भारत संचार निगम की पावर प्लांट में छिपकली घुस गई और अपनी कारगुजारी धमाचैकड़ी लुकाछिपी के खेल से सभी को परेषानी में डाल दिया। उपकरणों की आपूर्ति ठप हो गई। मोबाइल फोन डब्लूएलएल फोन सभी कुछ जनपद में एक ठहराव सा आ गया। लगभग दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं का देष से संपर्क बिल्कुल टूट गया। सुबह आठ बजे से 10.30 बजे के बाद उसमें फाल्ट ढूढ़ी गई। रिस्टोर किया गया पसीने पसीने हो गए इंजीनियर टेक्निषियन तथा उनके अफसर फाल्ट ढूढ़ने के बाद फाल्ट ठीक करने मंे कामयाब हो पाए। गनीमत यह रही कि बेसिक सेवा काम करती रही। सेवा ठप हो जाने पर बेसिक फोन के द्वारा संपर्क करके लोगों ने वस्तु स्थिति की जानकारी ली। मुख्य अभियंता कार्यालय लखनऊ रोड पर सब जमा हुए और लिंग सिस्टम फेल होनेे की जानकारी सभी को मिली। पावर लाइन चेक करने के बाद मालूम हुआ कि थ्री फेज लाइन पर एक छिपकली घुस गई है और सिस्टम को पूरी तरह फेल कर चुकी है। मीडिया लिंग के सारे कनेक्षन फेल होने के बाद पूरे सिस्टम को उसने फेल कर दिया। सिस्टम फेल होने का कारण उसके मर जाने के बाद शार्ट सर्किट रहा। टेक्निषियनों ने उसे निकालकर बाहर फेका और ठीक करके पावर कनेक्षन चालू किया। तब सबको राहत मिली। टीडीएम अषोक कुमार द्वाा जानकारी दी गई कि पावर प्लांट में छिपकली फसने और मरने से सर्किट शार्ट हो गया था। जिससे सेवा प्रभावित हुई। जो अब ठीक होकर बहाल हो गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com