हरदोई जनपद में सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक 1किमी पर प्राथमिक विद्यालय एवं 3किमी पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों की जरूरत बताई जाती है परन्तु इस मानक के आधार पर क्या शिक्षकों की नियुक्ति शासन स्तर से पूरी की जा रही है नियमानुसार तीस बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए लेकिन यहाँ पर जो गणित लग रही है उस हिसाब से 85शिक्षकों पर एक शिक्षक की तैनाती है। नये शिक्षा सत्र में हमें 17हजार शिक्षकों की जरूरत जनपद प्रशासन शासन से कर रहा है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता स्कूल चलो अभियान को पूरा किया जा सके। धरातल पर यह व्यवस्था करना भी अब जरूरी हो गया है। शिक्षकों की कमी सामुदायिक शिक्षा के तहत अगर करवायी जाय तो पारिवारिक सर्वेक्षण खुलकर सामने आ जाता है मौजूदा व्यवस्था में 10812शिक्षक कार्यरत हैं जिनमें 17हजार 372 शिक्षकों की आवश्यकता है इनमें 2544 प्राथमिक विद्यालय, 999जूनियर हाईस्कूल मौजूदा समय में जनपद में है। इनके लिए कुल 845515 छात्र एवं छात्रायें जिनमें 448276बालक, 397239 बालिकाओं को पढ़ाने के लिए 3787 शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों में 2609जू0विद्यालयों में जबकि इन सबके साथ 4416शिक्षा मित्र भी कार्य कर रहे हैं। जनपद बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी का यह कथन है शिक्षकों की कमी शासन स्तर से दूर की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com