Archive | बुंदेलखंड

सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने के लिए 17,041.50 लाख रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है

Posted on 26 October 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड एवं विंध्य क्षेत्र में सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने के लिए 17,041.50 लाख रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है। इसके लिए वर्ष 2012-13 में 18.59 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। इस योजना को बुन्देलखण्ड के सभी जनपद झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट विंध्य क्षेत्र के मिर्जापुर, सोनभद्र तथा इलाहाबाद के चयनित पठारी क्षेत्र के विकास खण्डों में भी संचालित किया जायेगा।
विशेष सचिव कृषि श्री निखिल चन्द्र शुक्ला के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत चयनित क्षेत्र के सभी कृषक अनुदान प्राप्त करने के पात्र होंगे बशर्ते उनके खेतों के पास सिंचाई हेतु जल स्रोत होना चाहिये तथा वहां पर पर्याप्त जल भी उपलब्ध हो। इसमें चयनित क्षेत्रों में स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली एवं पम्प सेट पर लघु एवं सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य कृषकों के 50 प्रतिशत निर्धारित अधिकतम सीमा तक अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। किसानों की जोत के अनुसार दो अलग-अलग साइज के स्प्रिंकलर सेट प्रणालियां होगी।
विशेष सचिव कृषि ने बताया कि योजना में कुल लाभार्थियों में से 75 प्रतिशत लाभार्थी लघु एवं सीमान्त श्रेणी के होंगे। उन्होंने बताया कि कृषकों को छूट होगी कि वे किसी भी कम्पनी के स्प्रिंकलर सेट एवं एच0डी0पी0ई0 पाइप लाइन ले सकते हैं। पम्पसेट आई0एस0आई0 मार्क होने चाहिये।
ज्ञातव्य हे कि स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली में पम्पसेट के माध्यम से जल स्रोत से जल उठाया जाता है जो दबाव के साथ पानी को फसलों के ऊपर छिड़कता है, जिसका प्रभाव वर्षा के स्वरूप में होता है। इस पद्धति के प्रयोग से सिंचाई हेतु आवश्यक पानी की 60 प्रतिशत तक की बचत होती है। इस प्रकार की सिंचाई धान्य फसलों, दलहन, तिलहन एवं सब्जियों के लिये उपयुक्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता मंे प्रदेश में रबी गोष्ठी कल से शुरू

Posted on 18 October 2012 by admin

रबी उत्पादन गोष्ठी का शुभारम्भ बुन्देलखण्ड से और समापन बरेली में

उत्तर प्रदेश में किसानांे की समस्याओं के निराकरण के लिए मण्डल स्तर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन की अध्यक्षता में प्रदेश में रबी उत्पादन गोष्ठियों का शुभारम्भ कल 18 अक्टूबर से झांसी में हो रहा है। राज्य में अगले दो सप्ताह में कुल आठ स्थानो पर गोष्ठियों का आयोजन किया गया है, जिनमें से बरेली में समापन रबी उत्पादन गोष्ठी आयोजित की गई है।
कल झांसी में आयोजित होने वाली गोष्ठी में कृषि उत्पादन आयुक्त के अतिरिक्त कृषि, कृषि शिक्षा, उद्यान, सहकारिता, सिंचाई, लघु सिंचाई आदि प्रमुख विभागों के सचिव एवं उच्चाधिकारी उनके विभागों से सम्बन्धित सेवाओं पर किसानांे को आ रही दिक्कतों के निराकरण हेतु किसानों के आमने-सामने बैठकर चर्चा करेंगे और हर सम्भव उनका निराकरण भी प्रस्तुत करेंगे ताकि कृषि उत्पादन के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु क्षेत्रीय संसाधनांे एवं शस्य जलवायुविक परिस्थतियों के अनुसार तय रणीनीति के बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकें।
कृषि उत्पादन आयुक्त कार्यालय द्वारा रबी गोष्ठी हेतु जारी समय-सारिणी के अनुसार 29 अक्टूबर को इलाहाबाद में, 31 अक्टूबर को मेरठ में, 05 नवम्बर को गोरखपुर में, 02 नवम्बर को लखनऊ में, 07 नवम्बर को आगरा में और 19 नवम्बर को बरेली में रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त एक राज्य स्तरीय रबी उत्पादन गोष्ठी का आयोजन लखनऊ में 09 अक्टूबर को आयोजित की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में तालाबों के सुदृृढ़ीकरण, चेकडेमों के निर्माण एवं ट्यूबवेलों के पुनरूद्धार हेतु 8.33 करोड़ रूपये अवमुक्त

Posted on 26 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेष सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2012-13 में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में तालाबों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनरूद्धार, चेकडेमों के निर्माण तथा ट्यूबवेलों के पुनरूद्धार हेतु राज्य योजना के अंतर्गत 8,33,34,000 रूपये की धनराषि अवमुक्त कर दी है।
विषेष सचिव लघु सिंचाई श्री संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बुन्देलखण्ड पैकेज की राज्य योजना के अंतर्गत तालाबों के सुदृढ़ीकरण, चेकडेमों के निर्माण एवं ट्यूबवेलों के पुनरूद्धार के लिए प्राविधानित 50 करोड़ रूपये की धनराषि में से 16,66,66000 रूपये की धनराषि गत मई माह में अवमुक्त की जा चुकी है। अवमुक्त धनराषि वित्तीय वर्ष 2012-13 के अंतर्गत 13 वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रियान्वयन की योजना बुन्देलखण्ड में तालाबों के सुदृढ़ीकरण, चेकडेमों के निर्माण एवं ट्यूबवेलों के पुनरूद्धार पर व्यय की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के शासनकाल मे किसानों के साथ भेदभाव

Posted on 11 September 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव ंिसंह ने आक्षेप लगाया कि ताज ट्रिपेजियम के जिलों आगरा मथुरा फिरोजाबाद, हाथरस, एटा एवं बुन्देलखण्ड के सभी सातों जिलों ललितपुर, जालोैन, बाँदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, झाँसी के निजी नलकूप धारकों के किसानों से अन्य किसानों की अपेक्षा लगभग दुगुना शुल्क वसूला जा रहा है। जहाँ प्रदेश के अन्य किसानों से 75/हार्सपावर के हिसाब से विद्युत शुल्क लिया जा रहा है वहीं उक्त 12 जनपदों में निजी नलकूप धारक किसानों से 130/हार्स पावर विद्युत शुल्क लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की घोषणाएं किसानों को राहत नहीं दे पा रही हैं। इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध किसानों ने राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा है। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में विद्युत कटौती से बेहाल प्रदेश में जनपद इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, रामपुर, रायबरेली, एवं अमेठी को छोड़कर कहीं भी अबाध विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। औसतन 10 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति हो रही है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि शासन इस पर गम्भीरता से विचार करे और राज्य विद्युत नियामक आयोग ताज ट्रिपेजियम तथा बुन्देलखण्ड के जनपदों मे हुयी विद्युत दर में वृद्वि को समाप्त करके पूरे प्रदेश में समान दर निर्धारित करे अन्यथा राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों के लिए न्यायपूर्ण विद्युत दर तय करने की मांग की

Posted on 30 July 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री जयन्त चैधरी ने बुन्देलखण्ड जोन के जिलों, ताज ट्रिपेजियम जोन के महानगरों के निजी नलकूप कनेक्शन धारक किसानों के लिए न्यायपूर्ण विद्युत दर तय करने की मांग की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को लिखें पत्र में श्री जयन्त चैधरी ने कहा है कि वर्ष 2004 से पहले उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेशन तथा अन्य विद्युत कंपनियों द्वारा सामान्य तथा निजी नलकूप कनेक्शन धारकों से समान विद्युत  प्रभार लिया जाता था, किन्तु वर्ष 2004 में उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेशरन तथा उ0प्र0 सरकार ने बुन्देलखण्ड, ताज ट्रिपेजियम मंे आने वालें जिलों व महानगरों के जिलों में निजी नलकूप कनेक्शन धारक किसानों पर विद्युत प्रभार बढ़ाकर 130रू/हार्सपाॅवर कर दिया गया तथा  अन्य स्थानों पर यह प्रभार 75रू/हार्सपाॅवर/माह था। इस बढोत्तरी के लिए तर्क दिया गया कि कनेक्शनों को अबाध विद्युत आपूर्ति की जायेगी, जबकि यह कोरा वायदा ही रहा।
श्री जयन्त चैधरी द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की प्रति आज रालोद महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रेस को जारी करते हुये बताया कि वर्ष 2008 में उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा उपरोक्त जिलों के व्यक्तिगत नलकूप कनेक्शन धारक किसानों पर विद्युत प्रभार बढाकर 175 रू/हार्सपाॅवर/माह कर दिया गया और इस अनुचित वृद्वि के खिलाफ आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, तथा हाथरस सहित अन्य जिलों के किसानों द्वारा जोरदार आन्दोलन शुरू करने के बाद उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेशन सहित उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा इस वृद्वि को वापस तो ले लिया गया परन्तु 75रू/हार्सपाॅवर/माह प्रभार की मांग नहीं मानी गयी।
श्री जयन्त चैधरी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुये कहा है कि समाजवादी पार्टी ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रदेश के कई इलाकों में किसानों को विद्युत आपूर्ति बिना किसी वास्तविक अन्तर के ऊँचे दाम चुकाने पड़ रहे हैं। उन्होंने इस त्रुटि को सुधारने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बुन्देलखण्ड नही अब अवध और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भूगर्भ जल स्त्रोत सूखने से भयावह होते हालात सुरेन्द्र अग्निहोत्री-

Posted on 09 June 2012 by admin

जल संकट के चलते लगातार हालात बद से बदत्तर हो रहे है।  रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून कहकर युगदृष्टा कवि रहीम ने भविष्य में पानी की उत्पन्न होने वाली कठिनाईयों के प्रति भले ही चेतावनी दे दी लेकिन स्वार्थ और हबस के चलते गंगा, यमुना, गोमती की भूमि उत्तर प्रदेश भीषण जल संकट के मुहाने पर खड़ा है। गंगा और यमुना भीषण प्रदूषण के चलते गंदे नाले के रूप में तब्दील होने को विवश है। प्रदेश विधानसभा में लघु सिंचाई मंत्री पारस नाथ यादव ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया है कि
प्रदेश के 25 जनपदों के 67 ब्लाॅक भूमिगत जल स्त्रोत नीचे खिसक जाने के कारण भूगर्भ जल स्तर की सबसे ज्यादा गिरावट रिकार्ड की गई है। आगरा, अम्बेडकर नगर, बागपत, बरेली, बिजनौर, बदायू, बुलन्दशहर, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, महामायानगर, जीपीनगर, जौनपुर, कानपुर, कौसाम्बी, लखनऊ, मथुरा मेंरठ , मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्रनगर, सहारनपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, वाराणसी है। भूजल वैज्ञानिकों का कहना है कि भूमिगत जल स्तर में कमी आने के कारण है। प्रतिवर्ष बरसात में कमी आना, वर्षा जल का ठहराव नहीं होना, सिंचाई कार्याे के लिए अंधाधुंध कुंओं तथा बोरिंग की खुदाई हो जाना, अनियंत्रित जल दोहन है। इन भयावह होते हालात पर प्रदेश के पूर्व भूगर्भ जल निदेशक से जब इस संवादताता ने बात की तो उन्होंने अपनी विवशता को स्पष्ट करते हुए कहा कि 10-12 वर्षों में पानी के लिए छीना-झपटी से लेकर गृह युद्ध तक के हालात को कोई रोक नहीं पाएगा।
जल स्तर के अत्याधिक दोहन और प्राकृतिक वर्षो में आ रही निरन्तर गिरावट ने स्थिति और बिगाड़ दी है
आज कुओं, तालाबों के सूखने और हैडपंपों का पानी प्रदूषित होने के कारण गांवो तक में बोतल बंद पानी पहुंच गया है। राजधानी लखनऊ में तालाब भूमाफिया के शिकार होकर समाप्त हो रहे हैं। लखनऊ नगर निगम मुख्यालय पर भूगर्भ जल रीर्चज सिस्टम के पाईप जगह-जगह से टूट गये है। राजधानी में लगातार गिरते भूगर्भ जल भंडार आने वाले दिनों की चेतावनी दे रहे है।
भूगर्भ जल के घटते स्तर को ध्यान में रखकर प्रदेश की सरकार सार्थक पहल करते हुऐ बूँद-बूँद पानी का हिसाब लेने की तैयारी कर कर रही है। गिरते हुए भूजल स्तर को राकने के लिये स्थानीय हाईड्रोजियोलाजिकल परिस्थितियों के अनुसार वर्षा जल संचयन एवं भूजल सवर्धन कार्यक्रम की प्लानिंग की जा रही है।  गौरतलब है कि बीते वर्षो में प्रदेश के 40 जनपद संकट ग्रस्त माने जाते थे लेकिन अब बुन्देलखण्ड के जनपदों का नाम इस सूची से हट गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दस्युओ के फरमान से नही रहेगा हलकान वोटर

Posted on 11 January 2012 by admin

बुन्देलखंड और चम्बल में चुनावी बयार आते ही दस्युओं के दरबार में अपने-अपने पक्ष में फरमान जारी कराने के लिये राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों का जमावड़ा लगता रहा है। वर्ष 2007 के चुनाव में जहाँ एक ओर डाकू ठोकिया की माँ तियारा देवी को राष्ट्रीय लोकदल से चुनावी समर में उतरी थी । पुलिस की घेराबन्दी और चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद थोड़े से वोटो के अन्तर से हार गयी थी, वहीं ददुआ के फरमान के चलते बुन्देलखंड और चम्बल के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में चुनावी अंकगणित को लम्बे समय तक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी अपना हित साधा करती रही है। इसी अंकगणित के बिगड़ जाने के बाद कभी ददुआ के दमपर जीतने वाले दद्दू प्रसाद ददुआ के दुश्मन बन गये थे। बीते वर्षो में ददुआ और रागिया जैसे अनेक दस्युओं का सफाया हो जाने के बाद चम्बल और यमुना की घाटियों में मतदाता बेखौफ मतदान करने का साहस दिखा सकेगे, हलाकि चित्रकूट से समाजवादी पार्टी ने पहले ददुआ के बेटे बीर सिंह को टिकिट दिया था लेकिन अब उसका स्थानन्तरण प्रतापगढ़ पट्टी कर दिया गया है। दस्युओं को अपने पक्ष में करने का इतिहास बड़ा पुराना है।  समाजवादी पार्टी ने दस्युओं सुन्दरी फूलन देवी को मिर्जापुर से चुनाव लड़ाया था और इस पार्टी की सांसद भी रही। मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी से सांसद तथा दस्यू सम्राट ददुआ के भाई बालकुमार पटेल ने पिछले दिनों चित्रकूट में ब्यान दिया था कि ददुआ की कृपा से विधायक बने थे दद्दू और आर.के. पटेल, मिर्जापुर सांसद ने कहा था ग्राम्यविकास मंत्री दद्दू प्रसाद और सपा सांसद आर.के. सिंह पटेल ने दस्यू राधे के पुत्र सोनू द्वारा कराये गये भंडारे में सिरकत की थी। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि यही नेता ददुआ गैंग से चुनाव के समय वारदाते कराते थे। इण्डियन जस्टिस पार्टी ने 2007 के चुनाव में दस्युओं सुन्दरी सीमा परिहार को चुनावी जंग में उतारा था। डाकू गब्बर सिंह, डाकू शंकर सिंह तथा डाकू पूजा बब्बा की गैंग के सहारे चुनाव जीतने का आरोप कांग्रेस में रहे बुन्देला बन्धु सुजान सिंह बुन्देला के परिवार पर आठवे व नवे दशक में लगता रहा है। पूर्व सांसद सुजान सिंह बुन्देला अब समाजवादी पार्टी में है और उनका पुत्र गुड्डू राजा बुन्देला समाजवादी पार्टी से ललितपुर विधानसभा का उम्मीदवार है। सुचिता का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव से मुकाबले के लिये पूर्व दस्युओं सरगना तहसीलदार सिंह को चुनावी जंग में उतार कर सनसनी फैला दी थी। इटावा, औरैया, मैनपुरी, ऐटा तथा आगरा ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, मिर्जापुर, ललितपुर जनपदों में दस्युओं सरदारों का फरमान बैलेट पर वर्षो तक हाबी रहा है। चुनावी जंग में फरमान की शुरूआत चित्रकूट तथा बांदा जनपद में पूर्व सांसद तथा विधायक रहे रामसजीवन सिंह, आर.के. सिंह पटेल, दद्दु प्रसाद ने कभी न कभी अपने पक्ष में या अपने विरोधियों को मात दिलाने के लिये किया तो मैनपुरी, इटावा, ऐटा में कई पूर्व दस्युओं सीधे चुनावी समर में उतरे और विजय भी हासिल की हलाकि वे अपने दामन पर लगे दस्युओं का दाग पुलिस की झूठी कहानी बनाकर हटाते रहे और न्यायालय द्वारा बरी होने को अपनी सुचिता का प्रमाण पत्र के रूप में प्रस्तुत करते रहे। बुन्देलखंड में लम्बे अर्से तक अपनी बादशाहत कायम रखने वाले दस्युओ सरदार ददुुआ का पूरा का पूरा परिवार राजनीति के रंग में जम गया है। भाई बाल कुमार पटेल मिर्जापुर से सांसद है तो बेटा बीर सिंह चित्रकूट जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुका है और वर्तमान में समाजवादी पार्टी की ओर से पट्टी प्रतापगढ़ से विधानसभा उम्मीदवार है। दस्यु सरगना रामासरे फक्कड़ बाबा भले ही जेल में हो लेकिन  इस बार चुनावी जंग में उतरने का मन बना रहे है। जालौन पचनदा क्षेत्र में आतंक का परियाय रहे रामाआसरे किस पार्टी से उम्मीदवार होगें अभी साफ नही हो सका है। कुछ-कुछ ऐसे ही समाचार दस्यु निषाद की पत्नी के चित्रकूट जनपद से या तिंदवारी से चुनाव लड़ने की खबरें आ रही है। अपने दबदबे के दम पर कई दस्यु बीहड़ से देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद तक सफर करने में कामयाबी मिलने से अनेक दस्यु के मन में राजनीति का चोला ओढ़ने की जंग छिड़ गयी है। ग्राम पंचायत के प्रधानी और बीडीसी का चुनाव जिताने के लिये फरमान जारी करने वाले दस्युओं में निर्भय गूजर, रागिया, ददुआ, कुसमा नाईन, सीमा परिहार, अरविंद गूजर, लुक्का व पंचम सिंह का नाम रहा करता था लेकिन फूलन देवी के संसद बनने के साथ ही विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में दस्युओं के फरमान वोटरों को हलकान किये रहते थे। मुलायम सरकार में निर्भय गूजर का के सफाये के बाद माया सरकार में ददुआ, ठोकिया और रागिया जैसे डाकू गिरोह को मार गिराने से 2012 के विधानसभा चुनाव में पहली बार दस्युओं के फरमान बैलेट पर हाबी नही होगे और वोटर अपने मन से वोट देता दिख सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बंदेलखण्ड कांगे्रस की गठन का ऐलान

Posted on 07 August 2011 by admin

01बंदेलखण्ड कांगे्रस की गठन का ऐलान करते हुये फिल्म अभिनेता राजाबुन्देला ने कहा कि बुन्देलखण्ड में अब कोई किसान आत्महत्या नही करेगा, और अगर कोई किसान आत्महत्या करता है तो उस क्षेत्र के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। आने वाले समय में उनको भी ऐसे ही हालातों का सामना करना पड़ सकता है। आजादी के बाद से बुन्देलखण्ड का शोषण ही हुआ है। 20 वर्षो से अलग बुन्देलखण्ड राज्य के लिए संघर्ष की लड़ाई में जुड़ा रहा हूँ। 11 वर्षो तक कांग्रेस के साथ बुन्देलखण्ड की व्यवस्था और विकास के लिए जुड़ा रहा, पर सब बेमानी।
बुन्देलखण्ड मंे लगभग सभी पार्टियों ने गाहे-वगाहें राज्य किया है, पर किसी ने बुन्देलखण्ड के लिए कभी नही सोंचा। परिवारवाद और जातिवाद के आधार पर बुन्देलखण्ड को बाॅटकर उसका शोषण करते रहे, असंतुलित विकास, जिसकी वजह से बुन्देलखण्ड विनाश की कगार पर पहुॅच गया। बाहर से आये हुये प्रत्याशी या पार्टी के दायरें में बॅधे एम0पी., एम0एल0ए0 ने कभी पार्टी की पालिटिक्स से अलग होकर न तो बुन्देलखण्ड के लिए और न ही बुन्देलखण्ड वासियों के लिए कभी सोंचा। इसके चलते सोना उगलने वाला बुन्देलखण्ड, धन और सम्पदा से भरा पूरा बुन्देलखण्ड आज भुखमरी में बदल गया। चारों और भुखमरी, तबाही और आत्महत्या का दौर है। सभी पार्टियों के नेता बुन्देलखण्ड को लेकर परेशान दिख रहे है। ये सब चुनाव के पहले की ही हैरानी व परेशानी है। चुनाव होते ही फिर वही जैसे का तैसा।
संविधान में है कि सिर्फ चुनाव मंे जीतकर आये प्रतिनिधि व्यवस्था परिवर्तन कर सकते है इसलिए यह तय किया गया कि बुन्देलखण्ड कांग्रेस उत्तर प्रदेश के 2012 के चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। आखिर कब तक एक न एक दिन तो बुन्देलखण्ड के साथियों को यह फैसला लेना ही था, दूसरों के सहारे जिन्दगी को कोई मंजिल नही मिल रही थी। सभी पार्टियों और सभी विचारधारा लोगों के साथ जुड़कर हम जनता के बीच जा रहे है। जनता ही रायशुमारी करेगी वो 65 साल से चली आ रही उस सड़ी-गली व्यवस्था के नाम पर सिर्फ विनाश देखा है। वही बुन्देलखण्ड के लोग बुन्देलखण्ड कांगे्रस के साथ अपने लोगों को चुनकर अपना प्रतिनिधित्व खुद करवायेगे, जिसमें उनका ही सी0एम0, उनका ही डी0एम0होगा। उनकी ही व्यवस्था  के साथ अपना और अपने बच्चों और परिवार का भविष्य देखेगी, जिसने विकास के नाम पर सिर्फ विनाश देखा है। वही बुन्देलखण्ड के लोग बुन्देलखण्ड कांग्रेस के साथ अपने लोगोें को चुनकर अपना प्रतिनिधित्व खुद करवायेंगे, जिसमंे उनका ही सी0एम0, उनका ही डी0एम0 होगा। उनकी ही व्यवस्था और उनका ही प्रशासन होगा।
हमें नही ऐसे मुख्यमंत्री, जिन पर आय से अधिक सम्पत्ति के मुकदमें अदालत में लम्बित हों। बुन्देलखण्ड में 20 रू0 प्रतिनिदन एक परिवार को रोटी के लिए मिलता है। दूसरी ओर करोड़ों रूपये के घोटाले और 9000 करोड़ का चार लोगों के लिए घर।
विकास के नाम पर मिलने वाले धन से अपना घर बनने वाले लोगों से मुक्ति के लिये बुन्देलखण्ड कांग्रेस का गठन किया गया है। ताकि बुन्देलखण्ड का किसान आत्महत्या न कर सके। पलायन रूक सके, उद्योग जिन्दा हो। खनिज सम्पदा की लूट बन्द हो। पत्रकार वार्ता में बुन्देलखण्ड कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी रणवीर सिंह राष्ट्रीय महासचिव जिले सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील कोहली, के साथ केन्द्रीय कमेटी के सदस्य अश्पाक अहमद, राकेश दीक्षित, विनोद सिंह मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Hon’ble Chief Minister reiterates demand of loan waiver to Bundelkhand farmers

Posted on 19 June 2011 by admin

The Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh has requested to the Central Government to implement special plan immediately to waive off the loans of the farmers of Bundelkhand area of the State. She said that the loans distributed to the farmers till 31 March 2011 should be included in this special plan.

The Hon’ble Chief Minister in her letter sent to the Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said that Bundelkhand area of the State has difficult geographical conditions and the economy of this area is mainly based on agriculture, owing to which the farmers of this area are facing many hardships. She said that owing to the ignorant attitude of earlier Governments, all-round development of Bundelkhand area had not taken place and this area had become economically backward.

Referring to her letter written to the Prime Minister on 13 January 2008 in which emphasising the drought conditions of Bundelkhand and nearby areas, she had demanded for sanctioning of Rs. 2,797 crore loan relief package from the Central Government immediately. In this letter, she said that she had also made request to the Central Government for Rs. 7,016 crore financial assistance for drought affected areas on 06 December 2007. Earlier, demand had been made for Rs. 20,000 crore package for filling the critical gaps.

In her letter sent today, the Hon’ble Chief Minister ji said that her Government had done maximum efforts to improve the economic conditions of Bundelkhand area. With a view to providing relief to farmers, directives had already been issued to the officers for no harassment of farmers regarding the loans up to Rs. 2 lakh. She said that now arrangement has been made that no harassment of farmers be done for revenue realisation from Revenue Department and in view of the debt conditions of the farmers of this area it is necessary to waive off their loans. She said that the State Government had provided the facility of crop loans and agriculture inputs to the farmers of Bundelkhand from its limited resources, but despite of 16.5 per cent more agriculture production in last financial year, the conditions of farmers had not improved satisfactorily. Owing to the ignorant attitude of Central Government and earlier State Governments, the financial status of farmers had not improved enough, she added.

The Hon’ble Chief Minister has also referred though the Central Government implemented loan relief plan in 2008, but it had not included the loans distributed before 31 March 1997 in this plan. Only limited relief was given for the loans distributed between 31 March 1997 and 31 March 2007. She said that this loan relief is not enough for the drought effected area of Bundelkhand and the farmers are unable to bear the burden of loans even now, owing to which resentment is growing among the farmers of this area. She said that Rs. 4,500 crore loan burden is estimated on 15 lakh farmers of this area.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आम आदमी का सरकार पर से विश्वास उठ गया है

Posted on 29 May 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चुनाव अभियान समिति के संयोजक कलराज मिश्र ने कहा कि बुंदेलखंड में आत्महत्याओं एवं हत्याओं ने जनमानस को झकझोर दिया है। उ0प्र0 में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। आम आदमी का सरकार पर से विश्वास उठ गया है।

श्री मिश्र अपने बंुदेलखंड प्रवास के दौरान आज झांसी के मउरानीपुर में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कालपी में पुलिस चैकी से 100 कदम की दूरी पर डकैतों द्वारा राम किशोर गुप्ता की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना में उनका लड़का भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। पूरे प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है। इस सरकार के कार्यकाल में अपराधियों के जहां हौसलें बुलन्द हैं वहीं पुलिस भी निरंकुश हो गई है। केन्द्र सरकार जहां घोटालों में घिरी हुई है वहीं उ0प्र0 सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है। बुंदेलखंड में सूखे का नतीजा है कि कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या करने का मजबूर है। अनाज की खरीद में घटतौली हो रही है, जन कल्याणकारी योजनाओं का पैसा पत्थरों में लगाया जा रहा है। फैजाबाद के शशि हत्याकाण्ड के प्रकरण पर बसपा सुप्रीमो मायावती जहां आनन्द सेन को सजा के मामले में अपनी पीठ खुद थपथपा रही हैं वहीं बांदा के शीलू निषाद काण्ड में लचर पैरवी के कारण एक अभियुक्त की जमानत पर छूट जाने के कारण पर मौन क्यों है ?

श्री मिश्र ने कहा कि केन्द्र सरकार भगवा आतंकवाद के नाम पर देश का बांटने की साजिश कर रही है। कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रहे हैं उनके घर जाकर चाय पीते हैं जिससे आतंकवादियों के हौसले बुलंन्दियों पर हैं। बुंदेलखंड को केन्द्र सरकार के पैकेज का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। अभी हाल में कर्ज में डुबे मौदहा के किसान भूपत ने आत्महत्या कर ली। किसान भूख एवं प्यास से मर रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। श्री मिश्र ने आरोप लगाया कि एनआरएचएम घोटाले तथा बंुदेलखंड के विकास के मामले में बसपा और कांगे्रस नूरा कुश्ती कर प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को सबल एवं प्रभावी बनाने में जुट जाइए। कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ आम आदमी में विश्वास पैदा करना चाहिए। नेतृत्व ने जो तय कर दिया उसे ही हम लोगों को मानना चाहिए और कार्यकर्ताओं को उसी दिशा में काम करना चाहिए। अयोध्या की रामजन्म भूमि की चर्चा करते हुए कहा कि ये हमारी एवं देश की आस्था से जुड़ा प्रश्न है। भाजपा पूर्व की भांति इस पर अमल करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in