जनपद में चल रहे पशु टीकारण अभियान के तहत अब तक कुल 22267 गोवंशीय व महीशवंशीय पशुओं को टीकाकरण किया जा चुका है। उक्त जानकारी देते हुए पशु टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी (एफ0एम0डी0सी0पी0) डां0 आर0पी0राय ने बताया कि 11 अक्टूबर की सायं तक विकास खण्ड करौदीकलां के 12 ग्राम पंचायत, मोतिगरपुर के 10, धनपतगंज के 06, कुड़वार के 08, भदैया के 14 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होनें ने बताया कि जिन बड़ी ग्राम पंचायतों जिसमें 500 से अधिक पशु है, यदि टीकाकरण छूट गया है तो पुनः टीकाकरण कराया जायेगा। जनपद में कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित नही रहेगा।
डा0 राय ने जनपद के पशुपालकों से अनुरोध किया है कि वे टीकाकरण कार्यक्रम में बढ-चढकर सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपना पूर्ण सहयोग करें ताकि सभी पशुओं का टीकाकरण हो सके। टीकाकरण दिवस को अपने पशुओं को चराने के लिए न भेजकर उनके टीककरण कराने में सहयोग करें। उन्होनें बताया कि 04 माह से कम आयु के पशु तथा 08 माह से ऊपर गर्भवती मादाओं का टीकाकरण नही किया जाना है। डा0 राय ने टीकाकरण कार्य में लगे जनपद के सभी पशु चिकित्साधिकारी/उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को रोस्टर के अनुसार अगले दिन लगने वाले ग्राम पंचायत के प्रधान को एक दिन पूर्व प्रचार-प्रसार हेतु अवश्य अवगत कराने को कहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com