सुलतानपुर - वाराणसी राजमार्ग पर नगर मुख्यालय से 11 किमी0 की दूरी पर स्थित दोमुहाॅ चैराहे पर परिवहन निगम की बसों का स्टापेज घाशित है। बावजूद दसके निगम के बस चालकों को मनमानी के चलते यात्रियों को भारी क्षति तो हो ही रही है, साथ ही परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। बस परिचालक यात्रियों से लम्भुआ तक का किराया 25 रू0 वसूल रहे है, जबकि दोमुहाॅ तक का किराया मात्र 10 रू0 ही है। इस तरह से 15 रू0 की प्रति यात्री आर्थिक क्षति क्षेत्र के ख़ियों को उठानी पड़ रही है। क्षेत्र के दीप नरायन मिश्र, अंकिम तिवारी, अजय तिवारी, अन्जनी षुक्ल , बब्बन मिश्रा तथा षिवकुमार दुबे ने परिवहन निगम के जिला स्तरीय अधिकारीयों से दोमुहाॅ चैराहे पर निगम की बसों का ठहराव अनिवार्य ािवाने की मांग की है। इस बाबत जब सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन दया षंकर सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होन्ेंा दूरभाश पर बताया कि मैं अभी नया-नया आया हूॅ, अभी हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी करने पर उचित कार्यवाही होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com