Archive | सुलतानपुर

दो जोड़े एक साथ रहने के लिए हुए राजी

Posted on 22 August 2014 by admin

प्रभारी ऐच्छिक ब्यूरो में पति पत्नी से सम्बन्धित विवादों को सुलह समझौते से दो जाड़े यक साथ रहने के लिए राजी हुए जिन्हें उनके ससुराल भेजा गया। ऐच्छिक ब्यूरो में कुल 41 पत्रावली सुलह समझौते हेतु आयी हुई थी। सात पत्रावली में अनेक बार नोटिस भेजने और तामीला होने के पश्चात भी उभय पक्ष के न आने के कारण उनके प्रकरण को ब्यूरो से खारिज कर दिया गया। न्यायालय से सम्बन्धित मामले में दोनों पक्षों को न्यायालय में पैरवी करने के लिए कहा गया। जिन मामलों में एक ही पक्ष उपस्थित रहा, उन्हें अग्रिम नियत तिथि 7 सितम्बर 2014 को बुलाया गया है। एक जोड़े को समझा बुझाकर उनकी आपसी सहमति से विदाई की गयी। शकुन्तला पुत्री भारत विश्वकर्मा निवासिनी ककवा थाना कादीपुर की विदाई उनके पति रंजीत पुत्र रघुराज निवासी राघवपुर थाना कादीपुर के साथ की गयी और बीच-बीच में ऐच्छिक ब्यूरो को हाल-चाल की सूचना देने की भी बात कही है। सुलह समझौता कराने में डाॅ0 रामनाथ मिश्र, सलीम अहमद, मो0 इलियास, नीलम उपाध्याय, अंजलि श्रीवास्तव, इन्दु शर्मा आदि की अहम भूमिका रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 की दशा एवं दिशा पर होगी गहन चर्चा-ओ0पी0 उपाध्याय

Posted on 22 August 2014 by admin

ज.द.(यू) इकाई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने सभी पार्टी पदाधिकारियों सहित प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन का स्वागत कर सभी साथियों सहित कार्यक्रम में भाग लेने की घोषणा कर कहा कि प्रश्न प्रदेश बन गये उ.प्र. की दशा एवं दिशा पर गहन चर्चा प्रान्तीय सम्मेलन में होगा। प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैय्या की अध्यक्षता में आहुत कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एवं अन्य राष्ट्रीय नेता कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। श्री उपाध्याय ने प्रदेश एवं जिलों की कानून व्यवस्था की ध्वस्त स्थिति तथा अराजकता पर गहरी चिन्ता व्यक्त कर कहा कि आम जनता ही नहीं सरकारी कर्मचारी भी अराजकता के शिकार हैं, माफियागिरी का बोलबाला चल रहा है, चाहे खाद्यान्न माफिया हो या शिक्षा माफिया, परिवहन माफिया इनका बोलबाला है, ऐसी ही स्थिति रही तो अगला मुख्यमंत्री माफिया होगा। बिहार से तो जंगलराज खत्म हो गया, किन्तु उत्तर देने वाला उ.प्र. आखिर कब बनेगा। इस मौके पर प्रमोद सिंह, महेश त्रिपाठी, अजय मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव, सुरेन्द्र निषाद, शकील, ओमप्रकाश पाल तथा रामनाथ मिश्रा आदि रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Posted on 22 August 2014 by admin

हज यात्री टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों का जमावड़ा हुआ। चिकित्सा विभाग की विशेष टीम ने शिविर में आए प्रशिक्षणार्थियों को टीके लगाए। विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया।
जामे अरबिया मदरसा परिसर में निसार अहमद की सदारत व प्रबंधक सलीम सेठ के संयोजन में हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर का शुरुआत पूर्वाह्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी श्रीकांत मिश्र के मुख्य आतिथि में चैक जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना लतीफ, हाजी मोहम्मद हारुन, मौलाना मंजूर आदि ने मक्का मदीना की तीर्थयात्रा पर निकलने वाले करीब ढाई सौ जायरीनों को प्रशिक्षित किया। उन्हें बताया कि किस तरह, कैसे और कहां? नमाज पढ़नी है, कहां से कंक्रीट लानी है और एहराम कैसे बांधा जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.केबी सिंह द्वारा गठित चिकित्सीय दल ने तीर्थयात्रियों को टीके लगाए। पोलियो ड्रॉप भी पिलाए गए। वहीं जामे इस्लामिया में भी हज यात्री प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर लगा। जिसमें पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी इमारत एवं एतिहासिक भवन होगे प्रकाषवान

Posted on 16 August 2014 by admin

जिलाधिकारी आदिति सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त के आयोजन की रूप रेखा निश्चित की गई। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14/15 अगस्त को सरकारी भवनों एवं स्वतन्त्रता संग्राम से जुडे ऐतिहासिक भवनों को प्रकाष मान किया जायेगा। निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त की प्रातः 06ः30 बजे शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की जायेगी, जिसका रूट जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तय करेगें।
स्वतन्त्रता दिवस पर 15 अगस्त को प्रातः 07ः30 बजे नगर में स्थित महानविभूतियों की मूर्तियों पर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण माल्यापर्ण करेगें। प्रातः 07ः30 बजे से विकास खण्डो में स्थापित शिलापटों की सफाई व माल्यापर्ण का कार्यक्रम होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 08ः00 बजे समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया 08ः45 प्रातः कलेक्ट्रेट से वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ करेगी। इसी दिन 15 अगस्त को पूरे जिले में एक लाख 21 हजार पौधारोपण सामूहिक रूप से होगा। प्रातः 10ः00 बजे शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण राष्ट्रगान सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जिला कारागार में फल वितरण होगा। पूर्वान्ह 10ः30 बजे मजरूह सुलतानपुरी उद्यान की साज सजा, सफाई व वृक्षरोपण होगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों की फल वितरण तथा दोपहर 12ः00 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में वीर नारियों का सम्मान होगा। सायं 05ः00 बजे से 08ः00 बजे तक पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण होगा। स्वतन्त्रता दिवस पर प्रातः 08ः30 बजे स्टेडियम के क्रांसकन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हाईटेंशन की चपेट में आने से दो की मौत,चार घायल

Posted on 16 August 2014 by admin

एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही उजागिर हुई है। जर्जर तार  होने के कारण विद्यालय से घर लौट रहे पिता-पुत्र की हाईटेंशन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि चार छात्र झुलस गये।  मौके पर पहुॅची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब कि चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोतवाली नगर अंतर्गत महुअरिया स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की छुटट्ी दोपहर डेढ़ बजे हुई, जहां रूहटठा गली मोहल्ला निवासी राजेन्द्र 35 वर्ष अपने बच्चे स्पर्श उम्र 10 वर्ष को लेने विद्यालय गये थे। बच्चे को लेकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे कि दाल मिल के समीप खडे़ ट्रक पर हाईटेशन तार गिरा था जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने दोनो को लेकर जिला चिकित्सालय पहुॅची, जहां चिकित्सकों ने दोनो की मौत की पुष्टि कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर पूरे शहर में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव व एडीएम मौके पर पहुॅच कर घटना की जानकारी ली और जांच के आदेश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्र का निर्माण बालिकाओं के हाथ -रेखाचूणा

Posted on 16 August 2014 by admin

अखिल भारतीय बालिका षिक्षा की राष्ट्रीय संयोजिका रेखा चूणा समा ने आज यहाॅं कहा कि राष्ट्र का भावी निर्माण बालिकाओं के हाथ में है। बालिकाओं को परिवार व्यवस्था से जोड़ कर उनके चतुर्दिकष्शैक्षिक विकास में आचार्या अपनी अहम भूमिका निभाएं। पैसा कमाने की अंधी दौड़ में बालिकाओं को शामिल होने से बचायें।
शहर के विवेकानन्दनगर स्थित सरस्वती षिषु मन्दिर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय बालिका षिक्षा वर्ग का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारम्भ भारतीय षिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेष क्षेत्र के सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेष्वर साहू ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती रेखा चूणा समा ने बालिका षिक्षा पर आधुनिक परिपे्रक्ष्य में परिवार, समाज के साथ षिक्षा को जोड़ने पर बल दिया।
कार्यक्रम में झारखण्ड से आयी अखिल भारतीय बालिका षिक्षा की सदस्य डाॅ. सुमन लता सिंह ने कन्या भारती एवं मातृ भारती की संकल्पना को भारतीय जीवन परिप्रेक्ष्य में सहयोग पर प्रकाष डाला। क्षेत्र संयोजक कुमुद सिंह ने अपनी सक्रिय भूमिका दी। वर्ग में 49 जिलों से 34 महिला आचार्याओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख पूर्वी उ.प्र. से विजयष्शंकर पाण्डेय, पष्चिमी उ0प्र0 क्षेत्र प्रमुख षिवबली सिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रबन्धक षिव नारायण तिवारी, प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय, षिषु मन्दिर के प्रधानाचार्य इंद्रजीत त्रिपाठी, रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या कुसुम सिंह आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मोटरसाइकिल व साइकिल की टक्कर में दो लोग घायल

Posted on 12 August 2014 by admin

थाना कूरेभार क्षेत्र के गाॅव पुरखीपुर के पास दिन में तीन बजे साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति की मोटर साइकिल से टक्कर हो जाने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। थानाध्यक्ष कूरेभार के0के0 गुप्ता ने बताया कि अभी मामले की जाॅच की जा रही है। जाॅचोंपरान्त कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक सप्ताह बाद लावारिष लाष का हुआ पोस्टमार्टम

Posted on 12 August 2014 by admin

दो अगस्त को जिला अस्पताल में 60 वर्शीय वृद्ध  महिला की  मृत्योपरान्त उसकी लाष एक सप्ताह  तक जिला अस्पताल में सड़ती रही, परन्तु पुलिस ने पंचनामा नहीं किया। मीडिया के दबाव में आज पुलिस ने लाष का पंचनामा किया। तब कहीं जाकर लाष का पोस्टमार्टम हुआ। जनपद वासियों ने पुलिस की इस लापरवाही व संवेदनहीनता की निन्दा की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दोमुहाॅ चैराहे पर स्टापेज होने पर भी नहीं रूकती रोडवेज की बसें

Posted on 12 August 2014 by admin

सुलतानपुर - वाराणसी राजमार्ग  पर नगर मुख्यालय से 11 किमी0 की दूरी पर स्थित दोमुहाॅ चैराहे पर परिवहन निगम की बसों का स्टापेज घाशित है। बावजूद दसके निगम के बस चालकों को मनमानी के चलते यात्रियों को भारी क्षति तो  हो ही रही है, साथ ही परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। बस परिचालक यात्रियों से लम्भुआ तक का किराया 25 रू0 वसूल रहे है, जबकि दोमुहाॅ तक का किराया मात्र 10 रू0 ही है। इस तरह से 15 रू0 की प्रति यात्री आर्थिक क्षति क्षेत्र के ख़ियों को उठानी पड़ रही है। क्षेत्र के दीप नरायन मिश्र, अंकिम तिवारी, अजय तिवारी, अन्जनी षुक्ल , बब्बन मिश्रा तथा षिवकुमार दुबे ने परिवहन निगम के जिला स्तरीय अधिकारीयों से दोमुहाॅ चैराहे पर निगम की बसों का ठहराव अनिवार्य ािवाने की मांग की है। इस बाबत जब  सहायक क्षेत्रीय  प्रबन्धक परिवहन दया षंकर सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होन्ेंा दूरभाश पर बताया कि मैं अभी नया-नया आया हूॅ, अभी हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी करने पर उचित कार्यवाही होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत रत्न विवाद पर मजदूर सभा ने जताया आक्रोष

Posted on 12 August 2014 by admin

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, महामना मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न प्रस्ताव के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा शहीद भगत सिंह का नाम बीच लाकर विवाद उत्पन्न किये जाने की समाजवादी मजदूर सभा ने कड़े शब्दों में निन्दा की है।
मजदूर सभा अध्यक्ष रवीन्द्र तिवारी और प्रवक्ता मनोज शर्मा ने एक बयान में कहां है कि आजादी के महानायक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस और शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय मेधा को विश्व फलक पर ले जाने के स्वप्नदृष्टा महामना मदन मोहन मालवीय के नाम पर भारत रत्न के लिये इसी मौके पर कांग्रेस पार्टी द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह का नाम उछालकर विवाद पैदा किये जाने की भत्र्सना करते हुए कहा है कि आजादी के बाद सर्वाधिक आधीशती तक देश पर सत्तारूढ़ रहने वाली इस पार्टी ने शहीद भगत सिंह ने संसद भवन के जिस केन्द्रीय कक्ष में ‘‘रौलेट एक्ट’’ के विरोध बटुकेश्वर दत्त के साथ बम काण्ड किया वहां उनका चित्र भी लगवाने से परहेज करती रही वो पार्टी किस मुॅंह से शहीद भगत सिंह का नाम लेकर विवाद पैदा कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in