Posted on 22 February 2011 by admin
प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन विÒाग ,जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शाही किला में शुरू हुए तीन दिवसीय जौनपुर विरासत के दूसरे दिन रविवार को रात में साढ़े नौ बजे रात प्रशासन की लापरवाही से दर्शकों के बीच जमकर कुर्सियां चलाकर मारपीट हो गई जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
Òोजपुरी चैनल महुआ के सुरसंग्राम कार्यक्रम से जुड़े वाराणसी के कलाकार आलोक पाण्डेय के बम बम बोल रहा है काशी पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायी। इससे गदगद् हो कर पाण्डेय माइक लेकर श्रोताओं के बीच अपनी पीठ थपथपाने के लिए पहुंच गये और लोगों से हाथ मिलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने उनका हाथ जोरों से दबा दिया। जब वे मंच पर चले गये तो दर्शकों में इसी बात को लेकर मारपीट होने लगी और लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेकना शुरू कर दिया जिससे वहां अराजकता का माहौल कायम हो गया। इस बीच न तो प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और सुरक्षा कर्मियों को कही पता रहा। कुछ देर बाद प्रशासन को होश आया तो मामला शान्त कराया गया। लोगों का कहना था कि आयोजकों को इस कलाकार को दर्शकों के बीच नहीं देना जाना चाहिए अन्यथा यह स्थिति पैदा नहीं होती।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 February 2011 by admin
शहर के आस पास Òू मापि या बेश कीमती जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जा कर रहे हैं। यहां तक कि कब्रिस्तान तक नहीं बक्शे जा रहे हैं। वजह यह है कि Òू माफियाओं से राजस्व कर्मियों को घर बैठे मोटी रकम मिल जाती है। यदि कोई बवाल होता है तो सिरदर्द पुलिस को झेलना पड़ता है। नगर में कई ऐसे लेखपाल हैं जो जो Òू माफियाओं के बलबूते करोड़ों के मालिक बन बैठे हैं।
शहर कोतवाली तथा लाइन बाजार क्षेत्र के वििÒé मुहल्लों में ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा कर उनकी प्लाटिंग का काम जोरों पर चल रहा है। शहर में भू माफियाओं की गहरी पैठ जम गई है। यहां पर बैनामा किसी और जमीन का और कब्जा किसी और जमीन का किया जा रहा है। आमल यह है कि सरकारी जमीन, श्मसान घाट और दलितों के कब्रिस्तान पर भू माफिया काबिज हो कर बेच रहे हैं। ऐसा नहीं है कि नाजायज कब्जे की शिकायत अधिकारियों से नहीं की जाती। जांच करने पहुंचे लेखपाल और कानून गो मोटी रकम लेकर सब छीक कीइ रिपोर्ट कर देते हैं। कई जमीनों पर जबरन कब्जा किये गये है। पीड़ित अधिकरियों का चक्कर लगातेलगाते थक जाते हैं। लेकिन कोई सुनवाइ्र नहीं होती। हकीकत यह है कि भू मापि या और राजस्वकर्मी के बीच गहरी पैठ बन गई है।जिसमें यह तय है कि ग्राम समाज की जमीन बिकते ही आधा रूपया बांट लिया जायेगा। यदि ज्यादा दबाव पड़ता है अधिकारियों को समझाने बुझाने के लिए अलग से धन खर्च किया जाता है। कोई बवाल खड़ा हो तो राजस्व कर्मियों से कोई मतलब नहीं रहता उन्हे मतलब सिर्फ अपने हिस्से से होता है। भू माफियाओं के इस गोरखधन्धे में लिप्त कई राजस्व कर्मियों की अवकात करोड़ों में आंकी जा रही है। इनकी गोपनीय जांच करायी जाय तो भरष्टचार की पोल खुल सकती है। कई भू मापि याओं ने तो स्टाम्प में तगड़ी चोरी की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 February 2011 by admin
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने आज पूर्वान्ह मलिन बस्ती मातापुर में चौपाल लगाकर जनता की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत दिया कि तत्काल कमियों को दूर करें अन्यथा सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने दलित बस्ती का भौतिक सत्यापन किया विद्युत, इण्टर लाकिंग,नाली एवं नालों की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा एवं जल निकासी की समुचित ब्यवस्था करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया। इस अवसर पर सैकड़ों व्यक्तियों ने वृद्धापेंशन,विधवा पेंशन, महामाया गरीब आर्थिक योजना राशन कार्ड तथा अन्त्योदय/अन्नपूर्णा के कार्ड आदि से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिये जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को कल तक जांच कर सम्बंधित को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभानिवत करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मलिन वस्ती में कैम्प लगाकर अपने विभाग से सम्बंधित जो भी पात्र लाभार्थी है उन्हें शासन की मंशा के अनुसार हरहालत में लाभािन्वत करें। पुलिस अधीक्षक एस.के.भगत ने उपस्थित लोगों से कहा कि पुलिस से सम्बंधित कोई समस्या हो तो क्षेत्राधिकारी नगर एनपी सिंह तथा मुझे भी अवगत कराये। उक्त अवसर पर अधि.अभि. विद्युत शुभचन्द झा, जल निगम, कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी,प्रोबेशन अधिकारी सरोज श्रीवास्तव, अधि.अधिकारी नगरपालिका बंशराज सिंह, समाज कल्याण अधिकारी एकेसिंह, परियोजना अधिकारी डूडा कंचन सिंह परिहार, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल से एक साथ 5 बेसहारा मरीजों को निकालकर अन्यत्र छोड़े जाने पर जिलाधिकारी ने खेद व्यक्त किया तथा कहा कि जांचोपरान्त दोषी चिकित्सक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी ,चिकित्सा अधीक्षक पुरूष/महिला तथा समस्त प्रभारी अधिकारियों को हिदायत दिया कि अस्पताल में भरती मरीजों को कोई दिक्कत न हो, उनका समुचित इलाज किया जाय, शिकायत मिलने पर सम्बंधित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार अपरान्ह 3 बजे जिलाधिकारी ने मान्यवर कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना सिद्दीकपुर व शाहगंज में चौपाल लगाकर समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जो कमी हो उसे तत्काल दूर करने को कहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 February 2011 by admin
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाने से महज पॉच सौ मीटर की दूरी पर हुए बम विस्फोट में एक युवक को अपना दोनों हाथ गंवाना पड़ा। वही दूसरा जीवन मृत्यु के बीच संघशZ कर रहा है।
मुंगराबादशाहपुर नगर के सिपाह मुहल्ले में 15 फरवरी को दोपहर में हुए भीशण विस्फोट ने सबको हिला कर रख दिया। बात आगे न बढ़े उसे पटाखा का विस्फोट करार दिया। घायल दोनो युवको को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया गया और बताया गया कि पटाखा फटने से घटना घटी और बम विस्फोट की घटना को दबा दिया गया। विस्फोट में मछलीगली निवासी अनिल कुमार गुप्त के दोनो हाथ उड़ गये और सिपाह मुहल्ला निवासी राहुल हरिजन उम्र 15 वशZ भी जख्मी हो गया। दोनो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में कराया गया। अनिल कुुमार गुप्त की हालत गम्भीर होने पर इलाहाबाद स्वरूपरानी में इलाज कराया गया जहॉ पर अनिल कुमार गुप्त का दोनो हाथ का पंजा अन्तत: काटना पड़ा। वही दूसरा दलित युवक को काफी चोट आयी हैं । वह ईलाज करा रहा हैं। विश्वस्त सूत्रो के अनुसार सिपाह में सीसे के व्यवसाय के साथ भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट का भण्डार बताया जाता है। लेकिन मुंगराबादशाहपुर पुलिस घटना के बारे में सब कुछ जानते हुए न तो विस्फोट के कारणों का पता लगा रही हैं और न ही अमोनियम नाइट्रेट के भण्डारण के बारे में। विस्फोट कैसे हुआ यह पहेली बना हुआ हैं। लोगो का कहना है कि बम बनाकर ट्रायल किया जाना था जो पहले ही फट गया। पुलिस और बम बनाने वाले इसे दबाने में लगे हैं लेकिन नागरिक सहमा हुआ है इस प्रकार के तत्व कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। मुंगराबादशाहपुर पुलिस और छूट भैया नेताओं और सुविधा शुल्क के भारी दबाव में बड़ी घटना को दबाने में लगी हुयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2011 by admin
सूबे की मुखिया मायावती के आगामी 25 फरवरी के दौरे को लेकर पूरे जिले में अफरा -तफरी मची हुई है। नाली से लेकर सड़क तक,थाना से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक सफाई, पोताई और अिÒलेखों में लीपापोती करने के साथ ही उनके रखरखाव को दुरूस्त करने का अिÒयान युद्ध स्तर पर चल रहा है। अधिकारी हांफ रहे हैं और उनकी समझ में नहीं आ रहा है कहां और किस तरीके से काम कराया जाय। दिन रात एक किये जाने के बाद Òी कई सालों की असलियत छिपाने की कवायद जारी है।
सरकारी कार्यालयों को आनन -फानन तरीके से सजाया और संवारा जा रहा है। अवकाश के दिन Òी काम जोरों पर चल रहा है। अम्बेडकर गावों की तकदीर बदल गई है। अधिकारी गांवों की खाक छान रहे है तथा मण्डलायुक्त ने दौरा कर कलेक्ट्रैट व जिला अस्पताल का मुआइना Òी किया। जिनाधिकारी व मुख्यविकास अधिकारी Òी निरन्तर Ò्रमण कर दुरूस्तीकरण अिÒयान में लगे हुए हैं। अन्य सÒी कार्य स्थगित कर अधिकारी व कर्मचारी सिर्प अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। आम लोगों में इस बात की चर्चा की जोरदार बहस छिड़ गई है। प्रशासन द्वारा युद्ध तर पर जो काम कराये जा रहे हैं वह किन कारणों से पहले नहीं कराये गये। करोड़ों रूपये का बजट कहां से आ गया जिससे दिन रात निर्माण और अन्य कार्य हो रहेे हैं। लोगो का यह Òी कहना है इन सब व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन के पास धन हमेशा उपलब्ध रहता है लेकिन निष्क्रियता के कारण यह सब काम नहीं कराये जाते और बजट का बन्दरबांट कर लिया जाता है। यदि ऐसा नहीं होता सारे कार्य बिना सीएम के दौरे के खैाफ से नहीं कराये जाते। बताया जा रहा है निर्माण व पेर्टिग आदि में Òारी कमीशनखोरी की जा रही है। एक का तीन बजट दिखाकर सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। लोगों का यह Òी मानना है कारण कुछ Òी हो कुठ काम तो दिखाई दे रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2011 by admin
गरीबों व दलितों के उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओं में धांधली का आलम यह है दुकान किसी के नाम आबंटित हुई और अधिकारियों की मिली Òगत से किसी अन्य को कब्जा दिला दिया गया। कब्जे के लिए उक्त लाचार व्यक्ति 25 साल से हजारों रूपया खर्च कर दर-दर Òटक रहा है किन्तु उसे आज तक दुकान का कब्जा नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार मछली शहर विकास खण्ड के ग्राम सरायबीका निवासी अवध नारायन पासी पुत्र रामदास के नाम स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के तहत साइकिल की दुकान के लिए एक प्रतिष्ठान वर्ष 1985-86 में आंबटित हुई लेकिन अधिकारियों की मिली Òगत से उक्त दुकान का कब्जा सालिक राम निवासी रामपुर सवाई दिला दिला दिया गया। इस बात की लिखित शिकायत यिे जाने के बावजूद कई बार जांच पड़ताल के बाद Òी वास्तविक दुकानदार को प्रशासन द्वारा कब्जा नहीं दिलाया जा सका। एक साल बाद वर्ष 1987 में उक्त दुकान का पांच हजार रूपया जमा करने के लिए एडीओ समाज कल्याण विÒाग के यहां से नोटिस गई और Òुग्तÒोगी के विरूद्ध आरसी कटने व तहसील में बन्द करने की धमकी दी जाने लगी। मजबूरन उसने पांच सौ रूपया जमा कर रसीद कटाई और फिर से जांच के लिए गुहार लगाई। इसके बाद तत्कालीन अपर जिला विकास अधिकारी आरके सिंह ने मौके पर जाकर दो बार जांच किया और मामले को दबा दिया। इसके पÜचात विÒाग के सुपर वाइजर दिलीप सिंह ने मौके पर जा कर पुन: स्थलीय निरीक्षण किया और पीड़ित को बताया कि एक सप्ताह में रिपोर्ट दे दी जायेगी। कई बार रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होने अवध नारायण को धमकी और गालियां देना शुरू कर दिया। 13 दिसम्बर 2010 को अपर जिला विकास अधिकारी समाज कल्याण ने आदेश जारी किया कि बिना ठोस आधार पर दुकान खाली कराया जान संÒव नहीं है तथा आंबन्टी को दुकान उपलब्ध कराना संÒव नहीं है। इस आदेश की प्रति डाक कर्मियों की मिली Òगत से Òुग्तÒोगी को 14 जनवरी 2011 को प्राप्त हुई। लिफाफे पर लगे टिकट पर किसी डाकघर की मोहर नहीं थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2011 by admin
आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी अजय कुमार उपाध्याय, ने आज कलेक्ट्रेट, सदर तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सÒी अनुÒागों,न्यायालयों का गहन निरीक्षण किया। कृषि पट्टा एवं आवासीय पट्टा के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्Òीरता से लेते हुए कहा कि शासन के मंशा के अनुरुप शिकायतों का निस्तारण समयसीमा के अन्दर हरहालत में होना चाहिए, जो सम्Òव न हो उससे सम्बंधित के अवगत करा दें।
उन्होंने जिला अस्पताल पुरुष/महिला का Òी निरीक्षण किया। उन्होंने रंगाई-पोताई हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया कि 3 दिन के अन्दर कार्य पूरा करें। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर बी.डी.गुप्ता को निर्देश दिया कि इसकी जांच करें। उन्होंने मा0 कांशीराम आवास सिद्दीकपुर का Òी निरीक्षण किया तथा महाप्रबन्ध उद्य्नोग केन्द्र को निर्देश दिया कि विद्य्नुत, जल निकासी, सड़के आदि कार्य को सम्बंधित अधिकारियों से पूरा करायें। उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को पुन: मेरे द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। यदि कमी मिली तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी गौरव दयाल, पुलिस अधीक्षक एसके Òगत, अपर जिलाधिकारी Òूराजस्व विजय बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बालमयंक मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राहुलराज, सी.ओ.सिटी एनपी सिंह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट प्रकाश विन्दु, सीओ मड़ियाहूं रणविजय सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। तत्पश्चात आयुक्त अपने लाव लश्कर के साथ तहसील शाहगंज का निरीक्षण करने हेतु प्रस्थान किये। मण्डलायुक्त ने शाहगंज तहसील परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय सहित वििÒé विÒागीय कार्यालयों में जाकर पत्रावलियों का निरीक्षण किया। इसी के साथ उन्होंने नटौली ग्राम में कांशीराम आवास, पुरूष चिकित्सालय व कोतवाली का निरीक्षण किया तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी गौरव दयाल, एडिशनल एसपी राहुल राज, एसडीएम तहसीलदार व कोतवाली प्रÒारी पूर्णमासी कéौजिया उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 February 2011 by admin
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित निगरानी समिति द्वारा गांव में चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उक्त समिति के चेयर मैन डा0 राकेश मिश्र उर्फ मंगला गुरू ने धर्मापुर ब्लाक कमेटी के कार्यकताओं युवा अध्यक्ष फैसल तबरेज व नीरज राय के साथ धर्मापुर के सरैया ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे कार्य की स्थलीय समीक्षा की। समतली करण कार्य में 24 महिलाये और 44 पुरूष मजदूर कार्य करते हुए मिले। जिनके कार्ड की निगरानी की गई। मजदूरों ने कहा कि अब हम लोग दर-दर की ठोकर नहीं खा रहे हैं। हमें 100 के बजाय अब 120 रूपये मजदूरी मिल रही है। उन्होने मांग किया कि 100 दिन के बजाय उन्हे परे वर्ष कार्य दिया जाय। डा0 मिश्र ने कहा कि यह तÒी संÒव है जब कि सब मिलकर केन्द्र के साथ प्रदेश में Òी प्रदेश में Òी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सराकर बनायें। उन्होने कहा कि जो प्रधान मनरेगा को पारदशीZ तरीके से लागू कर रहे हैं उन्हे निगरानी समिति के माध्यम से प्रदेश चेयर मैन संजय दीक्षित व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पुरस्कृत कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 February 2011 by admin
जिला चिकित्सालय का महिला अस्पताल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पर तैनात चिकित्सक अपने सरकारी आवासों पर प्राइवेट प्रेक्टिस में मशगूल हैं। जिसमें सीएमएस का नाम प्रमुख है। जब महिला अस्पताल इकी सर्वेसर्वा सीएमएस स्वंय प्राइवेट प्रैक्टिस करती है तो दनके मातहत अन्य चिकित्सक क्यों पीछे रहें। जिनका कर्मचारियों पर नियन्त्रण नहीं है। कहने को नर्स सहि पूरा स्टाफ है जिन्हे दवा कम्पनियों के एजेण्ट हमेशा घेरे रहते हैं। जिसमें कमीशन खोरी के कारण मरीजों को ग्लूकोज , इन्जेक्शन एवं अन्य दवायें बाहर से खरीदनी पड़ रही है।
यहां मरीजो के साथ दुव्र्यवहार तथा लापरवाही से आये दिन मौत होती रहती है और बवाल मचता है। शुक्रवार को रतना देवी पत्नी सोनू दूबे निवासी मैनपुर मड़ियाहूं दिलेवरी के लिए आयी थी। लेकिन डिलेवरी में कई दिन शेष होने के बाद उससे खून तथा ˆपये की व्यवस्था करने को कहा गया ताकि आपरेशन किया जा सके। जबकि उसे कोई विशेष कठिनाई Òी नहीं थी। यहां प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों के साथ दुव्र्यवहार के साथ धमकी Òी दी जाती है। जबरी कागजातों पर हस्ताक्षर करने पर दबाव बनाया जाता है। महिला एमरजेन्सी मे कोई दवा उपलब्ध नहीं रहती। मरीजों के तीमारदार हाथ में पर्चे लिये बाहर की दुकानों पर देखे जा सकते हैं। बताया जाता है कि दिलेवरी के सÒी मामलों में आपरेशन करने की सलाह देकर माटी रकम चसूली जाती है। जननी सुरक्षा योजना का 1400 ˆपये का चेक प्राप्त करने के लिए आशा बहुओं के माध्यम से पेशगी में 5 सौ रूपया देना पड़ता है। महिला नसबन्दी में मिलने वाले धन का Òी बन्दरबांट कर लिया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 February 2011 by admin
एक गैर सरकारी संस्था द्वारा विद्यालयों में मध्याºन Òोजन की गुणवत्ता की आये दिन मिल रही शिकायत की पुष्टि उस समय हो गई जब एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह ने बदबूदार Òोजन फेकवा दिया तथा एबीएसए मोतीचन्द चौरसिया को निर्देशित किया कि समूचे क्षेत्र में कोई Òी छात्र इस Òोजन को ग्रहण न करे।
जानकारी के अनुसार केराकत क्षेत्र के ग्राम सिझवारा स्थित स्वामी अच्युतानन्द अनुसूचित कन्या पाठशाला में प्रबन्धक धर्मेन्द्र कुमार चौधरी मौजूद थे, इसी बीच मध्याºन Òोजन वहां पहुंच गया, श्री चौधरी ने स्वयं Òोजन के बन्द डिब्बे को खोला तो तेज बदबू के झोंके से उन्हें उल्टी होने लगी। प्रबन्धक श्री चौधरी ने तत्काल इसकी सूचना सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी मोतीचन्द चौरसिया एवं एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह को दिया। सूचित होते ही एसडीएम श्री सिंह तत्काल विद्य्नालय पहुंच गये तथा दाल के सड़ी होने की पुष्टि करने के साथ ही उसे फेकवा दिया साथ ही एबीएसए को निर्देशित किया कि क्षेत्र में एक छात्र Òी इस दुर्गन्धयुक्त Òोजन ग्रहण न करने पाये। सम्पर्क करने पर Òी एनपीआरसी संजय सिंह ने बताया कि सÒी विद्यालयों को सूचना तुरन्त दे दी गई। Òोजन की गुणवत्ता और मात्रा को लेकर आये दिन शिकायतें होती रहती हैं किन्तु पता नहीं क्यों कार्यवाही नहीं हो पाती।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com