Archive | हरदोई

निजी नर्सिंग होम बराबर मरीजों को लूट रहे हैं

Posted on 01 August 2012 by admin

जनपद में बहुतायत संख्या में खुले यह निजी अस्पतालों का धन्धा काफी फल फूल रहा है इनकी तरफ रोंक का कोई कारगर तरीका प्रशासन नहीं अख्तायर कर पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इनके आगे लाचार सा लग रहा है क्या लूट में सबका बराबर का हिस्सा तो नहीं है केवल हरदोई शहर में 2दर्जन निजी नर्सिंग होम संचालित हैं सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाने में सभी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगा रखी है। नर्सिंग होमों के पास इन्हीं के द्वारा संचालित एक मेडिकल सेन्टर एवं लैब सेन्टर मरीज अस्पतालों के पास रखा जाता है जो मरीजों व तीमारदारों से भरपूर लूट कर रहे हैं इसी से सम्बन्धित हरदोई मेडिकल सेन्टर के नाम से पुलिस लाइन के सामने पिहानी के पण्डरवाकला निवासी रामसहाय ने बताया उनकी पत्नी को प्रसूव हेतु जब परिजनों ने वहाँ पर भर्ती करवाया जो जांच के बाद डाक्टरों ने ब्लड चढ़ाने की बात कही सोमवार को जब ब्लड आया तो वह दूसरे ग्रुप का ब्लड दोगुना दामों पर उसे लाकर दिया गया। इस पर परिजनों ने आपत्ति की तो अस्पताल प्रशासन ने मरीज को डिस्चार्ज करने की धमकी दे डाली ऐन वक्त पर इस धमकी से परिजन हंगामा करने लगे मीडियाकर्मी तभी आ गये उनके आने पर वही चिकित्सक अपने कमरों में जाकर बैठ गये अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आया यह एक बानगी भर है सारा का बगैर ब्लड के सम्पन्न हो गया जनता जिन्हें भगवान मानती है उनका यह वीभत्स रूप उसी समय सामने आ गया। यह निजी अस्पताल गांव के झोला छाप डाक्टरों एवं दलालों के माध्यम से दिन दूनी रात चैगुनी करने मे लगे हैं। ऐसे अस्पतालों में कुछ नघेटा रोड, धर्मशाला रोड व शहर के अन्य भागों में स्थित है।
5. लापरवाही सफाईकर्मियों की फैलने लगी बीमारियां-हरदोई। जनपद के गांव में सफाईकर्मियों की नियुक्ति शासन द्वारा यह सोंच कर की गयी थी कि यह सफाई स्वच्छता एवं निर्मल भारत बनाने में सरकार का सहयोग करेंगे परन्तु ऐसा नहीं हो रहा है। बारिश के मौसम में गांव में सफाई न होने पर बीमारियां अपने पैर पसार रही हैं जिले में 1101 ग्राम पंचायतों में 2200सफाईकर्मी तैनात किये गये लेकिन इन पंचायतों में कभी भी कहीं पर भी नियमित सफाईकर्मी नहीं जाते अगर कहीं जाते हैं तो केवल ग्राम प्रधान के दरवाजे पर अपनी डियूटी को इतिश्री मानकर पूरा कर लेते हैं ज्यादातर सफाईकर्मी अपनी जगह पर दूसरो को लगा रखा है। एक सफाईकर्मी को शासन से पहले 6हजार मासिक मिलता था अब वह 10हजार का वेतन भोगी हो गया है अपनी जगह पर दूसरा सफाईकर्मी 3000रूपये में ही मासिक पर उसे मिल जाता है मुनाफा मिलीभगत से चला करता है प्रधान कहते हैं हमारा तो काम करता है बांकी सब अधिकारी जाने। सफाईकर्मी कहता है अधिकारी क्या करेगा ज्यादा से ज्यादा एक दिन का वेतन ही तो काटेगा जिससे कोई फर्क नहीं पड़ता शासन प्रशासन इनकी हड़ताल रूपी दैत्य से डरता है और चलती का नाम गाड़ी यही कहा जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई रेलवे स्टेशन पर हर्ष फायरिंग होने पर 4घायल

Posted on 01 August 2012 by admin

हरदोई रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3बजे टोडरपुर रेलवेस्टेशन में कार्यरत बरेली शाहजहांपुर मार्ग पर जो स्थित है तैनात गैंगमैन बन्धू प्रसाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गया वह बरेली इलाहाबाद पैसेन्जर से अपने हरदोई निवास पर जब वापस आया। हरदोई रेलवे स्टेशन पर उसके परिजनों एवं रिश्तेदार जो मौजूद रहे उसको फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्टेशन के गेट के बाहर आने पर कोतवाली देहात मोहल्ला प्रगति नगर निवासी बन्धू प्रसाद के साढ़ू विनोद कुमार ने अपनी लाइसेन्सी बन्दूक से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी स्टेशन के बाहर सवारियों के इन्तजार में खड़े रिक्शेवालों के गोली लगने से चार रिक्शे वाले जख्मी हो गये जख्मी होने वालों में पूराबहादुर के मुकेश कुमार(30), पिहानी चुंगी निवासी फिरोज खांन(25), सहुआ निवासी बर्मालाल(40) बघौली का सुन्नी निवासी विनोद पाल(30) वहीं पर घायल होकर गिर गये घटना स्थल पर अफरा तफरी एवं भगदड़ का माहौल बना कुछ लोगों ने साहस करके विनोद कुमार को बन्दूक सहित दबोच लिया रेलवे पुलिस ने पहुँचकर उसे हिरासत में लिया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जानकारी पर पता चला विनोद एक प्राइवेट कम्पनी में सुरक्षा गार्ड है। अब पुलिस उसका लाइसेन्स निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है लेकिन इस हर्ष फायरिंग में सुरक्षा व्यवस्था पर सारे इन्तजाम की पोल खोल कर रख दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेरोजगारी भत्ता पाने वाले की उम्र 25 वर्ष किये जाने पर मुख्यमंत्री को बधाई

Posted on 27 July 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं माइनारिटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी डा. आर.ए.उस्मानी ने बेरोजगारी भत्ता पाने वाले बच्चों की उम्र 25 वर्ष किये जाने पर मा. श्री अखिलेश यादव मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन को हार्दिक बधाई दी है।
डा. आर.ए.उस्मानी ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार में माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी ने सभी स्नातक बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रशंसनीय कार्य किया था उसी तरह इस बार भी बेरोजगार बच्चों की उम्र की सीमा 25 वर्ष किये जाने पर हजारों बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
डा. आर.ए.उस्मानी ने मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा जनहित के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। डा. आर.ए.उस्मानी पूर्व विधायक न कहा कि श्री अखिलेश यादव हिन्दुस्तान के उभरते राजनीतिज्ञ है एक दिन देश की बागडोर मा. श्री अखिलेश यादव के हाथों में होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा के तहत काम न होने पर सीडीओ का पारा गरम

Posted on 24 July 2012 by admin

मनरेगा के अन्तर्गत केन्द्र सरकार हर ग्राम पंचायत में काम करवाकर लोगों को रोजगार देने के आदेश प्रदान कर रखे हैं परन्तु लापरवाही को कारण मानते हुए काम होता हुआ कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा है। इस पर सीडीओ ने नाराजगली प्रकट करके सभी बी0डी0ओ0 द्वारा काम करवाने के निर्देश जारी कर दिये 19विकास खण्डों में एक ग्राम पंचायत कोथावाँ की 48ग्राम पंचायतों में काम होने की जानकारी प्राप्त हुई जबकि भरखनी की 74 ग्राम पंचायतों में 40 में काम शुरू करने की जानकारी प्राप्त हुई अहिरोरी की 70ग्राम पंचायतों में से 32 में काम की जानकारी उपलब्ध करवाई गई उन्होने कोथावां सहित सभी वीडीओ पर नाराजगी प्रकट की शेष ब्लाकों के बी0डी0ओ0 को कामों की संख्या प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित करने को कहा जब बीडीओ द्वारा मनरेगा के तहत पैसा न होने की जानकारी दी गई। कार्य योजना की सूची उपलब्ध करवायें ताकि खातों में पैसा भेजा जा सके। समस्त ग्राम पंचायतों में काम होता हुआ दिखना चाहिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला जिला अस्पताल स्वयं बीमार तो बीमारी का इलाज कैसे

Posted on 14 July 2012 by admin

सरकार व्यस्त, जच्चा-बच्चा परिवार की सुरक्षा के नाम पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन करके लाखों रूपये खर्च कर रही है परन्तु संसाधनों की कमी की वजह से जरूरतमन्दों को लाभ नहीं मिल पा रहा जैसे प्रसव के पूर्व गर्भवती महिला को बेड नहीं मिलना, प्रसव के बाद बेड खाली होने का इन्तजार तक लेबर रूम में ही डाले रखना, घर से अस्पताल के लिये समय पर वाहनों का न मिलना प्रसव रास्ते में ही हो जाना आम दिनों की बाते रहती हैं हरदोई महिला जिला अस्पताल में 64बेडवाला अस्पताल है जहाँ पर प्रतिदिन 50-60प्रसव का रिकार्ड आंकड़ों के हिसाब से दर्ज है प्रसूता को 48घण्टे रूकने का दावा जिला प्रशासन करता  है क्या यह सुविधा प्रसूता को मिलनी चाहिये, मिल सकती है। कभी एक पलंग पर दो महिला कहीं बरामदा या जमीन पर प्रसूतायें पड़ी हैं नवजात शिशु माँ के साथ उसी प्रकार रखे जाते छुट्टी होने का इन्तजार किया जाता महिला अस्पताल का अल्ट्रासाउण्ड का कमरा शायद ही कभी खुला मिलता जो जबकि प्रतिदिन औसतन 25-30प्रसूताओं का अल्ट्रासाउण्ड होता है जिसमें डाक्टरों,कर्मचारियों का कमीशन तय होने के बाद वाहर से करवाया जाता है। निजी कारोबारी इन जांचों में हजारो रूपये खर्च कर देते इन सब बातों के जबाव में महिला सीएमएस डा0रंजना श्रीवास्तव का यह कहना है कि भीड़ ज्यादा है अस्पताल के विस्तारीकरण हेतु जमीन नहीं शासन को कई बार हम लिख चुके हैं जबकि अस्पताल में बाल शिशुओं के लिये बेबी इक्यूबेटर थिरैपी युनिट की मशीनें धूल खा रही हैं क्योंकि उनके लिये दक्ष टेक्नीशियन या बाल रोग विशेषज्ञ नहीं है। तब परिजनों को निजी चिकित्सकों के पास जाना मजबूरी जाहिर करता तो यह सत्य है जो स्वयं बीमार दूसरे का इलाज कैसे कर पायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई की पुलिस क्या कर रही है? माधौगंज, सण्डीला, बघौली, हरदोई शहर की वारदातों में वृद्धि

Posted on 14 July 2012 by admin

माधौगंज, चन्दौली के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र के भाई विजय कुमार, अजय कुमार, रामखेलावन सभी एक निजी परिसर में मकान बनवाकर निवास करते हैं सभी भाइयों के निवास के बाहर निकलने का एक ही रास्ता बाहर को जाता है गत दिवस रात को उनमें से एक भाई अजय की पत्नी घर से शौंच के लिए निकली तभी चोर मौका पाकर घर में प्रवेश कर गये घर के सभी सदस्य अपनी अपनी छतों पर सो रहे थे चोरों ने अलमारी, कमरे, व बक्सों के ताले तोड़कर विजय के घर से सोने का हार, झुमकी सहित लगभग डेढ़ लाख का सोना नगदी 35हजार रूपये ले गये दूसरे भाई अजय के यहाँ से इसी प्रकार दो लाख रूपयेके जेवर 25हजार नगद रू0 लिये तथा तीसरे भाई के यहाँ से 80हजार जेवर तीनों भाइयों की माँ के बक्से का ताला तोड़कर डेढ़ लाख के जेवर और कीमती सामान उठा ले गये सुबह होने पर परिवार ने सामान विबखरा पाया तो होश उड़ गये पुलिस ने सूचना पर पद चिन्हों की बदौलत गाँव के युवक को सन्देह के आधार पर गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष जल्द खुलासा करने की बात कह रहे हैं एक माधौगंज की घटना नहीं पूरे जनपद में लगभग ऐसा हो रहा है हाल ही में सण्डीला में आईटीआई चैकीदार को बन्धक बनाकर लूटा गया, बघौली हत्याकाण्ड दो दिन पूर्व हुआ। अतरौली थानाक्षेत्र में महिला प्रबन्धक/प्रिसिंपल की जनवरी में हत्याकाण्ड का राज नहीं खोल पा रही। जनपद की पुलिस, जनता रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटा रही लगता है कि प्रशासन नाम की कोई चीज जिले में नहीं रह गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई निकाय चुनाव जीत रहे सरताज वोटों की गिनती जारी

Posted on 07 July 2012 by admin

हरदोई निकाय चुनाव में नगर पालिका हरदोई के चुनाव आशातीत सफलता के अनुरूप सांसद नरेश अग्रवाल के अनुज पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की पत्नी के सिर पर ताज बंधने की पूरी उम्मीद उनके कार्यकर्ताओं में दिखाई पड़ रही है कमोबेश सत्तारूढ़ दल के समर्थक या उनके प्रत्याशियों के पूरे जनपद में जीत के आसार ज्यादा दिखाई पड़ रहे हैं मतगणना पानी बरसने के बावजूद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8ः30 पर शुरू हो चुकी है। प्रभारी डी0एम0/सी0डी0ओ0, एस0एस0पी0 आर0के0श्रीवास्तव, सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी जनपद के अन्य मतगणना स्थलों का बारी-बारी से निरीक्षण करते देखे गये अधिकारिक तौर पर जनपद आये पर्यवेक्षक शाम को 5-6 के बीच जानकारी उपलब्ध करवायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई को जरूरत है 17हजार शिक्षकों की

Posted on 07 July 2012 by admin

हरदोई जनपद में सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक 1किमी पर प्राथमिक विद्यालय एवं 3किमी पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों की जरूरत बताई जाती है परन्तु इस मानक के आधार पर क्या शिक्षकों की नियुक्ति शासन स्तर से पूरी की जा रही है नियमानुसार तीस बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए लेकिन यहाँ पर जो गणित लग रही है उस हिसाब से 85शिक्षकों पर एक शिक्षक की तैनाती है। नये शिक्षा सत्र में हमें 17हजार शिक्षकों की जरूरत जनपद प्रशासन शासन से कर रहा है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता स्कूल चलो अभियान को पूरा किया जा सके। धरातल पर यह व्यवस्था करना भी अब जरूरी हो गया है। शिक्षकों की कमी सामुदायिक शिक्षा के तहत अगर करवायी जाय तो पारिवारिक सर्वेक्षण खुलकर सामने आ जाता है मौजूदा व्यवस्था में 10812शिक्षक कार्यरत हैं जिनमें 17हजार 372 शिक्षकों की आवश्यकता है इनमें 2544 प्राथमिक विद्यालय, 999जूनियर हाईस्कूल मौजूदा समय में जनपद में है। इनके लिए कुल 845515 छात्र एवं छात्रायें जिनमें 448276बालक, 397239 बालिकाओं को पढ़ाने के लिए 3787 शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों में 2609जू0विद्यालयों में जबकि इन सबके साथ 4416शिक्षा मित्र भी कार्य कर रहे हैं। जनपद बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी का यह कथन है शिक्षकों की कमी शासन स्तर से दूर की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिडम्बना पूरा परिवार काल के गाल में समाया

Posted on 06 July 2012 by admin

हरदोई पिहानी कटरा बाजार निवासिनी सरोज सिंह के साथ विधाता ने कैसा क्रूर मजाक किया पति एवं पंाच बच्चों के परिवार में कोई नहीं बचा अचानक मौत से उनकी आंखे पथरा गई पुत्र के शव के पास में बैठी शून्य आंखो में सबको देख रही हैं चेहरे पर खामोशी है बस एकटक निहारे जाती क्योंकि 10वर्ष पहले बड़ा पुत्र इन्द्रजीत(30) आठवर्ष पूर्व दूसरा पुत्र नन्हू(28) की लाश गर्रा नदी में मिली दो वर्ष पूर्व पति महेन्द्र चले गये अगले दिन सुबह ही उनके अगले पुत्र वीरू की मौत हो गयी उसके एक माह के अन्तर 17वर्षीय पुत्र करन की मौत हो गयी इन मौतों ने उन्हें तोड़कर रख दिया यही है काल की बिडम्बना भरा पूरा परिवार काल के गाल में समा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़कों के पुनर्निमाण के नाम पर खेला गया करोड़ो का खेल

Posted on 06 July 2012 by admin

हरदोई प्रदेश का कोई भी जिला हो लेकिन जब विभागों द्वारा मरम्मत के नाम पर लाखों करोड़ों का खेल शीर्षस्थ बिन्दु की मिली भगत से खेला जाता रहा है। उदाहरण के नाम पर एक ही मिसाल काफी है। हरदोई के कस्बा बघौली से माधौगंज मार्ग पर इन पांच वर्षों में एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि निकाली गयी सूचना के अधिकार का प्रयोग करके जो जानकारी सामने आयी वह और चैंकाने वाली निकली अफसरों को अब जबाव देते नहीं बन रहा है माधौगंज स्थित रेलवे क्रासिंग से बघौली चैराहा तक की कुल लागत लम्बाई 14.790किमी मार्ग पूरी तरह बदहाली का शिकार है सरकारी बसों ने चलना इस मार्ग पर बन्द कर दिया है इसके बाद निजी वाहनों ने भी अब अपना रास्ता बदल लिया आर0टी0आई0टास्क फोर्स के चेयरमैन तहसील के अवधेश अग्निहोत्री ने जब लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर व्यय धनराशि का ब्यौरा मांगा तो उन्हें पता चला कि वर्ष 2007-08 में तो शून्य रहा परनतु 2008-09 में रु. 10,32,000.00, 2009-10 में 37,93,827.00 वर्ष 2010 में 1,95,550.00 जबकि 2011-12 में यह राशि बढ़कर 52,38,673.00 खर्च दिखाया गया इस प्रकार इन पांच वर्षों में एक करोड़ दो लाख साठ हजार मरम्मत के कार्य पर खर्चे का भुगतान हुआ भुगतान अधिकारियों में अभियन्ता आर0बी0राही, बी0के0राम, सहायक अभियन्ता खुशनूर अली एवं आत्माराम जे0ई0 हवलदार सिंह द्वारा यह सब किया गया वर्तमान समय में फिर मरम्मत हेतु नौ लाख रूपये मंजूर करवाये गये जबकि इस मार्ग के पत्तापुरम गांव की सड़क का कहीं नाम भी नहीं रह गया है। सड़क के मध्य ग्रामीण कह रहे हैं दस वर्षो से इस पर कोई भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ चेयरमैन अग्निहोत्री इस पूरे मामले को मुख्यमन्त्री की जानकारी मंे लाने की कोशिश मंे लगे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in