और बसपा को उन्होंने जिम्मेदार ठहराते हुए लोकसभा के चुनाव में इन पार्टियों से भी जनता हिसाब किताब करेगी। उन्होंने बसपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि नारांे खेल में बसपा का पैतरा बदल कर पहले और अबकी नारों का फर्क देखिए। प्रदेष का पत्थर प्रदेष बनाने वाली सरकार को हटाकर आप भाजपा की सरकार बनाए। यहीं कहनेें में आई हूं। जनस्वाभिमान यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा चारों तरफ लूटघसोट भ्रष्टाचार अनैतिक आचरणों में सरकार डूबी हुई है। सीएम उत्तर प्रदेष झूठ बूल रही है। विकास की बातें बेईमानी है। वैट सेट के साथ माया टैक्स चल रहा है। यह कहकर उन्होनंे उपहास उड़ाया। उत्तर प्रदेष मेें सुषासन तभी आएगा जब राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। जनसभा का प्रदेष स्तर के नेताओं ने भी संबोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सवैधानिक मर्यादाओं की धज्जियां उडा दी मूर्ति पार्कों को बनाने में करोड़ों रूप्ये खर्च कर दिये

Posted on 13 November 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के संयोजक श्री कलराज मिश्र के नेतृत्व में जनस्वाभिमान यात्रा के द्वितीय चरण के पांचवे दिन आज लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती सुषमा स्वराज ने हरदोई के गांधी मैदान में भारी जन सैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 की बसपा सरकार ने लोक लाज को किनारे रख दिया। सवैधानिक मर्यादाओं की धज्जियां उडा दी मूर्ति पार्कों को बनाने में करोड़ों रूप्ये खर्च कर दिये। बदहाल किसानों की समस्याएं नहीं दूर की। जनता बसपा के शासन से आजिज आ चुकी है। प्रदेश की जनता का स्वाभिमान आहत हुआ है। उन्होंेने कहा कि जनता को झकझोरने के लिए एवं जाग्रत करने के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र के नेतृत्व में जनस्वाभिमान यात्रा चल रही है जिसे जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री मायावती अपने राजसी अहंकार के कारण अपने साथियों को लज्जित कर रही है। उन्होंने जनता को याद दिलाया कि सपा के कुशासन का अन्त करने के लिए जनता ने बसपा को चुना। उन्होंने जनता का आवाहन करते हुए कहा कि अब परिवर्तन की घडी आ गयी है बसपा के शासन का अन्त करने के लिए कमल के फूल का बटन दबा कर भाजपा को जितायें।
hardoi-me-kalraj-mishra-6श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि संप्रग की गलत नीतियो एवं भ्रष्टाचार के कारण ही मंहगाई बढती जा रही है। बढ़ती महगाई की पहली मार महिला की रसोई पर पड़ती है। उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मंहगाई से पीडि़त लोगों का दर्द नहीं समझ पा रहे है। उन्होनें केन्द्र सरकार द्वारा मंहगाई बढ़ने के कारणों, तर्काे को कुर्तको की संज्ञा देते हुए कहा कि गलत नीतियों एवं भ्रष्टाचार के कारण ही मंहगाई बढ़ी है। उन्होंने 6 नये घोटालों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सबसे भ्रष्टतम सरकार के मुखिया डा0 मनमोहन ंिसह है। उन्हें सिर्फ अपनी गद्दी बचाने की फिक्र है। केन्द्र सरकार के कुर्कमों को उजागर करने वाले सांसदों को जेल भेज दिया गया उन्होंने कहा कि दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ कर प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। उन्होंने सम्भावना व्यक्त करते हुए कहा कि देश मध्यावधि चुनाव की ओर जा रहा है।
जनस्वाभिमान यात्रा के नायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि बसपा में पूरा प्रदेश कंगाल हो गया है। किसान बदहाल है जनता त्रस्त है बावजूद इसके बसपा सरकार के मंत्री मालामाल है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को विरोध करने वाले अधिकारी को पागल करार कर दिया जाता है। श्री मिश्र ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाओं की आबरू सरेआम लूटी गयी। उन्होंने सोनम कांड शीलू कांड, दिव्या कांड का भी उदाहरण दिया। ज्यादातर अपराधिक घटनाओं में बसपा सरकार के नेता ही आरोपी है। बसपा सरकार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक नये टैक्स से वसूली की जा रही है जिसका नाम है माया टैक्स।
श्री मिश्र ने सम्बोधित कहा कि कालेधन, भ्रष्टाचार, कैश फार वोट आदि मामलों में संप्रग सरकार ने देश की छवि को धूमिल किया है। सपा-बसपा दोनों के दो चेहरे है। राज्य में ये दोनों ही दल कांग्रेस का विरोध करते है वहीं सीबीआई जांच के डर से कांग्रेस सरकार को बचाने का कार्य भी यही दोनों दल करते हैं। दोनों दलों के मुखियों पर आय से अधिक आमदनी वाले मामलों में मुकदमा चल रहा है। सपा के शासन में बाहुबलियों का आतंक था। कानून व्यवस्था ध्वस्त थी। जनता सपा के शासन से आजिज आ चुकी थी बसपा के शासन में भी जंगलराज है। जनता बसपा के कुशासन का अन्त चाहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो साठ वर्ष में नहीं हुआ, बसपा ने साढ़े चार वर्ष में कर दिया। भ्रष्टाचार के मामलों की लम्बी श्रृंखला है। प्रदेश की ऐसी पहली भ्रष्टतम सरकार है जिसके ज्यादातर मंत्री लोकायुक्त जांच में दोषी पाये गये।
hardoi-me-kalraj-mishra-9राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ कोविद ने कहा कि  उ0प्र0 में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है। मुख्यमंत्री का दलित प्रेम मात्र दिखावा है। दलितांे के उत्पीड़न के लिए राज्य सरकार ही दोषी है। पीडि़त दलितों की कही सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जनता से बसपा सरकार को उखाड़ फेकने का भी आवाहन किया।
वरिष्ठ नेता सांसद लालजी टण्डन ने कहा कि राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है। अपराध मुक्त उ0प्र0 चाहती है। भाजपा ही एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो प्रदेश में विकास कर सकती है।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल स्वतंत्र देव सिंह, सत्यदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, सुभाष त्रिपाठी, संगठन मंत्री राजेन्द्र जी, प्रदेश मंत्री सुनील द्विवेदी, अनुपमा जायसवाल, दिनेश दुबे, अतुल दीक्षित, दिलीप श्रीवास्तव, साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्णिमा वर्मा, रजनी सरीन, आदि लोग उपस्थिति थे।
जनस्वाभिमान यात्रा के द्वितीय चरण के पांचवे दिन फर्रूखाबाद से सीतापुर के बीच दर्जनों स्वागत सभाएं तथा दो बड़ी जनसभाएं हुई। यात्रा का रात्रि विश्राम सीतापुर होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई सवायजपुर मार्ग का भाग्य जागा, 19 करोड़ मंजूर-नितिन अग्रवाल

Posted on 13 November 2011 by admin

हरदोई से सवायजपुर होते हुए फर्रूखाबाद जाने वाला मार्ग अपनी बदहाली गड्ढ़ों एवं उबड़ खाबड़ रास्तों के लिए कई सालों से अपनी किस्मत पर रो रहा था। सवायजपुर से फर्रूखाबाद का रास्ता सुगम आरामदायक था। परंतु बीच का रास्ता सवायजपुर तक गाड़ी मालिक चालक यात्री साइकिल सवार सभी परेषान हो जाते जिसका पुर्नरूद्धार होने जा रहा है। जिसमें 1 से 16 किलोमीटर का मार्ग बनाने के लिए उन्नीस करोड़ रूपए स्वीकृत कर लिए गए है और पहली किस्त 3.80 लाख की जारी होकर आ चुकी है। इसके पूरा होने से पहले दूसरे चरण की मंजूरी मिल जाएगी। यह सूचना पत्रकार वार्ता करते हुए सदर विधायक सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने बताई और कहा कि बावन हरियावां के 38 ग्रामों में विद्युतीकरण कराया जाएगा। बिजली पानी सड़क की प्रत्येक सुविधा नए विधानसभा क्षेत्र को जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा विकास कार्य कराना हमारी पारिवारिक परंपरा रही हैं। मलेरिया विभाग को शहर के निवासियों का मच्छर से मुक्ति दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। बावन क्षेत्र के लोगों को कल से खाद मिलना शुरू हो जाएगी। उन्होनें बताया कि लखनऊ की रैली में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं को 110 बसे और छोटे वाहनों से प्रस्थान करेगें। बसपा की उपलब्धियां गिनाकर 2012 में बसपा सरकार बनने का भरोसा भी दिलाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विशिष्ट तारीख विशेष संयोग जुड़वाँ बच्चों का जन्म

Posted on 13 November 2011 by admin

ज्योतिष विज्ञान का मानना है कि सदी के बाद आया11-11-11 का योग चमत्कारिक होगा जन्म लेने वाला बच्चा भाग्यशाली होगा आप को यह जानकर के ताज्जुब होगा कि एक बच्चा ऐसा भी हुआ जो 11-11-11 को 11बजकर11मिनट 11सेकेण्ड पर ही जन्म लेता है।हड़हा गाँव की सरोजनी नामक महिला को जिला अस्पताल के अन्दर 11-11-11 को 11बजकर 11मिनट11 सेकेण्ड पर बच्चे को जन्म दिया घर में खुशी का ठिकाना नहीं है। माँ दादी सहित पूरा गाँव खुश है। डाॅ0आर0लीन हिली कार्यवाहक सीएमएस जिला महिला अस्पताल का कहना है कि डिलीवरी के समय जच्चा को कोई परेशानी नहीं हुई बच्चा भी स्वस्थ है दोनो ठीक हैं बच्चे ने माँ का दूध भी पिया बच्चा स्वस्थ हुआ है वैसे तो इन भाग्यशाली लोगों में जनपद के अन्दर जिला महिला चिकित्सालय में 20 लड़के 16लड़किया कुल जमा 36हुये माधौगंज सी0एच0सी0 पर सुनीता पत्नी बसन्त निवासी इकसई पूनम पत्नी शिवनाथ, अनीता पत्नी दिलीप शाहाबाद सी0एच0सी0 पर रीना पत्नी आनन्द मोहन निवासी परेली मोमिना पत्नी अकीला निवासी आगापुर रीना पत्नी श्रीकृष्ण मियाँपुर, फूलबानो पत्नी खालिद निवासी टुमकी सहित साण्डी मल्लावाँ पीएचसी पर ऐसे भाग्यशाली बच्चे हुये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विराट ब्राहम्ण महासम्मेलन की तैयारी

Posted on 11 November 2011 by admin

100_2102जनपद की प्रतिष्ठित और सबसे पुरानी एक दषक से ब्राहमणों की हितसाधना मंे लगी हुई भगवान परषुराम सभा के प्रयासों से एक विराट ब्राहम्ण महासम्मेलन का आयोजन 25 दिसंबर को जनपद के राजकीय इंटर काॅलेज में शुरू करने का अभियान चल रहा है। जिसमें सचिव भगवान परषुराम सभा के केके द्विवेदी ने बताया कि सभी ब्राहम्ण मनिषियों से चाहे वह गरीब हो या अमीर अधिकारी हो या मजदूर हम सहयोग लेकर ब्राहम्णांें में एकता का संकल्प लेकर सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं। इसमें ब्राहम्ण सभा के सभी ब्राहम्ण विद्धान अपने अपने विचार प्रकट करके ब्राहम्णों को एकता के सूत्र में बांधे और उनकी कमियों को भी उजागर करने मेे सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का स्वरूप बृहद होगा और इसके परिणाम भी जनपद में दूरगामी होगे। इस अवसर पर सचिव केके द्विवेदी के अलावा एडवोकेट उमेष बाजपेई, कीर्ति प्रकाष अवस्थी, रामनाथ द्विवेदी, गंगा पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फाइलों में बन्द ब्लाइंड मर्डर केस, कैसे और कब होगा इनका खुलासा, क्या जनपद मे आयेगा कोई रोबिनहुड

Posted on 11 November 2011 by admin

जनपद हरदोई में हत्याओ का सिलसिला थम नहीं रहा किसी का खुलासा होता तो कोई मामला पुलिस की फाइलों में कैद होकर रह जाता फिर कुछ समय बाद उसमें फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस को गुमनाम अंधेेरे में कैद कर दिया जाता है। उनमें लावारिष जो रेलवे लाइन के पास मिलती है वो भी किसी का भाई पिता या पति के रुप में होता है। कोई विस्तृत क्षेत्र्र नहीं केवल हरदोई से कौढ़ा स्टेषन के बीच सप्ताह में दो शव मिलने का औसत है जो महीने मे 8 या 10 शव कई सालों से प्राप्त हो रहे है। लावारिष के रुप मे कभी भी कहीं पर उनकी षिनाख्त नहीं हो पा रही, कोई भी विज्ञापन या पोस्टर चस्पा करके जानकारी लेने की कोषिष नही की जाती। केवल ट्रेन से गिरकर मृत्यु होने का कारण बताया है। गंभीरता पूर्वक आर0पी0एफ या जी0आर0पी इन्हंे क्यों नही लेती। ऐसे प्रकरण मे इनके पास से कोई पहचान या रेलवे टिकट भी नहीं मिलता है वजह केवल एक ही होती है कि गिरनेे से मृत्यु हुई और फाइल बंद कर दी जाती है। यही हाल जनपद पुलिस का है। कोतवाली देहात मे एक लेखपाल को पीट पीट कर मार डाला गया, सुरसा ब्लाक मे एक युवक की हत्या हो जाती है, बिलग्राम मे डाक्टर की हत्या एक नहींे दो नहीं दर्जनो मामलों मे पुलिस का रवैया उदासीन रहा। इन केसो का खुलासा अभी तक नही हो पाया है। इस सम्बंध मंे एएसपी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि कहीं कोई निदोष न फंस जाये इसलिये पूरी जांच करके ही खुलासा किया जाएगा। केवल इसी वर्ष 4 मई को लेखपाल की महेंद्र नगर मे हत्या हुई, षिवपार महोलिया में व्यापारी की हत्या 25 मई को, 6 जून को सुरसा मे युवक की हत्या ,19 जून को बिलग्राम मे डाक्टर की हत्या , 15 फरवरी को साण्डी में 7 अक्टूबर को पहाड़पुर में 10 अक्टूबर को रहेलिया मे 28 सितम्बर को गोटरिया में आखिर कब होगा इनका खुलासा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकार क्षेत्र से बाहर निजी बिजली कर्मी लगा रहे है राजस्व को चूना

Posted on 11 November 2011 by admin

बिजली विभाग में बिलों के मनमानी के अलावा और र्क रास्तो का प्रयोग करके राजस्व का चूना लगाकर सरकार को चपत लगा रहे है। निजी  कर्मी विभाग द्धारा पावरलोड बढाकर बिजली का बिल जारी कर रहे है। ऐसे मे विजली विभाग को मिलने वाला राजस्व पर ग्रहण लग चुका है वहीं बिजली उपभोक्ता को ज्यादा लोड का बिल भी अदा करना पड रहा है इस प्रकार विभाग और उपभोक्ता दोनो निजी बिजली कर्मियों की मनमानी का शिकार बन रहे है। बिजली विभाग में बिलिंग ब्यवस्था निजी हाॅथों में होने के कारण उपभोक्ता खून के आॅंसू पीकर चुपचाप बैठा है प्रारम्भ से ही यह ब्यवस्था विवादित रही मनमानी व गड़बड़ी का शिकार बिजली विभाग और उपभोक्ता दोनों है। विभागीय स्तर पर बिजली लोड बनाने की एक निष्चित प्रक्रिया है उसको अपनाएं बगैर निजी कर्मी बिजली लोड बनाने की प्रक्रिया को कैसे अपनाएं बगैर बढ़ा रहे है। यह जांच का विषय है। उदाहरण के लिए सुभाष नगर के प्यारेलाल कन्हई पुरवा के मोहन सिंह ने दो किलो के बिजली कनेक्षन ले रखे थे। फिर उनका कनेक्षन 3 किलो वाॅट का कैसे हो गया जब कि अभिलेखों मंें उनका लोड बढ़ा ही नहीं शो हो रहा है। लोड बढ़वाने की सिक्योटिरी फीस 350 रूपए है जबकि सिस्टम लोडिंग दो सौ रूपए प्रोसेसिंग फीस घरेलू के 100 रूपए और वाणिज्यिक के लिए 200 रूपए की है। पहले यह राषि घटाई भी गई थी। इस संबंध में अभियंता एमके अहिरवार का यह कहना समझ में नहीं आता है। कि षिकायत करने पर जांच की जाएगी। तो पहले से ही ऐसी नौबत क्यों आ रही हैै। जिससे आम आदमी परेषान होता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दो घंटे ठप रही मोबाइल सेवा, प्लांट में छिपकली का कमाल

Posted on 11 November 2011 by admin

भारत संचार निगम की पावर प्लांट में छिपकली घुस गई और अपनी कारगुजारी धमाचैकड़ी लुकाछिपी के खेल से सभी को परेषानी में डाल दिया। उपकरणों की आपूर्ति ठप हो गई। मोबाइल फोन डब्लूएलएल फोन सभी कुछ जनपद में एक ठहराव सा आ गया। लगभग दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं का देष से संपर्क बिल्कुल टूट गया। सुबह आठ बजे से 10.30 बजे के बाद उसमें फाल्ट ढूढ़ी गई। रिस्टोर किया गया पसीने पसीने हो गए इंजीनियर टेक्निषियन तथा उनके अफसर फाल्ट ढूढ़ने के बाद फाल्ट ठीक करने मंे कामयाब हो पाए। गनीमत यह रही कि बेसिक सेवा काम करती रही। सेवा ठप हो जाने पर बेसिक फोन के द्वारा संपर्क करके लोगों ने वस्तु स्थिति की जानकारी ली। मुख्य अभियंता कार्यालय लखनऊ रोड पर सब जमा हुए और लिंग सिस्टम फेल होनेे की जानकारी सभी को मिली। पावर लाइन चेक करने के बाद मालूम हुआ कि थ्री फेज लाइन पर एक छिपकली घुस गई है और सिस्टम को पूरी तरह फेल कर चुकी है। मीडिया लिंग के सारे कनेक्षन फेल होने के बाद पूरे सिस्टम को उसने फेल कर दिया। सिस्टम फेल होने का कारण उसके मर जाने के बाद शार्ट सर्किट रहा। टेक्निषियनों ने उसे निकालकर बाहर फेका और ठीक करके पावर कनेक्षन चालू किया। तब सबको राहत मिली। टीडीएम अषोक कुमार द्वाा जानकारी दी गई कि पावर प्लांट में छिपकली फसने और मरने से सर्किट शार्ट हो गया था। जिससे सेवा प्रभावित हुई। जो अब ठीक होकर बहाल हो गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in