अब अगले मोर्चे की तैयारी-जनपद में शान्तिपूर्वक रिकार्ड रूप से कराये गये मतदान के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की साँस ली। गत दिवस की शाम बैठक करके मन्त्रणा, विचार विमर्श करने हेतु बुलायी गयी बैठक में मतगणना स्थिति पर विचार विमर्श किया गया। इस कड़ी मंे मण्डी में चुनाव आयोग के प्रेक्षक मनदीप सिंह संधू व जिलाधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम, सी0डी0ओ0 आनन्द कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्र के साथ विचार विमर्श करके मतगणना की तैयारी पर दिशा निर्देश दिये गये। ज्ञातव्य हो मतगणना 6मार्च को नवीन गल्ला मण्डी परिसर में होने की तैयारी है। इसके लिए सीडीओ की तरफ से बैंक के अधिकारियों को अफसरों की सूची, कर्मचारियों के बावत जानकारी के हेतु लिखा गया है। मतगणना विधानसभावार डेढ़ सैंकड़ा से ज्यादा टेबुलों पर की तैयारी की गयी है जिसके लिए मतगणना का कार्य प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके। प्रत्येक टेबुल पर कई विभागों के कर्मचारी लगाये जायेंगे। बैंककर्मियों को मतोे की गिनती का कार्य सौंपा जायेगा। प्रत्येक टेबुल पर जिससे एक कर्मी की जरूरत पड़ेगी। इस प्रकार 160 बैंककर्मियों की जरूरत समझी जा रही है जिसकी सूचना बैंक अधिकारियों को सूचना विज्ञान अधिकारी आसिम आफताब को देने के लिए कहा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com