मृतक व्यक्ति के नौकरी व पैसा को हड़पने वाली महिला का फर्जी कागजात तैयार कराने में रहा सहयोग
मृतक देहरादून पौधा इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर था तैनात
नौकरी के दौरान मृत हुए व्यक्ति की नौकरी पाने,उसकी सम्पत्ति तथा धन पर कब्जा करने की नीयत से फर्जी कागजात तैयार करवाने वाली महिला का सहयोग करने वाले एडीओ पंचायत,सेक्रेटरी व लेखपाल सहित सात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश ए0जी0जे0एम दीपा राय ने थाना रामपुर को दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वादिनी अंजू देवी पत्नी स्व0 आदिनाथ तिवारी निवासी ग्राम गोरापट्टी तिवारीपुर थाना रामपुर विकास खण्ड बरसठी ने अदालत में अपने अधिवक्ता के माध्यम से 156(3) द0प्र0सं0 का प्रार्थना पर दिया कि उसके पति आदिनाथ तिवारी राजकीय इण्टर कालेज पौधा,देहरादून उत्तरांचल में प्रधानाचार्य थे। उनकी मृत्यु 16 अप्रैल 2007 को हो गई। उनकी 17 वश्षीZया पुत्री सौम्या भी है। उसके बगल जनपद भदोही सन्त रविदासनगर की माधुरी पाण्डेय निवासी भवानीपुर डेरवा थाना गोपीगंज ने उसके पति आदिनाथ की पत्नी कहने लगी और मेरे पति का पीएफ,पेंशन,मृतक आश्रित नौकरी पाने तथा सम्पत्ति हड़पने की मंशा से सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ कर तथा फर्जी कुटुम्ब रजिस्टर,निकट सम्बन्धी होने का प्रमाण पत्र तैयार करा लिया। इस कार्य में हल्का लेखपाल महेन्द्र यादव,ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण देव मिश्रा,सहायक विकास अधिकारी(एडीओे) सन्तलाल,राजस्व निरीक्षक फूलचन्द तथा माधुरी का रिश्तेदार योगेश पाण्डेय व एक अज्ञात व्यक्ति ने सहयोग किया। वादिनी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने इसकी शिकायत अधिकारियों से किया जिस पर आरोपियों ने उसकी व उसकी पुत्री की हत्या करने की धमकी दिया तथा 12 जून 2010 को उसे माधुरी व योगेश पाण्डेय तथा एक अज्ञात व्यक्ति ने मारा पीटा। प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए मजिस्ट्रेट ने एडीओ,सेक्रेटरी व लेखपाल सहित सात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 419,420,465,467,468,471,504,506,323,120 बी आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर विवेेचना करने का आदेश थाना रामपुर को दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com