जनरल मोटर्स इण्डिया ने अप्रैल 2012 माह में कुल 8005 गाडियां बेची। इन गाडियों में से 4586 शेवरले बीट, 1953 शेवरले टवेरा, 821 शेवरले स्पार्क, 455 शेवरले क्रूज, 140 शेवरले एवियो, 28 शेवरले आप्ट्रा और 22 कैप्टिवा हैं।
इस रिकाॅर्ड बिक्री पर जनरल मोटर्स इण्डिया के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री पी बालेन्द्रन ने कहा, ’’हमने इस प्रकार से बिक्री की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि तेल के दामों में बढोत्तरी, एक्साइज ड्यूटी का बढ जाना और कुछ राज्यों में लोकल टैक्सेस के भी बढ जाने से गाडियों के व्यापार पर प्रभाव पडा है, पर यूनियन बजट में एक्साइज ड्यूटी के बढ जाने के डर से काफी ग्राहकों ने फरवरी और मार्च में ही गाडियां बुक करा ली थी, पर हमें आशा है कि बाजार की स्थिति आने वाले महीनों में सुधरेगी क्योंकि आरबीबाई बाजार में लिक्विडिटी सुधारने के लिए और रेपो रेट 50 बेशिश प्वाइंट से कम करने के लिए सीआरआर कट करने वाला है। हम आशा करते हैं कि बाजार में सुधार लाने के लिए आने वाले महीनों में है।’’
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com