हरदोई जिला प्रशासन विधानसभा के सामान्य निर्वाचन के मतदान के बाद अब प्रशासन का पूरा जोर मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाना अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए कटिबद्ध है। डी0एम0 ने रिटर्निंग अफसरों के साथ इसके बावत बैठक की इस अवसर पर कहा मतगणना के लिए एजेण्ट बनाने का कार्य तीन मार्च की शाम को फार्म जमा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये डी0एम0 ने बैठक में सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति या सरकारी कर्मचारी को एजेण्ट बनाने पर आयोग के निर्देश पर पाबन्दी लगायी है। उन्होने रिटर्निंग अफसरों से कहा मतगणना एजेण्ट प्रत्याशी हेतु 3मार्च की शाम तक फार्म 18 भरकर दो फोटोग्राफ के साथ जमा कर दें जिसमें एजेण्ट विधानसभा क्षेत्र का निवासी मतदाता पहचान पत्र धारक फोटोयुक्त पर्ची आवश्यक है। आवश्यकता हेतु पुलिस का सत्यापन रिपोर्ट भी लगानी होगी यह अनिवार्य है। मतगणना हाल के अन्दर प्रत्याशी मतगणना अभिकर्ता, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना में लगे कर्मचारी के मोबाइल फोन माचिस लाइटर या अन्य ज्वलनशील पदार्थ या हथियार ले जाने पर पूर्णतया रोंक है। जिलाधिकारी ने कहा कि 7.30बजे स्ट्रांग रूम खोलने के पश्चात 8बजे मतगणना प्रारम्भ होने से पहले बैलट ईवीएम की मतगणना 8 बजे प्रारम्भ करने का निर्देश दिया। मतगणना स्थल पर ब्लैक बोर्ड लगाने, चक्रवार गणना उसके परिणाम प्रदर्शन तथा उपस्थित वाहनों को सी0एस0एन0डिग्री कालेज पार्किंग में जमा करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर सी0डी0ओ0 आनन्द कुमार द्विवेदी ए0डी0एम0 राकेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट लालमणि आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com