सरस्वती विद्या मन्दिर एवं शिशु मन्दिरों की दो दिवसीय संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं सांस्कृतिक मेले में तीनो वर्गों में सरस्वती विद्या मन्दिर झारखण्ड, कादीपुर अव्वल रहा। जबकि दूसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर एवं तीसरे स्थान पर राजाराम सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर नरायनपुर विजेता घोषित किये गये।
नगर के विवेकानन्दनगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय मेले में विज्ञान व गणित विषय में विभिन्न विषयों पर जिले के जूनियर स्तर तक के आठ विद्यालय सरस्वती शिशु, विद्या व बालिका विद्या मन्दिर के प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रदर्श लगाये तथा प्रश्नमंचों में भाग लिया। गणित प्रदर्श के बाल वर्ग में सरस्वती विद्या मन्दिर कादीपुर प्रथम, सरस्वती शिशु मन्दिर सिरवारा द्वितीय तथा तरूण वर्ग में कादीपुर प्रथम रहा। विज्ञान प्रदर्श के बाल वर्ग में सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर प्रथम, तृतीय, राजाराम सरस्वती शिशु मन्दिर द्वितीय, किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मन्दिर कादीपुर प्रथम, तृतीय व सरस्वती विद्या मन्दिर सुलतानपुर द्वितीय, तरूण वर्ग में सरस्वती विद्या मन्दिर सुलतानपुर प्रथम, तृतीय व कादीपुर द्वितीय स्थान का विजेता रहा।
वैदिक गणित पत्र वाचन के बाल वर्ग में कादीपुर, किशोर वर्ग में रामराजी बालिका विद्या मन्दिर व तरूण वर्ग में कादीपुर ने जीत हासिल की। विज्ञान प्रयोगात्मक के बाल वर्ग में कादीपुर प्रथम, विवेकानन्दनगर द्वितीय व तृतीय स्थान का विजेता बना। आचार्य पत्र वाचन में वैदिक गणित में कादीपुर के आचार्य सत्येन्द्र कुमार सिंह व विज्ञान में सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर के प्रदीप राय विजयी हुये। इसी तरह संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच के बाल वर्ग में कादीपुर प्रथम, नरायनपुर द्वितीय, सरस्वती शिशु मन्दिर विवेकनगर तृतीय, किशोर वर्ग में रामराजी सरस्वती बालिका इ.का. शाहगंज प्रथम, कादीपुर द्वितीय, विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर तृतीय तथा तरूण वर्ग में कादीपुर प्रथम, रामराजी को द्वितीय स्थान मिला। वैदिक गणित प्रश्न मंच के बाल वर्ग में कादीपुर प्रथम, सिरवारा मार्ग द्वितीय, किशोर वर्ग में कादीपुर प्रथम, विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर द्वितीय, रामराजी तृतीय तथा तरूण वर्ग में विद्या मन्दिर कादीपुर विजेता घोषित हुआ। विज्ञान प्रश्नमंच के बाल वर्ग में कादीपुर प्रथम, सिरवारा मार्ग द्वितीय, नरायनपुर तृतीय, किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर प्रथम, रामराजी विद्या मंदिर, शाहगंज द्वितीय, विद्या मन्दिर कादीपुर तृतीय व तरूण वर्ग में विवेकानन्दनगर को प्रथम, कादीपुर को द्वितीय व रामराजी बालिका विद्या मन्दिर को तृतीय स्थान मिला।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में आमंत्रित के.एन.आई. के डाॅ. आर.के. पाण्डेय व प्रवक्ता अम्बरीश सिंह के साथ संकुल प्रमुख बाॅके बिहारी पाण्डेय तथा व्यवस्था में प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय, बालकृष्ण सिंह, सभाजीत वर्मा, ओम प्रकाश पाण्डेय, महेन्द्र तिवारी, अनिल पाण्डेय कुसुम सिंह, इन्द्रजीत त्रिपाठी आदि रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com