मनरेगा के अन्तर्गत केन्द्र सरकार हर ग्राम पंचायत में काम करवाकर लोगों को रोजगार देने के आदेश प्रदान कर रखे हैं परन्तु लापरवाही को कारण मानते हुए काम होता हुआ कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा है। इस पर सीडीओ ने नाराजगली प्रकट करके सभी बी0डी0ओ0 द्वारा काम करवाने के निर्देश जारी कर दिये 19विकास खण्डों में एक ग्राम पंचायत कोथावाँ की 48ग्राम पंचायतों में काम होने की जानकारी प्राप्त हुई जबकि भरखनी की 74 ग्राम पंचायतों में 40 में काम शुरू करने की जानकारी प्राप्त हुई अहिरोरी की 70ग्राम पंचायतों में से 32 में काम की जानकारी उपलब्ध करवाई गई उन्होने कोथावां सहित सभी वीडीओ पर नाराजगी प्रकट की शेष ब्लाकों के बी0डी0ओ0 को कामों की संख्या प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित करने को कहा जब बीडीओ द्वारा मनरेगा के तहत पैसा न होने की जानकारी दी गई। कार्य योजना की सूची उपलब्ध करवायें ताकि खातों में पैसा भेजा जा सके। समस्त ग्राम पंचायतों में काम होता हुआ दिखना चाहिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com