रामपुर,जौनपुर। स्थानीय विकास क्षेत्र के औरा गांव में बना स्वास्थ्य और परिवार कल्याण उपकेन्छ्र उद्घाटन के पांच वर्ष बाद भी संचालित नहीं हो सका है। इसके होने के बाद भी लोग प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज कराने को विवश है। ग्रामीणों का कहना है कि जब स्वास्थ्य केन्द्र बनना शुरू हुआ तो काफी राहत महसूस हुई कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य उपकेन्द्र बनकर तैयार हुआ, उद्घाटन भी हुआ लेकिन पांच वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो सका है। पूर्व प्रधान तथा जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश सिंह ने कहा कि वर्ष 2006 में समाज कल्याण निगम की तरफ से उपकेन्द्र का निर्माण करवाया गया था। लेकिन आज तक एक भी चिकित्सक या स्वास्थ्यकमंीZ की तैनाती नहीं की गई। गांव में स्वास्थ्य सुविधाओ के भरोसे है। ग्राम प्रधान राकेश यादव ने जिला प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com