छात्र/छात्राओं के प्रतिभा की परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। इसमें बच्चों के ज्ञान की परख की जायेगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे पुरस्कृत किये जायेगें।
इसमें कक्षा-8 से लेकर 12 तक के सभी शैक्षिक बोर्डो के बच्चें भाग ले सकते है। इतना जरूर है कि इसमें उनके गणित विषय के ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न होगें। यह गणित प्रतिभा खोज परीक्षा दूसरे वर्ष आयोजित हो रही है, जो महात्मागांधी स्मारक इण्टर कालेज में नौ नवम्बर को होगी। जानकारी देते हुए राणा प्रताप डिग्री कालेज के गणित विभागाध्यक्ष अजय विक्रम सिंह ने बताया कि 16 नवम्बर को क्षत्रिय भवन में सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा, जिसमें 5 हजार रू0, 3 हजार रू0 व 2 हजार रू0 प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा। इस परीक्षा को सम्पन्न कराने में संजय सिंह अध्यक्ष, डाॅ0 विनोद सिंह प्रबन्धक, बजरंगी सिंह प्रधानाचार्य की संयुक्त टीम का प्रमुख योगदान है। इसमें गणित विषय के 50 प्रश्न 90 मिनट में हल करना है। परीक्षा में शामिल होने के लिए 100 रू0 पंजीकरण शुल्क व फार्म के साथ अंक पत्र तथा फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षा फार्म तीन नवम्बर तक जमा होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com