Posted on 16 August 2013 by admin
- ग्रामीण क्षेत्र के विकास की मजबूती के लिए आत्म मंथन करें
आज का दिन आजादी के परवानों के नाम है, जिन्होंने प्राणों की कुर्बानी अपने लिए नहीं बल्कि देशहित में दूसरों के लिए दी, ऐसे अमर शहीदों की कुर्बानियों को स्मरण करना होगा। उन्होंने कहा कि आज देश का सबसे बडा पर्व है, जो किसी जाति धर्म से हटकर राष्ट्र के 125 करोड़ जनता के लिए गांव से शहर तक आजादी से जुड़ा पर्व है।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर 67 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित ध्वजारोहण के पश्चात सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा आज के राष्ट्रीय पर्व को ज्यादा खुशी के साथ मनाना चाहिए और हम सभी को मिलकर ग्रामीण क्षेत्र के विकास की मजबूती के लिए आत्ममंथन करना होगा, क्योंकि वास्तविक रूप से आजादी के मायने तभी सम्भव होंगे जब गांव के लोंगो को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ मिलेगा तो निश्चित रूप से ग्रामीण लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा, और विकास के रास्तों पर निरन्तर आगे बढते रहेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी से आहवान किया कि हम सभी को आत्ममंथन करना होगा कि वास्तव में जो हम कार्य कर रहे है, क्या हम सही दिशा में जा रहे है और क्या अपने दायित्वों का निर्वहन कर पा रहे है हमें अपने देश, प्रदेश, जनपद, शहर तथा भावी पीढी के लिए सोचना होगा।
उन्होंने कहा कि भारत देश को ऐसे लोग जो परस्पर कमजोर करने में लगे हुये है जो हमारे मुल्क को अन्दर से कमजोर कर रहे है। हमारे देश के पड़ौसी देश पाकिस्तान तथा चीन जो हरकतें कर रहे है जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है । वास्तविक दुश्मनों से निपटने के लिए हर एक देशवासी को अहसास करना है कि नक्सली हमलों का जबाब देना होगा।
पूर्व विधायक चैधरी बदन सिंह ने कहा कि देश की एकता, अखण्डता के लिए आजादी से पूर्व जिन शहीदों ने कुर्बानियां दी, उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जलियाबाला बाग हत्याकाण्ड का बदला लेने के लिए इग्लैण्ड पहुंचकर जनरल डायर को गोली मारकर खून का बदला लिया ठीक उसी प्रकार से हमें अपने पड़ौसी देश पाकिस्तान तथा चीन की हरकतों का बदला लेने के लिए संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों क्रान्तिकारी सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, राजगुरू सुखदेव, बिस्मिला खां जैसे अमर शहीदों के सपनांे को साकार करने का संकल्प लेना होगा, और देश के लिए उत्पन्न खतरों से बचाना होगा। स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी विजय शंकर चतुर्वेदी ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए स्वच्छ छवि के व्यक्ति को ही वोट देने की अपील की।
जिलाधिकारी के विशेष कार्याधिकारी दिनेश कुमार वर्मा ने काव्य पाठ के माध्यम से अमर शहीदों की कुर्बानियां, भ्रष्टाचार महंगाई तथा नैतिक मूल्यों तथा देश को नक्सली ताकतों से बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर शान्ति सद्भाव के साथ आगे बढना होगा। कलाकार महावीर सिंह चाहर तथा दो अन्धे बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। ऐसे बच्चों का हौसला बढाने के लिए जिलाधिकारी ने पुरस्कार प्रदान किया। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर आमंत्रित /उपस्थित 9 स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को शाल ओढाकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।
सम्बोधन से पूर्व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण से पूर्व जिलाधिकारी शिविर के भवन पर झण्डारोहण किया। कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण के अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी0पी0 खरे, राधाकृष्ण, सी0पी0सिंह, हरनाम सिंह, राजकुमार, अवधेश प्रताप सिंह सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 August 2013 by admin
कलेक्ट्रेट परिसर में देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदो की याद में वीर स्थल का निर्माण किया गया है। इस स्थल पर 47 फीट ऊॅची शिलालेख पर सन् 1947 के बाद आगरा जनपद के 77 सैनिक शहीद हुये है, उनकी याद को अविस्मरणीय रखने के लिए स्थापित किया गया है।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने वीर शहीदों को नमन करते हुए पुष्प चक्र चढाया और वीर
स्थल पर फीता काटकर लोकार्पण तथा पट्टिका का अनावरण किया। वीर स्थल पर जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण करने के पश्चात कहा कि यह ऐसा स्थल है जहां पर प्रतीत होगा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के लिए हमें नमन करना होगा, और उनके बलिदान को याद कर अपने को गौरवशाली महसूस करेंगे।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल यू0सी0दुबे ने बताया कि सभी के सहयोग से इस स्थल को तैयार किया गया है, इस जगह पर अमर शहीदों के परिवारीजन शहीदो को श्रद्धाजंति देने के लिए उपस्थित होकर शान्ति पाठ भी कर सकते है। नारी सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए वीरता के लिए शौर्य चक्र विजेता फरवरी 2010 में शहीद मेजर दीपक यादव की पत्नी ज्योति यादव, तथा वीरता के लिए सेना मेडल प्राप्त , सितम्बर 2010 में शहीद नायक हरेन्द्र पाण्डे की पत्नी पूनम पाण्डे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्व धर्म गुरूओं की उपस्थिति में मन्त्रोच्चार के पश्चात किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (पा्रे0) राधाकृष्ण ने वीर स्थल के निर्माण में सहयोग करने वातों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एयरफोर्स स्टेशन खेरिया के ग्रुप कैप्टन पंकज जैन सहित शहीदों के परिवारीजन उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 August 2013 by admin
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सन् 1975 में इमरजेन्सी के दौरान जेलों में बन्द हुये 128 लोकतन्त्र सैनानियों को तीन हजार प्रतिमाह की दर से 12-12 हजार के चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोकतन्त्र रक्षक सैनानियों के सम्मान में स्टाम्प एवं पंजीयन, नागरिक सुरक्षा मन्त्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री रामसकल गुर्जर ने कहा कि यह सम्मान लोकतन्त्र रक्षक सैनानियों के सघर्ष का सम्मान है, जिन्होंने आपातकाल में यातनाएं, कष्ट सहे, जिनको सामने पाकर हम गौरव महसूस करते हैं। यह सम्मान प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बदन सिंह, डा0 राजेन्द्र सिंह , जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरनाम सिंह सहित लोकतन्त्र रक्षक सैनानीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 August 2013 by admin
शहर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अतिक्रमण को हटाना बहुत जरूरी है, जिसके लिए शहर की जनता आगे बढकर प्रशासन का सहयोग करे तो निश्चित रूप से शहर को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करा दिया जायेगा।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर कलेक्ट्रेट सभागार में जनकपुरी आयोजन समिति तथा रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए जनता को मन बनाने की जरूरत है और अतिक्रमण हटने के पश्चात जनता को ही फायदा होगा इसलिए जनहित में शहर के मुख्य मार्गो, चैराहों से अतिक्रमण हटना चाहिए, जिससे कि नागरिकों तथा पर्यटकों को जाम की स्थिति का सामना नहीं करना पडे़गा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही संरक्षित इमारतों, अमूल्य धरोहरों, स्मारकों को सूचीबद्ध कर उनके आस-पास किये गये अतिक्रमणों को पूर्ण रूप से हटाने की कार्य योजना तैयार की जायेगी। उन्होंने ऐसे नागरिकों को सचेत किया है कि यदि किसी के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, तो उसे अबिलम्ब स्वयं हटा लें, अन्यथा मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 August 2013 by admin
राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 (पंचायत एवं नगरीय निकाय) व्दारा जारी अधिसूचना के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (क्षेत्र पंचायत प्रमुख) हरनाम सिंह ने अवगत कराया है कि 16 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन होगा तथा उसी दिन अपरान्ह 3 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच का कार्य होगा, 17 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का कार्य होगा तथा मतदान 18 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सम्पन्न होगा और उसी दिन 18 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा।
उपर्युक्त उप निर्वाचन क्षेत्र पंचायत (प्रमुख तथा उपप्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली 1994 के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। क्षेत्र पंचायत के प्रमुख पद में प्रयोग किए जाने वाले मतपत्र उक्त संदर्भित नियमावली की अनुसूची-1 में निर्धारित प्रपत्र-7 के अनुसार होेंगे तथा विधिमान्य उम्मीदवारों के नाम मतपत्र में देवनागरी लिपि में उसी क्रम में दिये जायेंगे जिस क्रम में वे नियम-13 के अधीन प्रकाशित विधिमान्य उम्मीदवारों की सूची में दिये गये हैं। नामांकन से मतगणना तक की समस्त प्रक्रिया क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर सम्पन्न होगी। उक्त निर्वाचन के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बंधित कार्यालय खुले रहेंगे एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी, बाह को निर्देश दिये है चॅंूकि समस्त कार्यवाही विकास खण्ड मुख्यालय पर ही सम्पन्न करायी जायेगी। अतः नामांकन से लेकर मतगणना तक के समस्त व्यवस्थापरक कार्यों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इस उपनिर्वाचन कार्यक्रम का अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार मुनादी व्दारा करायें तथा प्रपत्र-01 की प्रति समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी उपलब्ध करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2013 by admin
दिनांक 08.08.2013 की बीती रात सैक्टर 10 रामलाल वृद्धाश्रम के निकट एक साॅड को जली हुई अवस्था में पाया गया, देखने से पता चला कि उस पर किसी व्यक्ति ने द्वेशभाव से तेजाब फेंका है जिससे वह अत्यन्त बुरी दशा में पाया गया। ऐसी घटना राम लाल वृद्धाश्रम के निकट पहली नहीं। इससे पहले भी यही घटना हो चुकी है। इस पर खेद जताते हुये आगरा क्षेत्रीय विकास संरक्षण समिति के संस्थापक हरि प्रसाद सारस्वत ने कहा कि नगर निगम से इनकी देखभाल नहीं हो रही तो वह राम लाल गौशाला भेज दें। ताकि उनकी देखभाल अच्छी से हो सके। प्रशासन की अनदेखी सहन नहीं की जायेगी। 
विष्णु शर्मा अध्यक्ष ने कहा कि जीव जन्तु कल्याण बोर्ड को ध्यान देना चाहिये, नगर निगम ने आवारा पशुओं के लिए बनाई है वह जगह कहाॅ है।
संस्था के संरक्षक पुष्पेन्द्र त्यागी ने बताया कि सांॅड के ना होने से इनकी प्रजाति खत्म हो जायेगी, जानवरों की ऐसी स्थिति देखकर बड़ा दुख होता है
रामलाल गउ शाला के अध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा ने कहा गाय व साॅडों की हालत इतनी दयनीय है। कि आये दिन ऐसी घटनाऐं शहर में होती हैं।इन घटनाओं की जिम्मेदारी नगर निगम व प्रशासन की होनी चाहिए। समिति के सभी सदस्यों ने दुख जताया और प्रशासन से इनकी सुरक्षा की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 July 2013 by admin
जुलाई, 2013:
रिलायन्स मार्ट ने आज ओमेक्स एसआरके माॅल में जो कि भगवान टाॅकीज के समीप एन एच-2, आगरा में स्थित है, रिलायन्स मार्ट की शुरूआत की। आगरा में ये पहला रिलायन्स मार्ट है। 32000 वर्ग फीट में फैले इस रिलायन्स मार्ट में पूरे परिवार की जरूरत का सारा सामान उपलब्ध है, खाने पीने से लेकर निजी जरूरत के सामान से लेकर घर के सभी जरूरी सामान तक।
रिलायन्स मार्ट में रिलायन्स ट्रेन्ड्स भी है जो कि रिलायन्स रिटेल का वस्त्रों का संग्रहण है जहां पुरूषों, महिलाओं और बच्चों के लिए बेल्ट, घडी, चश्में और औरतों के लिए बैग्स, काॅस्मेटिक्स और परफ्यूम्स मिलते है।
इस स्टोर की खासियत है फल और सब्जियां जो कि खेतों से सीधे ग्राहकों तक पहुँचाई जाती है। मांसाहारी खाने का अलग से निर्धारित विभाग है। रिलायन्स मार्ट में रिलायन्स के निजी लेबल वाले ब्रान्ड्स भी हैं जो कि उच्चतम क्वालिटी के है और सस्ते दामों में यहां पर उपलब्ध है।
स्टोर का लेआउट और डिजाइन इस प्रकार का है जिसमे ग्राहकों को खरीदारी में सहूलियत हो। रिलायन्स मार्ट में अत्यन्त कुशल और प्रशिक्षित ग्राहक बिक्री प्रतिनिधि है साथ ही है सलीके से प्रदर्शित प्रोडक्ट्स जो कि उनकी श्रेणी द्वारा लगाये गये हैं। रिलायन्स मार्ट में पार्किंग की सुविधा भी है। 
स्टोर के खुलने के अवसर पर सीईओ रिलायन्स वैल्यू फाॅर्मेट श्री राॅब सिशेल ने कहा, ’’हम ताज महल के शहर आगरा में अपना पहला मार्ट खोल कर बहुत खुश है और भरोसेमंद है कि अपने अत्याधुनिक कलेक्शन, अन्तर्राष्ट्रीय अनुभव और एक्सक्लूसिव ’’फ्रेश फैशन’’ मर्चेन्डाइट्स की वजह से आगरा के लोगों को पसन्द आयेगा और फैशन के लिए उनका एकमात्र मनपसंद गन्तव्य बन जायेगा। हमारी यह लगातार कोशिश रहेगी कि हम अपने ग्राहकों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराते रहे और खरीदारी का अभिन्न अनुभव प्रदान करते रहें।’’
रिलायन्स मार्ट में ग्राहक ’’रिलायन्स वन’’ के मेम्बरशिप लाॅयलिटी प्रोग्राम का भी फायदा पा सकते है जो कि ज्यादा खरीदारी करने पर लाभ देता है। इस स्कीम के तहत खरीदारी करने पर रिलायन्स वन प्वाइ्रंट मिलते हैं जो कि बाद में खरीदारी के लिए इस्तेमाल किये जा सकते है। इस स्कीम में 9 लाख से भी ज्यादा ग्राहक है।



सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 July 2013 by admin
खेरिया मोड़ स्थित अवैध रूप से निर्मित दो दुकानों के ध्वस्तीकरण हेतु आगरा विकास प्राधिकरण के आदेश पर दुकान स्वामी द्वारा मण्डलायुक्त के यहां अपील की गई, जिस पर मण्डलायुक्त ने इस अपील को खारिज कर दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर के निर्देश पर अपर नगर मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार शर्मा ने शाहगंज के इन्सपेक्टर आर0पी0 सिंह के साथ पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध रूप से निर्मित दोंनो दुकानों का ध्वस्तीकरण करा दिया । ध्वस्तीकरण कार्यवाही के समय आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव रविन्द्र कुमार तथा सहायक अभियन्ता राजीव दीक्षित भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 July 2013 by admin
नगर निगम, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अन्तर्गत तालाबों ,पोखरों कब्रिस्तानों चारागाहों पर अनाधिकृत कब्जे, अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण की जानकारी यदि किसी को है तो वह तत्काल इसकी शिकायत दर्ज करायें,जिससे कि शिकायतों की जाॅच कराकर उसे तत्काल हटाया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरनाम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिक्रमण होने के सम्बन्ध में जो भी शिकायत प्राप्त हो, उनकी अविलम्ब जाॅच करायी जाये तथा यदि अतिक्रमण पाया जाये तो उसे तत्काल हटवाया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व एवं अतिक्रमण हटाने के पश्चात दोनों ही स्थिति में इसकी वीडियोग्राफी भी करायी जाय।
मुख्य सचिव उ.प्र. शासन के पत्र दिनांक 15 मई 2013 के क्रम में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-26 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों की सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समय-समय पर मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में सार्वजनिक स्थानों पर अनाधिकृत रूप से किये गये कब्जों के विरूद्ध समयबद्ध रूप से कठोर कार्यवाही करने व अवैध कब्जों की भूमि को अबिलम्ब मुक्त कराने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। नगर निगम के नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, विकास प्राधिकरण, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठतम अधिकारी अपने-अपने अधिकारिता क्षेत्र में अतिक्रमण हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।
उन्होंने निर्देश दिये कि उपरोक्त के क्रम में जो अतिक्रमण हटाया जाये उसका निर्धारित प्रारूप पर सम्पूर्ण विवरण फोटोग्राफ के साथ प्रत्येक 15 दिन (पाक्षिक) में प्रस्तुत करें, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से निदेशक, स्थानीय निकाय, उ0प्र0, लखनऊ को प्रेषित किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में अपर नगर आयुक्त के0पी0 त्रिपाठी, पर्यावरण अभियन्ता राजीव राठी, सहित समस्त अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 July 2013 by admin
जिला मजिस्टेªट जुहेर बिन सगीर ने आगरा महानगर में आगामी माहों में होने वाले विभिन्न धार्मिक पर्वो यथा जमात-उल-विदा, रमजान का अंतिम शुक्र, ईद-उल-फितर, कैलाश मेला, स्वतन्त्रता दिवस, रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, अनन्त चतुर्दशी एवं निदेशक व्यावसायिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन एवं व्यावसायिक परीक्षा परिषद उ0प्र0 लखनऊ एवं क्षेत्रीय निदेशक कर्मचारी चयन आयोग, इलाहाबाद के द्वारा संचालित परीक्षा एवं आगामी माहों में आयेजित होने वाली अन्य परीक्षाओं के दृष्टिगत रखते हुये शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सी0आर0पी0सी0 की धारा 144 आगामी 03 सितम्बर 2013 तक लागू कर दी है।
जिला मजिस्टेªट ने बताया कि पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का समूह बिना पूर्वानुमति प्राप्त किये किसी भी सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित नहीं होंगें। किसी प्रकार का प्रदर्शन, कोई झांकी अथवा जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकाला जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति कोई ऐसा पर्चा/पम्पलेट आदि न तो प्रकाशित करायेगा और न ही वितरित करेगा, जिसमें धार्मिक उन्माद अथवा साम्प्रदायिक, जातिगत विवादों जैसी आपत्तिजनक बातों को प्रयोग किया गया हो और उसका शान्ति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह, सार्वजनिक मार्गों पर जाम, मदिरा या मादक पदार्थो का सेवन करके विचरण नहीं करेगा। कोई भी पेट्रोल पम्प संचालक बिना नम्बर के किसी वाहन को पेट्रोल पम्प से ईधन नहीं देगा।
शादी विवाह अथवा किसी अन्य कार्यक्रम में कोई शस्त्रधारक शस्त्र का प्रदर्शन व हर्ष फायर नहीं करेगा। आगरा महानगर के व्यस्तम मार्ग यथा सम्पूर्ण एम0जी0रोड, एवं ताज व्यू होटल से मुगल होटल तक बारातों के जुलूस जन सुविधा के दृष्टिगत नहीं निकाले जायेंगें। सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर, साउण्ड प्रतियोगिता बिना क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की अनुमति के प्रयोग नहीं करेगा।
परीक्षा केन्द्रो के संचालन करने अथवा परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण करने हेतु अधिकृत व्यक्तियों अथवा परीक्षा संचालन हेतु ड्यूटी पर तैनात व्यक्तियों के अलावा कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में नहीं जायेगा तथा परीक्षाओं के संचालन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करेगा।
उपरोक्त आदेश की किसी धारा या अनुच्छेद का उल्लघंन भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com