- ग्रामीण क्षेत्र के विकास की मजबूती के लिए आत्म मंथन करें
आज का दिन आजादी के परवानों के नाम है, जिन्होंने प्राणों की कुर्बानी अपने लिए नहीं बल्कि देशहित में दूसरों के लिए दी, ऐसे अमर शहीदों की कुर्बानियों को स्मरण करना होगा। उन्होंने कहा कि आज देश का सबसे बडा पर्व है, जो किसी जाति धर्म से हटकर राष्ट्र के 125 करोड़ जनता के लिए गांव से शहर तक आजादी से जुड़ा पर्व है।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर 67 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित ध्वजारोहण के पश्चात सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा आज के राष्ट्रीय पर्व को ज्यादा खुशी के साथ मनाना चाहिए और हम सभी को मिलकर ग्रामीण क्षेत्र के विकास की मजबूती के लिए आत्ममंथन करना होगा, क्योंकि वास्तविक रूप से आजादी के मायने तभी सम्भव होंगे जब गांव के लोंगो को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ मिलेगा तो निश्चित रूप से ग्रामीण लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा, और विकास के रास्तों पर निरन्तर आगे बढते रहेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी से आहवान किया कि हम सभी को आत्ममंथन करना होगा कि वास्तव में जो हम कार्य कर रहे है, क्या हम सही दिशा में जा रहे है और क्या अपने दायित्वों का निर्वहन कर पा रहे है हमें अपने देश, प्रदेश, जनपद, शहर तथा भावी पीढी के लिए सोचना होगा।
उन्होंने कहा कि भारत देश को ऐसे लोग जो परस्पर कमजोर करने में लगे हुये है जो हमारे मुल्क को अन्दर से कमजोर कर रहे है। हमारे देश के पड़ौसी देश पाकिस्तान तथा चीन जो हरकतें कर रहे है जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है । वास्तविक दुश्मनों से निपटने के लिए हर एक देशवासी को अहसास करना है कि नक्सली हमलों का जबाब देना होगा।
पूर्व विधायक चैधरी बदन सिंह ने कहा कि देश की एकता, अखण्डता के लिए आजादी से पूर्व जिन शहीदों ने कुर्बानियां दी, उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जलियाबाला बाग हत्याकाण्ड का बदला लेने के लिए इग्लैण्ड पहुंचकर जनरल डायर को गोली मारकर खून का बदला लिया ठीक उसी प्रकार से हमें अपने पड़ौसी देश पाकिस्तान तथा चीन की हरकतों का बदला लेने के लिए संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों क्रान्तिकारी सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, राजगुरू सुखदेव, बिस्मिला खां जैसे अमर शहीदों के सपनांे को साकार करने का संकल्प लेना होगा, और देश के लिए उत्पन्न खतरों से बचाना होगा। स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी विजय शंकर चतुर्वेदी ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए स्वच्छ छवि के व्यक्ति को ही वोट देने की अपील की।
जिलाधिकारी के विशेष कार्याधिकारी दिनेश कुमार वर्मा ने काव्य पाठ के माध्यम से अमर शहीदों की कुर्बानियां, भ्रष्टाचार महंगाई तथा नैतिक मूल्यों तथा देश को नक्सली ताकतों से बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर शान्ति सद्भाव के साथ आगे बढना होगा। कलाकार महावीर सिंह चाहर तथा दो अन्धे बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। ऐसे बच्चों का हौसला बढाने के लिए जिलाधिकारी ने पुरस्कार प्रदान किया। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर आमंत्रित /उपस्थित 9 स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को शाल ओढाकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।
सम्बोधन से पूर्व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण से पूर्व जिलाधिकारी शिविर के भवन पर झण्डारोहण किया। कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण के अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी0पी0 खरे, राधाकृष्ण, सी0पी0सिंह, हरनाम सिंह, राजकुमार, अवधेश प्रताप सिंह सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com