जौनपुर - जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में होने वाली शिराजे हिन्द हाफ मैराथन जौनपुर के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अपर्णा यू0 ने अवगत कराया कि उक्त रेस 18 फरवरी 2010 को प्रात: 7:30 बजे जगदीश नारायण राय मन्त्री रेशम व वस्त्रोद्योग के कर कमलों द्वारा शुभारम्भ किया जायेेगा। यह रेस स्टेडियम से शुरू होकर खाड़ की मण्डी से रेलवे स्टेशन, लाइन बाजार से जेसीज चौराहा, शाहीपुल से होते हुए पुन: स्टेडियम पर समाप्त होगी।
उक्त रेस में प्रथम पुरस्कार रू0 25,000, द्वितीय रू0 15,000 तृतीय रू0 10,000 चतुर्थ रू0 5,000, पंचम 3,000 छठा रू0 2,000, सातवें से पन्द्रवें स्थान तक रू0 1,000 प्रत्येक अन्य सान्तवना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इस रेस में प्रदेश एवं देश के सर्वश्र्रेष्ठ धावकों के भाग लेने की संभावना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इच्छुक धावक 17 फरवरी 2010 अपरान्ह 12 बजे तक अपनी प्रविष्टि करा सकते हैं। गैर प्रदेश व अन्य जनपदों के खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि फैक्स नं0-05452-260830 पर दे सकते हैं। जनपदीय एवं आस-पस के खिलाड़ी अपना नामांकर जौनपुर की समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला खेल कार्यालय जौनपुर, जिला सूचनाधिकारी कार्यालय जौनपुर में करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति जौनपुर के सचिव/क्रीड़ाधिकारी के मो0नं0 9415169415, 9721233047 एवं 9721506991 पर संपर्क कर सकते हैं।