Posted on 04 November 2014 by admin
यातायात माह नवम्बर में चलाये जा रहे अभियान में रोड़वेज स्थित यातायात बूथ पर यातायात निरीक्षक सुधांशू रंजन व यातायात कर्मियों ने लगभग दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चालान किया।
यातायात निमयों के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात निरीक्षक ने बाइक चलाते समय हेड फोन, मोबाइल से बात करने, ओवर लोडिंग व तीन लोगों को बाइक पर बैठे पाये जाने पर कई लोगों का चालान किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
क्षेत्र धनपतगंज में चोरी व सेधं कटी थमने का नाम नहीं ले रही है। विगत महीनों में हुई चोरियों का खुलासा करने में अस्मर्थ चैकी पुलिस के सामने चोरों ने हरौरा बाजार निवासी घनश्याम अग्रहरि के परचून के दूकान में चोरी कर चुनौती दे डाली। जनपद के सीमावर्ती छोर पर स्थित चैकी धनपतगंज चोरी के लिए मुफीद साबित हो रहा है। जहां चैकी पुलिस सक्रियता के नाम पर खर्राटे लेती है। वहीं चोर रात धड़ल्ले से चोरी को अंजाम देते रहते है लोगों का कहना है कि निरर्थक बनी चैकी के रक्षक आखिर क्यों नाकाम बने हुए है। इस तरह हो रही चोरियों पर अंकुश न लग पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़ा कर रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का गिरोह सक्रिय है। कानून व नियमों को ताक पर रखकर 10 रूपया से 20 रूपये तक का प्रतिफार्म प्रति व्यक्ति से धन उगाही का धन्धा कर रहे है फ्रेंचाइजी धारक। जनपदीय अधिकारियों द्वारा जाॅच भेजे गये निचले दर्जे के स्थानीय कर्मी मैनेज के चलते फ्र्रेचाइजी माफियाओं का भरपूर सहयोग करते दिखे।
धनपतगंज में वर्तमान समय में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वूसली धड़ल्ले से की जा रही है। प्रति व्यक्ति से एक फार्म का दस रूपया सुविधा शुल्क लिया जा रहा है साथ ही फ्रेचाइजी धारक अपने साथ प्रिन्टर मशीन लाकर फोटो स्टेट कर ग्रामीणों से एक्स्ट्रा वसूली कर रहे है। जिन ग्राहकों के पास फार्म का सुविधा शुल्क नहीं उन्हें आस-पास मडरा रहे दलाल बैरंग वापस कर दिये। मामला ग्रामसभा पीरो सरैया का ही नहीं है अपितु क्षेत्र के ग्रामसभाओं में हर जगह यही स्थिति है। उच्चाधिकारियों द्वारा यदि मौके पर जाकर ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली जाये तो फर्जी वसूली का यह गोरखधन्धा निश्चय सामने आ जायेगा। क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था को धता बताते हुए शासन को लाखों का चूना लगाने के इस गोरखधन्धे में शामिल अवैध वसूली कर रहे फ्रेंचाइजी माफियाओं पर अंकुश लगाना शासन प्रशासन में बैठे जिलाधिकारी के लिये एक बड़ी चुनौती साबित होगी और गरीब ग्रामीणों के लिए यह वरदान भी साबित होगा। इस प्रकार के गम्भीर फर्जी वसूली से जहां गरीब ग्रामीणों आर्थिक व मानसिंक शोषण किया जा रहा है। वहीं सरकार को आधार कार्ड बनाने वाले माफिया धड़ल्ले से बेखौफ सक्रियता दिखाकर बड़ी चुनौती दे रहे है। क्षेत्र के जयदीप सरोज, शिव सरन यादव व कांग्रेसी नेता काली सहाय सिंह, कालदीन कोरी आदि पीरो सरैया सहित धनपतगंज क्षेत्र में ग्रामीणों से अवैध वसूली पर रोक लगवाकर फ्रेचाइजी माफियाओं द्वारा किये जा रहे आधार कार्ड फार्म से अवैध वसूली का जाॅच करवाकर जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही कियो जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
विकास खण्ड मुख्यालय स्थित मुसाफिरखाना - देवरा मार्ग पर लाखों रूपये की बेशकीमती सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने राजस्व विभाग की मिली भगत से कब्जा कर लिया।
उच्च न्यायालय एवं जिले के शीर्ष अधिकारियों का सख्त फरमान भी यहां भू-माफियां के आगे नतमस्तक हो गया। उपजिलाधिकारी की शिथिलता के चलते क्षेत्र में भू-माफिया सक्रिय हो गए है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत हैघना केला के गाॅव टेरी में मुसाफिरखाना देवरा मार्ग पर तालाब स्थित है। मेन मार्ग की जमीन भी तालाब गाटा संख्या में अंकित है, इस जमीन पर गाॅव के दबंग राजस्व विभाग की मिलीभगत करके अपना पक्का मकान बनवाकर सरकारी भूमिका इस लाखों की बेशकीमती जमीन को कब्जा करवाने में संदिग्ध है कई बार समाचार पत्र ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का समाचार भी प्रमुखता से छापा लेकिन यहां यहां भू-माफियाओं का राज कायम है। मेन मार्ग पर देखते-देखते कब्जा हो गया यहीं नहीं बल्दीराय समरथपुर मार्ग पर भी इन भू-माफियाओं ने बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जाकर लिया। लेकिन राजस्व महकमा देखता रह गया।
सदर एसडीएम के कड़े तेवर भी ऐसे भू-माफियाओं के आगे झुक गए। शासन के मातहत प्रशासनिक अधिकारी सरकार की भी जमीन की सुरक्षा नहीं कर पा रहे है तो आमजन की जमीनों की कैसी सुरक्षा होती होगी? भू-माफियाओं का वर्चस्व क्षेत्र में लगातार कायम हो रहा है लेकिन शिकायत हो या न हो राजस्व विभाग के शीर्ष अधिकारी और राजस्व निरीक्षक, लेखपाल इन सरकारी जमीनों को सुरक्षित नहीं कर पा रहे है। उच्च न्यायालय का सरकारी जमीन से तत्काल कब्जा कटवाएं जाने का सख्त फरमान अधिकारियों की लचीली एवं कर्तव्यहीनता के कारण बेमानी साबित हो रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
पूर्व विधायक हुबराज कोरी के साथ कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी ने मृतक दलित के घर जाकर सांत्वना दी। कोरी समाज के अध्यक्ष ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए पीडि़त परिवार को हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि थानाक्षेत्र बल्दीराय के ग्राम पंचायत हेमनापुर गाॅव के दौलतपुर निवासी ग्राम प्रधान रामकुमार कोरी के छोटे भाई संतराम कोरी की गत सप्ताह सुलतानपुर से घर वापस आते समय सरैया गाॅव के निकट बदमाशों ने गोलीमारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या से पूरा क्षेत्र कांप उठा था ग्राम प्रधान रामकुमार कोरी ने हत्या की नामजद प्राथमिकी थाना बल्दीराय में दर्ज करायी थी। घटनाक्रम की सूचना पाकर कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी, बीकापुर क्षेत्र के पूर्व विधायक हुबराज कोरी, जिला पंचायत सद्स्य लल्लन कोरी, राम मूरत पासवान, प्रधान रैनापुर, क्षेत्र पंचायत सद्स्य रमाशंकर कोरी आदि लोग पीडि़त ग्राम प्रधान राम कुमार कोरी के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बधाया। पूर्व विधायक हुबराज कोरी ने कहा कि अगर स्थानीय पुलिस इस नृसंस हत्याकाण्ड में निष्पक्ष कार्यवाही नही करती है तो प्रदेश का कोरी समाज एकजुट प्रदेश स्तर पर आन्दोलन छेड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी ने कहा कि प्रदेश में कोर समाज सुरक्षित नहीं है आये दिन हत्याएं हो रही है कोरी समाज का उत्पीड़न हो रहा है। लेकिन कोरी समाज को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने समाज के लोगों का आहवान करते हुए कहा कि कोरी समाज ऐसे दरिन्दों को सबक सिखाने तथा अपनी समाज की रक्षा के लिए एकजुट हो जाय नहीं तो कोरी समाज का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
.
Posted on 03 November 2014 by admin
प्रभारी जिलाधिकारी श्रीकान्त मिश्र ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि वे समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें, ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार थाना दिवस का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होनें समाधान दिवस सम्बन्धी पंलिका का निरीक्षण कर पाया कि नगर व देहात थानें में कई पुराने प्रकरण का निस्तारण नही किया गया है जिसे तत्काल निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। प्रभारी जिलाधिकारी आज समाधान दिवस पर थाना नगर कोतवाली एवं थाना देहात का निरीक्षण कर समीक्षा की तथा कई प्रकरणों का निस्तारण अपने समक्ष दोनों पक्षांे को बुलाकर कराया।
प्रभारी जिलाधिकारी श्री मिश्र द्वारा थाना नगर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान एक भी शिकायत प्राप्त नही हुयी थी जबकि दो शिकायत लम्बित होने के कारण सम्बन्धित के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कराया। लम्बित शिकायत में एक चकबन्दी तथा एक भूमि पैमाइश के पाये गयेे। इसी प्रकार थाना कोतवाली देहात में दो लम्बित शिकायत पाये जाने पर गहन पूछताछ थानाध्यक्ष व राजस्व निरीक्षक से करने के उपरान्त दोनों पक्षों को सुनकर मौके पर ही लम्बित शिकायतों का निस्तारण कराया जबकि दो नये प्रकरण पाये जाने पर सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर त्वरित निस्तारण कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये।
समाधान दिवस पर प्रभारी जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी थाना कोतवाली देहात पहुॅचे जहां उपजिलाधिकारी लम्भुआ राम विलास व पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ राम अवतार तथा सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 November 2014 by admin
विकास खण्ड धनपतगंज में शाशनादेशों की धज्जियाॅं उड़ाते हुए आधार कार्ड फ्रेंचाइजी वाले खुलेआम जनता को लूट रहे है। क्षेत्र में गाॅव-गाॅव कैम्प लगाकर प्रति फार्म दस रूपये लेकर भोली-भाली जनता को लाखों का चूना लगा रहे है। जनपदीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कार्यवाही न होना क्या कहता है स्वयं अधिकारीगण ही बता सकते है। क्षेत्रीय लोगों में आधार कार्ड फ्रेजाइजी द्वारा अवैध धन वसूली से आक्रोश है।
धनपतगंज विकास खण्ड के पीरो सरैया ग्राम सभा में बीते दिन आधार कार्ड बनाने की फ्रेचाइजी कैम्प लगा है। जिसमें प्रति फार्म 10 रूपया से 25 रूपया तक अवैध वसूला जा रहा है, ग्रामीणों के अनुसार फार्म का रूपया न देने की स्थिति में लोगों को वापस कर दिया जाता है। यहां यह भी बताते चलें कि फार्म पर ही निःशुल्क चार्ज की लिखावट से ग्रामीणों ने जब पूछना चाहा कि यह फार्म निःशुल्क मिलता है तो नियुक्त लोगों ने कहा कि यहां तो फार्म 10 रूपसे में सस्ता दिया जा रहा है।
विकास खण्ड के गाॅवों में जैसे पीपरगाॅव, पूरे नूर बाबा सहित कई गाॅवों में आधार कार्ड बनाने के नाम पर भोली-भाली जनता से फार्म की अवैध वसूली जनपद में धड़ल्ले से चल रहा है। जिला प्रशासन के नांक के नीचे हो रही अवैध वसूली की जानकारी जब लोगों द्वारा उच्चधिकारियों को दूरभाष पर दी गयी तो सीडीओ श्रीकान्त मिश्रा ने बताया कि जिले के अधिकारियों के संज्ञान में मामला नहीं है जानकारी होने पर कार्यवाही की जायेगी। परन्तु जब तक कार्यवाही होगी तब तक तो हजारों जनता अवैध वसूली में लूटी जा चुकी होगी। जरूरत है कि क्षेत्र में चलाये जा रहे तमाम प्रकार के ऐसे कारोबारियों पर लगाम लगाने की। जिससे प्रभावी कार्यवाही करके इस प्रकार के संस्थानों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग ग्रामीणों ने की है। प्रशासन इस तरह हो रहे कृत्यों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करती है तो भोली-भाली जनता अवैध वसूली से बच सकती है। मानसिंक व आर्थिक शोषण का शिकार न हो पाये। इस मामले में अवैध वसूली से पीरो सरैया गाॅव के सैकड़ों लोग आक्रोशित हो जिला प्रशासन से त्वरित प्रभावी कार्यवही की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 November 2014 by admin
देश के प्रख्यात वैज्ञानिक डाॅ. होमी जहाॅगीर भाभा का जन्मदिन बीते दिन मनाया गया। अपने पैतृक निवास महमूदपुर में डाॅ. भाभा का जन्मदिन मनाते हुए राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता रामकुमार सिंह लाल भइया ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि डाॅ. भाभा का जन्मदिन 30 अक्टूबर 1909 को है। वह बम्बई के एक पारसी परिवार में हुआ था।
श्री सिंह ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद पूरी दुनिया में परमाणु बम, अणुबम और अत्याधुनिक हथियारों की जरूरत समझी जाने लगी क्योंकि अमेरिका के द्वारा परमाणु बम हमले के सहारे नागासाकी और हिरोशिमा को तहस नहस करके एक तरफा अमेरिका और उसके मित्र संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना करके विश्वशान्ति का पाठ पढ़ाया जा रहा था। यद्यपि प्रकट रूप में एक अन्तर्राष्ट्रीय छलावा दिखाकर संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना करके विश्व शान्ति का पाठ पढ़ाया जा रहा था। लेकिन दुनिया का कोई भी देश आन्तरिक रूप से इस भ्रम एवं छल को मानने को तैयार नहीं था। क्योंकि ये देश अपने-अपने लिए अलग से बीटो पावर की व्यवस्था इस संगठन में कर चुके थे। इस भ्रम को तोड़ते हुए सबसे पहले 1954 में चीन ने पूरी तैयारी के साथ परमाणु परीक्षण कर लिया। श्री सिंह ने कहा कि परमाणु परीक्षण और भारत की मदद से बीटो पावर पाने के बाद सबसे पहला हमला भारत पर ही कर दिया और भारत की सेनाए लगातार पीछे हटने लगी। निराशा और भय एक जबरदस्त मंजर खड़ा हो गया। परमाणु बम हमले की भी अपरोक्ष धमकी होने लगी। इसी आशा-निराशा के बीच पंडित नेहरू जैसे अपने आप को विश्व नेता कहलाने वाले प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सशस्त्र सेनायें, पच्चास करोड़ की आबादी सब तनमन से हारने लगी और नेहरू जी को ऐसे में पक्षाघात हो गया लगा कि आजादी के नायकों शहादत, जिन्दा नेताओं के भाषण सब बेकार जो जायेगंे। निराशा के बादल को अपनी बहादुर आवाज से जज्बात से तार-तार करते भाभा ने कहा मेरे जैसे वैज्ञानिक के जिन्दा रहते आप हथियार से नहीं हार सकते जरूरत पड़ी तो 18 दिन से लेकर 18 महीने परमाणु बम बना देगें। दुनिया के किसी भी देश का जवाब उसी की भाषा में दे देगें और आश्चर्य की उन्होंने थेरियम से यूरेनियम बना विश्व के विकसित गर्जना करने वाले देशों के समक्ष देश को खड़ाकर दिया। उन्होंने कहा कि आज हम उनका नमन करते है देश उनके बुद्धि-विवेक कौशल का सदैव ऋणी रहेगा। सभा में डाॅ. त्रिभवनाथ यादव ने अपना विचार रखते हुए कहा कि विज्ञान के युग में वैज्ञानिकों की जयन्ती भव्य ढंग से मनानी चाहिए। मो. इस्लाम ने कहा कि नेता अगर विचार पैदा करते है तो वैज्ञानिक हथियार तैयार करते है सही माने में हथियार के बिना हाथ, विचार कुछ काम नही करते। सभा में हरीश सिंह, राजेन्द्र यादव, अन्जनी यादव, राजेश सिंह, अम्बिका पाण्डेय, मथुरा पाण्डेय आदि शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 November 2014 by admin
ऽ एनजीओं के माध्यम से जनपद के सभी केन्द्रों पर होनी थी सप्लाई
ऽ जनपद की किसी भी परियोजना में नहीं मिला सार्थक परिणाम
जीरों से छः वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने के उद्देष्य से केन्द्र एवं प्रदेष सरकार केे संयुक्त प्रयास से चलाई जा रही बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत केन्द्र पर आने वाले नौनिहालों को गर्म व पौष्टिक भोजन देन के लिए सरकार द्वारा हाटकुक योजना चलाई गई है।चयनित एनजीओं के माध्यम से एक नवम्बर से जनपद के सभी आॅगन बाड़ी केन्द्रों पर हाटकुक पहुॅचाया जाना था। योजना की असिलियत परखने के उद्देष्य से मीडिया की टीम ने जिले के कुछ आॅगन बाड़ी केन्द्रों पर जाकर जानने का प्रयास किया गया तो हकीकत कुछ और ही मिली। विकास खण्ड दूबेपुर के बीस केन्द्रों पर तो हाटकुक देने के लिए टीम पहुॅची बाकी केन्द्र पर बच्चे हाटकुक का इन्तजार ही करते रह गये। इसी तरह भदैंया, कुरवार, अल्दीराय व कूरेभार सहित लगभग सभी परियोजनाओं के अन्तर्गत आने वाले केन्द्रो पर भी मात्र दस से पन्द्रह प्रतिषत केन्द्र ही उक्त योजना से लाभान्वित हो सके। सबसे अधिक नगर परियोजना के अन्तर्गत आने वाले केन्द्रों पर ही उक्त योजना का लाभ मिल सका। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्ञानवती यादव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने दूरभाष पर बताया कि एनजीओं के कर्मचारियों ने सभी केन्द्रों के बारे में जानकारी न होने के चलते कुछ विसंगतिया हुई हैं। एनजीओं संचालक के अनुसार लगभग एक सप्ताह में व्यवस्था पटरी पर आ जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के अनुश्रवण/स्थलीय निरीक्षण हेतु शासन स्तर से नामित वरिष्ठ नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 शासन श्री रजनीश गुप्ता ने आज सुलतानपुर में अमहट के पास 927.45 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के आवासीय भवनों के निर्माण का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के आवासीय भवनों की तकनीकी/गुणवत्ता की जांच के लिए पी0डब्लू0डी0 तथा आर0ई0एस0 के अधिशाषी अभियन्ता को नामित करते हुए 29 अक्टूबर तक जिलाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। उन्होनें यह भी निर्देशित किया कि भवन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री (मशाला आदि ) की सेम्पिल सीज कर गुणवत्ता की जांच के लिए लैब में जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे। उन्होनें कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य नही होगी।
प्रमुख सचिव ने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 पुलिस आवास निगम के अभियन्ता को निर्देशित किया कि भवन निर्माण की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय। उन्हानें कार्यदायी संस्था से प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा जांच टीम को पूर्ण सहयोग के निर्देश दिये। बताया गया कि पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के आवासीय भवनों में स्पेशल के 48, श्रेणी-2 के 18, श्रेणी-3 के 6, श्रेणी-4 के 6, श्रेणी-5 के 5 आवासों का निर्माण होना है। बताया गया कि अब तक शासन द्वारा स्वीकृति धनराशि 681.00 लाख के सापेक्ष लगभग 650.00 लाख रूपये व्यय हो चुका है। बताया गया कि शासन द्वारा 245.65 लाख की धनराशि की अभी वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होनी है। इस स्वीकृति के पश्चात 3 माह में कार्य पूर्ण होने का आश्वासन दिया गया है। यह भी बताया गया कि उपरोक्त धनराशि में केवल आवासीय भवनों का निर्माण होना है। सेकेन्ड फेज में बिजली, पानी आदि की व्यवस्था की जायेगी।
प्रमुख सचिव के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अदिति सिंह, सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अमित कुमार सिंह, संख्याधिकारी विनोद कुमार सिंह, कार्यदायी संस्था के अधिकारी तथा टास्क फोर्स के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com