Posted on 20 October 2014 by admin
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि शासन स्तर से जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 शासन का आगामी 21 व 22 अक्टूबर को जनपद का भ्रमण कार्यक्रम है। प्रमुख सचिव 21 अक्टूबर को सायं 5ः00 बजे निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण व सायं 5ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करेगे तथा 22 अक्टूबर को पूर्वान्ह 8ः30 बज एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्वान्ह 9ः30 बजे एक विकास खण्ड का निरीक्षण, पूर्वान्ह 10ः30 बजे डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना के अन्तर्गत किसी एक ग्राम का निरीक्षण एवं दोपहर 12ः00 बजे एक जनपद स्तरीय कार्यालय का निरीक्षण करेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 October 2014 by admin
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सभी सम्बन्धित थानों को निर्देशित किया कि वे समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर प्रार्थना पत्र पर तथा समाधान दिवस सम्बन्धी रजिस्टर पर अवश्य अंकित कराये। जिलाधिकारी आज समाधान दिवस पर थाना कूरेभार एवं थाना गोशाईगंज का निरीक्षण किया तथा समीक्षा की।
जिलाधिकारी द्वारा थाना कूरेभार के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी/अपर उपजिलाधिकारी रामचन्द्र सरोज अनुपस्थित रहे जिनका स्पष्टीकरण मांगा गया है। थानाध्यक्ष मधुमनाथ मिश्रा उपस्थित थे। कूरेभार में अब तक प्राप्त कुल 88 शिकायतों में से 69 का निस्तारण हो चुका है अवशेष 19 शिकायतों को अगले समाधान दिवस से पूर्व निस्तारण के निर्देश दिये गये। शिकायत पत्रों तथा रजिस्टर में दर्ज शिकायतों से सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर अंकित नही थे तथा गोशवारा भी नही बनाया गया था। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पूर्व में भी यहां के थाना प्रभारी को चेतावनी दी गयी थी। अगले समाधान दिवस से पूर्व यदि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नही पाया जाता तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। उन्होनें उपजिलाधिकारी सदर तथा उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर को निर्देशित किया कि वे इस थाने पर प्राप्त अपने तहसील से सम्बन्धित शिकायतों का अवलोकन करके निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
जिलाधिकारी द्वारा थाना गोशाईगंज में निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर नलिनीकान्त सिंह तथा थाना प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप यादव उपस्थित थे। यहां पर अब तक 93 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 84 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है अवशेष 9 शिकायतों को यथाशीध्र निस्तारण के निर्देश दिये गये।
समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी द्वारा थाना चांदा का निरीक्षण किया गया। उन्होनें प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जिसमें अब तक अवशेष 4 शिकायतें लम्बित रही जिन्हें यथाशीध्र निस्तारण के निर्देश दिये। प्रभारी अधिकारी/चकबन्दी अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे। जिनका स्पष्टीकरण मांगा गया। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी ने थाना कोतवाली नगर में समाधान दिवस का निरीक्षण किया तथा निस्तारण की समीक्षा की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 October 2014 by admin
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होनें सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया कि आज निरीक्षण के दौरान जैसी सफाई है हमेशा यह व्यवस्था बनी रही। उन्होनें सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया कि जनरेटर की नियमित व्यवस्था की जाय ताकि रात्रि में मरीजों को सुविधा मिले।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगे बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स का उन्होनें निरीक्षण किया तथा सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया कि वे बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स का निरीक्षण करें तथा अनुपस्थित रहने वाले व देर से आने वाले चिकित्सकों व स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होनें सर्जन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पत्र भेजने के निर्देश दिये। सी0एम0ओ0 द्वारा बताया गया कि सर्जन मेडिकल पर गये हुए है। डी0एम0 ने निरीक्षण के दौरान ओ0पी0डी0 कक्ष, इमरजेन्सी वार्ड तथा अन्य वार्डो का भी निरीक्षण किया। वार्ड में सफाई पायी गयी लेकिन चादर नही बदली गयी थी। यहां पर 5 चिकित्सक तैनात है। निरीक्षण के समय सी0एम0ओ0 डा0के0बी0सिंह व सम्बन्धित उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 October 2014 by admin
क्षेत्र की एक मात्र गैस ऐजन्सी पर गैस वितरण और ज्यादा मूल्य वसूली मे हो रही अनियमिता की षिकायत काॅफी दिनो से चल रही थी ।और स्थानीय मार्केट मे घरेलू गैस की कालाबजारी,रिफलिंग का कारोबार किया जाता है। जिसमे शनिवार दिन 12 बजे एस0डी0 एम0 सदर ने औचक निरीक्षक किया जहाॅ निरीक्षण के दौरान कमला गैस एजेन्सी पर आनियमिता की पुष्टि होने पर एजेन्सी को सील कर दिया ।कुड़वार क्षेत्र मे उपभोक्ताओ का शोषण किया जा रहा है ंपिछले कुछ माह से आनलाइन बुकिगं के नाम पर उपभोक्ता को परेशान किया जा रहा है । बुकिगं होने के 15दिनो बाद भी डिलेबरी नही दिया जाता जिससे उपभोकता को गैस ऐजन्सी का चक्कर लागना पड़ता है ।अवैध करोबार से त्रस्त उपभोक्ताओ ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो से शिकायत के उपरान्त जनपद के आला अधिकारियो का दरवाजा खट खटाया जिस पर तेज तर्रार एस डी एम सदर अमित कुमार सिह ने कुडवार क्षेत्र का औचिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान घरेलू गैस के अवैध कारोबारियो मे हडकम्प मच गया छापा मारी के दौरन प्रेम चन्द्र अग्रहरि के यहाॅ दर्जनो उपभोक्तओ का पास बुक बरामद हुआ तब तक अन्य अवैध करोबारी अपना दुकान बन्द कर गायब हो गये तत्त पश्चात कमला गैस एजेन्सी के गोदाम शिवनाथागंज पहुूचे सैकडो उपभेक्ता घरेल गैस के लिए लाइन लगाये हुए थे एस डी एम के पहुचेन पर गोदाम के समस्त कर्मचारी नदारद मिले एस डी एम के केड रुख पर अमित शुक्ला सुत हरिश्चन्द्र शुक्ला जो अपने को कम्पयूटर आपरेटर बताया पूछ ताछ के दौरान उसने बताया कि गैस सिलेन्डर का वितरक 470 रू0 से लेकर 510 रू0 मे किया जाताहै । जबकि गैस कनेक्शन चूल्हा सहित 6000 रू0 मे दिया जाता है । गोदाम का ताला खोलने पर उसमे 760 गैस सिलेन्डर खाली व 12 गैस सिलेन्डर भरे मिले । जिसमे 4 लिकेज व 8 सही मिले ।इसके अलावा 5 कर्माशियल गैस सिलेन्डर भरे मौजूद मिले । मौके पर स्टाक रजिस्टर नदारद रहा और स्टाक बोर्ड भी खाली मिला न तो अग्निश्मन उपकरण भी गोदाम पर नही रहा ।भारी आनिमियता व लगभग 38 उपभोक्ताओ की लिखित शिकायत पर गैस गोदाम को एस0 डी0एम0 सदर के निर्देशानुसार प्रभारी डी0एसओ0 व पूर्तिनिरीक्षक से सील कराके उपभोकताओ को दूसरे गैस डीलर ऐजन्सी से वितरण कराने का आश्वासन दिया जिससे जनता का आक्रोश शान्त हुआ ।इस मौके पर एस0आई0 धन्नजयसिह,रामवचन कान्सटेबिल विनोद,सूरजनिगम आदि लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
छात्र/छात्राओं के प्रतिभा की परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। इसमें बच्चों के ज्ञान की परख की जायेगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे पुरस्कृत किये जायेगें।
इसमें कक्षा-8 से लेकर 12 तक के सभी शैक्षिक बोर्डो के बच्चें भाग ले सकते है। इतना जरूर है कि इसमें उनके गणित विषय के ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न होगें। यह गणित प्रतिभा खोज परीक्षा दूसरे वर्ष आयोजित हो रही है, जो महात्मागांधी स्मारक इण्टर कालेज में नौ नवम्बर को होगी। जानकारी देते हुए राणा प्रताप डिग्री कालेज के गणित विभागाध्यक्ष अजय विक्रम सिंह ने बताया कि 16 नवम्बर को क्षत्रिय भवन में सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा, जिसमें 5 हजार रू0, 3 हजार रू0 व 2 हजार रू0 प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा। इस परीक्षा को सम्पन्न कराने में संजय सिंह अध्यक्ष, डाॅ0 विनोद सिंह प्रबन्धक, बजरंगी सिंह प्रधानाचार्य की संयुक्त टीम का प्रमुख योगदान है। इसमें गणित विषय के 50 प्रश्न 90 मिनट में हल करना है। परीक्षा में शामिल होने के लिए 100 रू0 पंजीकरण शुल्क व फार्म के साथ अंक पत्र तथा फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षा फार्म तीन नवम्बर तक जमा होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
अखण्ड सौभाग्य एवं पति के मंगलमय जीवन के लिए महिलाओं ने करवाचैथ का निर्जला व्रत रखा। देर सायं चांद का दीदार करने के बाद पति की आरती कर पैर धोया और पति के हाथों पानी पीकर व्रत तोड़ा।
खासकर सुहागिनों के लिए करवाचैथ व्रत में महिलाओं ने सुबह से निर्जला व्रत रखा और सायं होते ही सुहाग के पूरे श्रृंगार से सजकर निर्धारित पूजा सामग्रियों के साथ गणेश, चन्द्रमा, शिव-पार्वती के साथ भगवान विष्णु व लक्ष्मी की पूजा अर्चना की, जिसमें सुहागिनों ने अपने अखण्ड सौभाग्यवती होने तथा पति के जीवन का जीवन मंगलमय बने रहने की कामना की। कथा-पूजन के बाद सुहागिनियों ने दीपक जला कर चलनी के आड में चन्द्रमा का दर्शन किया और फिर अपने पति का दर्शन कर उनकी आरती उतारी, पैर धुलकर चरण स्पर्श किया। पति का आर्शीवाद लेने के बाद पति के हाथों पानी पीकर दिन भर कर निर्जला व्रत तोडा। इस पर्व पर व्रत तोड़ने के बाद सुहागिनों ने पति के साथ विविध पकवानों का भोजन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
जनपद में चल रहे पशु टीकारण अभियान के तहत अब तक कुल 22267 गोवंशीय व महीशवंशीय पशुओं को टीकाकरण किया जा चुका है। उक्त जानकारी देते हुए पशु टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी (एफ0एम0डी0सी0पी0) डां0 आर0पी0राय ने बताया कि 11 अक्टूबर की सायं तक विकास खण्ड करौदीकलां के 12 ग्राम पंचायत, मोतिगरपुर के 10, धनपतगंज के 06, कुड़वार के 08, भदैया के 14 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होनें ने बताया कि जिन बड़ी ग्राम पंचायतों जिसमें 500 से अधिक पशु है, यदि टीकाकरण छूट गया है तो पुनः टीकाकरण कराया जायेगा। जनपद में कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित नही रहेगा।
डा0 राय ने जनपद के पशुपालकों से अनुरोध किया है कि वे टीकाकरण कार्यक्रम में बढ-चढकर सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपना पूर्ण सहयोग करें ताकि सभी पशुओं का टीकाकरण हो सके। टीकाकरण दिवस को अपने पशुओं को चराने के लिए न भेजकर उनके टीककरण कराने में सहयोग करें। उन्होनें बताया कि 04 माह से कम आयु के पशु तथा 08 माह से ऊपर गर्भवती मादाओं का टीकाकरण नही किया जाना है। डा0 राय ने टीकाकरण कार्य में लगे जनपद के सभी पशु चिकित्साधिकारी/उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को रोस्टर के अनुसार अगले दिन लगने वाले ग्राम पंचायत के प्रधान को एक दिन पूर्व प्रचार-प्रसार हेतु अवश्य अवगत कराने को कहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
उपाध्यक्ष, उ0प्र0 अनूसूूचित जाति और अनूसूचित जनजाति आयोग व्यास जी गौड़ ने कहा कि धुरिया जाति (गौड) के प्रमाण पत्र जारी करने में अधिकारी शिथिलता अथवा टाल-मटोल की नीति न अपनायें। जाति प्रमाण पत्र के लिए स्कूल की टी0सी0 अथवा 1359 फसली की खतौनी अथवा परिवार रजिस्टर से जांच कर संतुष्ट हो लें तथा बयान हल्फी पर अपने सामने हस्ताक्षर कराने के उपरान्त प्रमाण पत्र निर्गत करें।
उपाध्यक्ष व्यास जी गौड शनिवार सायं पी0डब्लू0डी0 डाक बंगले में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होनें उ0प्र0 सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार सभी वर्गो के कल्याण एवं उत्थान के लिए कटिबद्ध है। उ0प्र0 सरकार ने तीन हजार रूपये तक की साइकिल क्रय पर टैक्स समाप्त कर दिया है। इस आशय का बोर्ड समस्त दुकानों पर लगवाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होनें समाजवादी पेंशन योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी से पात्र व अपात्र व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्राइवेट स्कूलों में चलने वाले डग्गामार वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश देते हुए कहा प्रायः ऐसी वाहनों के बे्रक, टायर आदि ठीक नही रहते है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
उन्होनें प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जनता की सुविधा के दृष्टिगत कोटे की दुकानें सप्ताह में कम से कम 5 दिन अवश्य खुली रहे। उन्होनें डाई खाद में सुपर फास्फेट मिक्स कर विक्री किये जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेने तथा ऐसे दुकानों पर छापा मारकर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। उन्होनें डी0एफ0ओ0 को हरे पेडो के कटान पर प्रभावी अकंुश लगाने तथा जांचोपरान्त पेड काटने की अनुमति देने का निर्देश दिये। फर्जी आरा मशाीनों पर रोक लगाने तथा संचालित आरा मशीनों की जांच कराने का भी निर्देश दिया।
इससे पूर्व गौड समाज के जिला अध्यक्ष बाबूलाल धुरिया ने उपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी, एस0डी0एम0 सदर अमित कुमार सिंह, सी0ओ0 सदर, समाज कल्याण अधिकारी, डी0एफ0ओ0, प्रभारी डी0एस0ओ0, गौड समाज के मुकेश गौड, बरसाती धुरिया, छेदीलाल धुरिया आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
सरस्वती विद्या मन्दिर एवं शिशु मन्दिरों की दो दिवसीय संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं सांस्कृतिक मेले में तीनो वर्गों में सरस्वती विद्या मन्दिर झारखण्ड, कादीपुर अव्वल रहा। जबकि दूसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर एवं तीसरे स्थान पर राजाराम सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर नरायनपुर विजेता घोषित किये गये।
नगर के विवेकानन्दनगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय मेले में विज्ञान व गणित विषय में विभिन्न विषयों पर जिले के जूनियर स्तर तक के आठ विद्यालय सरस्वती शिशु, विद्या व बालिका विद्या मन्दिर के प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रदर्श लगाये तथा प्रश्नमंचों में भाग लिया। गणित प्रदर्श के बाल वर्ग में सरस्वती विद्या मन्दिर कादीपुर प्रथम, सरस्वती शिशु मन्दिर सिरवारा द्वितीय तथा तरूण वर्ग में कादीपुर प्रथम रहा। विज्ञान प्रदर्श के बाल वर्ग में सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर प्रथम, तृतीय, राजाराम सरस्वती शिशु मन्दिर द्वितीय, किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मन्दिर कादीपुर प्रथम, तृतीय व सरस्वती विद्या मन्दिर सुलतानपुर द्वितीय, तरूण वर्ग में सरस्वती विद्या मन्दिर सुलतानपुर प्रथम, तृतीय व कादीपुर द्वितीय स्थान का विजेता रहा।
वैदिक गणित पत्र वाचन के बाल वर्ग में कादीपुर, किशोर वर्ग में रामराजी बालिका विद्या मन्दिर व तरूण वर्ग में कादीपुर ने जीत हासिल की। विज्ञान प्रयोगात्मक के बाल वर्ग में कादीपुर प्रथम, विवेकानन्दनगर द्वितीय व तृतीय स्थान का विजेता बना। आचार्य पत्र वाचन में वैदिक गणित में कादीपुर के आचार्य सत्येन्द्र कुमार सिंह व विज्ञान में सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर के प्रदीप राय विजयी हुये। इसी तरह संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच के बाल वर्ग में कादीपुर प्रथम, नरायनपुर द्वितीय, सरस्वती शिशु मन्दिर विवेकनगर तृतीय, किशोर वर्ग में रामराजी सरस्वती बालिका इ.का. शाहगंज प्रथम, कादीपुर द्वितीय, विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर तृतीय तथा तरूण वर्ग में कादीपुर प्रथम, रामराजी को द्वितीय स्थान मिला। वैदिक गणित प्रश्न मंच के बाल वर्ग में कादीपुर प्रथम, सिरवारा मार्ग द्वितीय, किशोर वर्ग में कादीपुर प्रथम, विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर द्वितीय, रामराजी तृतीय तथा तरूण वर्ग में विद्या मन्दिर कादीपुर विजेता घोषित हुआ। विज्ञान प्रश्नमंच के बाल वर्ग में कादीपुर प्रथम, सिरवारा मार्ग द्वितीय, नरायनपुर तृतीय, किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर प्रथम, रामराजी विद्या मंदिर, शाहगंज द्वितीय, विद्या मन्दिर कादीपुर तृतीय व तरूण वर्ग में विवेकानन्दनगर को प्रथम, कादीपुर को द्वितीय व रामराजी बालिका विद्या मन्दिर को तृतीय स्थान मिला।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में आमंत्रित के.एन.आई. के डाॅ. आर.के. पाण्डेय व प्रवक्ता अम्बरीश सिंह के साथ संकुल प्रमुख बाॅके बिहारी पाण्डेय तथा व्यवस्था में प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय, बालकृष्ण सिंह, सभाजीत वर्मा, ओम प्रकाश पाण्डेय, महेन्द्र तिवारी, अनिल पाण्डेय कुसुम सिंह, इन्द्रजीत त्रिपाठी आदि रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 October 2014 by admin
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कहा कि मूर्ति विसर्जन की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये है। विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेटो के साथ पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की डियूटी लगाई गयी है। व्यवस्था की निगरानी के लिए नगर के प्रमुख स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के सम्बन्ध में मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी।
जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने सेक्टर का निरीक्षण करके यह सुनिश्चित कर ले कि उनके क्षेत्र में जिन सुरक्षा कर्मियों की डियूटी लगायी गयी है वे मौके पर उपस्थित रहे। मजिस्ट्रेट बीच-बीच में आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते रहे। उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिला अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था 10 अक्टूबर तक सुनिश्चित कराये तथा अस्पताल शाहगंज, सीताकुण्ड घाट पर एम्बुलेन्स सेवा चिकित्सको की टीम के साथ उपलब्ध रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि आबकारी की दुकानें पूर्णतया 09 अक्टूबर तक बन्द रहेगी। सार्वजनिक स्थल अथवा जुलूस में मदिरापान प्रतिबन्धित किया गया है। उन्होनें बताया कि मूर्ति विसर्जन को सफल बनाने हेतु मजिस्ट्रेटो को जिम्मेदारी दी गयी है। प्रतिमा संख्या 01 से 40 तक विसर्जन की अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी को जिम्मेदारी दी गयी है। उनके साथ नायब तहसीलदार विवेक सिंह तथा एक क्षेत्राधिकारी की डियूटी लगायी है। इसी प्रकार प्रतिमा संख्या 41 से 80 तक की जिम्मेदारी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी विक्रमादित्य वर्मा को दी गयी है और उनकी सहायता के लिए सहायक चकबन्दी अधिकारी राम सजीवन व पुलिस के एक राजपत्रित अधिकारी की डियूटी लगायी है। प्रतिमा संख्या 81 से अन्त तक की जिम्मेदारी उपजिला मजिस्ट्रेट सदर अमित कुमार सिंह को दी गयी है और उनके साथ एक क्षेत्राधिकारी की डियूटी लगायी है। उन्होनें बताया कि सीताकुण्ड घाट पर विसर्जन स्थल पर शान्ति व्यवस्था व सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी अपर उपजिला मजिस्ट्रेट राम चन्द्र सरोज और उनके साथ चकबन्दी अधिकारी धन्नजय कुमार द्विवेदी को लगाया गया है। मूर्ति विसर्जन स्थल पर गोताखोरो की व्यवस्था की जिम्मेदारी तहसीलदार सदर कपिलदेव यादव को दी गयी है। उन्होनें बताया कि मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभार अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी को दिया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस अधिकारियों/सुरक्षा कर्मियों का आवाहन किया कि वे मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में पूरी सजगता तथा निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेगे। जिलाधिकारी ने बैठक के उपरान्त पुलिस अधीक्षक के साथ विसर्जन स्थल सीताकुण्ड घाट का निरीक्षण किया तथा नगर पालिका, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने बताया कि मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। पुलिस अधिकारियों/सुरक्षा कर्मियों की दो पालियों में 12-12 घण्टे की डियूटी लगायी है। डियूटी पर तैनात कोई भी पुलिस अधिकारी/सुरक्षा कर्मी प्रतिस्थानी के आने के बाद ही डियूटी स्थल से जायेगे। उन्होनें कहा है कि डियूटी में किसी स्तर पर लापरवाही न की जाय। मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के मद्देनजर नगर क्षेत्र में 22 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये है तथा एल0आई0यू0 के अधिकारी/कर्मचारी सादी वर्दियों में संवेदनशील स्थलों पर एवं जुलूस के आस-पास उपस्थित रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेगंे।
बैठक का संचालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने सभी मजिस्ट्रेटो पुलिस के अधिकारियों तथा सुरक्षा कर्मियों का एक दूसरे से परिचय कराया तथा उनकी डियूटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें बताया कि प्रत्येक दस मूर्ति पर एक सब इन्सपेक्टर को प्रभारी बनाया गया है और उनके साथ आवश्यक सुरक्षा कर्मी लगाये गये है।
बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन कृष्णलाल तिवारी ने बताया कि शाहगंज चैकी पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसमें प्रातः 6ः00 बजे से अपरान्ह 2ः00 बजे तक नायब तहसीलदार सुश्री ऋचा सिंह, अपरान्ह 2ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी व रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 10ः00 बजे तक जिला पंचायतराज अधिकारी की डियूटी लगायी गयी है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0के0बी0सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में मूर्ति विसर्जन के अवसर पर जिला चिकित्सालय, शाहगंज पुलिस चैकी तथा सीताकुण्ड घाट पर एम्बुलेन्स सेवा के साथ चिकित्सकों/स्टाफ की डियूटी लगायी गयी है। इसके साथ ही 108 एम्बुलेन्स सेवा अमहट में उपलब्ध है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी, एस0डी0एम0 सदर अमित कुमार सिंह तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com