Archive | कारोबार

जनरल मोटर्स इंडिया ने शेव्रले सेल यू-वा प्रीमियम हैचबैक पेश की

Posted on 13 November 2012 by admin

सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजार वर्ग में जीवंतता ले आया

gm-motersजनरल मोटर्स इंडिया ने आज पूरी तरह नई शेव्रले सेल यू-वा पेश की। यह एक प्रीमियम हैचबैक है जो स्टाइलिंग, प्रदर्शन और सुरक्षा को एक नए स्तर पर ले जाती है।
सेल यू-वा हैचबैक को एक नए ग्लोबल स्मॉल पैसेंजर कार प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे खासतौर से  भारत समेत तेजी से बढ़ने वाले उभरते बाजारों के लिए बनाया गया है। बंगलौर में जीएम टेक्निकल सेंटर इंडिया के इंजीनियरों ने लगभग दो साल लगाए और तब इस प्लैटफॉर्म को भारत के लिए अपनाया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह भारतीय बाजार और कार खरीदारों की आवश्यकताएं पूरी करेगा।
जीएम इंडिया के वायस प्रेसिडेंट पी बालेन्द्रन ने कहा, बहु प्रतीक्षित शेव्रले सेल यू-वा हैचबैक भारत में जीएम के स्मॉल कार पोर्टफोलियो में एक महत्त्वपूर्ण एडिशन है। यह देसी कार बाजार के सबसे बड़े, सबसे तेज और सबसे प्रतिस्पर्धी वर्ग में जीवंतता की एक नई समझ लाती है।
बोल्ड, स्टाइलिश एक्सटीरियर
सेल यू-वा हैचबैक के एक्सटीरियर से शेव्रले की स्पोर्टी स्टाइलिंग का पता चलता है। फ्रंट व्यू में शेव्रले के सिग्नेचर डिजाइन की खासियत है। इसमें एक डुअल पोर्ट ग्रिल भी है जो एक सुनहरे बो-टाई से सजा हुआ है और यही इसे देखने में बोल्ड बनाता है। हूड में पुरुषोचित कट लाइनें हैं जिससे यह देखने में त्रिआयामी लगता है। हॉक विन्ग स्टाइल के हेडलैम्प और शूटिंग स्टार स्टाइल के फ्रंट फॉग लैम्प वाहन की उत्कृष्टता को और निखारते हैं।
बगल से इसकी अनूठी वेस्ट लाइन सेल यू-वा हैचबैक को एक डायनैमिक स्टांस देती है। इसकी बॉडी की लंबाई चैड़ाई एकदम उपयुक्त है और सामने का हिस्सा लंबा तथा पीछे का छोटा के उपयुक्त अनुपात में है। सामने का निचला हिस्सा पीछे की तरफ ऊपर जाता है। वाहन का व्यवस्थित आकार इसमें डायनैमिक स्टाइलिंग एलीमेंट जोड़ता है जबकि ईंधन की खपत कम करने के लिए ड्रैग घटाता है। वाहन के अंदर से विशाल दृश्य, साइड की बड़ी खिड़कियां, अच्छी तरह खुलने वाले पिछले दरवाजे इसे बड़ी कार होने का अहसास दिलाते हैं।
यह कार सात बाहरी रंगों में उपलब्ध है। ये हैं दृ सुपर रेड, स्विचब्लेड सिल्वर, समिट व्हाइट, कैवियार ब्लैक, लिनेन बीज, सैंडरिफ्ट ग्रे और मिस्टी लेक।
स्मार्ट पूरी जगह वाले इंटीरीयर
सेल यू-वा हैच बैक का इंटीरियर पूरी जगह वाला और हवादार है जिसमें सेव्रले कॉरवेट प्रेरित डुअल कॉक पिट है। डैशबोर्ड डिजाइन भी ऐसा है कि बाहर विशाल दृश्य दिखाई देता है उगते सूर्य की शैली का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और तीन स्पोक वाले वी स्टाइल का स्टीयरिंग व्हील इंटीरीयर के स्पोर्ट अहसास को और बेहतर करता हैं।
इसके स्मार्ट और स्पेसस डिजाइन दर्शन को फैमिली कार की पर्याप्त जगह सुनिश्चित करने के लिए अपनाई गई थी। इससे सेल यू-वा में पांच लोगों के आराम से बैठने की जगह है। शॉर्ट फ्रंट और रीयर ओवरहैंग और इसके साथ कार के बीच में स्थित फुएल टैक अंदर की जगह को अधिकतम करता है और अपने वर्ग में पर रखने के लिए सबसे ज्यादा जगह मुहैया कराता है। सेल यू-वा हैचबैक की हाई रूफ डिजाइन लंबे लोगों के लिए भी पर्याप्त जगह मुहैया कराती है। सामान रखने के लिए इसमें स्मार्ट और सोची समझी जगह है। इससे कार में बैठने वाले इन जगहों पर अपने सामान रख सकते हैं।
स्मार्ट डिजाइन वाली पीछे की फ्लेक्स फ्लैट फोल्डिंग सीट जगह बढ़ाकर 1134 लीटर कर देती है। हैचबैक दरवाजे की ऊंचाई कम है पर चैड़ाई अच्छी है। इससे इसमें सामान रखना और निकालना आसान है।
इसके फन वाइड एंटरटेनमेंट सिस्टम में ब्लूटुथ फंक्शनलिटी है। यह पांच फोन पेयरिंग और ऑडियो स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है।
उन्नत, कार्यकुशल पावर ट्रेन
सेल यू-वा हैचबैक के केंद्र में जीएम इंडिया की नवीनतम पेट्रोल और डीजल स्मार्टेक इंजन की श्रृंखला है। यह उच्च शक्ति, ईंधन की खपत के मामले में कार्य कुशलता और निम्न उत्सर्जन के उत्कृष्ट मेल की पेशकश करता है।
1.3 लीटर एसडीई स्मार्टेक डीजल इंजन
1.3 लीटर एसडीई स्मार्टेक कॉमन रेल डीजल इंजन छोटे डीजल इंजन की टेक्नालॉजी में एक क्रांति है। इसका विकास जीएम डीजल इंजन टेक्निकल सेंटर ने पुणे और बंगलौर के इंजीनियर की सहायता से ट्यूरिन, इटली में किया था ताकि भारतीय बाजार में कार खरीदारों के लिए लागत, प्रदर्शन और ईंधन की खपत के मामले में कार्यकुशलता के बीच संतुलन रहे।
अपने किस्म के अनूठे फोर सिलेंडर इंजन से 78 पीएस की शक्ति 4000 आरपीएम पर मिलती है और इसका घूर्ण 205 एमएम 1750 ़ ध् . 50 आरपीएम पर है तथा यह एक लीटर में 22.1 किलोमीटर चलती है।
इसकी अग्रणी तकनीकी खासियतों में हल्के एल्युमीनियम अलॉय डीओएचसी सिलेंडर हेड, घर्षण रोधी गुण वाले गेफ्राइट कोटेड स्कर्ट के साथ हल्के पिस्टन और लो टेंशन पिस्टन रिंग हैं जो वजन कम करते हैं और ईंधन की किफायत बढ़ाते हैं। एल्युमीनियम बेड प्लेट के साथ शॉर्ट स्कर्ट कौमपैक्ट कास्ट आयरन सिलेंडर ब्लॉक सख्ती बढ़ाता है।
शोर, कंपन और रुखेपन के असर को कम करने के लिए टॉरजिनल वायब्रेशन डैमपनर का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, इंजन में हाईड्रॉलिक लैश एडजस्टर के साथ लो इनर्शिया वाल्व ट्रेन है और मेनटेनेंस मुक्त जीवन भर चलने वाला टाइमिंग चेन है।
इंजन का उन्नत कॉमन रेल फुएल इंजेक्शन सिस्टम, क्लोज कपल्ड डीजल ऑक्सीडेशन कैटेलिस्ट और बिजली से चलने वाले वाटर कूल्ड एक्सटर्नल ईजीआर, न्यूमेटिकली कंट्रोल्ड ईजीआर बाईपास, उत्सर्जन को प्रभावी तौर पर सीमित करते हैं। सहज और कार्यकुशल परिचालन के लिए वैक्यूम ऑपरेटेड वेस्ट गेट के साथ एक फिक्स्ड ज्योमेट्री टर्बो चार्जर इंजन के बेहद निम्न आरपीएम से उत्कृष्ट टॉर्क डिलीवर करता है। एक इलेक्ट्रॉनिक एक्सीलेरेटर कंट्रोल इंजन के सहज परिचालन को और बेहतर करता है।
1.2 लीटर स्मार्टेक पेट्रोल इंजन
सेल यू-वा हैचबैक के 1.2 लीटर स्मार्टेक पेट्रोल इंजन को जीएम टेक्निकल सेंटर इंडिया ने पुणे स्थित जीएम इंडिया के तेलगांव इंजन प्लांट के सहयोग से बनाया। इंजन में एल्युमीनियम के सिलेंडर हेड, एक डीप स्कर्ट सिलेंडर ब्लॉक और लो टेंशन रिंग वाले हल्के पिस्टन हैं जो वजन कम करते हैं और ईंधन की किफायत अधिकतम करते हैं।
इंजन में एक डीओएचसी वाल्व ट्रेन भी है जिसके साथ डायरेक्ट काम करने वाला वाल्व ऐक्चुएशन भी है ताकि कार्यकुशलता को और बेहतर किया जा सके। अच्छे लो एंड टॉर्क (घूर्ण) के लिए इसमें एक लांग रनर प्लास्टिक इनटेक मैनीफोल्ड और एक हल्का काउंटर बैलेंस्ड क्रैंकशाफ्ट भी है जो शोर, कंपन और रुखापन कम करता है। इंजन के मेनटेनेंस फ्री इनवर्टेड टूथ टाइमिंग चेन ड्राइव सिस्टम में चेन लिंक हैं जो शांत परिचालन के लिए निम्न इंपैक्ट स्पीड पर एंगेज हो जाता है।
इंजन से छोटे पैकेज में मजबूती और स्थायित्व मिलता है। सिलेंडर ब्लॉक पर इपॉक्सी कोटिंग और कैम कवर पर क्षरण रोधी कोटिंग के साथ-साथ स्टेनलेस स्टील के कोर प्लग का उपयोग किया गया है और बे टू बे वेंटिलेशन लंबा जीवन सुनिश्चित करता है।
भारत में इंजन के सघन जांच और वैलीडेशन का काम हुआ ताकि सर्वोच्च स्तर के प्रदर्शन की गारंटी हो सके। दोनों ही इंजन का निर्माण जीएम के विश्व स्तर के लचीले इंजन प्लांट में किया जा रहा है जो पुणे में है।
सेल यू-वा हैचबैक के स्टीयरिंग, ससपेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम में जो ड्राइविंग चरित्र डिजाइन किया गया है वह अच्छी तरह ट्यून किया गया भारतीय वाहन है। यह टॉट (कसा हुआ), टाइट हैंडलिंग मुहैया कराता है जो चालक के साथ कनेक्टिविटी बेहतर करता है ताकि नियंत्रण आत्मविश्वास से पूर्ण हो और सवारी में कोई समझौता न करना पड़े।
गैस भरा आगे और पीछे का शॉक एब्जॉर्बर डैम्पिंग को सर्वश्रेष्ठ करता है ताकि सड़क की खराबी को बेअसर किया जा सके। छोटी और लंबी दूरी की यात्रा पर काफी ध्यान दिया गया है ताकि सड़क पर कंपन और दूसरी वजहों से यात्रा के कारण होने वाली थकान कम की जा सके। मैकफर्सन स्ट्रटसिन फ्रंट और अर्ध स्वतंत्र सस्पेंशन और इसके साथ मजबूत चेसिस मिलकर काम करते हैं ताकि सवारी की गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ हो। बड़े टायर सेल यू-वा हैचबैक के लिए गड्ढ़ों, झटकों से निपटना आसान बनाते हैं।
उन्नत सुरक्षा, सघन परीक्षण
सुरक्षा पर शेव्रलेट के ग्लोबल फोकस के क्रम में सेल यू-वा हैचबैक में सेफ्टी केज बॉडी कंस्ट्रक्शन है जिसे उच्च शक्ति वाले स्टील के सघन उपयोग से बनाया गया है। तीन बिन्दु वाली इसकी संरचना सामने की टक्कर में 80 प्रतिशत फोर्स को खत्म करने में सक्षम है। इससे केबिन में पहुंच भी रुकती है। फुएल टैंक स्टील बीम रॉलिंग रिब्स से सुरक्षित है। सामने और पीछे के बंपर इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि हल्के-फुल्के झटके टक्कर आदि से खराब नहीं होते हैं और इस तरह गाडी की बॉडी को होने वाला नुकसान न्यूनतम रहता है।
इसमें इंजन मोबिलाइजर, सेंट्रल डोर लॉकिंग, स्पीड सेनसिटिव ऑटोमेटिक डोर लॉक और रिमोट की लेस एंट्री जैसी सुविधाएं हैं जो इसकी सुरक्षा और बढ़ाती है। इसके अलावा, इसके चार में से तीन रूपांतर एयरबैग के साथ आते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटी लॉक ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स वितरण जैसी सुविधाएं हैं जो ऊपर के दो रूपांतरों में उपलब्ध हैं।
सेल यू-वा हैचबैक को भारत और दूसरे देशों के भिन्न क्षेत्रों में मुश्किल आबोहवा वाली स्थिति में 6.3 मिलियन किलोमीटर से ज्यादा की टेस्टिंग में गुजारा गया है। ग्राहकों की सर्वोच्च गुणवत्ता अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए 1567 पुर्जों और हिस्सों को उन्हीं सख्त, अंतरराष्ट्रीय परीक्षणों से गुजारा गया जो जीएम अपनी लक्जरी कारों पर लागू करता है। जीएम की अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता प्रबंध प्रक्रिया और मानकों को अनुसंधान और विकास, प्रापण, गुणवत्ता मान्यता और निर्माण में लागू किया गया है।
सेल यू-वा तीन साल ध् एक लाख किलोमीटर की मानक वारंटी के साथ मिलती है। इसके अलावा, ग्राहक अनूठी ऐड ऑन सर्विस मेनटेनेंस पैकेज के विकल्प, शेव्रले प्रॉमिस का चुनाव कर सकते हैं। इसके तहत तीन साल या 45000 किलोमीटर तक (जो पहले आए) फ्री मेनटेनेंस मुहैया कराई जाती है।
शेव्रले की स्थापना डेट्रॉयट में 1911 में हुई थी शेव्रले के उत्पाद 140 से ज्यादा देशों में बेचे जाते हैं। भारत में शेव्रले ब्रांड का प्रवेश 2003 में हुआ था और यह देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाले वाहनों के नामों में से एक है। शेव्रले अपने उपभोक्ताओं को ईंधन की खपत के मामले में कार्यकुशल, सुरक्षित और  भरोसेमंद वाहन मुहैया कराता है जो उच्च गुणवत्ता, डिजाइन, प्रदर्शन और मूल्य वाले होते हैं। भारत में शेव्रले के पोर्टफोलियो में शेव्रले कैपटिवा, शेव्रले ऑपट्रा, शेव्रले क्रूज, शेव्रले एवियो, शेव्रले एवियो यू-वीए, शेव्रले स्पार्क, शेव्रले बीट और शेव्रले टवेरा शामिल हैं। शेव्रले के मॉडलों के बारे में ज्यादा जानकारी www.chevrolet.co.in पर प्राप्त की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नई उद्योग नीति लागू

Posted on 10 November 2012 by admin

प्रदेश सरकार ने नई उद्योग नीति लागू कर दी है। इससे नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आयेगा और अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश की सम्भावनाएं भी बढ़ेंगी। उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु अच्छा वातावरण तैयार किया जाना चाहिए ताकि विदेशी उद्यमी यहां पर अधिक से अधिक पूंजी निवेश कर नये उद्योग स्थापित कर सकें।
यह बात कल देर शाम बापू भवन स्थित सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक करते हुए लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भगवत सरन गंगवार ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश और औद्योगीकरण का खुशगवार वातावरण बनाकर अवस्थापना और औद्योगिक विकास के साथ-साथ व्यवसाय और उद्यम विकास को भी लक्ष्य मानकर तेजी से कार्य करना होगा। निवेश के साथ ही परियोजना के सृजन में भी निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानव संसाधन और उपभोक्ताओं की कोई कमी नहीं है।
श्री गंगवार ने लघु उद्योग क्लस्टर विकास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक माह जनपदों से दो क्लस्टर के प्रस्ताव संयुक्त निदेशक लघु उद्योग के माध्यम से निदेशालय को प्रेषित किये जायंेे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 300 हस्त-कलाओं के साथ पारम्परिक उद्योग, प्राकृतिक क्लस्टर/समूह के रूप में विद्यमान हंै जिसमें से वाराणसी एवं मऊ की साड़ी, फिरोजाबाद का काॅंच, मुरादाबाद के पीतल और मेटल, अलीगढ़ की मूर्तियाॅं, ताले और कब्जे, बरेली की जरी और बाॅस बेंत, सहारनपुर की काष्ठकला, खुर्जा और निजामाबाद की पाॅटरी आदि विश्वस्तरी पहचान रखते हैं।
श्री गंगवार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि माह दिसम्बर में प्रत्येक जनपद से दो-दो क्लस्टर प्रोजेक्ट निश्चित रूप से भेजे जायंे। ऐसा न होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग बन्धु एवं मण्डल उद्योग बन्धु की बैठकें निर्धारित समय पर निश्चित रूप से आहूत की जायें जिससे उद्यमियों की शिकायतों एवं कठिनाइयों का तत्काल निस्तारण किया जा सके। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य न होगी। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों से औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन/रिक्त की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। उनके अधिकारी भूखण्डों के आवंटन/रिक्त की स्थिति का पुनः परिक्षण कर 15 दिन के अन्दर भेंजे।
श्री गंगवार ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 35000 लघु उद्यमों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष अब तक 24590 इकाईयां स्थापित कर 155312 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये गये हैं। इस वित्तीय वर्ष में 2 लाख लोगों को रोजगार दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

5.1 प्रतिशत के अपने पहले अंतरिम लाभांश की घोषणा की

Posted on 07 November 2012 by admin

भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने आज अपने शेयरधारकों के लिए 5.1 प्रतिशत के अपने पहले अंतरिम लाभांश की घोषणा की। यह निर्णय हाल में कंपनी के निदेशकमंडल की बैठक में लिया गया। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर वित्त वर्ष 2012-13 की पहली छमाही में 115 करोड़ रुपए का वितरण करने का फैसला किया है। 16 करोड़ रुपए के डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (डीडीटी) के बाद 99 करोड़ रुपए का वितरण 1 नवंबर 2012 के शेयरहोल्डिंग के अनुपात में किया जाएगा। इससे मैक्स इंडिया 70 करोड़ रुपए, मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस 26 करोड़ रुपए और ऐक्सिस बैंक 3 करोड़ रुपए के लाभांश के हकदार हुए। शेयरधारकों को पहली बार लाभांश दिए जाने की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजेश सूद ने कहा, पिछले 12 वर्षों से ज्यादा समय में हमारे शेयरधारकों ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 2127 करोड़ रुपए निवेश किए हैं ताकि कंपनी के विकास को सपोर्ट किया जा सके। मजबूत कारोबारी प्रदर्शन के आधार पर हमें अपने मुनाफे के अनुमान पर यकीन है। इसका नतीजा यह रहा है पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्राइवेट मार्केट शेयर में हमने 3 प्रतिशत प्वाइंट से ज्यादा लाभ कमाए हैं। हमारा मानना है कि यह अपनी सफलता के नतीजों को उन लोगों के साथ साझा करने का समय है जिन्होंने 2000 में कंपनी की स्थापना होने के बाद से हमारी विकास रणनीति को धैर्यपूर्वक सपोर्ट किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments Off

एमटीआर मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट मिक्सेज के लाॅन्च की घोषणा

Posted on 04 November 2012 by admin

एमटीआर फूड्स प्रा.लि ने 31.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ ब्रेकफास्ट मिक्सेज श्रेणी में एक नयी रेंज-एमटीआर मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट मिक्सेज के लाॅन्च की घोषणा की है, जिसमें ओट्स, रागी, ज्वार आदि के गुणों को भारत के बेहद पसंदीदा व्यंजन इडली और डोसा के साथ सम्मिश्रित किया गया है। इस नयी रेंज में चार नये उत्पाद मल्टीग्रेन डोसा, ओट्स इडली, रवा रागी इडली और रागी डोसा शामिल हैं। एमटीआर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर संजय शर्मा ने कहा कि कम्पनी रवा इडली जैसे उत्पादों के साथ, भारत में ब्रेकफास्ट के क्षेत्र में हमेशा से एक खोजकर्ता रही है और इसी क्रम में नवीन खोजपरक उत्पादों की इस नयी श्रृंखला को लाॅन्च करके कम्पनी ने फिर से एक नया कीर्तिमान बनाया है। अपने तरह का यह पहला लाॅन्च एक महत्वपूर्ण ग्राहक अन्तर्दृष्टि पर आधारित है। गृहणियों ने एमटीआर को बताया कि वे हमेशा अपने परिवार के ब्रेकफास्ट की पोषकता को बढ़ाने की फिराक में रहती हैं, और यद्यपि स्वास्थ्य वर्धक ब्रेकफास्ट के बहुत सारे पश्चिमी विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इनमें उसके परिचित व्यंजनों में से एक भी मौजूद नहीं है। यद्यपि ओट्स जैसे नये धान्यों को पारंपरिक व्यंजनों में शामिल करने के कई प्रयास हुए हैं, लेकिन वह इसका इस्तेमाल कैसे करें, इस बारे में वह कभी भी आश्वस्त नहीं हुई हैं। इस पेशकश के साथ एमटीआर ने पारंपरिक और नये दौर के व्यंजनो के बीच सटीक मेल स्थापित किया है। श्री शर्मा ने कहा कि भारत में उपभोक्ताओं के बीच ओट्स ज्वार आदि नये दौर के अनाजों की ओर अग्रसर होने का एक टेªंड उभर रहा है। उपभोक्ताओं के लिये सुलभ नये दौर के ये अनाज (ओट्स इत्यादि), उनके लिए बिल्कुल अपरिचित से हैं, और इसी वजह से उपभोक्ता उन्हें पारंपरिक व्यंजनो में इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। ओट्स जैसे स्वास्थ्यवर्धक अनाजों के गुणों को अपने में सम्मिश्रित करने वाले भारतीय ब्रेकफास्ट उत्पादों की एक रेंज की शुरुआत करके, भारतीय ब्रेकफास्ट के क्षेत्र में कदम रखने वाले हम प्रथम प्रवर्तक हैं। एमटीआर एक बेहतरीन ब्लेंड के साथ उपस्थित है, इसलिए उपभोक्ताओं को इस बात की फिक्र करने की जरुरत नहीं हैं कि वे इन अनाजों का उपयोग कैसे करें। सुविधा में किसी तरह का समझौता किए बिना, क्योंकि ये उत्पाद सिर्फ 12 से 15 मिनटों में तैयार किये जा सकते हैं, स्वास्थ्य और स्वाद के बीच पूर्ण संतुलन बना पाने वाले उत्पादों का निर्माण कर पाने के लिए मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट मिक्सेज की इस खोजपरक नई श्रृंखला का मुख्य शहरों में मौजूद उपभोक्ताओं पर जोरदार परीक्षण किया गया। श्री विक्रन सबरवाल, वाइस प्रेसिडेंट, माॅर्केटिंग, एमटीआर, ने कहा कि मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट मिक्सेज के लाॅन्च से हमने एक बार फिर से, भारतीय व्यंजन के क्षेत्र में प्रवर्तक के रुप में और भारतीय ब्रेकफास्ट के क्षेत्र में एक लीडर के रुप में एमटीआर की छवि को और सशक्त किया है। हमारा मानना है कि सुपरिचित व्यंजनो में, स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों को मुहैया कराने की उपभोक्ताओं की जरुरत को ये उत्पाद पूरा करते हैं। एमटीआर का यह महत्वपपूर्ण राष्ट्रीय लाॅन्च एक आक्रामक विपणन कैंपन द्वारा समर्थित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लक्जरी कार निर्माता कंपनियों के लिए लखनऊ का बाजार अहम

Posted on 03 November 2012 by admin

2-11-12लक्जरी कार निर्माता कंपनियों के लिए लखनऊ का बाजार अहम होता जा रहा है। कुछ दिनों पहले जहां मर्सिडीज बेंज ने यहां अपनी उपस्थित दर्ज कराई तो अब बीएमडब्लू अपनी पूरी सीरीज के साथ मैदान में उतरी है। गुरुवार को राजधानी में अपनी डीलरशिप का उद्घाटन करने आए बीएमडब्लू के प्रेसीडेंट (इंडिया) फिलिप वोन जार के मुताबिक कंपनी के लिए यूपी का बाजार बेहद खास है। हम धीरे-धीरे यहां अपना ग्राहक वर्ग तैयार कर रहे हैं। कानपुर के बाद लखनऊ में डीलरशिप की शुरुआत करना इस बात को पुख्ता करता है। लखनऊ की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने जवाब था, यहां हमारे लिए अपार संभावनाएं हैं। राजधानी होने के नाते यहां से पूरे सूबे को कवर किया जा सकता है। हालांकि कंपनी राज्य के अन्य हिस्सों में भी विस्तार योजनाओं पर काम कर रही है। जर्मनी, नार्वे व बेल्जियम सहित कई मुल्कों में बीएमडब्लू को अपनी सेवा दे चुके फिलिप भारत की बाबत कहते हैं कि यहां लोग अब सिर्फ एक अदद कार नहीं चाहते हैं। यह नजरिया ही लक्जरी कार निर्माता कंपनियों को उत्साहित कर रहा है। उनके लिए भारत मुनाफे का बाजार साबित हो रहा है। बीएमडब्लू की बात करें तो कंपनी ने यहां 1.8 बिलियन रुपये का निवेश किया है। चेन्नई में जहां कंपनी की कारों का निर्माण हो रहा है, वहीं मुंबई में पार्टस वेयरहाउस की स्थापना की गई है। आज बीएमडब्लू इंडिया के देश में 27 विक्रय केंद्र हैं। फैजाबाद रोड स्थित कंपनी की डीलरशिप स्पीड मोटरवैगन की बाबत उन्होंने बताया कि यहां बीएमडब्लू के दस मॉडल मौजूद हैं। जिनकी कीमत 29 लाख से सवा करोड़ रुपये तक है। ग्राहकों को स्पेयर पार्टस व सर्विस सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

30 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया

Posted on 02 November 2012 by admin

बजाज फिनसर्व लेंडिंग,भारतीय बाजार की अग्रणी तथा सर्वाधिक वैविध्यपूर्ण गतिविधियों में संलग्न गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने इस वर्ष दीवाली में अपने वर्तमान लोन बुक में 30 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया है। अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी ने ‘स्पार्कलिंग दीवाली‘ लाॅन्च की है। ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया इस प्रकार का यह पहला प्रमोशनल आॅफर है। यह प्रोमो देश के 81 शहरों में 5000 रीटेल आउटलेट्स पर 15 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर 2012 तक उपलब्ध हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इस अवधि में उसे 6 लाख से अधिक ऋण के आवेदन प्राप्त होंगे और उसे लोन बुक का आकार 1500 करोड़ रूपये से बढ़कर 1900 करोड़ रूपये तक पहुंच जाएगा।

इस वर्ष त्योहारों के मौसम में टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों एवं जीवन शैली से संबंधित उत्पादों की खरीदारी के लिए 0 प्रतिशत फाइनेंस का विकल्प चुनने वाले सभी ग्राहक इस आॅफर के पात्र होंगे। एक बार लोन लेने के बाद उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरसे एक स्लोगन लिखकर भेजना होगा। इसके अतिरिक्त ग्राहक बजाज फिनसर्व लेंडिंग के बी2सी पोर्टल-एक्सपेरिया पर लाॅग आॅन कर अथवा कंपनी के वेबसाइट पर लाॅगआॅन कर इस प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

इस प्रतियोगिता में शामिल होकर ग्राहक आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ग्राहक 200 आइपैड्स तथा एक फाॅक्सवैगन जेट्टा जीत सकते हैं।

बजाज फिनसर्व लेंडिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजीव जैन ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं को मूल्यवर्द्धित सुविधाएं प्रदान कर उनके जीवन में जश्न में भागीदार बनना चाहते हैं। यह इस बात का परिचायक है कि हम नये ग्राहकों के साथ अपना संबंध जोड़ना चाहते हैं और अपने वर्तमान ग्राहकों के साथ इसे और अधिक प्रगाढ़ बनाना चाहते हैं।‘‘

इस आॅफर को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए बजाज फिनसर्व लेंडिंग ने ग्राहकों के लिए ग्राहकोन्मुखी आॅफर्स तैयार किए हैं, जो कि खरीदारी करने के तौर-तरीकों पर आधारित है। कंपनी ने ग्राहकों के पसंदीदा ब्रांड्स के सभी अग्रणी निर्माताओं एवं रीटेलरों के साथ विभिन्न उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं एवं जीवन शैली से संबंधित उत्पादों पर एक्सक्लूसिव आॅफर देने के लिए गठबंधन कर रखा है।

बजाज फिनसर्व लेंडिंग के प्रेसिडेंट-कंजंयूमर फाइनेंस श्री देवांग मोदी ने कहा, ‘‘ग्राहक त्योहारों के अवसर पर खरीदारी करते हैं और वे कंज्यूमर एवं लाइफस्टाइल उत्पादों की खरीदारी ज्यादा करते हैं। हमारे द्वारा की गई पेशकश से हम आशान्वित हैं कि त्योहार के मौसम में हम शानदार विकास कर पाने में सफल होंगे। ‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सकल बिक्री कारोबार की सूचना दी

Posted on 01 November 2012 by admin

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, प्रसिद्ध ब्रांडों, विक्रांत और Tornel ‘जेके टायर’ के भारतीय ग्लोबल
टायर निर्माता, Q2 के लिए Rs.1452 करोड़ रुपए की सकल बिक्री कारोबार की
सूचना दी है. जेके टायर Rs.111 करोड़ रुपए Qtr के लिए पिछले वर्ष की इसी
Qtr के लिए Rs.29 करोड़ रुपए के साथ तुलना में संचालन लाभ की सूचना दी.
Qtr के लिए कर से पहले लाभ Rs.37 करोड़ रुपए थी.

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए डॉ. रघुपति सिंघानिया, वाइस चेयरमैन एवं
प्रबंध निदेशक, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा, “तिमाही के
दौरान कंपनी के मुनाफे में एक स्वस्थ वृद्धि हासिल की इसी अवधि की तुलना
में. यह संभव हो गया था एक दौर सभी आपरेशनों में सुधार सहित विभिन्न लागत
संपीड़न उपाय करने के लिए कारण है. परिणाम अभी भी किया गया है बेहतर
होगा, लेकिन मातहत बाजार “स्थितियों के लिए.

उन्होंने आगे कहा, “इनपुट कीमतों Qtr है जो कुछ हद तक इन बेहतर परिणाम
प्राप्त करने में मदद के दौरान स्थिर बनी हुई है. क्षेत्रों में हमारे
टायर के लिए मांग मजबूत बनी रहती है और हम आगे आने वाले qtrs में हमारे
प्रदर्शन को बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं. ”

नई हरी चेन्नई संयंत्र इस साल की शुरुआत में धारा पर चला गया. 25 लाख कार
radials और प्रतिवर्ष 4 लाख / ट्रक और बस रेडियल टायर की क्षमता के साथ
संयंत्र और जेके टायर रेडियल नेतृत्व को मजबूत करेगा. सुविधा दोनों घरेलू
और निर्यात बाजार को पूरा करेगा.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उद्यमी बनने की ललक पैदा करने वाली हो शिक्षा व्यवस्था: झा

Posted on 26 October 2012 by admin

govt-of-india-ke-msme-vikash-sansthan-dwara-ayojit-dtp-training-progrrame-me-bolate-msme-ke-dy-director-rk-prakashबैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक सुशील नारायण झा ने कहा कि आज के समय में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में उद्योग एवं व्यवसाय करने की इच्छा एवं जानकारी ह,ै लेकिन वह तकनीकी प्रशिक्षणों के लिए अधिक समय देने से कतराते हैं। इसलिए शैक्षिक संस्थानों को चाहिए कि वह युवाओं में उद्यमी बनने की ललक पैदा करने वाली व्यवसायिक शिक्षा दिये जाने की व्यवस्था करें। श्री झा शुक्रवार को सरोजनीनगर स्थित सहयोग परिवार इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन (स्पाइस) में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित डीटीपी आधारित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।
एमएसएमई विकास संस्थान के उपनिदेशक आरके प्रकाश की मौजूदगी मंे हुए इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक श्री झा ने कहा कि आज का युवा वर्ग भ्रमित है। वह किसी एक क्षेत्र में योग्यता हासिल करने के बजाए सभी क्षेत्रों में हाथ-पैर मारता है। यही कारण है कि जहां बेरोजगारो की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं व्यवसायिक लोगों को विशेष योग्यता रखने वाले लोग नहीं मिल रहे है। श्री झा ने इस मौके पर श्री झा ने उद्योग लगाने को लेकर बैकों द्वारा दिये जाने वाली सब्सिडी, ब्याज दर एवं ऋण लेने के लिए आवश्यक प्रपत्रों की विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए एमएसएमई विकास संस्थान के उपनिदेशक आरके प्रकाश ने कहा कि इस छह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को कम्प्यूटर पर डिजाइनिंग के साथ ही स्क्रीन प्रिंिटंग की जानकारी दी जाएगी। govt-of-india-ke-msme-vikash-sansthan-dwara-ayojit-dtp-training-progrrame-me-maujood-pratibhagiइस मौके पर सहयोग परिवार के निदेशक राज किशोर पासी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ ही आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिग्रहण को वैधानिक मंजूरी प्राप्त होने के बाद ऐक्सिस बैंक ने पूर्ण स्वामित्व वाली आनुषंगिक कंपनी की घोषणा की

Posted on 23 October 2012 by admin

ऐक्सिस बैंक ने आज ऐक्सिस कैपिटल लाॅन्च करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि एनाम सिक्युरीटीज प्राइवेट लिमिटेड (एनाम) के वित्तीय सेवा व्यवसाय के अधिग्रहण को वैधानिक मंजूरी प्राप्त होने के बाद ऐक्सिस बैंक ने पूर्ण स्वामित्व वाली आनुषंगिक कंपनी की घोषणा की है।

ऐक्सिस कैपिटल, में ऐक्सिस बैंक की वित्तीय सुदृढ़ता, तथा एनाम की विशेषज्ञता सन्निहित है, जिससे यह वित्तीय सेवा क्षेत्र की एक सशक्त कंपनी बनकर उभरेगी। इसे ऐक्सिस बैंक के व्यावसायिक बैंकिंग के अनुभव तथा डेट कैपिटल मार्केट फ्रेंचाइज एवं एनाम इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एण्ड इक्विटीज फ्रेंचाइज का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।

एनाम का निवेश एवं वित्तीय परामर्श व्यवसाय, जो कि संस्थागत एवं काॅरपोरेट ग्राहकों को समाधान उपलब्ध कराता था, अब ऐक्सिस कैपिटल का अंग होगा और ऐक्सिस बैंक के प्राइवेट बैंकिंग इकाई के साथ मिलकर कार्य करेगा।

ऐक्सिस कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मनीष चोखानी हैं।

इस अवसर पर चर्चा करते हुए श्री मनीष चोखानी ने कहा, ‘‘अब हम अपने काॅरपोरेट ग्राहकों को क्रेडिट, इक्विटी तथा परामर्शदात्री सेवायं उपलब्ध कराकर उन्हें मूल्यवर्द्धित सेवायें उपलब्ध कराने में पूर्णतया सक्षम हैं। अब हम निवेशकों के लिए काॅरपोरेट (बड़े, मध्यम एवं छोटे) से संबंधित अतुलनीय एवं तथ्यपरक जानकारियां उपलब्ध करा पाने में सक्षम होंगे और संस्थागत और खुदरा निवेशक फ्रेंचाइजी की स्थापना के कार्य को आगे बढ़ायेंगे। अब हमारे ग्राहक सर्वश्रेष्ठ सेवाओं एवं उत्पादों का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। हम अपनी क्षमता का भरपूर लाभ उठाने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं।‘‘

ऐक्सिस कैपिटल कार्यबल के विकास पर भी अपना ध्यान केन्द्रित करेगा और इसका लक्ष्य वित्तीय क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित संगठन बनना है, जिसके साथ जुड़कर गर्व की अनुभूति हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रितु कुमार ने लखनऊ में पहले स्टोर का शुभारंभ किया

Posted on 20 October 2012 by admin

img_0281भारतीय फैशन डिजाइनर रितु कुमार और उनके बेटे अमरीश कुमार  ने लखनऊ में पहले स्टोर को लाॅन्च किया है। यह स्टोर सभी फैशन प्रेमियों के लिये एक तोहफा है। शहर के केन्द्र में स्थित इस स्टोर में यूनिवर्सल अपीेल की विभिन्न श्रृंखलाओं की पेशकश की जायेगी। इस स्टोर को नये कंटेम्परेरी लुक और ब्रांड के अहसास को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

रितु कुमार को पारम्परिक भारतीय परिधानों के निर्माण में विशेषज्ञता हासिल है। भारत के वस्त्र और एम्ब्राॅयड्री विरासत को रितु कुमार ने युवा खरीदारों के लिये एक अलग स्टाइल में प्रस्तुत किया है। उनके अनुसार यह कलेक्शन परम्परा को पुनर्परिभाषित करता है, ताकि नई पीढ़ी की बदलती जरूरतों को पूरा किया जा सके। रितु कुमार ने वर्ष 2002 में अपने बेटे अमरीश के साथ मिलकर एक सब-ब्रांड- रितु कुमार, लेबल को लाॅन्च किया। इस ब्रांड का उद्देश्य एक कंटेम्परेरी लाइफ स्टाइल के साथ युवा वैश्विक भारतीय महिलाओं को आकर्षित करना है।

इस स्टोर पर निम्नलिखित कलेक्शन बिक्री के लिये उपलब्ध हैं:

रितु कुमार द्वारा लेबल: स्टोर पर उपलब्ध सबसे नवीनतम कलेक्शन आॅटम विंटर कलेक्शन 2012 होगा। यह कलेक्शन एक जियोमेट्रिक एक्सपेरिमेंट द्वारा प्रेरित है। फुलकारी, लेगो ब्लाॅक्स, जियोमेट्रिक वेव्स, विशिष्ट प्लास्टिक प्लेसमेंट्स और सिग्नेचर कोर्स के साथ इस कलेक्शन को फेमिनीन आकार में गढ़ा गया है और इसे आधुनिक ग्लैमर का टच दिया गया है।

img_0288स्ट्रेट जैकेट्स, संरचनात्मक ड्रेस, ड्युपिओं में प्लेफुल टीज, जर्सी, डेनिम, सिल्क और कार्टन फैब्रिक्स इस कलेक्शन की मूल विशेषतायें हैं। इस कलेक्शन में काला से लेकर सिल्वर और लाल व नारंगी से लेकर ब्लश पिंक, चमकीला गुलाबी, हरा और नीला जैसे बोल्ड रंगों को शामिल किया गया है। इसकी कीमत 1600 रूपये से लेकर 12,000 रूपये तक है। इस कलेक्शन में शामिल अधिकतर उत्पादों की कीमत 2000 रूपये से 3500 रूपये के बीच है।

ऋतु कुमार क्लासिक एंड कंटेम्परेरी - क्लासिक कहीं अधिक रुढि़वादी एवं परिपक्व जनसांख्यिकीय आवश्यकताओं की पूर्ति करता है, जब कि कंटेम्परेरी और अधिक चुस्त दुरुस्त व रोमांचकारी स्टाइल्स के साथ एक परंपरागत युवा परिधान है। आरके के अन्तर्गत काॅटन्स में पास्टेल समर सलवार सेट्स तथा मनमोहक काॅटन जाॅर्जेट्स की विशाल श्रृंखला भी मौजूद है।  इसकी कीमत 2500 रूपये से 10,000 रूपये के बीच है।

आरआई एक वैवाहिक श्रंृखला है, जो कि सुरुचिपूर्ण हस्तकारी से युक्त सलवार, चूड़ीदार, साड़ी एवं आकर्षक लंहगे से युक्त संपूर्ण वैवाहिक परिधानों से सुसज्जित आॅफर है और यह टाकर््वाइज, लाल, इमरेल्ड ग्रीन, गुलाबी एवं अन्य रंगों में उपलब्ध है। इनकी कीमत 10,000 रूपये से तकरीबन 100,000 रूपये के बीच है।

स्टोर का पता: 11 हबीबुल्ला एस्टेट, हजरतगंज, लखनऊ - 226001

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in