शाहगंज कस्बे के आजमगढ़ रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के बगल स्थित शासन द्वारा गरीबों को उपलब्ध कराया गया कांशीराम शहरी आवास मात्र जिस्म फरोशी का गढ़ बनकर रह गया है जहां आये दिन प्रेम प्रपंच व जिस्म फरोशी का ही मामला प्रकाश में आता रहता है।
शासन की मंशा के अनुरूप नगर पालिका व तहसील प्रशासन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र व्यक्तियों को 540 आवास पांच माह पूर्व उपलब्ध कराया गया था जहां पर अधिकांश व्यक्ति अपने शहरी आवास के रूप में ताला बन्द कर अपने पुराने Òवन में ही जीवन यापन करते हैं। कस्बे के कुछ धनाढÓ तथा मनबढ़ युवकों द्वारा क्षेत्र के आजमगढ़, फैजाबाद, खेतासराय व सुल्तानपुर से मोबाइल से सम्पर्क कर जिस्म फरोशी के धंधे में लिप्त महिलाओं को बुला लिया जाता है और बन्द पड़े शहरी आवास के रूप में की चाÒी आवास के मालिक से पांच सौ रूपये देकर एक दिन के लिए ले लिया जाता है और फिर दूसरे दिन शहरी आवास के स्वामी को चाÒी दे दी जाती है। इन मनबढ़ युवकों द्वारा यह क्रियाकलाप आये दिन किया जाता है और यहीं से शुरू होता है जिस्म फरोशी का धंधा। अधिकांश युवकों द्वारा Òवन स्वामी से आवास की चाÒी लेने के बाद राित्र में 8 बजे अपनी मोटर साइकिल पर लड़कियों को बैठाकर शहरी आवास में लाया जाता है और सुबह जिस्म फरोशी में धंधे में लिप्त लड़कियों को आजमगढ़ जाने वाली ट्रेन पर बैठा दिया जाता है। शहरी आवास में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि यहां पर संÒ्रान्त परिवार कर रहना दूÒर हो गया है। आये दिन युवकों द्वारा मोटर साइकिल से लड़कियों को यहां लाया जाता है जिसका विरोध करने पर मनबढ़ युवक मारपीट पर आमदा रहते हैं। इसकी शिकायत कई बार पालिकाध्यक्ष व कोतवाली पुलिस से की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। बीते माह इसी शहरी आवास में राित्र में प्रेम प्रपंच के एक मामले को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय की एक युवती द्वारा मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास Òी किया गया था।
पुलिस अधीक्षक एस0के0 Òगत के निर्देशन में अपराधियों की गिरपक्ततारी के लिए बनायी गई टीमें जहां अन्य जनपदों में दबिश दे रही हैं वही एसओजी व लाइन बाजार पुलिस ने मुठÒेड़ के दौरान आधा दर्जन डकैतों को गिरफ्तार कर लूट के माल तथा असलहों के साथ धर दबोचा।
यह जानकारी देते हुए लाइन बाजार थाने में अपर पुलिस नगर अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आठ दस बदमाशों का गिरोह वारदात करने के पि राक में Òूपतपट्टी रेलवे क्रासिंग से कन्हई पुर की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने उन्हे राम नगर Òड़सरा की ओर से घेरेबन्दी की तथा दूसरी टीम ने कन्हई पुर रेलवे क्रासिग के उत्तरी पिÜचमी कोने पी स्थित हजारी बाग के पूर्वी बाउण्ड्री व गोमती की आड़ से उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो वे दक्षिण दिशा में Òागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन लोगों ने प ायर करना शुˆ कर दिया। पुलिस ने पीछा करके 6 बदमाशों को गुलाबी देवी इण्टर कालेज के पास से गिरपक्ततार किया। उनके कब्जे से तमन्चा, चाकू, 4 मोबाइल तथा बीते सात सितम्बर को मुस्तफाबाद नवनीत पाण्डेय के घर से लूटे गये गये सम्पत्ति में से 13 हजार नकद बरामद हुआ। गिरपक्ततार बदमाशों ने मछली शहर की चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में मिश्रीयार पुत्र प ाˆण,इरशाद पुत्र अब्दुल रहमान,अरशद, अयूब पुत्र छोटे, जुल्पे कार पुत्र मुंशी, मुéा पुत्र छोटे निवासी प तेहरपुर जनपद बरेली के विरूद्ध धारा 307,3/25,4/35 शó अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल Òेजा गया। गिरपक्ततारी करने वाली टीम मेंं थानाध्यक्ष लाइन बाजार,साजिद सिÌीकी, थानाध्यक्ष जप राबाद राम जतन वˆण,एसओजी प्रÒारी अमरेश सिंह बघेल व अन्य सहयोगी रहे।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थापना की कल्पना जिस उद्देश्य से तत्कालिन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने किया था वह बिल्कुल उल्टा हो गया है। इस विश्वविद्यालय में जहां एक ओर घोटालों का अम्बार है वही पर गुटबाजी चरम सीमा पर है। इस विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं का दौर चल रहा है तथा कर्मचारी कई समूह में बटकर कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा अपनी गुट्टी सिद्ध करने के लिए किसी न किसी सम्बद्ध हो गये है। विश्वविद्यालय में चाहे तकनीकी हो अथवा गैर तकनीकी सभी मूल्यांकन में कुछ ही कर्मचारी लगाये जाते है तथा भारी भरकम धनराशि का बन्दरबाट कर लिया जाता है। अब सवाल उठता है कि नामचीन कर्मचारियों को ही क्यों लगाया जाता है। इस विश्वविद्यालय में सबसे अधिक विडम्बना यह है कि तकनीकी कर्मचारी से गैर तकनीकी तथा गैर तकनीकी कर्मचारी से तकनीकी कार्य लिया जा रहा है। इस ढंग से कार्य लेने से कार्य की सुचिता तथा पवित्रता प्रभावित होती है। विश्वविद्यालय में अधिकारियों द्वारा खुद गुटबाजी किये जाने का समाचार है जिसमें कुलसचिव व परीक्षा नियन्त्रक की इन कर्मचारियों पर छाया है। उक्त विश्वविद्यालय में किसी भी घोटाले का पर्दाफाश तक नहीं हो सका है। प्रभारी कुलपति की ईमानदारी का तभी पता चलेगा जब विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये।
विकास भवन सभागार में प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट हुबलाल की अध्यक्षता में 28 नवम्बर को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन उप चुनाव के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने बताया कि गत चुनाव को आप सबके सहयोग से सकुशल सम्पन्न कराया गया है। इस चुनाव को सकुशल,शान्तिपूर्ण,निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 11 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। जनपद के 14 विकासखण्डों में 313 वाडोZं के लिए 210 बूथो ंपर 28 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक चुनाव सम्पन्न होगा। इसके लिए 210 पीठासीन अधिकारी तथा 420 मतदान अधिकारी तैनात किये गये हैं। उन्होंने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आगाह किया कि यह हरहालत में आप सुनिश्चित करेगे कि एक बूथ पर जितने वाडोZं का चुनाव हो रहा है अवश्य लिखा होना चाहिए। सेक्टर मजिस्ट्रेटो को आज वाहन उपलब्ध करा दिया गया। कल मतदान कार्मिकों के लिए धन लेकर विकास खण्डों पर जायेंगे वहां उन्हें मतदान कार्मिकों के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल भी उपलब्ध होगा। पोलिंग पार्टियां विकासखण्डों से ही जायेगी तथा वही मतपेटिका भी जमा होगी।
इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट केराकत एस मधु शालिनी,सदर गुलाबचन्द राम,मड़ियाहूं ओपी त्रिपाठी,मछलीशहर एके सिंह बदलापुर उमाकान्त त्रिपाठी,जिला पंचायतराज अधिकारी एके श्रीवास्तव,सहायक निर्वाचन अधिकारी एके सिंह सहित सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम सरायकाशी में जूनियर हाईस्कूल के निर्माण के लिए आये धन को भवन प्रभारी ने निकाल कर उपयोग कर लिया जबकि भवन निर्माण का कोई भी कार्य शुरू ही नहीं हुआ।
ग्राम सरायकाशी में जूनियर हाईस्कूल की स्थापना का आदेश विभाग द्वारा दिया गया। इसके निर्माण की प्रथम किस्त ग्राम निधि ने नये खाते काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक में आयी। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने चहेते को भवन प्रभारी बना दिया। भवन प्रभारी ने सितम्बर माह में सूत्रो की यदि माने तो दो लाख,बीस हजार रूपये निकाल कर व्यक्तिगत उपयोग कर लिया गया। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुयी तो गबन की बात बाहर आने लगी। भवन निर्माण का धन निकालने की बात ग्राम प्रधान और बेसिक शिक्षा अधिकारी सिरे से खारिज कर रहे है लेकिन बेसिक शिक्षा कार्यालय को भवन निर्माण कार्य शुरू होने की रिपार्ट भी दी जा रही है। इस तरह जूनियर हाईस्कूल सराय काशी के निर्माण में भवन प्रभारी ग्राम प्रधान तथा सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी की मिली भगत से गबन कर लिया गया। ग्रामीणो का कहना हैं कि जूनियर हाई स्कूल का निर्माण कार्य शुरू ही नही हो सका हैं।
भवन निर्माण का धन का गबन करने के सम्बन्ध में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव से दूरभाश पर जानकारी मॉगी गई तो उन्होने कुछ भी बताने से इंकार किया। भवन निर्माण के धन का गबन करने, भवन निर्माण कार्य न शुरू होने के बावत जानकारी देने से सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कतराते रहें। इससे प्रतीत हो रहा हैं कि निर्माण के धन का गबन करने से सभी लगे हुए है। ग्रामीणों ने इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जॉच की मॉग करते हुए दोशी लोगों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की मॉग की हैं।
मृतक व्यक्ति के नौकरी व पैसा को हड़पने वाली महिला का फर्जी कागजात तैयार कराने में रहा सहयोग
मृतक देहरादून पौधा इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर था तैनात
नौकरी के दौरान मृत हुए व्यक्ति की नौकरी पाने,उसकी सम्पत्ति तथा धन पर कब्जा करने की नीयत से फर्जी कागजात तैयार करवाने वाली महिला का सहयोग करने वाले एडीओ पंचायत,सेक्रेटरी व लेखपाल सहित सात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश ए0जी0जे0एम दीपा राय ने थाना रामपुर को दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वादिनी अंजू देवी पत्नी स्व0 आदिनाथ तिवारी निवासी ग्राम गोरापट्टी तिवारीपुर थाना रामपुर विकास खण्ड बरसठी ने अदालत में अपने अधिवक्ता के माध्यम से 156(3) द0प्र0सं0 का प्रार्थना पर दिया कि उसके पति आदिनाथ तिवारी राजकीय इण्टर कालेज पौधा,देहरादून उत्तरांचल में प्रधानाचार्य थे। उनकी मृत्यु 16 अप्रैल 2007 को हो गई। उनकी 17 वश्षीZया पुत्री सौम्या भी है। उसके बगल जनपद भदोही सन्त रविदासनगर की माधुरी पाण्डेय निवासी भवानीपुर डेरवा थाना गोपीगंज ने उसके पति आदिनाथ की पत्नी कहने लगी और मेरे पति का पीएफ,पेंशन,मृतक आश्रित नौकरी पाने तथा सम्पत्ति हड़पने की मंशा से सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ कर तथा फर्जी कुटुम्ब रजिस्टर,निकट सम्बन्धी होने का प्रमाण पत्र तैयार करा लिया। इस कार्य में हल्का लेखपाल महेन्द्र यादव,ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण देव मिश्रा,सहायक विकास अधिकारी(एडीओे) सन्तलाल,राजस्व निरीक्षक फूलचन्द तथा माधुरी का रिश्तेदार योगेश पाण्डेय व एक अज्ञात व्यक्ति ने सहयोग किया। वादिनी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने इसकी शिकायत अधिकारियों से किया जिस पर आरोपियों ने उसकी व उसकी पुत्री की हत्या करने की धमकी दिया तथा 12 जून 2010 को उसे माधुरी व योगेश पाण्डेय तथा एक अज्ञात व्यक्ति ने मारा पीटा। प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए मजिस्ट्रेट ने एडीओ,सेक्रेटरी व लेखपाल सहित सात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 419,420,465,467,468,471,504,506,323,120 बी आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर विवेेचना करने का आदेश थाना रामपुर को दिया।
मासिक पत्रिका ‘अंबेडकर टुडे’ में प्रकाशित आपत्तिाजनक लेख के मामले में दाखिल याचिका को संज्ञान में लेते हुए अदालत ने उत्तार प्रदेश सरकार के चार मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य, बाबू सिंह कुशवाहा, नसीमुद्दीन सिद्दीकी व दद्दू प्रसाद सहित नौ लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना करने का आदेश दिया है। इनमें पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन पारसनाथ मौर्य भी शामिल हैं। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने शनिवार को राधेश्याम वर्मा की याचिका पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नगर कोतवाली पुलिस को दिया। यह याचिका नौ जून को दायर की गयी थी। दाखिल याचिका के माध्यम से वादी ने अदालत में कहा कि पत्रिका के मई के अंक में प्रकाशित लेख में हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। वादी का कहना है लेख के माध्यम से धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात कर हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत किया गया है। जिसमें ‘वैदिक ब्राह्मण और उसका धर्म’ नामक लेख के जरिये हिन्दू धर्म पर तमाम आपत्तिाजनक टिप्पणियां करते हुए असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। उपनिषद व हिन्दू ग्रन्थ तथा चतुवर्णी हिन्दू व्यवस्था पर भी प्रहार किया गया है। लेख में रामायण व 33 करोड़ हिन्दू देवी-देवताओं पर भी व्यंग्य किया गया है। वादी के मुताबिक इस लेख को पढ़ने से हिन्दू समाज के तमाम लोगों को पीड़ा हुई है।
मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने पत्रिका के विशेष संरक्षक प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सहकारिता मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा, ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद, सिंचाई व लोक निर्माण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन पारसनाथ मौर्य व श्रीमती सुषमा राना, सम्पादक राजीव रतन, ब्यूरो प्रमुख अशोक आनन्द व लेखक अश्रि्वनी कुमार शाक्य के विरुद्ध धारा 295ए, 298, 120बी व 505 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना करने का आदेश दिया। अदालत द्वारा यह आदेश जारी होते ही राजनीतिक व प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी है। चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
जौनपुर - जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में होने वाली शिराजे हिन्द हाफ मैराथन जौनपुर के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अपर्णा यू0 ने अवगत कराया कि उक्त रेस 18 फरवरी 2010 को प्रात: 7:30 बजे जगदीश नारायण राय मन्त्री रेशम व वस्त्रोद्योग के कर कमलों द्वारा शुभारम्भ किया जायेेगा। यह रेस स्टेडियम से शुरू होकर खाड़ की मण्डी से रेलवे स्टेशन, लाइन बाजार से जेसीज चौराहा, शाहीपुल से होते हुए पुन: स्टेडियम पर समाप्त होगी।
उक्त रेस में प्रथम पुरस्कार रू0 25,000, द्वितीय रू0 15,000 तृतीय रू0 10,000 चतुर्थ रू0 5,000, पंचम 3,000 छठा रू0 2,000, सातवें से पन्द्रवें स्थान तक रू0 1,000 प्रत्येक अन्य सान्तवना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इस रेस में प्रदेश एवं देश के सर्वश्र्रेष्ठ धावकों के भाग लेने की संभावना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इच्छुक धावक 17 फरवरी 2010 अपरान्ह 12 बजे तक अपनी प्रविष्टि करा सकते हैं। गैर प्रदेश व अन्य जनपदों के खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि फैक्स नं0-05452-260830 पर दे सकते हैं। जनपदीय एवं आस-पस के खिलाड़ी अपना नामांकर जौनपुर की समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला खेल कार्यालय जौनपुर, जिला सूचनाधिकारी कार्यालय जौनपुर में करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति जौनपुर के सचिव/क्रीड़ाधिकारी के मो0नं0 9415169415, 9721233047 एवं 9721506991 पर संपर्क कर सकते हैं।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की बैठक सिपाह कार्यालय जिला अध्यक्ष ज्ञानेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समर रिजवी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का जिला महासचिव नियुक्त किया गया। समर रिजवी को जिला महासचिव नियुक्त किये जाने पर यूथ कांगेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह, प्रदेश महासचिव नीरज राय युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फैसल हसन, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नौशाद अहमद आदि लोगों ने बधाई दी तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों मो0 आसिफ, शरताज खान, हैदर अब्बास, अनुराग राय आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि समर रिजवी को जिला महासचिव बनाये जाने से संगठन और भी मजबूत होगा।
जौनपुर- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) एस0के0 मिश्र नेजानकारीदी कि उप जिलाधिकारी शाहगंज यू.के. त्रिपाठी के निर्देशानुसार तहसील शाहगंज में स्थित ग्राम गंगौली परगना, अंगुली तहसील शाहगंज स्थित तालाब जिसका रकबा नं0 826/0.340 हे0 का दस वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा नीलामी के माध्यम से करने हेतु 3 फरवरी 2010 की तिथि को तहसील परिसर में अपरान्ह 2 बजे कार्यक्रम आयोजितकियाजाएगा , जिसमे न्यूनतम बोली रू0 4000/- वार्षिक से कम नहीं होगी।
इच्छुक व्यक्ति नीलामी की कार्यवाही में भाग लेने हेतु आमन्त्रित किये जाते है, उसी दिन नियमानुसार अधिकतम बोलीदाता के पक्ष में प्रश्नगत तालाब का पट्टा मत्स्य पालन हेतु किया जायेगा। किसी भी दशा में उक्त तिथि के बाद प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कोई विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा।
एस0के0 मिश्र नेजानकारीदी है कि तहसील शाहगंज में दस वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा करने हेतु शिविर 09 एवं 10 फरवरी 2010 को आयोजित है, जिसमे पात्र व्यक्तियों को 0.200 हे0 से ऊपर के तालाबों का मत्स्य पालन पट्टा स्वीकृत किया जायेगा। तहसील के सभी प्रधानों से शिविर में प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है अन्यथा की स्थिति में स्वविवेक से पट्टा स्वीकृत करने का निर्णय ले लिया जायेगा, जिस हेतु किसी की आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी।
Select Indian script from the list and type with 'The way you speak, the way you type' rule on this page. Refer to following image for details. Press F12 to toggle between Indic script and English.