नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, महामना मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न प्रस्ताव के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा शहीद भगत सिंह का नाम बीच लाकर विवाद उत्पन्न किये जाने की समाजवादी मजदूर सभा ने कड़े शब्दों में निन्दा की है।
मजदूर सभा अध्यक्ष रवीन्द्र तिवारी और प्रवक्ता मनोज शर्मा ने एक बयान में कहां है कि आजादी के महानायक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस और शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय मेधा को विश्व फलक पर ले जाने के स्वप्नदृष्टा महामना मदन मोहन मालवीय के नाम पर भारत रत्न के लिये इसी मौके पर कांग्रेस पार्टी द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह का नाम उछालकर विवाद पैदा किये जाने की भत्र्सना करते हुए कहा है कि आजादी के बाद सर्वाधिक आधीशती तक देश पर सत्तारूढ़ रहने वाली इस पार्टी ने शहीद भगत सिंह ने संसद भवन के जिस केन्द्रीय कक्ष में ‘‘रौलेट एक्ट’’ के विरोध बटुकेश्वर दत्त के साथ बम काण्ड किया वहां उनका चित्र भी लगवाने से परहेज करती रही वो पार्टी किस मुॅंह से शहीद भगत सिंह का नाम लेकर विवाद पैदा कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com