रबी उत्पादन गोष्ठी का शुभारम्भ बुन्देलखण्ड से और समापन बरेली में
उत्तर प्रदेश में किसानांे की समस्याओं के निराकरण के लिए मण्डल स्तर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन की अध्यक्षता में प्रदेश में रबी उत्पादन गोष्ठियों का शुभारम्भ कल 18 अक्टूबर से झांसी में हो रहा है। राज्य में अगले दो सप्ताह में कुल आठ स्थानो पर गोष्ठियों का आयोजन किया गया है, जिनमें से बरेली में समापन रबी उत्पादन गोष्ठी आयोजित की गई है।
कल झांसी में आयोजित होने वाली गोष्ठी में कृषि उत्पादन आयुक्त के अतिरिक्त कृषि, कृषि शिक्षा, उद्यान, सहकारिता, सिंचाई, लघु सिंचाई आदि प्रमुख विभागों के सचिव एवं उच्चाधिकारी उनके विभागों से सम्बन्धित सेवाओं पर किसानांे को आ रही दिक्कतों के निराकरण हेतु किसानों के आमने-सामने बैठकर चर्चा करेंगे और हर सम्भव उनका निराकरण भी प्रस्तुत करेंगे ताकि कृषि उत्पादन के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु क्षेत्रीय संसाधनांे एवं शस्य जलवायुविक परिस्थतियों के अनुसार तय रणीनीति के बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकें।
कृषि उत्पादन आयुक्त कार्यालय द्वारा रबी गोष्ठी हेतु जारी समय-सारिणी के अनुसार 29 अक्टूबर को इलाहाबाद में, 31 अक्टूबर को मेरठ में, 05 नवम्बर को गोरखपुर में, 02 नवम्बर को लखनऊ में, 07 नवम्बर को आगरा में और 19 नवम्बर को बरेली में रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त एक राज्य स्तरीय रबी उत्पादन गोष्ठी का आयोजन लखनऊ में 09 अक्टूबर को आयोजित की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com