राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 जनपद शाख्खा जौनपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिलामन्त्री सी.बी.सिंह ने संयुक्त बयान में बताया है कि प्रान्तीय कार्यकारिणी की लखनऊ में सम्पन्न बैठक दिनां 26.122010 में राज्य कर्मचारियों की लंबित मांगों पर प्रदेश के मुख्य सचिव स्तर पर कई बार वार्ता एवं उसमें बनी सहमति के बाद भी अभी तक सम्यक शासनादेश निर्गत न करने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। बैठक में कर्मचारी समस्या यथा लिपिक सम्वर्ग की वेतन विसंगति सम्बन्धी निर्गत शासनादेश के कमियों को दूर करते हुए कनिष्ठ सहायक को न्युनतम 2800 रू0 का ग्रेड पे दिये जाने के साथ ही सम्वर्ग के अन्य पदों को यथा ग्रेड पे देने के साथ ही पूर्व व्यवस्था के अनुसार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का पदनाम यथावत बनाये रखने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में वरिष्ठ कर्मचारियों को भी दिनांक 01.01.2006 से वेतन निर्धारण में लाभ दिये जाने, सभी राज्य कर्मचारियों को 08 वर्ष, 16 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा पर ए.सी.पी के अन्तर्गत सम्वर्ग को गला पेग्रेड के स्थान पर प्रोन्नत वेतनमान का पेग्रेड देने, परिवहन भत्ता, शिशु शिक्षा भत्ता, सहित सभी भत्तों को केन्द्रीय कर्मचारियों के बराबर दिये जाने, अवकाश नकदीकरण एवं देा पहिया वाहनों पर बिक्रीकर की छूट दिये जाने, छूटे हुए मत्स्य विकास अभिकरण एवं निगमों को छठे वेतन का लाभ दिये जाने, दैनिक, ंसविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्त पर उनकी पूर्व सेवा को जोड़ने राज्य कर्मचारियों की अधिवर्षता आयु 62 वर्ष करने आदि मांगों पर शासन को तत्काल नोटिस देने का निर्णय लिया गया। शासन स्तर से दिनांक 16 जनवरी 2011 तक समस्याओं का समाधान न होने पर चरणबद्ध आन्दोलन की नोटिस सरकार को दी गई है जिसमें दिनांक 17 जनवरी 2011 से दिनांक 31 जनवरी 2011 तक जनजागरण द्वारा तथा 10 फरवरी 2011 को जनपद स्तर पर विशाल धरना तथा 24 फरवरी 2011 को लखनऊ में विशाल धरना एवं उसी में अगले कार्यक्रम की घोषण करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने जनपद के सभी संगठनों से अपील किया है कि अपने हक की लड़ाई के लिए संगठन के घोषित कार्यक्रम में शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी के.के त्रिपाठी ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com