शहर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अतिक्रमण को हटाना बहुत जरूरी है, जिसके लिए शहर की जनता आगे बढकर प्रशासन का सहयोग करे तो निश्चित रूप से शहर को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करा दिया जायेगा।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर कलेक्ट्रेट सभागार में जनकपुरी आयोजन समिति तथा रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए जनता को मन बनाने की जरूरत है और अतिक्रमण हटने के पश्चात जनता को ही फायदा होगा इसलिए जनहित में शहर के मुख्य मार्गो, चैराहों से अतिक्रमण हटना चाहिए, जिससे कि नागरिकों तथा पर्यटकों को जाम की स्थिति का सामना नहीं करना पडे़गा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही संरक्षित इमारतों, अमूल्य धरोहरों, स्मारकों को सूचीबद्ध कर उनके आस-पास किये गये अतिक्रमणों को पूर्ण रूप से हटाने की कार्य योजना तैयार की जायेगी। उन्होंने ऐसे नागरिकों को सचेत किया है कि यदि किसी के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, तो उसे अबिलम्ब स्वयं हटा लें, अन्यथा मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com