राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव ंिसंह ने आक्षेप लगाया कि ताज ट्रिपेजियम के जिलों आगरा मथुरा फिरोजाबाद, हाथरस, एटा एवं बुन्देलखण्ड के सभी सातों जिलों ललितपुर, जालोैन, बाँदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, झाँसी के निजी नलकूप धारकों के किसानों से अन्य किसानों की अपेक्षा लगभग दुगुना शुल्क वसूला जा रहा है। जहाँ प्रदेश के अन्य किसानों से 75/हार्सपावर के हिसाब से विद्युत शुल्क लिया जा रहा है वहीं उक्त 12 जनपदों में निजी नलकूप धारक किसानों से 130/हार्स पावर विद्युत शुल्क लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की घोषणाएं किसानों को राहत नहीं दे पा रही हैं। इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध किसानों ने राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा है। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में विद्युत कटौती से बेहाल प्रदेश में जनपद इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, रामपुर, रायबरेली, एवं अमेठी को छोड़कर कहीं भी अबाध विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। औसतन 10 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति हो रही है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि शासन इस पर गम्भीरता से विचार करे और राज्य विद्युत नियामक आयोग ताज ट्रिपेजियम तथा बुन्देलखण्ड के जनपदों मे हुयी विद्युत दर में वृद्वि को समाप्त करके पूरे प्रदेश में समान दर निर्धारित करे अन्यथा राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com