देषव्यापी ’’वी लव यूनिनाॅर‘‘ अभियान
उत्तर प्रदेष में 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों के मजबूत आधार वाली
यूनिनाॅर का स्पश्ट संदेष - हम हैं यहां, और रहेंगे
यूनिनाॅर ने उत्तर प्रदेष में ग्राहकों का मजबूत आधार बनाना जारी रखा हुआ है। राज्य में महज़ ढाई साल के अपने कार्यकाल में यूनिनाॅर ग्राहक जुटाने के लिहाज से अव्वल नंबर की कंपनी बनी हुई है और फिलहाल इसके पास करीब 11 मिलियन ग्राहक हैं। उत्तर प्रदेष में कंपनी की इसी सफलता का जष्न मनाने के मकसद से यूनिनाॅर के प्रबंध निदेषक सिग्वे ब्रेके ने आज लखनऊ और वाराणसी का दौरा किया और ग्राहकों, रिटेलरों, वितरकों तथा कर्मचारियों के प्रति आभार जताया। सिग्वे ब्रॅक ने अपने इस दौरे से इन सभी को स्पश्ट रूप से कंपनी का यह संदेष भी दिया कि यूनिनाॅर भारतीय दूरसंचार बाजार में टिकी है और आगे भी प्रतिस्पर्धा में बनी रहेगी।
यूनिनाॅर के प्रबंध निदेषक सिग्वे ब्रेके ने कहा, ’’यूनिनाॅर उन कुछ कंपनियों में से है जिसने भारत में और खासतौर से उत्तर प्रदेष के बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है। हमने अपने ग्राहकों से यह वायदा किया है कि हम उन्हें बेहद किफायती और बेहतरीन मोबाइल सेवाएं देना जारी रखेंगे।‘‘
लखनऊ में श्री ब्रेके ने गैर सरकारी संगठन अहसास के बच्चों के साथ भी समय बिताया। यूनिनाॅर इस संगठन के साथ मिलकर, उत्तर प्रदेष में उपेक्षित तबके के कम सुविधाप्राप्त बच्चों के अधिकारों को सुनिष्चित करने की दिषा में योगदान करती है।
राजीव सेठी, सर्कल बिज़नेस प्रमुख, उत्तर प्रदेष पूर्व ने कहा, ’’हम अपने ग्राहकों और लखनऊ और वाराणसी में व्यावसायिक भागीदारों तथा कर्मचारियों से मिलने वाले प्यार और भरोसे का सम्मान करते हैं। इस भागीदारी ने ही हमें यह भरोसा दिलाया है कि यूनिनाॅर चुनौतियों से भरपूर दिनों में भी उत्तर प्रदेष में मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी।‘‘
लखनऊ और वाराणसी में श्री ब्रेके ने यूनिनाॅर के अभियान ’’वी लव यूनिनाॅर‘ का भी षुभारंभ किया। यह अभियान यूनिनाॅर की उत्तर प्रदेष पूर्व के प्रति वचनबद्धता को दर्षाने के साथ-साथ उसके मौजूदा परिचालन, मोबाइल टेलीफोनी की दुनिया को आम आदमी की पहुंच में लाने के लिए उसके योगदान और साथ ही भारत के प्रति यूनिनाॅर की प्रतिबद्धता को दर्षाता है।
’’वी लव यूनिनाॅर‘ अभियान की बदौलत यह दर्षाया गया है कि किस तरह देषभर में 4 करोड़ ग्राहकों ने यूनिनाॅर को 3 साल से भी कम समय में देष की पसंदीदा मोबाइल सेवा प्रदाताओं की श्रेणी में ला खड़ा किया। यह नया टेलीविजन विज्ञापन फिलहाल 72 प्रमुख और प्रादेषिक टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है और इसके माध्यम से यही संदेष दिया गया है कि यूनिनाॅर की बदौलत आपको कम खर्च पर ज्यादा बातें करने का मौका मिलता है। नया विज्ञापन उन युवाओं को लक्षित करता है जो कीमत के प्रति अधिक सतर्क हैं और आकर्शक पेषकष का लाभ उठाना चाहते हैं। यूनिनाॅर के रहते आपको बार-बार रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं होती क्योंकि आपको मिलता है लंबा टाॅक टाइम!
सिग्वे ब्रेके, प्रबंध निदेषक, यूनिनाॅर ने कहा, ’’अगर आप यूनिनाॅर के ग्राहक नहीं हैं तो भी आपको हमारी वजह से फायदा मिला है। हमारे कारण बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है और हर एक आॅपरेटर अपनी दरों को सस्ता करने के लिए मजबूर हुआ है। दिल्ली में जहां किसी नई कंपनी की ओर से प्रतियोगिता नहीं है, वहां के ग्राहक दूसरे षहरों के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा भुगतान करते हैं। लेकिन जब बाजार से प्रतियोगी कंपनी को भगाने की कोषिष होती है तो ऐसे में देष के अन्य भागों को भी दिल्ली की ही तरह ज्यादा ऊंची षुल्क दरों के लिए तैयार रहना चाहिए।‘‘
हाल के घटनाक्रमों ने यूनिनाॅर को काफी नई ऊर्जा और प्रोत्साहन से भर दिया है। पिछले कुछ दिनों में यूनिनाॅर के कर्मचारियों ने बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करायी और रिटेलर्स तथा ग्राहकों को यह भरोसा दिलाया कि यूनिनाॅर की सेवाएं जारी हैं।
श्री ब्रेके ने कहा, ’’इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि हम हार मानने के लिए यहां नहीं आए थे। हमें भरोसा है कि भारत सरकार कोई समाधान निकालेगा ताकि प्रतिस्पर्धा बनी रहे। प्रतिस्पर्धा से ग्राहकों को फायदा मिलता है और ग्राहकों के हित ही हमारे लिए सर्वोपरि हैं।‘‘
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com