ऽ 14 एन्युटी विकल्पों वाला एक त्वरित एन्युटी प्लाॅन
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नई पीढ़ी की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, ने एक उच्च लचीला सुविधा त्वरित एन्युटी प्लाॅन-एन्युटी प्लस लाॅन्च किया है। यह योजना पाॅलिसी धारक (एन्युटैंट) को जीवनभर नियमित अंतरालों पर नियमित रूप से आय प्रदान करतीहै। एन्युटैंट इस प्लाॅन को एकमुश्त राशि या जीवन भर के लिए अपेक्षित नियमित नियत आय एन्युटी किश्तों के रूप में चुन सकता है। किश्त प्राप्तियों की आवृत्ति को मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक रखने का विकल्प भी एन्युटैंट को दिया गया है। एसबीआई लाइफ का एन्युटी प्लस, चैदह एन्युटी विकल्पों की व्यापक श्रृंखला प्रस्तुत करता है जिससे एन्युइटेंट अपनी आमदनी आवश्यकताओं के अनुरूप इनमें से अपने लिए सर्वोत्तम विकल्प को चुन सकता है। कुछ आकर्षक एन्युटी विकल्पों में शामिल हैं-एन्युइटेंट की मृत्यु होने पर नाॅमिनी को सम्पूर्ण प्रीमियम के रिफंड की सुविधा के साथ जीवनपर्यन्त आय और प्रत्येक वर्ष 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ जीवनपर्यन्त आय। लाइफ एन्युटी में दो जीवनों के विकल्प हैं जिसमें द्वितीय एन्युटैंट, जो संभवतः मुख्य एन्युइटेंट के पति/पत्नी या, भाई-बहन या बच्चा हो सकता है, वह भी मुख्य एन्युइटेंट की मृत्यु के उपरांत अपने पूरे जीवनभर नियमित आय प्राप्त करता रह सकता है। उच्चतर प्रीमियम होने पर आकर्षक एन्युटी दरों पर प्रोत्साहनों के अतिरिक्त लाभ तथा किफायती लागतों पर वैकल्पिक दुर्घटना मृत्यु लाभ राइडर की सुविधाएं भी इसमें हैं। एन्युटी प्लस के सबस्क्रिप्शन हेतु न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 80 वर्ष रखी गई है। आईआरडीए की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2012 में एसबीआई लाइफ को नए बिजनेस प्रीमियम में निजी कंपनियों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। निजी बीमा कंपनियांे में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 18.2 फीसदी और कुल बाजार हिस्सेदारी 5.0 फीसदी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com