Posted on 28 December 2010 by admin
सिंगरामऊ बाजार में स्थानीय पुलिस ने किया छापेमारी
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में मंगलवार को पुलिस ने एक नकली मधु बनाने के अड्डे पर छापा मारकर भारी मात्रा में रैपर मधु एवं शीशी बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष सिंगरामऊ राजकुमार सिंह को काफी दिनो से सूचना मिल रही थी कि स्थानीय कस्बा एवं बस पड़ाव पर किराये के देा कमरे में डाबर के नाम से नकली मधु बनाने का कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर आज थानाध्यक्ष ने अपने पुलिस टीम के साथ दोनों स्थानों पर छापा मार दिया। छापेमारी के दौरान 125 लेबल लगी खाली शीशी, 143 बिना लेबल की 3339 रेपर तथा दूसरे जगह से 127 कांच की शीशी, 31 प्लास्टिक की शीशी एवं 565 प्लास्टिक की खाली शीशी बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने मौके से चन्द्रशेखर पुत्र मिठाई लाल मौर्य एवं विजय कुमार उर्फ कल्लू खरवार निवासी सिंगरामऊ को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपियां ने पुलिस को बताया कि हम लोग यहां काफी दिनों से एजेन्ट के रूप में कार्यरत है हम लोगों को 45 रूपये सैकड़ों के हिसाब से मानदेय मिलता है। पुलिस ने सभी सामानों को कब्जे में लेकर आरोपियों से और मामले की जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 December 2010 by admin
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 जनपद शाख्खा जौनपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिलामन्त्री सी.बी.सिंह ने संयुक्त बयान में बताया है कि प्रान्तीय कार्यकारिणी की लखनऊ में सम्पन्न बैठक दिनां 26.122010 में राज्य कर्मचारियों की लंबित मांगों पर प्रदेश के मुख्य सचिव स्तर पर कई बार वार्ता एवं उसमें बनी सहमति के बाद भी अभी तक सम्यक शासनादेश निर्गत न करने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। बैठक में कर्मचारी समस्या यथा लिपिक सम्वर्ग की वेतन विसंगति सम्बन्धी निर्गत शासनादेश के कमियों को दूर करते हुए कनिष्ठ सहायक को न्युनतम 2800 रू0 का ग्रेड पे दिये जाने के साथ ही सम्वर्ग के अन्य पदों को यथा ग्रेड पे देने के साथ ही पूर्व व्यवस्था के अनुसार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का पदनाम यथावत बनाये रखने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में वरिष्ठ कर्मचारियों को भी दिनांक 01.01.2006 से वेतन निर्धारण में लाभ दिये जाने, सभी राज्य कर्मचारियों को 08 वर्ष, 16 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा पर ए.सी.पी के अन्तर्गत सम्वर्ग को गला पेग्रेड के स्थान पर प्रोन्नत वेतनमान का पेग्रेड देने, परिवहन भत्ता, शिशु शिक्षा भत्ता, सहित सभी भत्तों को केन्द्रीय कर्मचारियों के बराबर दिये जाने, अवकाश नकदीकरण एवं देा पहिया वाहनों पर बिक्रीकर की छूट दिये जाने, छूटे हुए मत्स्य विकास अभिकरण एवं निगमों को छठे वेतन का लाभ दिये जाने, दैनिक, ंसविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्त पर उनकी पूर्व सेवा को जोड़ने राज्य कर्मचारियों की अधिवर्षता आयु 62 वर्ष करने आदि मांगों पर शासन को तत्काल नोटिस देने का निर्णय लिया गया। शासन स्तर से दिनांक 16 जनवरी 2011 तक समस्याओं का समाधान न होने पर चरणबद्ध आन्दोलन की नोटिस सरकार को दी गई है जिसमें दिनांक 17 जनवरी 2011 से दिनांक 31 जनवरी 2011 तक जनजागरण द्वारा तथा 10 फरवरी 2011 को जनपद स्तर पर विशाल धरना तथा 24 फरवरी 2011 को लखनऊ में विशाल धरना एवं उसी में अगले कार्यक्रम की घोषण करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने जनपद के सभी संगठनों से अपील किया है कि अपने हक की लड़ाई के लिए संगठन के घोषित कार्यक्रम में शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी के.के त्रिपाठी ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 December 2010 by admin
जनपद में भारत सरकार की महत्वाकांक्षा योजना “मनरेगा´´ बहुतेरों के लिए आय का अतिरिक्त साधना बन गईZ है। सरकार द्वारा आवंटित मोटी धनराशि मात्र ग्राम प्रधान मालामाल नहीं हो रहे हैं अपितु सरकारी महकमा सबसे अधिक लाभािन्वत हो रहा है। यही कारण है कि मनरेगा मे कितने लोगों-प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, बाबू और वी.डी.ओ पर कारवाई हुई, इसकी कभी भी प्रगति प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रसारित नही किया अन्यथा मुख्य विकास अधिकारी का लम्बा चौउ़ा पे्रस विज्ञप्ति रिलीज होती है। इस योजना में हो रही गड़बड़ झाला तो समाचार पत्र अपना विषय बनाते हैं किन्तु जिला प्रशासन इस पर गम्भीर नहीं दिख रहा है। विगत जुलाई माह में मरनेगा सोसल आडिट पद सृजित कर जनपद के मात्र 14 विकास खण्डों में समन्वयक की नियुक्ति हुई और इनका कार्य रयही है कि मुख्यालय पर दो बार बैठक करके अभियान को पूरा कर रहे है। इनकी मजबूरी है कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी इन्हें हल्के में लेते हैं और यह वर्ग कभी सक्रियता भी नहंी दिखाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 December 2010 by admin
जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय द्वारा “दम्पत्ति पुरस्कार योजना´´ अन्तर्गत प्रार्थना पत्र वांछित है। ऐसे पुरूष जिन्होने 35 वर्ष से कम आयू की विधवा से विवाह किया है वे विवाह होने के एक वर्ष के अन्दर ही अपना प्रार्थना पत्र कार्यालय में जमा करें। जिसके लिए निम्न महिलाऐं आवश्यक है। विधवा की आयु 35 वर्ष से कम हो। दम्पत्ति आय कर दाता न हों। पुरूष के पास कोई अन्य पत्नी न हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 December 2010 by admin
सादे कागज पर दलित महिला के अंगूठे निशान का सहारा लेकर बख्शा ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी रही प्रभू देवी के दोनों पुत्रों मुम्बई के उद्योग पति विजय यादव व महावीर यादव के ऊपर हजिन बनाम सवर्ण का मुदमा बहादुर थानेदार बख्शा ने दर्ज कर लिया, जबकि दलित महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती शोभावती सरोज निवासिनी सराय लोका ने जिलाधिकारी के दिये गये हलफनामा में स्पष्ठ रूप से कहा है कि उक्त दोनों लोगों से मुझे कोई शिकायत नहीं है अतिपु यह षड़यन्त्र के तहत कारवाई किया गया है और न तो मैने कोई मुकदमा बर्ज कराया गया है। महिला वी0डी0सी0 श्रीमती सरोज ने सुधीर सिंह व पुलिस पर ही निशाना साधा है। अब सवाल उठता है कि सुधीर सिह एक दलित महिला को हथियार बना कर क्यों प्रमुख पद प्रत्याशी के पुत्रों पर तीर चलाया और बख्शा की पुलिस इतनी विवेक शून्य है कि किसी दूसरे के प्रार्थना पत्र की जांच करने के बजाय सीधे मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक एस.के भगत अपने नवागत समय में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कारवाई कर एक सन्देश दिया था कि अब गलत सूचना देने वालों की खैर नहीं है किन्तु अब देखने को मिल रहा है कि फर्जीवाड़ा करने वालों में इजाफा हुआ है और स्थानीय पुलिस उनको भरपूर सहयोग कर रही है। थानाध्यक्ष इस समय पूरे जनपद में एक बेलगाम थानेदार के रूप में बन गये हैं अन्यथा पीड़ित का पक्ष सुनकर या लिखित शिकायत पर ही मुकदमा दर्ज करते और दलित महिला को जिलाधिकारी के हलफनामा देने के लिए आना न पड़ता। जिलाधिकारी क्या ऐसेस मामलों पर विभागीय कारवाई करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 December 2010 by admin
विकास खण्डों में रह रहे नागरिकों को 4000 टीमों द्वारा डी.ई.सी टैबलेट खिलाया जायेगा
जिलाधिकारी गौरव दयाल के कर कमलों द्वारा फाइलेरिया दिवस का उद्घाटन डी.ई.सी. टैबलेट स्वयं खाकर एवं उपस्थित अधिकारियों,कर्मचारियों एवं जनता को खिलाकर किया तथा जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों, कर्मचारियों ,जनता एवं मीडिया से अपील किया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी परिवार कल्याण डा. एस.एन.उपाध्याय ने बताया कि 4404765 कुल 21 विकासखण्डों में रह रहे नागरिकों को चार हजार टीमों द्वारा दवा खिलाया जायेगा। 10905 दवा वितरकों के माध्यम से 3741829 लाभार्थियों के लिए कुल 9050836 टी.ई.सी. की गोली की आवश्यकता पड़ेगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 100 चिकित्सकों की टीमें लगाकर कुल 628043 घरों को दवा खिलायी जायेगी।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. मेजर वी.पी.सिंह ने बताया कि सबसे पहले केरला प्रान्त के मालावार गांव में 1872 में महिलाओं के परीक्षण के उपरान्त इस फाइलेरिया बीमारी की जानकारी प्राप्त हुई। 1942 में दवा की खोज की गई।लड़कियों की शादी के लिए चेहरा के बजाय पैर देखा जाने लगा कि कही आपको फाइलेरिया तो नही है। प्रदेश के 50 जनपदों में 2004 से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 2015 तक फाइलेरिया मुक्त प्रदेश बनाने का लक्ष्य है। 0-2 वर्ष के नीचे वाले बच्चे ,गर्भवती महिलाओं तथा गम्भीर रूप से बीमार लोगों को दवा नही दी जा सकती। 2-5 वर्ष के बच्चों को एक गोली( 100 मि.गा.),6 से 14 वर्ष के बच्चों को दो गोली, 15 वर्ष से अधिक के लोगों को तीन गोली खिलाई जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी एम.पी.सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. वी.के.तिवारी, डा. ए.के.सिंह, डा. कमर अब्बास, डा. आनन्द कुमार चौधरी, गीता त्रिपाठी, शैल मौर्या, माधुरी गुप्ता,डा. विमला सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 December 2010 by admin
रामपुर,जौनपुर। स्थानीय विकास क्षेत्र के औरा गांव में बना स्वास्थ्य और परिवार कल्याण उपकेन्छ्र उद्घाटन के पांच वर्ष बाद भी संचालित नहीं हो सका है। इसके होने के बाद भी लोग प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज कराने को विवश है। ग्रामीणों का कहना है कि जब स्वास्थ्य केन्द्र बनना शुरू हुआ तो काफी राहत महसूस हुई कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य उपकेन्द्र बनकर तैयार हुआ, उद्घाटन भी हुआ लेकिन पांच वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो सका है। पूर्व प्रधान तथा जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश सिंह ने कहा कि वर्ष 2006 में समाज कल्याण निगम की तरफ से उपकेन्द्र का निर्माण करवाया गया था। लेकिन आज तक एक भी चिकित्सक या स्वास्थ्यकमंीZ की तैनाती नहीं की गई। गांव में स्वास्थ्य सुविधाओ के भरोसे है। ग्राम प्रधान राकेश यादव ने जिला प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 December 2010 by admin
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। भाजपा कार्यकर्ता गॉव गॉव जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताये। गॉव चलों कार्यक्रम से जनता की समस्याओं कठिनाइयों को जाने। पूर्व की सपा सरकार की गण्डागदीZ तथा वर्तमान सरकार की भ्रश्टाचार से जनता उब चुकी हैं। उक्त बातें सरोज विद्याशंकर कन्या इण्टर कालेज सुजानगंज में गॉव चलो अभियान के अन्तर्गत कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होने कहा कि जनता भाजपा की ओर आस लगाये बैठी हैं। 2012 के आगामी विधान सभा चुनाव में उ0प्र भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।कार्यकर्ता घर घर जाकर मतदाताओं से मिलकर भाजपा सरकार द्वारा किये गये कार्याें को बतायेंंं। जिला महामन्त्री राजेश्वरी सिंह ने कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता। इसलिए कार्यकर्ता सेक्टर प्रमुख एवं टीम गॉव चलो अभियान के सन्दभिZत प्रसंग मतदाताओं के घर घर जाकर सम्बाद कायम करे ं। अटल जी के अभियान का ही प्रभाव हैं कि गॉव मुख्य मार्ग से जुड़ गयें। भाजपा के किसी भी नेता पर भ्रश्टाचार का आरोप नही लगा।
अध्यक्षीय सम्बोधन में विद्याशंकर तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता इस अभियान में पूरी तरह जुट जाये इस अवसर पर सुबाश पाण्डेय, विनोद मिश्रा, पिन्टू सिंह, हरि गोविन्द तिवारी, अरविन्द उपाध्याय, छोटेलाल पाण्डेय, महेन्द्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त कियें। कार्यक्रम का संचालन पंकज सिंह ने किया। इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 December 2010 by admin
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि मलेशिया में कोई वैध रोजगार करने से पहले मलेशिया में काम करने की शतोंZ और कानूनों को जान लें। इसकी विस्तृत जानकारी www.mohr.gov.my पर प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने सलाह दी है कि मलेशिया में अवैध रूप से काम न करें, क्योंकि ऐसा करने पर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है और काफी भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। यदि आप मलेशिया में वैध रोजगार करना चाहते है तो आपके पास एक मान्य भारतीय पासपोर्ट हो,जो आपके राज्य के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। पासपोर्ट कम से कम छ: माह के लिए मान्य होना चाहिए। आपके पास मान्य बीजा होना चाहिए जो दिल्ली में मलेशिया उच्चायोग या चेन्नई अथवा मुम्बई में मलेशिया के वाणिज्य दूतावास द्वारा आपके पासपोर्ट पर अंकित किया गया हो, हमेशा अपने पासपोर्ट और बीजा की मूलप्रति से अलग एक फोटोकापी भी अवश्य रखें। भारत छोड़ने से पहले आप यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि आपके पास मलेशिया में अपने नियोक्ता की पूरी सम्पूर्ण जानकारी है। अंग्रेजी में रोजगार अनुबंध की एक प्रति भी अवश्य लें जिसे लाइसेंस रिक्रुटिंग एजेन्ट द्वारा प्रमाणित किया गया हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 December 2010 by admin
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा 90 दिवसीय “वैश्य राजनैतिक अधिकार यात्रा´´ जौनपुर शहर के व्यस्तम मार्गों पर स्वागत के लिए उमड़ी जनसमूह के साथ नगर पालिका प्रागण के टाउन हाल मैदान में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमन्त गुप्ता, मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों क्षेत्रपंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए हमारे पास क्वालिटी और क्वािन्टटी दोनों है, हम भामासाह रहे है फिर भी हमें इस 21 वीं सदी में पीसा जा रहा है हम 16 प्रतिशत की संख्या बल रखते हुए एकजुट नहीं है हमें अपनी शक्ति को पहचान कर आने वाले 2012 के विधान सभा चुनाव में राजनीति का मुख अपनी तरफ मोड़ने का संकल्प दिलाया उन्होंने कहा एक राजा जो 172 करोड़ का घोटाला करके घूम रहा है और हम खड़ी हल्दी और साबूत नमक की सैम्पलिंग में जेल के सीकचों के पीछे है एसा हमारे साथ इसलिए हो रहा है कि हमारी सत्ता में राजनीति में कोई विशेष भागीदारी नहीं है उन्होने कहा एफ.डी.आइ के द्वारा भारत सरकार हमको नेस्तनाबूत करना चाहती है, किसानों का बकाया माफ हो सकता है हम छोटे व्यापारियों का क्यों नही। उदारता पूर्ण हाथ खोलने वाले सामाजिक कार्याे को करने वाले हम वैश्य समाज जो राष्ट्रीय आपदा-निपदा की घड़ी में राजनेताओं को थैलियां भेट करने में आगे रहते है फिर राजनीति में क्यों पीछे है वैश्य समाज का नोट और वोट अब दोनों ही वैश्य समाज को जायेगा। राजनीति के इस अपराधीकरण से अब हम उब चुके है कबतक हम थैलियां देगे मेरे वैश्य समाज के बन्धुओं उठो-जागो और 2012 के चुनाव के मुंह को अपनी तरफ मोड़ दो। उन्होने कहा हमारी शक्ति के गलत प्रयोग से आनेवाले 27 मार्च 2011 की लखनऊ रैली में राजनैतिक पार्टी की घोषण की जोयगी जिसमें भारी से भारी संख्या में पहुंचन की अपील की गई। विशिष्ट अपिथि अमित गुप्ता ने कहा जब यादव समाज मुलायम सिंह को , ठाकुर समाज राजनाथ सिंह को, हरिजन समाज सुश्री मायावती को मुख्यमन्त्री बना सकता है तो क्या वैश्य समाज एकजुट होकर डा0 सुमन्त गुप्ता को मुख्यमन्त्री क्यों नही बना सकता। जिसने संख्या बल को दिखाया है वही अधिकार पाया है। कार्यक्रम अध्यक्ष आ0सी0 गुप्ता ने कहा देश में हमारे पास सब कुछ है 65 प्रतिशत रोजगार हम देते है, राजस्व एवं राजनेताओं को थैलियां हम देते है। हमारे पास सिर्फ राजनैतिक शक्ति नहीं है जिसके कारण हम उपेक्षित है एकता की शक्ति को पहचान कर उठो और एकजुट होकर इतिहास बनाओ। सभा में जिला प्रभारी महेन्द्र नाथ सेठ, श्याम चरण गुप्ता, पंकज जायसवाल, अरविन्द बैंकर, डा0 मंजू जायसवाल, विक्रम गुप्ता, संजय जायसवाल, डा0 कृष्ण चन्द्र जायसवाल, मायासाहू, इत्यादि उपस्थित रहे। सभा का संचालन सुशील वर्मा ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com