उपाध्यक्ष, उ0प्र0 अनूसूूचित जाति और अनूसूचित जनजाति आयोग व्यास जी गौड़ ने कहा कि धुरिया जाति (गौड) के प्रमाण पत्र जारी करने में अधिकारी शिथिलता अथवा टाल-मटोल की नीति न अपनायें। जाति प्रमाण पत्र के लिए स्कूल की टी0सी0 अथवा 1359 फसली की खतौनी अथवा परिवार रजिस्टर से जांच कर संतुष्ट हो लें तथा बयान हल्फी पर अपने सामने हस्ताक्षर कराने के उपरान्त प्रमाण पत्र निर्गत करें।
उपाध्यक्ष व्यास जी गौड शनिवार सायं पी0डब्लू0डी0 डाक बंगले में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होनें उ0प्र0 सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार सभी वर्गो के कल्याण एवं उत्थान के लिए कटिबद्ध है। उ0प्र0 सरकार ने तीन हजार रूपये तक की साइकिल क्रय पर टैक्स समाप्त कर दिया है। इस आशय का बोर्ड समस्त दुकानों पर लगवाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होनें समाजवादी पेंशन योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी से पात्र व अपात्र व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्राइवेट स्कूलों में चलने वाले डग्गामार वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश देते हुए कहा प्रायः ऐसी वाहनों के बे्रक, टायर आदि ठीक नही रहते है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
उन्होनें प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जनता की सुविधा के दृष्टिगत कोटे की दुकानें सप्ताह में कम से कम 5 दिन अवश्य खुली रहे। उन्होनें डाई खाद में सुपर फास्फेट मिक्स कर विक्री किये जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेने तथा ऐसे दुकानों पर छापा मारकर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। उन्होनें डी0एफ0ओ0 को हरे पेडो के कटान पर प्रभावी अकंुश लगाने तथा जांचोपरान्त पेड काटने की अनुमति देने का निर्देश दिये। फर्जी आरा मशाीनों पर रोक लगाने तथा संचालित आरा मशीनों की जांच कराने का भी निर्देश दिया।
इससे पूर्व गौड समाज के जिला अध्यक्ष बाबूलाल धुरिया ने उपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी, एस0डी0एम0 सदर अमित कुमार सिंह, सी0ओ0 सदर, समाज कल्याण अधिकारी, डी0एफ0ओ0, प्रभारी डी0एस0ओ0, गौड समाज के मुकेश गौड, बरसाती धुरिया, छेदीलाल धुरिया आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com