Posted on 25 January 2012 by admin
साण्डी विधानसभा से घोषित प्रत्याशी सपा का टिकट कटने से खफा हो गये और पूर्व विधायक शिवप्रसाद वर्मा ने सोमवार को वसपा का दामन थामकरके हाथी की सवारी करने की घोषणा कर दी है। कैबिनेट मन्त्री अब्दुल मन्नान की मौजूदगी मे उन्होने कहा कि सपा से टिकट कटने की पीडा को उन्होने रोते रोते बयान किया और कहा कि अन्तिम समय मे हमसे टिकट छीना गया है अब सपा को हराना ही हमारा मकसद रहेगा। मन्त्री मन्नान ने उनका घर वापसी पर स्वागत किया। प्रेस वार्ता मे पूर्व विधायक शिवप्रसाद ने कहा कि उनका घोषित टिकट काटकर राजेश्वरी को दिया गया है और पार्टी ने हमे धोखा दिया है ये सुनकर हमारी हालत ऐसी बिगड गई कि हम लखनऊ के एक अस्पताल मे एक माह तक भर्ती रहे और अपने चिकित्सक से अनुमति लेकर आप लोगो के बीच मे आये है। अपनी पीड़ा व्यक्त करके वो रो पडे़ और कहा कि अब हम डोर टू डोर अपने अपमान का बदला लोगो को बताकर सपा को हराऊगाॅ। सपा प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करके उसे जीतने नही दूगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 January 2012 by admin
विधानसभा चुनाव 2012 को अगर आप पहले से जाकर अपनी लाइन मे लग जाते है जिसका निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का है तो समय समाप्त होने पर भी अगर आप लाइन मे खडे है तो आपको निराश नही होना पडेगा। आप अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकेगे। इसके अलावा महिलाओ को कुछ अलग से प्राथमिकताये देने को चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है इसमे नियम ये आया है कि मतदात लाइन मे एक पुरूष और एक महिला को मताधिकार का प्रयोग करने का मौका पहले दिया जाता था, अबकि बार आयोग द्वारा एक पुरूष के बाद दो महिलाओ को वोट करने का प्रयोग करने का सुअवसर मिल रहा है निर्वाचन अधिकारियो के अनुसार इसी प्रकार की अन्य सुविधाये भी दी जा रही है। मताधिकार का समय 8 बजे से शाम 5 बजे तक का है परन्तु यदि कतार लगी रहती है और आप 5 बजे के पहले आजाते है तो मत का प्रयोग करने का सुअवसर आप को मिलेगा इससे आप को वन्चित नही रखा जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 January 2012 by admin
जीआईसी मे पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण कार्य ते उपबेसिक शिक्षा अधिकारी मीरा सक्सेना तथा चार खण्ड शिक्षा अधिकारियो मे बेहन्दर ब्लाक के सुरेश चन्द्र खण्ड शिक्षा अधिकारी, भरावन की सुमन पान्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी, मल्लावा की पूनम वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी, माधौगंज की नीलम वर्मा की रिजर्व मास्टर ट्रेनर नामित करके समय से उपस्थिति रहने का निर्देश दिया गया था। परन्तु वे लोग समय से नही पहुच सके तब सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी ने पाचो अधिकारियो को प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अनुपस्थित रहने पर इसे गम्भीरता से लिया, और आदेश निर्गत किया कि इनका 20 जनवरी का वेतन रोक दिया जाये तथा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण भी मांगा गया। सन्तोषजनक उत्तर यदि नही दिया गया तो दण्डात्मक कार्यवाही के लिये शासन को लिखा जायेगा। सीडीओ की इस कार्यवाही से बेसिक शिक्षा विभाग मे खलबली मच गई है। इस सम्बन्ध मे जब बीएसए द्वारा जानकारी ली गई तो इन्होने बताया कि सत्बन्धित उपबेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियो को कार्यवाही से अवगत करा दिया गया है, सीडीओ द्वारा तीन दिन मे जवाव मांगा गया है। स्मरणीय है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 जनवरी से 22 जनवरी तक दो पालियो मे चल रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 January 2012 by admin
सण्डीला तहसील कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम को एक कार से 2 कुन्टल लकडी समेत एक को दवोच लिया। सूचना पर पहुची पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही प्रारम्भ की। पुलिस ने जानकारी प्राप्त की कि लकडी की कीमत लगभग चार लाख के आसपास है घटना अतरौली रोड पर एक एम्बेसडर कार जिसमे चन्दन की लकडी कन्नौज ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। एसएसआई टी0एन0 त्रिपाठी तथा एसएसआई बी0एन0 सिह की अगुवाई मे पुलिस ने घेरावन्दी करके मुसौला गाॅव के पास कार को रोका। पकडे गये युवक के पास 17210 रूपये और दो मोबाइल बरामद किये। युवक ने अपना नाम स्वतन्त्र कुमार कटियार निवासी यूसुफ नगर उन्नाव बताया। पुलिस के अनुसार काफी समय से चन्दन की लकडी की तस्करी होने की सूचनायंे मिल रही थी। लकडी को लेकर उसे सील कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 January 2012 by admin
दो महिलाओं के जहर खा लेने और एक किशोरी द्धारा फाॅंसी लगा लेने पर डीएम ने इसे गम्भीरता से लेते हुये रविवार को अपने ब्यस्त कार्यक्रमों मे से समय निकालकर जिला अस्पताल जाकर हकीकत जानी और पीडि़ता को समझाया भी डीएम की इस कोशिस पर लोगों ने ह्रदय से स्वागत किया ज्ञातब्य हो कि आज कल छोटी छोटी बातों पर पहले झगड़ा करने और उसके बाद जान देने की प्रवत्ति समाज मे ज्यादा बढ गयी है। जनपद मे तो लगता है इस प्रकार की बाढ सी आ गयी है। ऐसे प्रकरणो की आज कल बहुतायक है जिलाधिकारी एम के एस सुन्दरम ने क़ा रुख अनपाया और कोतवाली पुलिस को साथ लेकर जिलाअस्पताल पहुंच गये शहर कोतवाली मोहल्ला सुभाष नगर की सुधा सिंह एंव लोनार थाना क्षेत्र की गदायीपुर निवासी सुरेन्द्र की पत्नी मीरा ने जहर खा लिया तथा लखनऊ रोड निवासी 14 वर्षीय नेहा ने फांसी लगा ली। ये खबर मीडिया द्धारा मिलते ही जिला अस्ताल डीएम पहुंच गये तब तक मीरा की छुटटी हो गयी थी तब लोनार ािाना क्षेत्र की थाना पुलिस को मामले की जांल करेन का आदेश दिया। कुमारी नेहा लखनऊ रिफर हो चुकी थी डाक्टरों से उन्होने पूरी जानकारी ली केवल बेड पर सुभाष नगर की सुधा मिली तो उन्हान गुस्से मे जहर खाने की बात स्वीकार की तो जिलाधिकारी ने उन्हे खूब समझाया। तथा उनके पति को किसी मनो चिकित्सक को सुुधा को दिखाने की सलाह दी इस मौके पर कोतवाल उदय प्रताप सिंह सहित कई पुलिस फोर्स के अधिकारी मौजूद
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 January 2012 by admin
सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र हरदोई जनपद का सबसे पिछड़ा इलाका है लगातार यहाॅ पर चार वर्षो से बाढ की विभिषिका ने लोगो को दैनीय स्थित पर लाकर खड़ा कर दिया है यहाॅ के लोगो को हेलीकाप्टर तो शायद कभी-कभी ही दिखायी पड़ा हो परन्तु बाढ के बाद पानी पर दौडती ुयी मोटर वोटें पिछले चार वर्षो से लगातार दिखायी पड़ती है जितनी भीड़ पंडाल के अन्दर और उसके बाहर रही उससे ज्यादा भीड़ हेलीकाप्अर जहाॅ उतरा था उसके पास भीड़ का आलम ज्यादा दिखायी पड़ रहा था। जैसे हेलीकाप्टर एक स्टर प्रचारक से अपनी तुलना कर रहा हो कभी लोग आसमान की ओर देखते टकटकी लगाकर कि भईया कब आयेगा हेलीकाप्टर आया और उसमे से भाजपा की नेता प्रदेश प्रभारी उमा भारती और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़कड़ी उतर के सीधे मंच पर आये जहाॅ पर उमाभारती ने आकर माइक संभाला और बोली बहुत धूल उड़ चुकी है आप लोग परेशान हो गये हम यहाॅ पर आकर आपकी परेशानी दूर करेंगे और आपके माथे पर चंदन लगाने का कार्य करेगे परन्तु उसका रास्ता आप को ही बनाना पड़ेगा। पंडाल मे आगे बैठी महिलाओ को चिर परिचित अंदाज मे उन्होने शैलाी से प्रभावित कर दिया भाजपा अध्यक्ष का परिचय स्वरुप मे उमा ने कहा वो पिछड़ो और किसानों के ही नेता है। और आप के सुख दुख को भली प्रकार से परिचित है। उमा भारती और भाजपा अध्यक्ष का हेलीकाप्टर 3ः50 पर पंहुचा। पहुचते ही भारत माता की जय जय श्री राम का उदघोष ऊंचे स्वर मे सुनायी देने लगा प्रत्याशी माधवेन्द्र सिंह रानू ने कटियारी का दुख दर्द बताया किसानों की समया को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुनकर काफी भावुक हो गये दानों नेताओ का स्वागत करते हुये स्थानीय नेताओं ने 51 किलों फूलों की माला पहनायी भाजपा अध्यक्ष ने कहा समाज वादी पार्टीय पिता पुत्र की पार्टी है। अपना घर भरने के लिये राजनीति कर रहे है। और कांग्रेस पार्टी माॅं बेटे की पार्टी है। और भ््राष्टाचार मे लिप्त है भजपा के सुशासन भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिये आप हमारे प्रत्याशियों को जितायें जिससे प्रदेश मे एक अच्छी सरकार बन सके। मंच पर अखिलेश पाठक राम गोपाल राजवंशी वेद व्रत बाजपेयी शैलेन्द्र सिंह भवानी अभय शंकर शुक्ला जिला अध्यक्ष राजीव रन्जन मिश्रा सहद अनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे । संचालन राजेश अग्निहोत्री ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 January 2012 by admin
डी0एम0 हरदोई एम0के0एस0 सुन्दरम ने सरकारी कार्यालयों का आजकल औचक निरिक्षण कर रहे है शक्त लहजे मे निरीक्षण करते वक्त चेतावनी भी दे रहे हैं। जिसमें कल रजिस्ट्री कार्यालय मे उन्होने जांच की। और यह आदेश किया कि कार्यालय के अन्दर केवल क्रेता या विक्रेता के अलावा दलाल नही मिलना चाहिये। शनिवार को दोपहर के बाद डी0एम0 ने रजिस्टार भगवान सिंह से रजिस्ट्री के विषय मे जानकारी मांगी तो रजिस्ट्रार ने बताया कि एक रजिस्ट्री करने मे 8 से 10 मिनट ही लगते है और निर्धारित काउन्टर पर फीस जमा करके रजिस्ट्री कर दी जाती है। तब डीएम ने उन्होने ताकीद की, कि कार्यालय के अन्दर क्रेता या विक्रेता के अलावा दलाल नही मिलना चाहियं, नही तो कार्यवाही होगी सूत्र बताते है कि कमीशन बाजो ने अब ये फन्डा अपनाया है कि कमीशन का रुपया बाहर ही जमा हो जाता है। जिसकी भनक केवल शाहब क्रेता विके्रता या लेखक ही जानता है। और कोई नही। डीएम ने इसके बाद दोबारा फिर ए आर0टी0ओ कार्यालय गये और आईआई0टी के क्षात्र के पिटायी के विषय मे जो कुछ दिन पूर्व हुयी थी सभी जानकारियाॅ ली। पटल सहायको को केवल खिड़की के माध्यम से काम करने की हिदायत देकर हकीकत परखी। एक लाइसेन्स धारक से गाड़ी चलवाकर देखी जो लाइसेन्स बनवाने आया था। वाहनो ंके पंजीकरण के खेल की हकीकत से रुबरु हुये उसके बाद काफिला धर्मशाला रोड पहुंचा और खुले हुये बगैर जाली के ट्रांसफार्मरों की हकीकत देखकर बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता अहिरवार को तलब किया। और जाली लगवाने का निर्देश देकर बोले अब हमे कोई भी खुला ट्रांसफार्मर नही मिलना चाहिये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 January 2012 by admin
सवायजपुर (हरदोई)/लखनऊ 21 जनवरी 2012, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा-कांगे्रस पर कड़ा प्रहार किया। राहुल गांधी के कथन कि बसपा का हाथी उ0प्र0 के विकास का धन खा रहा हेै पर सवाल करते हुए कहा कि आप ही बताएं कि विकास के धन को हाथी को कौन खिला रहा है। मुलायम के गुण्डाराज को आपने देखा है। उससे जनता को मुक्ति दिलाने के लिए आपने मायावती को अवसर दिया था परन्तु माया ने प्रदेश को लूटने का काम किया, आपको तय करना है कि गुंडाराज, लूट राज, मंहगाई और भ्रष्टाचार से छुटकारा कौन दिला सकता हेै। इनसे छुटकारा दिलाने के लिए और सुशासन लाने के लिए आपको भाजपा को लाना है।
श्री गडकरी ने कहा कि एनडीए के शासन में पेट्रोल, डीजल खाद व रोजमर्रा के सामान कितने सस्ते थे। आज किसान आत्महत्या कर रहा है युवा बेरोजगार है, बिजली न होने से उद्योग बंद हो रहे हैं। कांगे्रस का नारा सोनिया आई हैं नई रोशनी लाई हैं पर तीखा व्यंग करते हुए उन्होंने कहा है कि रोशनी तो आई नहीं जो भी थी वह भी चली गई। कांगे्रस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया तो गरीबों का जीना दूभर हो गया। कांगे्रस के पंजे ने गरीबों को जमकर लूटा। कांग्रेस के मंत्रिमंडल को उन्होंने भ्रष्टाचार की बारात बताया और कहा कि उ0प्र0 की मुख्यमंत्री भी किसी से कम नहीं हैं। उ0प्र0 राम, कृष्ण, गौतमबुद्ध की धरती पर यूपीए व बीसपी राज में हालत यह है कि किसानों को खाद, बिजली तक नहीं मिलती।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुलायम व मायावती प्रदेश में जाति-पाति और साम्प्रदायिकता का जहर घोल रहे हंै और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मुलायम और कांगे्रस दोनों से सवाल किया कि 9 प्रतिशत और 18 प्रतिशत मुस्लिमों के आरक्षण पिछड़े, अनुसूचित जाति दोनों में से किसके कोटे से देंगे, आम जनता इसका जवाब चाहती है ? उन्होंने अपने संबोधन में सपा-बसपा-कांगे्रस पर प्रहार करते हुए कहा कि इन तीनों दलों को दलितों, मुस्लिम और प्रदेश के विकास से मतलब नहीं है यह सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे हैं। यह सब सत्ता के लिए देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैें। इन दलों ने उ0प्र0 का सत्यानाश किया है। 18 हजार करोड़ का अनाज सड़ जाता है पर उनके लिए गोदाम नहीं। उ0प्र0 के गन्ना किसानों की आमदनी 10 हजार करोड़ सालाना बढ़ सकती है लेकिन उन्नत किस्म का बीज नहीं। गांव में बिजली नहीं, सड़क नहीं, किसानों के खेत में पानी नहीं, युवा हाथ को काम नही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि भाजपा रामराज्य लाना चाहती है, उ0प्र0 के गांव, गरीब, किसान, मजदूर के कल्याण के लिए कार्य करना हमारा संकल्प है। भाजपा वोट बैंक की राजनीति नहीं करती बल्कि विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति करती है। उन्होंने कांगे्रस पर आतंकवादियों के तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्र भक्त जाबांज सिपाहियों के शहादत पर राजनीति करने के बजाए प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसंह कोे बटाला हाउस इनकाउंटर पर चिदम्बरम व दिग्विजय ंिसंह के बयानों को लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। देश के लिए कुर्बानी देने वालों के साथ बेईमानी उचित नहीं। उन्होंने जनता से हरदोई जनपद के सभी भाजपा प्रत्याशियों को अपना वोट देकर जिताने की अपील की और कहा कि उ0प्र0 को आप भाजपा की सरकार दीजिए हम आपको विकास और खुशहाली देंगे।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय नेता उमा भारती ने कहा कि मैं उ0प्र0 के लिए नई नहीं हॅूं। मैं सन्यासी हॅू और पूरा देश सन्यासी का घर होता है। उन्होंने कहा कि मैंने 7 दिन के अंदर म0प्र0 की कानून व्यवस्था ठीक की थी। मजहबी आरक्षण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हम पिछड़ों के हक के लिए लड़ेगें। भाजपा हिन्दू व मुसलमानों में फूट नहीं पड़ने देगी जबकि सपा-बसपा-कांगे्रस समाज को टुकड़े-टुकडे़ में बांटने की राजनीति कर रही हैें। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा किसानों के कर्ज माफी पर पलटवार करते हुए कहा कि किसानों को कर्ज माफी नहीं बल्कि सिंचाई के लिए पानी, खाद और बिजली चाहिए। हम सपा-बसपा-कांगे्रस जैसे लूटेरों के बगल में बैठकर सोने की थाली में खाना पंसद नहीं करेंगे बल्कि गांव के गरीब की झोपड़ी में सूखी रोटी खाना पंसद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम गरीबों की रोटी और तिरंगे की शान के लिए जान भी देने का तेैयार हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण राजपूत ने की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 महेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकान्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेन्द्र ंिसह, राजेश्वर सिंह, हरदोई जनपद के भाजपा प्रत्याशी माघवेन्द्र सिंह रानू (सवाइजपुर), अखिलेश पाठक (शहाबाद), शेलेन्द्र ंिसह भवानी (हरदोई), श्रीमती कविता चन्द्रा (गोपामऊ), रामगोपाल राजवंशी (सांडी), अभय शंकर शुक्ल (बिलग्राम), राज किशोर वर्मा (बालामऊ), वेदब्रत बाजपेई (संडीला) समेत अनेक भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 January 2012 by admin
महिला वर्ष मनाया जाय चाहें महिलाओं को आगे लाओ के नारे दिये जाय परन्तु हरदोई विधानसभा क्षेत्र में यह कहना बेईमानी है क्योंकि यहाँ पर सदर सीट का चुनाव 16बार हो चुका है और उसमें महिला वर्ग के खाते में यह मौका केवल तीन बार ही नेतृत्व करने का सौभाग्य यहाँ की महिलाओं को प्राप्त हुआ है। शायद पुरूष प्रधान समाज में कोई पार्टी महिलाओं को इस सीट से उपयुक्त नहीं मानती तभी तो इस बार भी किसी पार्टी ने किसी महिला को प्रत्याशी बनाकर नहीं उतारा है। अभी तक आजादी के बाद से 1952 के चुनावी संग्राम में लक्ष्मी देवी प्रथम महिला कांग्रेसी विधायिका बनी फिर 1957 और 1962 के चुनाव में महेश सिंह विधायक चुने गये।1967 का चुनाव निर्दलीय रूप में धर्मगज सिंह विधायक बने इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पराजय का मुँह देखना पड़ा तदन्तर आशा सिंह 1969 के चुनाव में जीती जो दूसरी बार महिला विधायक का खिताब हासिल किया।1974 मं कांग्रेस से श्रीशचन्द्र अग्रवाल और 1977 में धर्मगज सिंह पुनः विधायक बने।1980 का चुनाव नरेश अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी को विजयश्री दिलाई परन्तु 1985 का चुनाव कांग्रेस पार्टी से उमा त्रिपाठी को चुनाव लड़ाया गया और वह विजयी रहीं 1989 में पार्टी ने दुबारा उन्हें लड़ाया परन्तु निर्दलीय प्रत्याशी नरेश अग्रवाल से चुनाव हार गयी। नरेश के बढ़ते जनाधार पर कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में शामिल करके 1991, 1993, 1996 में लगातार विजय हासिल की और अपना कद बढ़ाया इस प्रकार नरेश अग्रवाल कांग्रेस की स्थिति गड़बड देखकर भाजपा, सपा और बसपा के बाद फिर सपा पार्टी में शामिल हो गये हैं और जनपद विधान सभा चुनाव संग्राम में 16 में से तीन बार महिलाओं को यह मौका राजनीति पार्टियों ने अभी तक दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 January 2012 by admin
सन्डीला तहसील का थाना क्षेत्र अतरौली दवा व्यवसायी वनवारी लाल और दुकान मालिक विनोद से दुकान खाली करवाने का विवाद न्यायालय मे विचाराधीन चल रहा था। उससे पूर्व थाना स्तर पर काफी विवाद रहा औेर स्थानीय पुलिस ने उसे काफी हल्के फुल्के ढग से लिया। दोनो पार्टिओ को समझाबुझाकर शान्ति का हवाला देकर वैठा दिया। बीती रात दवा व्यवसायी बनवारी लाल की हत्या हो गई तब पुलिस ने नामजद किये गये सन्तोष और प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया। अन्य लोगो को गिरफ्तारी हेतु दविश दी जा रही है। दूसरी घटना मे मल्लावा कोतवाली के बाॅस गाॅव मे जंगल के बीच एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या मे पहले उसका गला काटा गया थोडी दूर पर उसका धड पडा मिला, उसके कपडे अलग थलग पडे थे। पुलिस के अनुसार अवैध सम्बन्धो की वजह से ये हत्या की गई है। शव की सिनाख्त नही हो पाई है। किसी दूसरी जगह से लाकर शव को यहा गला रेतकर हत्या की गई। पोस्टमार्टम और सबूत अवैध सम्बन्धो की ओर इसारा कर रहे है। तीसरी घटना सान्डी थाना क्षेत्र की है। जहा पर एक अज्ञात युवक की धारधार हथियारो से पहले मौत के घाट उतारा गया फिर उसके शव को जलाकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की गई। पुलिस ने पहले पंचनामा करवाकर फिर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com