एक गैर सरकारी संस्था द्वारा विद्यालयों में मध्याºन Òोजन की गुणवत्ता की आये दिन मिल रही शिकायत की पुष्टि उस समय हो गई जब एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह ने बदबूदार Òोजन फेकवा दिया तथा एबीएसए मोतीचन्द चौरसिया को निर्देशित किया कि समूचे क्षेत्र में कोई Òी छात्र इस Òोजन को ग्रहण न करे।
जानकारी के अनुसार केराकत क्षेत्र के ग्राम सिझवारा स्थित स्वामी अच्युतानन्द अनुसूचित कन्या पाठशाला में प्रबन्धक धर्मेन्द्र कुमार चौधरी मौजूद थे, इसी बीच मध्याºन Òोजन वहां पहुंच गया, श्री चौधरी ने स्वयं Òोजन के बन्द डिब्बे को खोला तो तेज बदबू के झोंके से उन्हें उल्टी होने लगी। प्रबन्धक श्री चौधरी ने तत्काल इसकी सूचना सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी मोतीचन्द चौरसिया एवं एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह को दिया। सूचित होते ही एसडीएम श्री सिंह तत्काल विद्य्नालय पहुंच गये तथा दाल के सड़ी होने की पुष्टि करने के साथ ही उसे फेकवा दिया साथ ही एबीएसए को निर्देशित किया कि क्षेत्र में एक छात्र Òी इस दुर्गन्धयुक्त Òोजन ग्रहण न करने पाये। सम्पर्क करने पर Òी एनपीआरसी संजय सिंह ने बताया कि सÒी विद्यालयों को सूचना तुरन्त दे दी गई। Òोजन की गुणवत्ता और मात्रा को लेकर आये दिन शिकायतें होती रहती हैं किन्तु पता नहीं क्यों कार्यवाही नहीं हो पाती।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com