Posted on 02 March 2012 by admin
हरदोई जिला प्रशासन विधानसभा के सामान्य निर्वाचन के मतदान के बाद अब प्रशासन का पूरा जोर मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाना अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए कटिबद्ध है। डी0एम0 ने रिटर्निंग अफसरों के साथ इसके बावत बैठक की इस अवसर पर कहा मतगणना के लिए एजेण्ट बनाने का कार्य तीन मार्च की शाम को फार्म जमा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये डी0एम0 ने बैठक में सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति या सरकारी कर्मचारी को एजेण्ट बनाने पर आयोग के निर्देश पर पाबन्दी लगायी है। उन्होने रिटर्निंग अफसरों से कहा मतगणना एजेण्ट प्रत्याशी हेतु 3मार्च की शाम तक फार्म 18 भरकर दो फोटोग्राफ के साथ जमा कर दें जिसमें एजेण्ट विधानसभा क्षेत्र का निवासी मतदाता पहचान पत्र धारक फोटोयुक्त पर्ची आवश्यक है। आवश्यकता हेतु पुलिस का सत्यापन रिपोर्ट भी लगानी होगी यह अनिवार्य है। मतगणना हाल के अन्दर प्रत्याशी मतगणना अभिकर्ता, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना में लगे कर्मचारी के मोबाइल फोन माचिस लाइटर या अन्य ज्वलनशील पदार्थ या हथियार ले जाने पर पूर्णतया रोंक है। जिलाधिकारी ने कहा कि 7.30बजे स्ट्रांग रूम खोलने के पश्चात 8बजे मतगणना प्रारम्भ होने से पहले बैलट ईवीएम की मतगणना 8 बजे प्रारम्भ करने का निर्देश दिया। मतगणना स्थल पर ब्लैक बोर्ड लगाने, चक्रवार गणना उसके परिणाम प्रदर्शन तथा उपस्थित वाहनों को सी0एस0एन0डिग्री कालेज पार्किंग में जमा करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर सी0डी0ओ0 आनन्द कुमार द्विवेदी ए0डी0एम0 राकेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट लालमणि आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 February 2012 by admin
हरदोई जनपद के डी0एम0 एम0के0एस0सुन्दरम ने मंगलवार को अपने अल्प समय में तीसरी बार परिवहन कार्यालय में फिर छापामारी करके कार्यालय के अन्दर के दलालों पर अंकुश लगाने से एक बार फिर हड़कम्प मच गया वहाँ पर डी0एम0 ने कार्यालय में तीन वर्षों से ज्यादा समय व्यतीत कर रहे कर्मियों पर नाराजगी भी जताई स्मरणीय हो ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय में दलाली पर अंकुश लगाने के लिए डी0एम0 ने कड़ा रूख अपनाया है सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा एवं पुलिस बल के साथ ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय जा पहुँचे सर्वप्रथम कार्यालय का गेट बन्द करवाया फिर सभी उपस्थित लोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की चार बाहरी लोग मिले दो युवकों को अफसरों एवं कर्मचारियों ने बचा लिया परन्तु दो ने कोई समुचित जबाब नहीं दे सके। उन्हें पुलिस के हवाले किया गया। डी0एम0 ने एक-एक कक्ष का निरीक्षण किया कई सालों से तैनात लिपिकों की जानकारी ली जिसमें वरिष्ठ लेखाकार और एक दूसरे लिपिक जो 9वर्षो से एक ही स्थान पर तैनात हैं ए0आर0टी0ओ0 शेर सिंह से कहा तीन वर्षों से ज्यादा कर्मियों की सूची मांगी और तबादला करवाने का आदेश दिया कार्यालय के अन्दर दलाल के आगे न होने की हिदायत भी दी जिस समय जिलाधिकारी ने छापा मारा तो दलाल अपनी डीलक्स गाडि़यों से खिसक गये दो दलालों को चाय बेंचने वाला बताकर कर्मियों ने बचा लिया एक वरिष्ठ लिपिक के कम्प्यूटर बैठा मिला तो उसे सहयोगी बताकर बचाया गया फिर एक युवक जो पुलिस को कुछ भी नहीं बता पाया फिर भी गिरफ्त में ले लिया गया उसे कोतवाली ले जाया गया पूंछतांछ जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 February 2012 by admin
हरदोई जनपद में केन्द्रीय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर बैंकों में हड़ताल रही ग्राहक व्यापार के कारोबारी परेशान रहे जनपद का 100करोड़ से ऊपर का कारोबार हड़ताल के चलते ठप्प हो गया इस हड़ताल में बीएसएनएल कर्मी केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे रेलवेकर्मी भी फिर इसमें कूद पड़े नादर्न रेलवे मेन्स यूनियन ने पटरियों पर प्लेटफार्मों पर धरना प्रदर्शन करके नारेबाजी की बैंकों में तालाबन्दी रही बैंकों में बैंक आफ इण्डिया की मुख्य शाखा पर उपस्थित होकर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया बैंक यू0पी0 ईम्प्लाइज युनियन के जिला सचिव आर0के0पाण्डेय ने केन्द्रीय नीतियों के विरोध में कर्मियों के हितों की अनदेखी का आरेाप लगाया लगातार मंहगाई से सभी परेशान हैं निगमकर्मियों की छटनी की आलोचना की इस प्रदर्शन में स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक सहित अन्य बैंक के कर्मियों ने भी हड़ताल में पूरी भागीदारी रखी इस अवसर पर मनोज सिंह, आर0सी0बाजपेयी, अजय मेहरोत्रा, आर0के0मिश्रा, साजिद खाँ आदि वक्ताओं ने भी अपनी-अपनी बातें कहीं पूरे दिन की हड़ताल से ग्राहक परेशान रहा ए0टी0एम0 द्वारा आंशिक रूपया निकलता रहा कारोबार में 100करोड़े से ऊपर की क्षति पहुँची।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 February 2012 by admin
आज से आठवें दिन 6मार्च को प्रत्याशी के नसीब का पिटारा खुलने वाला है। होली के ठीक दो दिन पहले उम्मीदवार का लेखा जोखा खोलने के लिए प्रशासन की तैयारी मुकम्मल इन्तजाम करने में जुट गयी है प्रशासन की तरफ से जो तैयारी चल रही है। आम जन के वहाँ पर पहुँचने के सारे रास्ते बन्द कर दिये जायेंगे वहाँ केवल वही दाखिल हो सकेंगे जिन पर प्रशासन का पहचान पत्र दिया जायेगा। प्रशासन की तरफ से जो खाका तैयार किया जा रहा है उसका ब्यौरा कुछ-कुछ इस प्रकार से आ रहा है। उसके मुताबिक तीनों शेडों में गिनती शुरू की जायेगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 मेजे सजाई जायंेगी इसके अलावा नतीजों की तस्वीर भी 22राउण्ड की गिनती के बाद ही शुरू की जायेगी। सबसे ज्यादा 27राउण्ड की गिनती सवायजपुर विधानसभा के लिये की जायेगी। इसके अलावा सण्डीला, हरदोई सदर, बिलग्राम-मल्लावाँ, बालामऊ के लिए वोटों की गिनती 25 राउण्ड चलेगी, शाहाबाद सीट के लिए 23 राउण्ड, गोपामऊ एवं साण्डी के लिए 22 राउण्ड की गिनती की जायेगी। इस प्रकार प्रशासनिक खाका मौजूदा समय में यही उपलब्ध हो रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
हरदोई के सम्पूर्ण जनपद में सड़क पर हुए हादसों में जैसे शनिदेव का प्रकोप माने या दैवी आपदा एक के बाद एक बुरी खबरों से पूरा दिन व्यतीत हुआ जिसमें माधौगंज में एक ट्रैक्टर-ट्राली एवं सुमों गाड़ी से आमने सामने की भिड़न्त में सुमो चालक एवं ट्राली पर सवार 11 बाराती घायल हो गये दो की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भेजा गया। जिला मुख्यालय पर एक डीसीएम जो गन्ना से लदी हुई थी ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गयी उसमें भी 24 घायल हो गये जिसमें से 10घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रथम घटना में बराती मल्लावां थाना क्षेत्र के दउअनपुरवा से सदरपुर जाने वाली बाराती थे। कुछ बाराती दूसरी गाड़ी सुमो पर सवार थे दूसरी घटना में ट्रैक्टर ट्राली डीसीएम की टक्कर में घायल व्यक्ति बेनीगंज कोतवाली के पासीटोला के रहे तीसरी घटना साण्डी निवासी मोहल्ला नबाबगंज का आजाद (22) हरपालपुर में फर्नीचर बनाने का काम करता था मोटरसाइकिल से एक साथी के साथ उसकी बाइक मार्शल से टकरा गयी आजाद की असमय मौत हो गयी जबकि साथी गम्भीर रूप से घायल हुआ। हरियावाँ थाना क्षेत्र का रामकिशोर (25) अशराफ टोला निवासी नीरज भी सड़क हादसे में घायल हुआ दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया परन्तु वहाँ से लखनऊ के लिए रिफर किया गया गया। बाबा नीम करौरी फिलिंग स्टेशन के पास जसवीर सिंह और गुरूचरन बाइक सवार होकर जा रहे थे बस से कुचल गये जिला अस्पताल लाते समय जसवीर की मृत्यु हो गयी। बिलग्राम कस्बे के नेवादा ग्राम के रहने वाला राजेन्द्र सिंह भी घायल अवस्था में मृत्यु का समाचार मिला है। शव को लावारिश हालत मंे सील किया गया तभी मृतक की पत्नी जानकारी होने पर पहुँची तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए जा चुका था वहाँ उसने पहचाना तो बिहार का निवासी निकला एक अन्य घटना में टैम्पो पलटने से छः व्यक्ति घायल हुए इस प्रकार जनपद में शनिवार का दिन यदि घायल दिवस कहा जाय तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 February 2012 by admin
हरदोई नवीन गल्ला मण्डी में विधानसभा चुनाव की ईवीएम मशीने जो स्ट्रांग रूम में रखी थी उनके शटरों पर ताले और ताले के ऊपर लगाये गये कपड़े को सील करके रखा गया था। चूहों ने उसी सील को कुतर-कुतर कर तोड़ने की कोशिश की तो केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अधिकारियों के साथ प्रशासन को भी सूचित किया जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग के आला अफसरों ने जब खबर मिली तो खलबली मचना स्वाभाविक था तुरन्त एएसपी तथा अपर जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी सबसे पहले मौके पर पहुँचे जाकर हकीकत देखी तब पाया कि सील तो सुरक्षित है तब उस सील के ऊपर लोहे की जाली लगाकर उसे और चूहों से सुरक्षित किया गया। गल्ला मण्डी में पीछे दुकानों को ही ईवीएम का स्ट्रांग रूम बनाकर उन्हीं में रखा गया था। दुकानों के शटरों को आसपास की मिट्टी और शटर में लगे तालों को कपड़े से बांधकर सील किया गया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जिम्मेदारी पर उन्हें वहाँ पर तैनात किया गया। गल्ला मण्डी में चूहों का प्रकोप रहता है चुहों के कुतरने से भौचक हुये सी0आई0एस0एफ0 जवानों की जब नजर पड़ी तो जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को शीघ्रता से सूचित किया गया। तब एसएसपी आर0के0श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एएसपी अनिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लालमणि भी पहुँच गये स्थिति का जायजा लिया और उस सील के ऊपर लोहे की जाली लगाकर उसे और सुरक्षित कर दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 February 2012 by admin
अब अगले मोर्चे की तैयारी-जनपद में शान्तिपूर्वक रिकार्ड रूप से कराये गये मतदान के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की साँस ली। गत दिवस की शाम बैठक करके मन्त्रणा, विचार विमर्श करने हेतु बुलायी गयी बैठक में मतगणना स्थिति पर विचार विमर्श किया गया। इस कड़ी मंे मण्डी में चुनाव आयोग के प्रेक्षक मनदीप सिंह संधू व जिलाधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम, सी0डी0ओ0 आनन्द कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्र के साथ विचार विमर्श करके मतगणना की तैयारी पर दिशा निर्देश दिये गये। ज्ञातव्य हो मतगणना 6मार्च को नवीन गल्ला मण्डी परिसर में होने की तैयारी है। इसके लिए सीडीओ की तरफ से बैंक के अधिकारियों को अफसरों की सूची, कर्मचारियों के बावत जानकारी के हेतु लिखा गया है। मतगणना विधानसभावार डेढ़ सैंकड़ा से ज्यादा टेबुलों पर की तैयारी की गयी है जिसके लिए मतगणना का कार्य प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके। प्रत्येक टेबुल पर कई विभागों के कर्मचारी लगाये जायेंगे। बैंककर्मियों को मतोे की गिनती का कार्य सौंपा जायेगा। प्रत्येक टेबुल पर जिससे एक कर्मी की जरूरत पड़ेगी। इस प्रकार 160 बैंककर्मियों की जरूरत समझी जा रही है जिसकी सूचना बैंक अधिकारियों को सूचना विज्ञान अधिकारी आसिम आफताब को देने के लिए कहा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 February 2012 by admin
सोमवार को टंडि़यावाँ थाना क्षेत्र के डडवानी गाँव में खेत पर काम कर रहे एक किसान पर तेन्दुए ने हमला कर दिया किसी प्रकार जान बचाकर भागे किसान को गाँव जाकर पूरा माजरा ग्रामीणों को बताया गाँव वालों ने लाठी डण्डे के साथ तेन्दुए को घेरने की कोशिश की तो उसने हमला करके 12लोगों को जख्मी किया जिसमें 5घायलों को जिलाअस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर थाना पुलिस एवं पीएसी के साथ वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची देर रात सुबह तक घेरेबन्दी करके पूरी टीमें जुटी रहीं। डीएफओ के अनुसार हमलावर तेन्दुआ, चीत या बाघ कोई भी जानवर हो सकता है अभी स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता। लखनऊ से उत्कर्ष शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम भी पहुँच चुकी है सभी की कोशिश है जानवर किसी प्रकार से पकड़ा जाय। डडवानी निवासी पुतई का पुत्र अनिल जब सरसों के खेत में पहुँचा तब उसे एक जानवर बैठा दिखाई दिया जब वह उसके पास पहुँचा तो उसने हमला कर दिया किसी तरह भागकर वह गाँव गया और ग्रामीणों को पूरी जानकारी दी ग्रामीणों ने खेत की घेराबन्दी की उसी बीच उस जानवर ने देशराज को दबोच लिया, राजेन्द्र, आशाराम ने उस पर हमला किया तब उसने उनको भी घायल कर दिया। इस प्रकार खुर्रम, राममूर्ति, सतीश समेत 12लोग घायल हो गये। सोमवार और मंगलवार को तेंदुए की तलाश में सक्रिय अभियान चलाया गया जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गयी इस प्रकार भड़ायल, मोहनपुरवा, एकघरा मंे कई किसानों की फसलें बर्बाद हुई उसके पदचिन्हों का पीछा करते रहे परन्तु वह पकड़ में नहीं आया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2012 by admin
जनपद के प्रत्येक बूथ पर वोट डालने के लिए आने वालों की लाइनें दिखाई दी परन्तु सभी ने अपना वोट डाला और चुपचाप वहाँ से निकल कर अपने घर के रास्ते पर जाते दिखाई पड़े वेवजह की भीड़ बूथ पर या आस-पास नहीं दिखाई दी। यह असर उस गोली का था जो पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा था या आयोग की तरफ से बड़े अफसरों को दे रखा गया था कि अनावश्यक भीड़ या गड़बड़ी पैदा करने की स्थिति में कोशिश करने वालों पर गोली मार दी जाय। इसलिय बूथ के बाहर या अन्दर लोग बात करते नजर नहीं आये। चुपचाप वोट डाला और निकल गये बिना गोली चले खौफ अपना काम कर गया। यहाँ तक कि लाठी बरसाने फटकारने या भीड़ को हटाने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि लोगों ने मतदान किया और चल दिये फिर अपने-अपने घरों के चबूतरों पर लौटकर वार्तालाप शुरू किया जनपद की अधिकांश बूथों पर नाम लिस्ट से गायब होने की शिकायतें बड़ी संख्या में मिलती रहीं। कहीं पर जैसे अतरौली (सण्डीला) के बूथ पर यह शिकायत सबसे ज्यादा मिली जहाँ पर स्वयं एस0डी0एम0 विजय शंकर चैधरी ने दूसरी लिस्ट मंगवायी तब जाकर लोगों का गुस्सा शान्त हुआ पूरे जनपद में लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायतें आखिर तक मिलती रहीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2012 by admin
कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत में 17प्रतिशत का इजाफा हुआ। पूरे जनपद में 61फीसदी मतदान हुआ जो 2007 के चुनाव में 44प्रतिशत का रहा था। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पूरे जनपद में शान्तिपूर्वक मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। केवल गोपामऊ में तीन स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था परन्तु वह भी अधिकारियों के समझाने पर मान गये एवं लोकतन्त्र के महापर्व पर मतदान में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की। जनपद के शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मत प्रतिशत रहा जहाँ पर 64फीसदी मत पड़ा पूरे जनपद का मत प्रतिशत ब्यौरा इस प्रकार से है जो शाम 5बजे के अनुसार हरदोई विधानसभा क्षेत्र का 60प्रतिशत का रहा, सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में 59प्रतिशत, गोपामऊ पिहानी विधानसभा क्षेत्र में 60प्रतिशत साण्डी विधानसभा क्षेत्र में 58प्रतिशत बिलग्राम मल्लावाँ का प्रतिशत 63 रहा। बालामऊ विधानसभा क्षेत्र में 59फीसदी सण्डीला 62प्रतिशत का रिकार्ड मतदान किया गया। शहाबाद में यह प्रतिशत 64 का है इसलिये कुल येाग मिलाकर जनपद का 61फीसदी मतदान रहा। मतदान के सम्बन्ध में अर्द्धसैनिक बलों को लेकर जो शंकाए थी वह निर्मूल साबित हुई। उन्होने मतदान करवाने मंे प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जिसके लिए जिला प्रशासन चुनाव आयोग सहित सुरक्षा बल के समस्त जवान बधाई के पात्र रहे। जिससे यह जनपद का चुनाव शान्तिपूर्वक बगैर भय, पक्षपात या बारदात के सम्पन्न हुआ। युवा वर्ग का मत प्रतिशत मील का पत्थर साबित होगा।यह 6मार्च12 को समय बतायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com