Posted on 16 May 2013 by admin
१६ मई । फैजाबाद सुलतानपुर मार्ग पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टेढुई डंका शाहबाबा मजार के निकट इलाहाबाद से आ रही प्रतापगढ परिवहन निगम की बस अनियत्रित होकर पलट गयी जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर बस के नीचे दबकर मौत हो गयी तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।
प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद मे भाजपा की रैली होने से प्रतापगढ परिवहन निगम की बस इलाहाबाद से चल कर बाई पास से होते हुए सुलतानपुर आ रही थी गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टेढुई डंका शाहबाबा मजार के निकट चालक के असन्तुलन खो जाने से सडक के किनारे पलट गई जिसमें घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा तवस्त्रुम ३५ वर्ष पत्नी अशफाक निवासी धरहा कोतवाली देहात, रोजश कुमार ३५ वर्ष पत्नी केशव प्रसाद निवासी चांदपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर राजाराम ५६ वर्ष पुत्र जगन्नाथ निवासी सी.एम.ओ. आफिस कोतवाली नगर तथा एक ४० वर्षीय अज्ञात व्यक्ति गम्भीर रुप से घालय हो गये घटना की सूचना मिलते ही गोसाईगंज की पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद ने जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां पर मो० अशफाक की हालत चिन्ता जनक होने पर चिकित्सको ने लखनउहृ रिफर कर दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 May 2013 by admin
१६ मई । हम अपने घर आये है और बार बार आते रहेगें । इन्ही शब्दो से अपने भाषण की शुरुआत करते हुए भाजपा के फायर ब्र्रांड नेता वरुण गांधी ने सुलतानपुर की जनता को गांधी परिवार से भावनात्मक रिश्ते की डोर में बांधने का प्रयास किया । पारिवारिक कष्ट की बात करते हुए उन्होने बताया कि भगवान ने उन्हे मार्च मे एक बेटी दी थी जिसे १९ अप्रैल को वापस ले ली । लेकिन जनपद आकर उन्होने इस बात का एहसास किया कि यहां के ८-१० लाख बच्चे उनके अपने है । वरुण ने कहा कि वे हमेशा भारत और भारतवासियो के बारे मे सोचते अपने स्वयं के बारे मे नही । देश और प्रदेश के विकास के लिए जो लक्ष्य है उससे ही प्रदेश का विकास होगा वही हमारा लक्ष्य है । उत्त्तर प्रदेश मे आज लोगो का जीवन सुरक्षित नही है । कही शारीरिक रुप से सुरक्षित भी है तो आर्थिक रुप से मर रहे है ।
उत्त्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डेढ साल के कार्यकाल में बेरोजगार नवयुवको के लिए क्या किये है । प्रदेश मे जब तक औघोगिक इकाई नही स्थापित होगी तब तक रोजगार नही मिलेगा । औद्योगिक इकाईयों कैसे निवेश करेगी जब प्रदेश मे बिजली और सुरक्षा नही मिलेगी । उन्होने कहाकि वह उ०प्र० के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह कह चुके है कि प्रदेश के विकास के लिए सबसे पहले दिल्ली से लखनउहृ तक सुपर हाईवे बनवाये जिससे दिल्ली और लखनउहृ की यात्रा कुछ घण्टो मे तय हो । इसके साथ ही हाईवे के दोनो तरफ व्यावसयिक जोन बनाया जाये । जिससे इन जोनो में बेरोजगारो को रोजगार मिल सकें । हम चाहते है कि उ०प्र० में एक नया दौर आये । यह नया दौर इस लोकसभा चुनाव से शुरु हों । उन्होने अपने दावेदारी का संकेत देते हुए कहा कि सुलतानपुर की जनता का दुरूख दर्द अब उनका दुरूख दर्द है । जिसके लिए लोग उनके कभी भी किसी भी तरह बात कर व मिल सकते है ।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी व राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी अपने निर्धारित समय से काफी विलम्ब से सुलतानपुर पहुंचे । इनके पहुचनें के पूर्व अथाह जन मानस को बांधने के लिए प्रदेश के कई जिलो से आये सांसदो, विधायको ने अपने भाषण से जनता को बांधे रखा । पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को सभा स्थल पर पहुंचते ही भाजपा जिलाध्यक्ष व चेयर मैन की ओर से चांदी का मुकुट और तलवार भेंट कर स्वागत किया गया ।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है तथा सीमाएं संकट में है । बावजूद इसके केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी हुई है । इसका जिम्मेदार कोई और नही उत्त्तर प्रदेया की बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह है । उत्त्तर प्रदेश में आपसी विरोध का नाटक कर नूराकुश्ती करने वाली दोनो पार्रि्टयां केन्द्र मे मिलकर भ्रष्ट कांगे्रेस सरकार को बचाती है । ये दोनो केन्द्र की ए और बी टीम है ।
खुर्शीद क्लब मैदान मे आयोजित स्वाभिमान रैली को सम्बोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव होने वाले थे तो कांग्रेस ने एक नारा दिया था कि सोनियां गांधी आई है नई रोशनी लाई है किन्तु चुनाव बाद जो रोशनी थी वह भी चली गई, बाकी सब कुछ जनता के सामने है । उन्होने कहा कि देश का किसान आज बदहाल है । अटल सरकार में ३०० रु० बोरी बिकने वाली खाद आज तेरह सौ रुपये में बिक रही है । मुम्बई में २५ रु० पान बिक रहा है किन्तु किसान का गेंहू चैदह रु० में बिक रहा है । गेंहू चावल की कीमत जूस और पान से भी सस्ता हो गया है ।
देश मे हर रोज एक घोटला हो रहा है फिर भी कांग्रेस की सरकार टिकी हुई है । इसके पीछे कौन लोग है जो कांग्रेस की सरकार को बचा रहे है । उत्त्तर प्रदेश को जातिवाद व साम्प्रदायवाद ने बहुत नुकशान पहुंचाया है । आज चुनाव नजदीक आ रहा है तो जातीय सम्मेलन किये जा रहे है । यहां की जनता को एक बार देश को सम्प्रदाय, जातिवाद व भ्र्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा ।
श्री गडकरी ने कहा कि देश की सारी सीमाएं आज संकट मे है । कहीं आतंकवाद तो कही माओवाद हावी है । कश्मीर अशान्त है पाकिस्तान को पता चल गया कि भारत से युद्ध में नही जीतेगें तो वह भारत में आतंकवादी भेजने लगा है । दुर्भाग्य यह है कि केन्द्र की सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार सम्प्रदायिक तुष्टिकरण कर रही है । बटाला हाउस के शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि अर्पित करने की फुर्सत नही है किन्तु अलीगढ मे आतंकियों के घर जा कर ढांढस बंधा रहे है । आगामी २०१४ का चुनाव नेता और पार्टी का नही होगा । यह चुनाव देश की रक्षा और अस्मिता का होगा । देश और खासकर उत्तर प्रदेश के भविष्य का फैसला होगा । कांग्रेस ने देश तो बसपा व सपा ने प्रदेश का सत्यानाश किया है ।
अटल विहारी बाजपेयी सरकार के कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार एक लाख ७० हजार गांवो को प्रधानमंत्री संडक योजना मे सडके मिली । किसानो को सस्ती ऋण और सुविधांए मिली । भाजपा सरकार के शासित राज्यो मे आज किसानो को शून्य प्रतिशत पर ऋण और मुफ्त बिजली दी जा रही है । उन्होने बताया कि वह कई चीनी मिलो के मालिक है और मिल से बिजली उत्पादन कर रहे है । प्रदेश मे एक चीनीमिल के लगने से बिजली उत्पादन भी बढेगा ।
इसके पूर्व नगर आगमन पर नितिन गडकरी व वरुण गांधी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया । अमहट स्थित एयरपोर्ट से खुर्शीद क्लब मैदान तक करीब दो किलोमीटर की दूरी को पूरा कर पहुंचने मे करीब आधे घण्टे लगा । पडोसी जनपदो फैजाबाद, प्रतापगढ़, बाराबंकी, बहराईच, अयोध्या, जौनपुर, अमेठी आदि के भाजपा नेताओं ने सुलतानपुर पहुंचकर नितिन गडकरी व वरुण गांधी का स्वागत किया । पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी के अलावा वरुण गांधी और नितिन गडकरी ने किसी भी स्थानीय भाजपाई नेता का नाम तक नही लिया ।
आचार्य धर्मेन्द्र शास्स्त्रत के नेतृत्व में ५१ ब्र्राहमणों ने शंख बजाकर और स्वस्तिवाचन कर वरुण गांधी और नितिन गडकरी का स्वागत किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 May 2013 by admin
१६ मई । प्रा० पा० विद्यालय सरकौडा के चालीस हजार रुपये छात्र वृत्ति गवन का मामला नया मोड ले रहा है । शिक्षा विभाग के जिम्मेदार कर्मी की गर्दन फंसते देख सम्बन्धित अधिकारी लीपापोती मे लग गये है ।
विकास खण्ड कुडवार के ग्राम पंचायत सरकौडा में प्रा०पा० विद्यालय के बच्चो का छात्र वृत्त्ति चालीस हजार रुपयें बैंक खाते से नाटकीय ढंग से गायब हो गया । प्रा० पा० विद्यालय सरकौडा के इंचार्ज हेड मास्टर कमला प्रसाद तिवारी जो जू०हा०स्कूल कुडवार विद्यालय में अध्यापक है । जिन्होने छात्र वृत्त्ति मद का रुपया बैंक खाते मे न होने की बात कहकर बच्चो को कुछ समय तक इन्तजार करने की बात कही । छात्र वृत्त्ति वितरण विलम्ब देख बच्चो के अभिभावक व ग्राम प्रधान ने लिखित शिकायत जनपद के आला अधिकारियों को देख पूरे प्रकरण के न्यायिक जांच की मांग की ।
जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान ने सात मई व ९ मई को जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखित शिकायती पत्र पूरे प्रकरण से अवगत कराया । जिसके आधार पर जांच प्रव्रिहृय शुरु हुई तो ग्राम प्रधान का हस्ताक्षर बैंक चेक बुक पर फर्जी पाया गया । बैंक कर्मी व शिक्षा कर्मचारी की भूमिका सदिग्ध मान सम्बन्धित विभाग ने पेंच कसने शुरु कर दिया । इसी बीच किसी ने उक्त बैंक खातें में किसी अन्यत्र बैंक रुपया चालीस हजार भेज दिया।
प्रा०पा० के इंचार्ज हेड मास्टर ने प्रधान को खाते में रुपये आने की बात बताकर छात्र वृत्त्ति बांटने पर जोर दिया । परन्तु ग्राम प्रधान ने अनिभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि बैंक खाते मे आया रुपया किस मद का और कैसा है तथा किसने यह रुपया भेजा है इसकी लिखित सूचना सम्बन्धित विभाग द्वारा अवगत करोने के बाद ही छात्र वृत्त्ति वितरण प्रव्रिहृया शुरु करेंगें । ऐसे में शिक्षा कर्मचारी अपनी गर्दन फंसते देख लीपा पोती में जुटा है । जिसे लेकर क्षेत्र मे नाना प्रकार की बाते रुपये गमन को लेकर हो रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 May 2013 by admin
15 मई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष पद पर डाॅ. आदित्य दूबे एवं महामंत्री पद पर दयाशंकर गुप्ता का चयन सर्वसम्मति से हुआ। दोनों पदाधिकारी नई कमेटी का गठन करेंगे।
संगठन की पूर्व नियोजित एक बैठक प्रेस क्लब सुलतानपुर में हुई, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी विजय विद्रोही की देखरेख में चुनाव की कार्यवाही शुरू की गई। जिस पर सभी सदस्यों ने कहा कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव कराया जाए। इस पर राकेश शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए डाॅ. आदित्य दूबे का नाम प्रस्तावित किया। सुशील कुमार मिश्र ने इसका समर्थन किया। इसी तरह महामंत्री पद के लिए अशोक कुमार मिश्र ने दयाशंकर गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया। जिसका सभी ने ध्वनिमत से समर्थन किया। दोनो महत्वपूर्ण पदों पर सर्वसम्मति बनने के कारण चुनाव की स्थिति नहीं बनी। इस पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
पदाधिकारियों के चयन पर बधाई देते हुए चुनाव अधिकारी बनाये गये प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही ने कहा कि जिलाध्यक्ष और महामंत्री एक सप्ताह के भीतर पूरी कार्यकारिणी बनाकर एक पखवारे में शपथ ग्रहण करायें। साथ ही तहसील स्तर पर भी इस साल ही कमेटियों का गठन हो जाये। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री अशोक मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र, राजेश सिंह राजू, संतोष कुमार यादव, सर्वदेव सिंह, आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 May 2013 by admin
देहली बाजार सुलतानपुर १५ मई । विकास खण्ड धनपतगंज में कई मुख्य सडको व सम्पर्क सडको ने दम तोड दिया है ग्राम सभा एक लखी मे नरसडा गांव को जाने वाले रोड पर बडे बडे गडढो ने राहगीरो का चलना दुश्वार कर दिया है ।
ग्राम सभा मझवारा के पूरे मधुकरा धनपतगंज से मझवारा मार्ग व धनजई मार्ग ग्राम सभा पीरो सरैया से पडरे ग्राम सभा मार्ग, देहली बाजार से टडरसा तक, विन्देशरी गंज बाजार से देउरा तक, हरौरा बाजार से नहर पर पीपर गांव मोड तक जाने वाला सम्पर्क मार्ग खस्ताहाल है ।
विदित हो ये सारे सम्पर्क मार्ग कूरेभार हलियापुर मुख्य राजमार्ग से ही गांवो का सम्पर्क कराते है । स्थानीय लोगो ने कई बार जन प्रतिनिधियों से लिखित व मौखिक शिकायत किया लेकिन इन मार्गो की सुधि लेने की किसी ने जहमत नही उठायी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 May 2013 by admin
१५ मई । जनपद सुलतानपुर में यूं तो गंभीर बीमारी नहंी फैलती मगर मौसमी बीमारियो से लगभग प्रत्येक परिवारी पीडित है मगर जिम्मेदार महकमे केवल विकास भवन मे बैठक कर रोकथाम और बचाव कर रहे है। जिसमे स्वास्थ्य महकमे के दो दो आला अधिकारी सारे संसाधन व लम्बी चैडी फौज के बावजूद जनहित की अनदेखी कर रहे है।
सैकडो ए०एन०एम० व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की फौज है मगर न तो शहरी क्षेत्रो की मलिन बस्तियो न ही वार्डो मे संचारी रोगो की रोकथाम के लिए कोई सरकारी कवायद की जा रही है न ही कीट नाशक दवाओ का छिडकाव हो रहा है।
जगह जगह कूडे व नाली के कचडे सडी गली सब्जियां जिला अस्पताल के चारो ओर दिख जायेगी मगर जिलाधिकारी की बैठक भर मे तो सारे अधिकारी चिंतित दिखते है बाहर निकलते ही सुझाव के आधार पर खर्च व बजट आने विभागीय क्लर्को को सौपकर संचारी रोगो की रोकथाम कागजो पर कर लेते है। जिसका भौतिक सत्यापन भी कभी नही होता न ही शासन से आयी जांच मे कोई कार्यवाही होती है कारण जनता जानना चाहती है।
मगर जनता लाचार है जब जिले के वरिष्ठ अधिकारी ही जनता के बीच जाना नही चाहते तो नीचे के कर्मचारी जनहित की अनदेखी व भ्रष्टाचार फैलायेगे ही।
मात्र गांवो व कस्बो की लिस्ट बनाने और बजट खर्च कर लेने से रोग व जनहित नही होने वाला नगर के किसी भी वार्ड मे न तो डी०डी०टी० का छिडकाव न पानी मे क्लोरीन न गंदगी वाले स्थानो पर दवा का छिडकाव जिलाधिकारी स्वयं प्रातः काल देख सकती है।
मगर हैरत है कि ये जिले के वरिष्ठ अधिकारी इन कार्यालयाध्यक्षो की थोथी बातो और हवाई रिपोर्टो से कैसे संतुष्ट है शायद इन लोगो ने इनको भी ‘संतुष्ट’ होने वाली मेडिसिन खिलाना शुरू कर दिया है कई घंटो की बैठक लाखों का खर्च फिर भी स्वाइन फलू, डेगू, मलेरिया, टाइफाइड, आई फलू की बीमारी फैल चुकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 May 2013 by admin
१५ मई । जनपद में मौसमी पारा ४४ डिग्री चल रहा है वही राजनैतिक गर्मी भी पीछे नही है पहले सपा फिर बसपा और अब भाजपा भी आम वोटरो को अपनी मैन पावर दिखाने जा रही है मगर डरते डरते लगभग सभी का कार्यव्रहृम महज दस हजार की आदमियों की क्षमता वाले छोेटे से मैदान खुर्शीद क्लब मे हो रहा है शायद इसलिए भी कि कार्यक्रम का यशोगान करते समय मीडिया भीड का आंकलन न कर ले जबकि जिले की लोकसभा में वोटरो की संख्या साढे चैदह लाख तक पहुंच चुकी है उसकी सापेक्ष यह भी अगर वोट दे भी दे तो शायद सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जायेगी ।
बहरहाल क्षेत्रीय र्पा्र्टियों के बाद अब आज राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और फायर ब्र्रांड नेता वरुण गांधी की जनसभा को सफल बनाने के लिए वो भी संघ के दबाव मे स्थानीय भाजपा नेता भारी मन से जुटे है खाश कर वो नेता जो किसी बडे नेता को स्थानीय स्तर पर हजम नही कर पाते है । मगर मजबूरी है अपनी वर्षो की साख बचाने की अन्दर खाने वरुण के आने और यहां से चुनाव लडने की आहट ने ही इन्हे बेचैन कर रखा है । वैसे तो कई माह पूर्व से ही वरुण की अपनी टीम जो कि पूर्णतया बाहरी है शहर मे किराये के मकान और वाहन से पूरे क्षेत्र में शोशल सर्वे कर रही है जिसमें स्थानीय नेताओं ने पूरी तरह किनारा किया हुआ है ।
यही नही वरुण के आगमन और तैयारियों के बारे मे मीडिया द्वारा पूछे जाने पर भी स्थानीय भाजपा को कोई नेता बोलने को तैयार नही है सब यही कह रहे है कि अभी कुछ तय नही है वरुण आ रहे है यह तय है सोचिए लिये दिये पूरे जनपद में भाजपा की पहचान बने नगर पालिका चेयर मैन भी आज कल वरुण के नाम पर मीडिया का फोन नही उठा रहे है ।
समझा जा सकता है कि संघ के निर्देश और डंडे के भय से और स्थानीय नेताओं की सार्वजानिक पकड को भली भांति जान भीड बढाने और क्षेत्रीय पार्टियों से उपर जाने के लिये चर जनपदो से भीड लाने की फरमान घोषित है वैसे भी वरुण के आगमन में एक बाहुबली विधायक की पार्टी में शामिल होने की घोषणा से स्थानीय लोगो में उत्सुकता और चर्चा जोर पकड रही है और अगर भीड बढती है तो यही देखने और सुनने के लिये कि इसौली विधायक को पार्टी कौन सी जिम्मेदारी देने जा रही है और कौन कौन शामिल होगा ।
वहीं पूरे जनपद में भाजपाई यादव नेताओं व यादव बिरादरी में भी मुखालफत के स्वर तेज हो गये है । विदित रहे कि अभी चंद रोज पहले रामकुमार यादव हत्याकांड में आरोपित विधायक के अनुज यशभद्र सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अदालत में आत्मसमर्पण कर जेल की राह पकड़ी और आज भाजपा उन्ही बाहुबली विधायक को वरुण के मंच से महिमामंडित कर रही है ।
उसके बाद लोकसभा का गुणा गणित जिले के नेता लगाना शुरु करेंगें वैसे भी बसपा के घोषित बाहुबली प्रत्याशी उनके धुर विरोधियों का धु्रवी करण शुरु कर दिया है आगे समय बतायेगा कि जिले मे मोदी वरुण फैक्टर काम करेगा या पवन और सोनू फैक्टर का पारा कितने डिग्री है मगर यह तो तय है कि आने वाले लोकसभा चुनाव मे मुकाबला बडा रोचक होगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 May 2013 by admin
१४ मई । न्यायालय के निदेर्शो को दर किनार कर डग्गामार वाहन दो पैसे की लालच में बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड करने से भी नही चूक रहे है आए दिन घटनाएं हो रहीहै फिर भी महकमा इस ओर ध्यान नही दे रहा है ।
विकास खण्ड के निजी विद्यालयों में खटारा डग्गामार टैम्पो व बसो के चालक व परिचालकों द्वारा निदेर्शो को दरकिनार कर कुछ निजी विद्यालयों द्वारा बच्चो को ठूस कर उनको विद्यालय भेजा जा रहा है उच्च न्यायालय द्वारा निर्देश है कि विद्यालय के वाहनो मे स्कूल वाहन के लोगो के साथ ही विद्यालय का नाम मोबाइल नम्बर तथा दरवाजे व खिडकी पूरी तरह बन्द व सुरक्षित होने के साथ ही चालक को पांच वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है ।
इसके बाद भी नियमो से परे खटारा डग्गामार टैम्पो तथा गैस वाहनो से बच्चो को विद्यालय पहुचाया जा रहा है यही नही एक छोटे वाहन में ही २५-३० बच्चो को भूसा की तरह ठूस का भरा जाता है इस बारे में अभिभावको की शिकायत पर भी विद्यालय प्रबन्धक मौन धारण कर लेते है खण्ड विकास अधिकारी इसे परिवाहन से जुडा मामला बताकर अपना पल्ला झाड लेते है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 May 2013 by admin
१४ मई । जामो विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम गौरा पूरेदुबे में भगवानदीन एडवोकेट के पैतृक आवास पर ११ मई १३ श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन अनवरत रुप से चल रहा है । जिसमें मुख्य यजमान उनके माता पिता को आचार्य राम करन त्रिपाठी के निर्देशन में सहायक आचार्यो द्वारा कथा पूजन सम्पन्न करया जा रहा है ।
कथा के तीसरे दिन आर्चाय द्वारा धु्रव चरित्र का बडा ही सम्मोहक वर्णन किया गया । आर्चाय जी ने कथा सुनाते हुए कहा कि राजा उत्त्तानपात व उनकी बडी रानी सुनीत के कोई सन्तान न होने से राजा ने रानी को सम्पत्त्ति पर वंश जागृत करने हेतु दूसरा विवाह किया दूसरी रानी का नाम सुरुचि था उसी बीच दोनो रानियों को एक एक पुत्र हुए बडी रानी जो राज महल के बाहर दासी के रुप मे रह रही थी उन्ही से राजकुमार धु्रव का जन्म हुआ ।
इस प्रसंग को सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गए । श्रोताओं में विजय बहादुर, भवानी प्रसाद दूबे, राम प्रताप, राम पियारे यादव, मोनू सिंह, वीरेन्द्र कुमार, जन्मेजय सहित बच्चे भी उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 May 2013 by admin
१४ मई । ग्राम पंचायत कुडवार भू माफियाओ के लिए वरदान सिद्ध हो रही है जहां ग्राम सभा खाते मे अंकित जमीन पर अवैध कब्जे का सिलसिला जारी है ।
ग्राम पंचायत कुडवार की वेश कीमती जमीन पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है प्रशासन की मूक दर्शिता के चलते शेष ग्राम पंचायत भूमि पर गिद्ध दृष्टि लगाये भू माफिया व दबंग लोग मौका पाते ही कब्जा करने के नये नये हत्थकण्डे अपना रखा है ।
ज्ञातव्य हो कि ग्रान्ट कुडवार के बाबू पुरवा गांव में ग्राम पंचायत खाते मे अंकित भूमि गाटा सं० ९९० खलिहान व ९८९ गाटा संख्या नवीन परती जमीन को गांव के दबंग ने अवैध कब्जा कर रखा है । जिसकी लिखित शिकायत गांव के सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने जन सूचना अधिकार के तहत सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए अवैध कब्जा कटवाये जाने की मांग की है जबकि मार्केट कुडवार मे भू माफियाओं ने नाली चकरोड व अन्य वेश कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर अपना अशियाना बना रखा है ।
प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मौन साध रखा है । जिससे प्रशासन की शिथिलता भू माफियाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com