सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र हरदोई जनपद का सबसे पिछड़ा इलाका है लगातार यहाॅ पर चार वर्षो से बाढ की विभिषिका ने लोगो को दैनीय स्थित पर लाकर खड़ा कर दिया है यहाॅ के लोगो को हेलीकाप्टर तो शायद कभी-कभी ही दिखायी पड़ा हो परन्तु बाढ के बाद पानी पर दौडती ुयी मोटर वोटें पिछले चार वर्षो से लगातार दिखायी पड़ती है जितनी भीड़ पंडाल के अन्दर और उसके बाहर रही उससे ज्यादा भीड़ हेलीकाप्अर जहाॅ उतरा था उसके पास भीड़ का आलम ज्यादा दिखायी पड़ रहा था। जैसे हेलीकाप्टर एक स्टर प्रचारक से अपनी तुलना कर रहा हो कभी लोग आसमान की ओर देखते टकटकी लगाकर कि भईया कब आयेगा हेलीकाप्टर आया और उसमे से भाजपा की नेता प्रदेश प्रभारी उमा भारती और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़कड़ी उतर के सीधे मंच पर आये जहाॅ पर उमाभारती ने आकर माइक संभाला और बोली बहुत धूल उड़ चुकी है आप लोग परेशान हो गये हम यहाॅ पर आकर आपकी परेशानी दूर करेंगे और आपके माथे पर चंदन लगाने का कार्य करेगे परन्तु उसका रास्ता आप को ही बनाना पड़ेगा। पंडाल मे आगे बैठी महिलाओ को चिर परिचित अंदाज मे उन्होने शैलाी से प्रभावित कर दिया भाजपा अध्यक्ष का परिचय स्वरुप मे उमा ने कहा वो पिछड़ो और किसानों के ही नेता है। और आप के सुख दुख को भली प्रकार से परिचित है। उमा भारती और भाजपा अध्यक्ष का हेलीकाप्टर 3ः50 पर पंहुचा। पहुचते ही भारत माता की जय जय श्री राम का उदघोष ऊंचे स्वर मे सुनायी देने लगा प्रत्याशी माधवेन्द्र सिंह रानू ने कटियारी का दुख दर्द बताया किसानों की समया को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुनकर काफी भावुक हो गये दानों नेताओ का स्वागत करते हुये स्थानीय नेताओं ने 51 किलों फूलों की माला पहनायी भाजपा अध्यक्ष ने कहा समाज वादी पार्टीय पिता पुत्र की पार्टी है। अपना घर भरने के लिये राजनीति कर रहे है। और कांग्रेस पार्टी माॅं बेटे की पार्टी है। और भ््राष्टाचार मे लिप्त है भजपा के सुशासन भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिये आप हमारे प्रत्याशियों को जितायें जिससे प्रदेश मे एक अच्छी सरकार बन सके। मंच पर अखिलेश पाठक राम गोपाल राजवंशी वेद व्रत बाजपेयी शैलेन्द्र सिंह भवानी अभय शंकर शुक्ला जिला अध्यक्ष राजीव रन्जन मिश्रा सहद अनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे । संचालन राजेश अग्निहोत्री ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com