कलेक्ट्रेट परिसर में देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदो की याद में वीर स्थल का निर्माण किया गया है। इस स्थल पर 47 फीट ऊॅची शिलालेख पर सन् 1947 के बाद आगरा जनपद के 77 सैनिक शहीद हुये है, उनकी याद को अविस्मरणीय रखने के लिए स्थापित किया गया है।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने वीर शहीदों को नमन करते हुए पुष्प चक्र चढाया और वीर
स्थल पर फीता काटकर लोकार्पण तथा पट्टिका का अनावरण किया। वीर स्थल पर जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण करने के पश्चात कहा कि यह ऐसा स्थल है जहां पर प्रतीत होगा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के लिए हमें नमन करना होगा, और उनके बलिदान को याद कर अपने को गौरवशाली महसूस करेंगे।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल यू0सी0दुबे ने बताया कि सभी के सहयोग से इस स्थल को तैयार किया गया है, इस जगह पर अमर शहीदों के परिवारीजन शहीदो को श्रद्धाजंति देने के लिए उपस्थित होकर शान्ति पाठ भी कर सकते है। नारी सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए वीरता के लिए शौर्य चक्र विजेता फरवरी 2010 में शहीद मेजर दीपक यादव की पत्नी ज्योति यादव, तथा वीरता के लिए सेना मेडल प्राप्त , सितम्बर 2010 में शहीद नायक हरेन्द्र पाण्डे की पत्नी पूनम पाण्डे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्व धर्म गुरूओं की उपस्थिति में मन्त्रोच्चार के पश्चात किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (पा्रे0) राधाकृष्ण ने वीर स्थल के निर्माण में सहयोग करने वातों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एयरफोर्स स्टेशन खेरिया के ग्रुप कैप्टन पंकज जैन सहित शहीदों के परिवारीजन उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com