स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सन् 1975 में इमरजेन्सी के दौरान जेलों में बन्द हुये 128 लोकतन्त्र सैनानियों को तीन हजार प्रतिमाह की दर से 12-12 हजार के चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोकतन्त्र रक्षक सैनानियों के सम्मान में स्टाम्प एवं पंजीयन, नागरिक सुरक्षा मन्त्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री रामसकल गुर्जर ने कहा कि यह सम्मान लोकतन्त्र रक्षक सैनानियों के सघर्ष का सम्मान है, जिन्होंने आपातकाल में यातनाएं, कष्ट सहे, जिनको सामने पाकर हम गौरव महसूस करते हैं। यह सम्मान प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बदन सिंह, डा0 राजेन्द्र सिंह , जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरनाम सिंह सहित लोकतन्त्र रक्षक सैनानीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com