Archive | कारोबार

एनएसई ने वित्तीय बाजारों पर पूर्णकालिक पीजी पाठ्यक्रम एवं सप्ताहांत पाठ्यक्रमों के लिये एनआईएफएम के साथ गठबंधन किया

Posted on 16 May 2012 by admin

वित्तीय क्षेत्र में इस दशक के अंत तक एक करोड़ से अधिक नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) वित्तीय क्षेत्र में निपुण पेशेवरों की कमी को दूर करने के लिये उत्सुक है। एनएसई ने नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट (एनआईएफएम, जिसकी स्थापना भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा की गयी है) के साथ एक अनूठा गठबंधन किया है। इस साझेदारी के तहत एनएसई फाइनेंशियल मार्केट्स में एक वर्ष के पूर्णकालिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तथा फाइनेंशियल मार्केट्स में कामकाजी पेशेवरों के लिये एक वर्षीय सप्ताहांत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का शुभारंभ कर रहा है।
नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज की संयुक्त प्रबंध निदेशिका चित्रा रामकृष्णा ने कहा, ‘‘यह पहला अवसर है जब बाजार समुदाय द्वारा व्यापक रुप से इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ उपकरणों के व्यापार के संबंध में विद्यार्थियों एवं पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के लिये देश में ऐसे विशेषीकृत मार्केट सिम्युलेशन साॅफ्टवेयर को डिजाइन किया गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि यह अनुभव विद्यार्थियों तथा कार्यकारी स्तर पर कार्यरत लोगों को वित्तीय क्षेत्र में उन्नति करने तथा अपनी क्षमताओं को विस्तार प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।’’ जी. पी. गुप्ता, निदेशक एनआईएफएम, फरीदाबाद, ने कहा, ‘‘फाइनेंशियल मार्केट्स में पोस्ट ग्रेजुएट एक्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम एक अनूठा प्रोग्राम है और इसे एनएसई के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य पेशेवरों एवं प्रैक्टिसनर्स के बाजारगत ज्ञान एवं समझ की क्षमता को विस्तार प्रदान करना है। ऐसे लोग जो बाजार में अंतर्निहित ज्ञान को समझने की दहलीज पर कदम रख चुके हैं, उन्हें इस अवसर से न सिर्फ लाभ होगा, बल्कि वे प्रतियोगिता में सफल होने में भी सक्षम होंगे।’’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय बाजार हेतु पैनासोनिक का स्मार्ट विरा की नई रेंज

Posted on 16 May 2012 by admin

photo-02नई उत्पादों को बाजर में प्रस्तुत करने के लिए विख्यात पैनासोनिक ने एल0 रे0 डी0 तथा एल0 सी0 डी0 टि0 वी0 के नये रेंज स्मार्ट विरा को बाजार में प्रस्तुत करने की घोषणा की, पैनासोनिक के इस नये उत्पाद स्मार्ट विरा 24 से 55 इंच के साथ 13,990 से लेकर 3,20,000 रू0 के मूल्य के मध्य बाजार में उपस्थित होगा।
स्मार्ट विरा के इस नये स्वरूप के साथ होम थियेटर तथा डि0 वी0 डी0 प्लेयर को भी बाजार में उतारा गया। स्मार्ट विरा का नया रेंज निम्नलिखित विशेषताओं से संलिप्त होगा।
स्मार्ट विरा के स्क्रीन पर स्मार्ट फोन द्वारा फोटो, संगीत तथा मुवी को हस्तांतरित किया जा सकता है। स्मार्ट विरा के स्क्रीन का उपभोक्ता इंटरनेट के लिए भी उपयोग कर सकते हैं, कम्प्युटर के आपेक्षा बेंड स्क्रीन के कारण सम्पूर्ण परिवार अथवा समूह सुलभता से आनन्द प्राप्त कर सकते हैं।स्मार्ट विरा द्वारा एक साथ उपभोक्ता अपने कार्यक्रमों का आनन्द लेते हुए फेसबुक अथवा टिवटर द्वारा सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं, साथ ही स्मार्ट फोन या ब्लुटुथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके अलावा स्मार्ट विरा को और अधिक विशेषताओं से समायोजित किया गया है। 1600 भ््र का त्वरित रफतार बैकलाईट स्कैनिंग बिजली खपत कम करने हेतू अधिक कार्यक्षमता एल0ई0डी0 बैकलाईट अधिक विस्तृत कोण - आई0पी0एस0एल0ई0डी0 पैनल वाई-फाई द्वारा निर्मित ।
इस अवसर पर उत्पादन क्षेत्र के प्रबंध निदेशक (पैनासोनिक भारत) श्री मनीष शर्मा ने कहा - ”भारत के विश्व के महत्वपूर्ण राष्टों में से एक है, तथा यहां उत्पादन के उपयोग की अधिक संभावनाएं विद्यमान है, इस तथ्य को ध्यान में रख कर हमने स्मार्ट विरा की नई रेंज भारतीय बाजार के लिए उतारा है, साथ ही उपभोक्ताओं की जेब पर भी इसका कम असर और इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।”
इस अवसर पर अपने नए व्यापारिक रणनीति का उद्भेदन करते हुए श्री फरीदउल जब्बार खान रिजनल मैनेजर, यु0पी एंव राजस्थान पैनासोनिक इण्डिया ने कहा कि ”स्मार्ट विरा को बाजार में प्रस्तुत करने के साथ ही हमारा उद्देश्य बाजार के 15ः मार्केट शेयर फ्लैट टी0वी0 के श्रृंखला में अपने पक्ष में करने का है।”
श्री रणवीर कपूर जो पैनासोनिक भारत के ब्रांड एम्बेस्डर हैं, कहा कि पैनासोनिक के साथ बिताए गए गत चार वर्षों से मैं गौरन्वित हूँ, साथ ही इस नए उत्पाद की विशेषताओं से व्यक्तिगत रूप से प्रभावित हूँ,
पैनासोनिक के स्मार्ट विरा के इस नए उत्पाद को नए टेक्नोलाॅजी आई0पी0 टी0वी0 एप्लिकेशन द्वारा शुशोभित किया गया है। उपभोक्ता एक ही समय में मुवी देखने के साथ फेसबुक जैसे साईट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैनासोनिक में सदैव नए उत्पाद को पिछले उत्पादों की अपेक्षा उत्तम, अधिक उर्जावान तथा टिकाऊ बना कर बाजार में प्रस्तुत किया जाता है।
पैनासोनिक काॅरपोरेट विजन
पैनासोनिक का लक्ष्य है कि वर्ष 2013 तक कम्पनी ग्रीन इनोवेशन कम्पनी के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके इस संदर्भ में कम्पनी ने अपने लिए दो लक्ष्यों का निर्धारण किया है, गीन लाइफ स्टाइल हेतू उपभोक्ताओं को ग्रीन इनोवेशन कम्पनी द्वारा प्रोत्साहित करना तथा अपने व्यापार में भी इस सिद्धांत को प्रतिपादित करना।

पैनोसीन काॅरपोरेशन के सम्बन्ध में
पैनासोनिक, उपभोक्ता, साधक, डिवाईस तथा सौल्युशन के क्षेत्र में विश्व स्तरीय ईकाई है, जिसका मुख्यालय जापान के ओसाका में है, 31 मार्च 2012 तक संस्थान का कुल विक्रय 7.85 ट्रिलियन येन रिकार्ड किया गया है, कम्पनी का शेयरश टोक्यो, ओसाका, नागोया, तथा न्युयार्क स्टाक एक्सचेंज में उपलब्ध है, अधिक जानकारी के लिए ीजजचरूध्ध्चंदंेवदपबण्दमज पर देंखें।
पैनासोनिक भारत के सम्बन्ध में
भारतीय बाजारों के लिए पैनासोनिक ने विशाल रेंज में कन्ज्युमर इलेक्ट्रोनिक्स, होम अपलियनसेस जैसे एल0ई0डी0 प्लाजमा टी0वी0, डि0वी0डी प्लेयर, होम थियेटर सिस्टम, कैमरा, कार आॅडियो सिस्टम, एयर कंडिशन, वाशींग मशीन, फ्रीज, माइक्रोवेव ओवेन, आटोमैटिक कुकर इत्यादि प्रस्तुत किया है।
भारत में कम्पनी का वर्क फोर्स 12650 है तथा फाइनांसीयल वर्ष 2012 तक 10,000 करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य है। अधिक जानकारी के लिए http://panasoic.co.in  पर देंखें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्पाईस की पेशकश -टच एंड टाईप हैंडसेट एवं लाईव टीवी

Posted on 13 May 2012 by admin

spice.    लाईव टीवी, फोन, रेडियो और इंटरनेट के अनुभव का एक साथ लुत्फ उठायें
.    बेहद किफायती मूल्य पर असाधारण मल्टीमीडिया एवं कैमरा के साथ अद्भूत टच अनुभव
.    प्री-लोडेड सोशल नेटवर्किंग ऐप्लिकेशन की पेशकश

भारत की अग्रणी मोबाइल इंटरनेट कंपनी स्पाईस ने आज अपने टच स्क्रीन फोन सेगमेंट को पेश किया तथा एस मोबिलिटी लि. के नये माॅडल एम 5665-टच एंड टाइप एवं फ्लोे टीवी-एम 5600 के आधुनिकतम हैंडसेट को लाॅन्च किया। लाॅन्च के अवसर पर श्री अजय गुप्ता, एवीपी-आॅपरेशंस-दिल्ली क्लस्टर, एस मोबिलिटी लि, उपस्थित थे।

एम-5665 टच एंड टाईप एक टच एंड बार हैंडसेट है, जो आधुनिक और खूबसूरत डिजाइन की पेशकश करता है। इसमें अनेक कार्यक्षमताएं भी समाहित है। यह 6.6 सेमी के एक सम्मोहक टच स्क्रीन प्लस बार की पेशकश करता, जो कि ईमेल करने, टेक्स्ट मेसेज भेजने एवं वेब सर्फिंग के लिये उपयुक्त है। संगीत प्रेमियों के लिये यह फोन बिल्ट-इन आॅडियो प्लेयर, वीडियो प्लेयर, एफएम रेडियो एवं 8 जीबी तक के टी-फ्लैश की पेशकश करता है। इस फोन के जरिये सोशल नेटवर्किंग के दीवाने किसी भी समय और कहीं पर भी अपने फेसबुक अकाउंट पर लाॅग आॅन कर सकते हैं। फोन की अन्य उल्लेखनीय खूबियों में एस ऐप्स प्लैनेट, 1.3 एमपी शूटर एवं एक शक्तिशाली  1200 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल शामिल है। टच एंड टाईप एम-5665 मोबाइल सिर्फ 2549ध्.  रूपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।

साथ ही एस मोबिलिटी ने एक क्रांतिकारी मोबाईल हैंडसेट फ्लोे टीवी-एम 5600 को भी लाॅन्च किया है, जो कि एक नये व अनूठे तरीके से डिजाइन किया गया टच-स्क्रीन हैंडसेट है। यह आप के डिवाइस में एनालाॅग टीवी का समावेश कर आपको एक अविश्वसनीय मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। इसमें मल्टी मीडिया फोन पैक भी शामिल ह,ै जो अनूठे ‘फ्लो टच’ तकनीक एवं बाधा रहित इंटरफेस से युक्त है और केवल 3099 रुपये के आकर्षक मूल्य में उपलब्ध है। इस ब्रेकथ्रू उत्पाद के साथ स्पाईस  ने अपने फ्लोे श्रृंखला को टच रेंज से लाइव टीवी तक अपग्रेड किया है।

‘जेट ब्लैक’ एवं ‘आइवरी व्हाइट’ रंगों में उपलब्ध इन टच स्क्रीन फोन में ढ़ेर सारी खूबियां समाई हुई हैं, जो हैंडसेट के माध्यम से अपने उपभोक्ताओंें को एक संपूर्ण मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करते हैं। फ्लो टीवी ‘फ्लोे’ तकनीक से सुसज्जित एक 8.12 सेमी क्यूवीजीए टच स्क्रीन की पेशकश करता है। इसमें 1.3 एमपी कैमरा भी लगा हुआ है, जो कि तस्वीर खींचने तथा वीडियोज को प्ले करने में सक्षम है। इस फोन की अन्य खूबियों में एफएम रेडियो, टी-फ्लैश सपोर्ट (8 जीबी तक), रिकाॅर्डिंग के साथ एफएम एवं लंबे समय तक चलने वाली बैटरी शामिल है, जो 4 घंटे तक का टाॅक टाइम उपलब्ध कराती है।

लाॅन्च के अवसर पर खुशी जाहिर करते हुये श्री अजय गुप्ता, एवीपी आॅपरेशंस-दिल्ली क्लस्टर, एस मोबिलिटी लि., ने कहा कि, ‘‘सहक्रियात्मकता(कन्वर्जेंस) के इस युग में मोबाइल फोन्स, तकनीक के एकीकृत परिणामों के प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। फ्लोे टीवी-एम 5600 जैसे क्रांतिकारी उत्पादों के साथ हमने खोजपरकता को पुनःपरिभाषित किया है तथा मोबाइल हैंडसेट उद्योग में एक नये पृष्ठ का अनावरण किया है। किफायती कीमत पर टच स्क्रीन फोन्स की मांग निरंतर बढ़ रही है, जो मल्टी मीडिया से लेकर सामाजिक नेटवर्किंग तक के विस्तृत दायरे तथा दफ्तरी कामकाज को अपने भीतर समेटे हुये हंै। एम 5665-टच एंड टाइप एंड फ्लो टीवी युवाओं को न सिर्फ एक बेहतर मल्टी मीडिया अनुभव प्रदान करने, बल्कि एक वहन करने योग्य कीमत में स्टाइलिश एवं फीचर पैक्ड उत्पाद उपलब्ध कराने, के हमारे प्रयास की नतीजा है।’’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘हमें बरेली में अपने उत्पादों के लिये एक महत्वपूर्ण बाजार नजर आता है। हमारी शक्ति हमारे उत्पादों एवं मूल्यवर्धित गुणों में सन्निहित है। बरेली ने हमारे समक्ष मूल्यवर्धित सेवाओं एवं उत्पादों की पूर्ति का अनूठा अवसर प्रदान किया है।

ये हैंड सेट्स समूचे भारत में 50,000 से अधिक रिटेल प्वाइंट्स के माध्यम से उपलब्ध हैं, जिसमें 750 से अधिक स्पाइस हाॅट स्पाॅट रिटेल नेटवक्र्स शामिल हैं।’’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनरल मोटर्स इण्डिया ने अप्रैल 2012 में 8005 गाडियों की रिकाॅर्ड बिक्री की

Posted on 02 May 2012 by admin

जनरल मोटर्स इण्डिया ने अप्रैल 2012 माह में कुल 8005 गाडियां बेची। इन गाडियों में से 4586 शेवरले बीट, 1953 शेवरले टवेरा, 821 शेवरले स्पार्क, 455 शेवरले क्रूज, 140 शेवरले एवियो, 28 शेवरले आप्ट्रा और 22 कैप्टिवा हैं।
इस रिकाॅर्ड बिक्री पर जनरल मोटर्स इण्डिया के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री पी बालेन्द्रन ने कहा, ’’हमने इस प्रकार से बिक्री की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि तेल के दामों में बढोत्तरी, एक्साइज ड्यूटी का बढ जाना और कुछ राज्यों में लोकल टैक्सेस के भी बढ जाने से गाडियों के व्यापार पर प्रभाव पडा है, पर यूनियन बजट में एक्साइज ड्यूटी के बढ जाने के डर से काफी ग्राहकों ने फरवरी और मार्च में ही गाडियां बुक करा ली थी, पर हमें आशा है कि बाजार की स्थिति आने वाले महीनों में सुधरेगी क्योंकि आरबीबाई बाजार में लिक्विडिटी सुधारने के लिए और रेपो रेट 50 बेशिश प्वाइंट से कम करने के लिए सीआरआर कट करने वाला है। हम आशा करते हैं कि बाजार में सुधार लाने के लिए आने वाले महीनों में है।’’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यूनिनाॅर ने खोले 1 दिन में 21 एक्सप्रेस स्टोर

Posted on 12 April 2012 by admin

यूनिनाॅर ने हाल ही में उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध के लगभग 70 लाख उपभेक्ताओं के लिए 21 एक्सप्रेस स्टोर्स एक ही दिन में खोले हैं। ये ब्रांडेड स्टोर सभी मौजूदा और भविष्य के ग्राहकों के लिए वन -स्टाप सर्विस सेन्टर के रूप में काम करेंगे। यह शुरुआत यूनिनाॅर की अपने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता की पुनसर््थापना है।
7 ब्रांड स्टोर लखनऊ, 7 ही कानपुर, 4 गोरखपुर क्षेत्र में तथा 3 वाराणसी जोन के इन स्टोर से यूनिनाॅर उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध के मुख्य नगरों मे अपनी उपस्थिति दर्ज करेगा जिसके चलते यह वर्तमान और नये ग्राहकों की बेहतर सेवा कर सकेगा। इन स्टोर में ग्राहकों को संपूर्ण ब्रांड अनुभव प्राप्त होगा तथा वे कोई भी प्रोडक्ट जैसे सिम कार्ड या रिचार्ज कूपन यहां तक कि मोबाइल सेट तक खरीद सकेंगे। यह वन स्टाप टेलीकाॅम सेल्यूशन के रुप में छोटे तथा मध्यम आकार के शहरों के ग्राहकों के लिये काम करेगा।
इस मौके पर बोलते हुए सर्किल बिजनेस हेड उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध श्री राजीव सेठी ने कहा कि ’’हमें 21 एक्सप्रेस स्टोर की शुरुआत करते हुए काफी खुशी हो रही है। हमारा सदैव यही प्रयास रहा है कि हम ग्राहक संतुष्टि के लिए काम करें। इन स्टोर की मदद से हमारी सेवायें ग्राहकों को और आसानी से मिल पायेंगी।’’
यूनिनाॅर की अब इस सर्किल में प्रभावी स्टोर श्रंखला है तथा यूनिनाॅर उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध में 200 और स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। यह स्टोर ग्राहकों को यूनिनाॅर की सेवाओं का संपूर्ण ब्रांड अनुभव दिलाएंगे।
यूनिनाॅर के बारे में
यूनिनाॅर का स्वामित्व विश्व के छठे सबसे बड़े मोबाइल सेवा प्रदाता नार्वे के टेलीनाॅर ग्रुप और भारत की दूसरी सबसे बड़ी बहुआयामी रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के पास है। फिलहाल टेलीनाॅर ग्रुप ने इस संयुक्त उपक्रम में 6135.63 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस तरह कम्पनी में उसकी हिस्सेदारी 67ण्25ः हो गयी है।
कंपनी के पास भारत के सभी 22 सर्किल में मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यूएएस लाइसेंस है। इसे इन 22 में से 21 सर्किलों में अपनी सेवाएं देने के लिए स्पैक्ट्रम भी आबंटित किया जा चुका है। भारत भर में इस समय यूनीनाॅर की सेवाएं उत्तर प्रदेश (पश्चिम), उत्तर प्रदेश (पूर्व), बिहार, उड़ीसा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, मुंबई, महाराष्ट्र और गुजरात के तेरह सर्किलों में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनरल मोटर्स इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट श्री पी. बालेन्द्रन की बजट प्रतिक्रिया

Posted on 18 March 2012 by admin

आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री बालेन्द्रन ने कहा कि यह बजट जनता का बजट है। इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, कृषि, सिंचाई तथा स्वास्थ्य देख रेख पर ध्यान देना उत्साहवर्धक है। परंतु कारपोरेट सेक्टर को उम्मीद थी कि एक्साइज टैक्स संरचना पर आॅटो सेक्टर के विकास की दृष्टि से छूट दी जाएगी। क्योंकि पिछले एक वर्ष में इस क्षेत्र में उच्च ब्याज दर, ईंधन दरें, कमोडिटी दर, ऋणात्मक बाजार ट्रेंड के चलते गिरावट आई है।
जहां तक आॅटोमोटिव उद्योग का प्रश्न है, बजट से अपेक्षायें पूरी नहीं हो सकी हैं। उद्योग को पैसेंजर कार पर एक्साइज ड्यूटी में बढोत्तरी की उम्मीद नहीं थी। वस्तुत: उद्योग को सरकार से यह उम्मीदें थी कि ईंधन मांग के लिए अतिरिक्त राहत मिलेगी, जो नहीं हो सका। यह इसलिए भी आवश्यक था क्योंकि आॅटोमोटिव उद्योग का आर्थिक विकास में वृहद योगदान है।
वित मंत्री द्वारा की गई निर्माण सेक्टर रिसर्च और डिजाइन, हाईब्रिड गाडियों तथा दक्षता विकास को लेकर की गई अन्य घोषणाएं प्रतिस्पर्धा और रोजगार के अवसर के क्षेत्र में सहायक हो सकती हैं। इसी प्रकार से पर्यावरण परक गाडियों के क्षेत्र में दी गई रियायतों से ग्रीन टेक्नोलोजी के विकास में मदद मिलेगी। ये प्रस्ताव यदि प्रभावी ढंग से लागू किये गये तो इनका धनात्मक प्रभाव उद्योग पर पडेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एसबीआई लाइफ ने एन्युटी प्लस लाॅन्च किया

Posted on 12 March 2012 by admin

ऽ    14 एन्युटी विकल्पों वाला एक त्वरित एन्युटी प्लाॅन

mr-mएसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नई पीढ़ी की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, ने एक उच्च लचीला सुविधा त्वरित एन्युटी प्लाॅन-एन्युटी प्लस लाॅन्च किया है। यह योजना पाॅलिसी धारक (एन्युटैंट) को जीवनभर नियमित अंतरालों पर नियमित रूप से आय प्रदान करतीहै। एन्युटैंट इस प्लाॅन को एकमुश्त राशि या जीवन भर के लिए अपेक्षित नियमित नियत आय एन्युटी किश्तों के रूप में चुन सकता है। किश्त प्राप्तियों की आवृत्ति को मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक रखने का विकल्प भी एन्युटैंट को दिया गया है। एसबीआई लाइफ का एन्युटी प्लस, चैदह एन्युटी विकल्पों की व्यापक श्रृंखला प्रस्तुत करता है जिससे एन्युइटेंट अपनी आमदनी आवश्यकताओं के अनुरूप इनमें से अपने लिए सर्वोत्तम विकल्प को चुन सकता है। कुछ आकर्षक एन्युटी विकल्पों में शामिल हैं-एन्युइटेंट की मृत्यु होने पर नाॅमिनी को सम्पूर्ण प्रीमियम के रिफंड की सुविधा के साथ जीवनपर्यन्त आय और प्रत्येक वर्ष 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ जीवनपर्यन्त आय। लाइफ एन्युटी में दो जीवनों के विकल्प हैं जिसमें द्वितीय एन्युटैंट, जो संभवतः मुख्य एन्युइटेंट के पति/पत्नी या, भाई-बहन या बच्चा हो सकता है, वह भी मुख्य  एन्युइटेंट की मृत्यु के उपरांत अपने पूरे जीवनभर नियमित आय प्राप्त करता रह सकता है। उच्चतर प्रीमियम होने पर आकर्षक एन्युटी दरों पर प्रोत्साहनों के अतिरिक्त लाभ तथा किफायती लागतों पर वैकल्पिक दुर्घटना मृत्यु लाभ राइडर की सुविधाएं भी इसमें हैं। एन्युटी प्लस के सबस्क्रिप्शन हेतु न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 80 वर्ष रखी गई है। आईआरडीए की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2012 में एसबीआई लाइफ को नए बिजनेस प्रीमियम में निजी कंपनियों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। निजी बीमा कंपनियांे में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 18.2 फीसदी और कुल बाजार हिस्सेदारी 5.0 फीसदी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूनिनाॅर के प्रबंध निदेषक सिग्वे ब्रेके ने लखनऊ और वाराणसी में षुरू किया

Posted on 26 February 2012 by admin

sigve-brekke-with-uninor-employeesदेषव्यापी ’’वी लव यूनिनाॅर‘‘ अभियान
उत्तर प्रदेष में 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों के मजबूत आधार वाली
यूनिनाॅर का स्पश्ट संदेष - हम हैं यहां, और रहेंगे

यूनिनाॅर ने उत्तर प्रदेष में ग्राहकों का मजबूत आधार बनाना जारी रखा हुआ है। राज्य में महज़ ढाई साल के अपने कार्यकाल में यूनिनाॅर ग्राहक जुटाने के लिहाज से अव्वल नंबर की कंपनी बनी हुई है और फिलहाल इसके पास करीब 11 मिलियन ग्राहक हैं। उत्तर प्रदेष में कंपनी की इसी सफलता का जष्न मनाने के मकसद से यूनिनाॅर के प्रबंध निदेषक सिग्वे ब्रेके ने आज लखनऊ और वाराणसी का दौरा किया और ग्राहकों, रिटेलरों, वितरकों तथा कर्मचारियों के प्रति आभार जताया। सिग्वे ब्रॅक ने अपने इस दौरे से इन सभी को स्पश्ट रूप से कंपनी का यह संदेष भी दिया कि यूनिनाॅर भारतीय दूरसंचार बाजार में टिकी है और आगे भी प्रतिस्पर्धा में बनी रहेगी।
यूनिनाॅर के प्रबंध निदेषक सिग्वे ब्रेके ने कहा, ’’यूनिनाॅर उन कुछ कंपनियों में से है जिसने भारत में और खासतौर से उत्तर प्रदेष के बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है। हमने अपने ग्राहकों से यह वायदा किया है कि हम उन्हें बेहद किफायती और बेहतरीन मोबाइल सेवाएं देना जारी रखेंगे।‘‘
लखनऊ में श्री ब्रेके ने गैर सरकारी संगठन अहसास के बच्चों के साथ भी समय बिताया। यूनिनाॅर इस संगठन के साथ मिलकर, उत्तर प्रदेष में उपेक्षित तबके के कम सुविधाप्राप्त बच्चों के अधिकारों को सुनिष्चित करने की दिषा में योगदान करती है।
राजीव सेठी, सर्कल बिज़नेस प्रमुख, उत्तर प्रदेष पूर्व ने कहा, ’’हम अपने ग्राहकों और लखनऊ और वाराणसी में व्यावसायिक भागीदारों तथा कर्मचारियों से मिलने वाले प्यार और भरोसे का सम्मान करते हैं। इस भागीदारी ने ही हमें यह भरोसा दिलाया है कि यूनिनाॅर चुनौतियों से भरपूर दिनों में भी उत्तर प्रदेष में मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी।‘‘
लखनऊ और वाराणसी में श्री ब्रेके ने यूनिनाॅर के अभियान ’’वी लव यूनिनाॅर‘ का भी षुभारंभ किया। यह अभियान यूनिनाॅर की उत्तर प्रदेष पूर्व के प्रति वचनबद्धता को दर्षाने के साथ-साथ उसके मौजूदा परिचालन, मोबाइल टेलीफोनी की दुनिया को आम आदमी की पहुंच में लाने के लिए उसके योगदान और साथ ही भारत के प्रति यूनिनाॅर की प्रतिबद्धता को दर्षाता है।
’’वी लव यूनिनाॅर‘ अभियान की बदौलत यह दर्षाया गया है कि किस तरह देषभर में 4 करोड़ ग्राहकों ने यूनिनाॅर को 3 साल से भी कम समय में देष की पसंदीदा मोबाइल सेवा प्रदाताओं की श्रेणी में ला खड़ा किया। यह नया टेलीविजन विज्ञापन फिलहाल 72 प्रमुख और प्रादेषिक टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है और इसके माध्यम से यही संदेष दिया गया है कि यूनिनाॅर की बदौलत आपको कम खर्च पर ज्यादा बातें करने का मौका मिलता है। नया विज्ञापन उन युवाओं को लक्षित करता है जो कीमत के प्रति अधिक सतर्क हैं और आकर्शक पेषकष का लाभ उठाना चाहते हैं। यूनिनाॅर के रहते आपको बार-बार रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं होती क्योंकि आपको मिलता है लंबा टाॅक टाइम!
सिग्वे ब्रेके, प्रबंध निदेषक, यूनिनाॅर ने कहा, ’’अगर आप यूनिनाॅर के ग्राहक नहीं हैं तो भी आपको हमारी वजह से फायदा मिला है। हमारे कारण बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है और हर एक आॅपरेटर अपनी दरों को सस्ता करने के लिए मजबूर हुआ है। दिल्ली में जहां किसी नई कंपनी की ओर से प्रतियोगिता नहीं है, वहां के ग्राहक दूसरे षहरों के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा भुगतान करते हैं। लेकिन जब बाजार से प्रतियोगी कंपनी को भगाने की कोषिष होती है तो ऐसे में देष के अन्य भागों को भी दिल्ली की ही तरह ज्यादा ऊंची षुल्क दरों के लिए तैयार रहना चाहिए।‘‘
हाल के घटनाक्रमों ने यूनिनाॅर को काफी नई ऊर्जा और प्रोत्साहन से भर दिया है। पिछले कुछ दिनों में यूनिनाॅर के कर्मचारियों ने बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करायी और रिटेलर्स तथा ग्राहकों को यह भरोसा दिलाया कि यूनिनाॅर की सेवाएं जारी हैं।
श्री ब्रेके ने कहा, ’’इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि हम हार मानने के लिए यहां नहीं आए थे। हमें भरोसा है कि भारत सरकार कोई समाधान निकालेगा ताकि प्रतिस्पर्धा बनी रहे। प्रतिस्पर्धा से ग्राहकों को फायदा मिलता है और ग्राहकों के हित ही हमारे लिए सर्वोपरि हैं।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फ्यूचर समूह बीपीएल ग्रामीण युवाओं के लिये ‘जाॅब मेला’ का आयोजन लखनऊ में 8 से 13 नवंबर तक करेगा

Posted on 09 November 2011 by admin

फ्यूचर ग्रुप की एक शिक्षण, प्रशिक्षण तथा कौशल वृद्धि बांह, फ्यूचर लर्निंग, एक ‘जाॅब मेला’ का आयोजन, 8 से 13 नवंबर 2011 के बीच, रीजनल काॅलेज आॅफ पाॅलिटेक्नीक, वीका एलपी खंड-03, मल्हापुर स्टेशन के नजदीक, गोमती नगर में लखनऊ तथा नजदीकी क्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे के ग्रामीण युवाओं को खोजने, प्रशिक्षित करने तथा रोजगार अवसर देने हेतु कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन हेतु रीजनल काॅलेज आॅफ पोलिटेक्निक, प्रातः 10 से 04 बजे के बीच जाना होगा। चयनित उम्मीदवारो को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा ग्राहक केंद्रित कार्य, फ्यूचर समूह के रीटेल परिचालन सहित अनेक रीटेल कंपनियों में नौकरी दिलवाई जाएगी। झांसी तथा इसके आसपास के क्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले युवाओं के लिये यह बहुत अच्छा अवसर है जिससे एक व्यवस्थित रीटेल सेक्टर में काम को खोजा जा सकेगा। प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद चुने हुए युवा, बिग बाजार में काम की अपेक्षा कर सकते हैं जो कि भारत की सबसे बड़ी हायपर मार्केट रीटेल चेन है। उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं या 12 वीं पास तथा 18-30 वर्ष आयु समूह में होना चाहिये। वांछित दस्तावेज- शिक्षा प्रमाण पत्र, आयु एव ंपते का प्रूफ, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ तथा बीपीएल का सर्टिफिकेट/कार्ड/प्रूफ/इच्छुक उम्मीदवारों से अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु 9621756840 पर संपर्क करने का निवेदन है फ्यूचर समूह ने जो कि भारत की प्रमुख रीटेल कंपनी है मिनिस्ट्री आॅफ रूरल डेवलमेंट, भारत सरकार के साथ स्वर्ण जयंति ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एक पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के तहत देश के गरीबी रेखा के नीचे के ग्रामीण युवाओं का प्रशिक्षिण करने एवं रोजगार दिलाने हेतु की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

SAIL - Expansion plan in UP

Posted on 20 September 2011 by admin

draftpic2n-001n-002n-003n-4-001

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in