Archive | लखनऊ

मुख्यमन्त्री ने सैनिक स्कूल के बच्चों को तत्काल छोड़ने के निर्देश दिए

Posted on 10 March 2010 by admin

पुलिस को ऐसे मामलों में संयम और  संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए

लखनऊ  -  उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने स्थानीय सैनिक स्कूल के कुछ बच्चों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को गम्भीरता से लेते हुए बच्चों को तत्काल छोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बच्चों द्वारा जाने-अनजाने की गई गिल्तयों पर इस तरह की कार्यवाही किया जाना उचित नहीं  हैं । उन्होंने पुलिस को ऐसे मामलों में संयम और संवेदनशीलता का परिचय देने के निर्देश दिए हैं।

सुश्री मायावती अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कान्फेंस के दौरान एक सवाल का उत्तर दे रही थीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही उन्होंने लखनऊ के पुलिस उप महानिरीक्षक से पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों से यदि कोई गलती हुई थी, तो इन्हें समझा- बुझाकर भविष्य के लिए सचेत कर देना चाहिए था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फरवरी माह तक 10679000 बी0पी0,एल0/अन्त्योदय कार्ड जारी

Posted on 10 March 2010 by admin

45213 अपात्र कार्डो को निरस्त करके पात्र परिवारों  को जारी किये गये

लखनऊ  -  उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा चलाये जा रहे बी0पी0एल0/

अन्त्योदय कार्ड धारकों के सत्यापन संबंधी विशेष अभियान के दौरान वर्तमान वित्तीय वर्ष में फरवरी माह तक 45213 अपात्र कार्डो को निरस्त करते हुए इतने ही पात्र व्यक्तियों को बी0पी0एल 0/अन्त्योदय राशन कार्ड जारी किये गये। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 10679000 बी0पी0एल0/अन्त्योदय राशन कार्ड जारी किये गये हैं। जारी किये गये राशन कार्डो में 6584500 कार्ड बी0पी0एल0 परिवारों को तथा 4094500 अन्त्योदय कार्ड जारी किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खाद्य एवं रसद विभाग के वरिष्ठ विपणन निरीक्षक सेवा से बर्खास्त

Posted on 09 March 2010 by admin

लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग के वरिष्ठ विपणन निरीक्षक श्री राम करन चौरसिया को 30,41,780 रूपये की शासकीय क्षति पहुंचाने तथा अन्य गम्भीर अनियमितताओं के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उन्हें भविष्य में सरकारी सेवा के अयोग्य घोषित किया गया है।

ज्ञातव्य है कि श्री चौरसिया को आजमगढ़ जनपद के जहानागंज केन्द्र में उनकी तैनाती के दौरान स्टॉक अभिलेखों में वास्तविकता से अधिक निर्गमन करने, अनियमित संग्रह  हानि दर्शाने, अत्यन्त विलम्ब से खाद्यान्न प्राप्त कराकर कई माह अस्थाई गबन होते हुए भी कोई रिपोर्ट न देने, अनियमित निर्गमन व बोरों को प्राप्त न करने तथा 30,41,780 रूपये की शासकीय क्षति पहुंचाने का दोषी पाया गया है।

प्रदेश  के खाद्य आयुक्त श्री राजीव अग्रवाल ने यह जानकारी आज यहॉ दी। उन्होंने बताया कि शासन को पहुंचाई गई सम्पूर्ण शासकीय क्षति की वसूली श्री चौरसिया से किये जाने के निर्देश दिये गये है्र। उन्होने बताया कि सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक बस्ती को निर्देश दिये गये हैं कि श्री राम करन चौरसिया के विरूद्ध सिद्ध आरोपों के अनुसार सम्बन्धित थाना/कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजीव जी ने पंचायतों में आरक्षण दिलाकर महिलाओं की राजनीति में भागीदारी का मार्ग प्रशस्त किया था - जोशी

Posted on 08 March 2010 by admin

लखनऊ - अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय प्रांगण में उ0प्र0 महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी जी मौजूद रहीं।

जनप्रिय नेता कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के प्रयास से राज्यसभा में पेश किये गये महिला आरक्षण विधेयक पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद सैंकड़ों की तादात में महिलाओं ने खुशियां मनायीं, एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमन्त्री डा. मनमोहन सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर अपनी खुशी का इजहार किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने इस मौके पर कहा कि राजीव जी ने सर्वप्रथम महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण दिलाकर महिलाओं की राजनीति में भागीदारी का मार्ग प्रशस्त किया था। उन्होने कहा कि आज श्रीमती सोनिया गांधी ने देश की महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में तैन्तीस प्रतिशत का आरक्षण दिलाकर उन्हें देश की सबसे पंचायत में भागीदारी दिलाने का प्रयास किया है उससे देश की महिलाएं कांग्रेस पार्टी के पक्ष में एकजुट हो गई हैं। डा0 जोशी ने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से निश्चित तौर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।

प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह ने कहा कि आज देश की करोड़ों महिलाएं श्रीमती सोनिया गांधी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही हैं। कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि यदि विधेयक राज्यसभा में नहीं पारित हुआ तो उ0प्र0 महिला कांग्रेस इसके लिए संघर्ष करेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह, प्रिंसेस फरहाना मालिकी, आएशा खान, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती आरती बाजपेई, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती अर्चना करमाकर, श्रीमती नूतन बाजपेई, श्रीमती फिरदौस जहां, श्रीमती लक्ष्मी राजपूत, शहनाज जहां, श्रीमती रोशन हक, परवीन मसूदी, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती रिश्म सिंह, श्रीमती भारती चौधरी, श्रीमती विनीता सिंह, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती अनीता उपाध्याय, श्रीमती बबिता सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कार्य प्रणाली में सुधार न करने वालों के विरूद्ध स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत कार्यवाही - पकंज अग्रवाल

Posted on 08 March 2010 by admin

परिवहन निगम मुख्यालय की शिथिल कार्य प्रणाली पर प्रमुख सचिव परिवहन नाराज

लखनऊ -   परिवहन निगम में छवां वेतन आयोग की संस्तृतियां लागू होने के फलस्वरूप परिवहन निगम कर्मियों का दायित्व और बढ़ गया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि निगम कर्मी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

प्रमुख सचिव परिवहन श्री पंकज अग्रवाल ने आज टेढ़ीकोठी स्थित निगम  मुख्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बसों की संख्या, आनरोड बसों की स्थिति, बसों के संचालन, लोडफैक्टर तथा बस उपयोग व लाभ आदि के सम्बन्ध में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि नहीं हो सकी। प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्य को न प्राप्त करना प्रबन्धकीय कमी है। अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल  माह में सुधार न करने वाले अधिकारी स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत दण्डित किये जायेगें। नवसृजित रीजन जैसे देवी पाटन, चित्रकूट आदि के व्यवस्थागत प्रकरणों के निस्तारण में मुख्यालय स्तर से शिथिलता बरतने पर श्री पंकज अग्रवाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। प्रमुख सचिव ने स्पष्ट एवं कठोर शब्दों में कहा कि निगम के कर्मियों का सारा भुगतान सीधे तौर पर निगम के लाभ से जुड़ा है। बैठक में अपर प्रबन्ध निदेशक श्री शशि शेखर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के 100वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित

Posted on 07 March 2010 by admin

लखनऊ  -   उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी जी कल दिनांक 8मार्च को उ0प्र0 महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के 100वर्ष पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को अपरान्ह 1.00बजे सम्बोधित करेंगीं।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस की सहप्रवक्ता सुषमा सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी दिनांक 9मार्च को पूर्वान्ह 11.30बजे रवीन्द्रालय, चारबाग, लखनऊ में उ0प्र0 कांग्रेस नरेगा निगरानी समिति के चेयरमैन श्री संजय दीक्षित द्वारा आयोजित नरेगा के प्रान्तीय सम्मेलन को सम्बोधित करेंगीं। तत्पश्चात अपरान्ह 2बजे प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व विधायकों एवं अन्य लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायेंगीं। इसके उपरान्त डॉ. जोशी अपरान्ह संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लेंगी तथा रात्रि में अ0भा0 भोजपुरी समाज द्वारा मिनी स्टेडियम-रिंग रोड, विकास नगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगीं।

श्रीमती सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी दिनांक 10मार्च को जे.पी.नगर पहुंच रही हैं जहां डॉ0 जोशी अपरान्ह अमरोहा(जे0पी0नगर) के उझारी, हसनपुर, जे0पी0नगर में किसान मजदूर कांग्रेस की विशाल रैली को सम्बोधित करेंगीं।

इसी प्रकार डॉ. जोशी दिनांक 12मार्च को अ0भा0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रदेश कंागेस अध्यक्षों की आयोजित बैठक में भाग लेंगीं।

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस(08मार्च) के अवसर पर उ0प्र0  कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश की महिलाओं को हार्दिक बधाई दी है।

प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही महिलाओं के विकास, उन्हें हर क्षेत्र में भागीदारी देने एवं समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत है। उन्होने कहा कि राजीव जी ने पंचायत स्तर पर 33प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिलाकर पंचायतों में उनकी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करायी थी, जो अब बढ़कर 40प्रतिशत हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की प्रेरणा से लोकसभा एवं विधानसभा में भी महिलाओं को 33प्रतिशत आरक्षण दिये जाने हेतु राज्यसभा में पेश किया गया विधेयक सम्भवत: कल पारित भी हो जायेगा। इस विधेयक के पारित होने से देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी में भारी इजाफा होगा, और यह महिला की सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण एवं सार्थक कदम साबित होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के 100वर्ष पूरे होने पर कल दिनांक 08मार्च को उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. मीरा सिंह के नेतृत्व में लखनऊ  जिला/शहर महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम को उ0प्र0  कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी जी सम्बोधित करेंगीं।

यह जानकारी उ0प्र0 कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा रैली में बड़ी तादात में शामिल होगा मंसूरी समाज- जावेद इकबाल मंसूरी

Posted on 07 March 2010 by admin

लखनऊ  - अभी तक अधिकांश पार्टियों ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है केवल बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो मुसलमानों की असली हमदर्द है। इसीलिए मंसूरी सहित पूरा मुस्लिम समाज बसपा से तेजी से जुड़ रहा है, और आगामी 15 मार्च 2010 को लखनऊ मे होने वाली रैली में हजारो की तादात में शामिल होकर मंसूरी समाज के लोग यह सिद्ध कर देंगे कि सारा मंसूरी व मुस्लिम समाज बहन कुमारी मायावती जी के साथ हैं।

यह बात यू0पी0स्टेट एग्रो के चेयरमैन राज्यमन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी ने अपने आवास पर मंसूरी समाज के विभिन्न तन्जीमों के प्रतिनिधियों से कही। उन्होने कहा कि 15 मार्च को होने वाली बसपा की ऐतिहासिक रैली में मंसूरी समाज के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

जमीअतउल मंसूर, मंसूरी समाज, मंसूरी समाजोत्थान समिति, मंसूरी वेलफेयर सोसाइटी, ऑल इण्डिय जमीअतउल मंसूर, यू.पी.मंसूरी समाज सहित दो दर्जन से अधिक तन्जीमों को प्रतिनिधि जावेद इकबाल मंसूरी से मिलने उनके आवास पर एकत्र हुये थे।  श्री इकबाल ने कहा आजादी के बाद कितनी ही सरकारें आयी और चली गई लेकिन किसी ने अति पिछड़ी बिरादरी मंसूरी के लिये कुछ नही सोचा लेकिन जब मै बसपा से जुड़ा और अपनी बिरादरी के बारे में बहन जी को बताया तो उन्होने तुरन्त मंसूरी बिरादरी को आगे बढ़ा कर मुख्य धारा में जोड़ने का काम शुरू किया उसका नतीजा है मुझे बहन जी राज्य मन्त्री का दर्जा देकर अपनी बिरादरी की खिजमत करने का मौका दिया है।

श्री जावेद  इकबाल ने कहा कि मंसूरी बिरादरी ऐसी खुद्दार बिरादरी है जो किसी का एहसान नही भूलती है और आगमी 15 मार्च को मंसूरी समाज के लोग भारी तादात में इस रैली मेें शामिल होकर बहन जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का अपना वायदा निभायेंगे।

यू0पी जमीअतउल  मंसूरी के सरपरस्त डा. हाफिज इरशाद मंसूरी, पूर्व विधायक ने कहा कि 15 मार्च को उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की तादात में मंसूरी समाज के लोग इस रैली में शामिल होंगे। उन्होने कहा कि मंसूरी समाज के लोग जिले-जिले जाकर इस रैली के लिए मंसूरी समाज के लोगों को जागरूकत कर रहे है।

श्री इकबाल से मिलने वाले प्रमुख नेताओं में सलीम अहमद मंसूरी, अब्दुल रज्जाक मंसूरी, हाजी अब्दुल सलाम मंसूरी, एम0 रियाज मंसूरी, हाजी रविउल्लाह मंसूरी, हाजी सेठ नसरूल्ला मंसूरी, हाजी मो0 हनीफ मंसूूरी, हाजी जफर अहमद मंसूरी, हाजी मन्नी सुनार, हाजी मकबूल अहमद मंसूरी, हाजी शब्बीर अहमद मंसूरी, हाजी मो0 यूसुफ मंसूरी, शेर मोहम्मद मंसूरी सहित अनेक लोग शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रीता बहुगुणा जोशी प्रतापगढ़ पहुंचीं ,दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया

Posted on 06 March 2010 by admin

लखनऊ - प्रतापगढ़ के मनगढ़ में सन्त कृपालु आश्रम में प्रशासनिक लापरवाही एवं अक्षमता के चलते हुई 64 लोगों की दु:खद मृत्यु तथा प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की संवेदनहीनता की कड़ी आलोचना करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने प्रशासन द्वारा मृतकों के अन्तिम संस्कार की भी सही प्रकार से व्यवस्था कराने में बरती गई घोर लापरवाही पर रोष व्यक्त किया है। डॉ. जोशी आज स्वयं घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को हालचाल लेने हेतु लखनऊ से प्रतापगढ़ पहुंचीं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा है कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की संवेदनशून्यता का आलम यह है कि जहां 64मौतें हो गईं हों और सैंकड़ों लोग घायल हो गये हों, वहां वे पीड़ित परिवारों एवं घायलों का हालचाल लेने तक नहीं पहुंचीं। यदि मुख्यमन्त्री स्वयं घटनास्थल पर पहुंचतीं तो प्रशासन भी मुस्तैद हो जाता और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर एवं चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर जान बचायी जा सकती थी।

डॉ. जोशी ने कहा कि इतिहास में आज तक किसी भी प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने इतनी संवेदनहीनता नहीं दिखायी होगी, जितनी सुश्री मायावती ने दिखाई है। डा. जोशी ने कहा कि एक ओर जहां केन्द्र सरकार ने पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख मुआवजा एवं घायलों को पचास हजार रूपये आर्थिक मदद की घोषणा की है वहीं प्रदेश की मुख्यमन्त्री ने ऐसी स्थिति में खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मृतकों के परिजनों एवं घायलों के मदद देना भी मुनासिब नहीं समझा, जबकि अरबों रूपये प्रदेश में पत्थरों, पार्कों और स्मारकों के निर्माण में बरबाद किया जा रहा है तथा 15मार्च की बसपा की रैली में करोड़ों रूपये के सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है।

प्रदेश् कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि जिस प्रकार अधजली लाशों को गंगा में बहाया गया और प्रदेश सरकार एवं प्रशासन ने किसी भी प्रकार का इन्तजाम नहीं कराया, यह प्रदेश सरकार की ओछी मानसिकता का परिचायक है।

जनपद प्रतापगढ़ के मनगढ़ में सन्त कृपालु आश्रम में विगत दिनों प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई सैंकड़ों निर्दोष लोगों की दु:खद मृत्यु तथा राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही न किये जाने एवं घटना की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि जांच दल में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री शेखर बहुगुणा तथा पूर्व मन्त्री श्री रामनिहोर राकेश शामिल हैं। जांच दल शीघ्र ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी को सौंपेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बरेली की घटना की जांच हेतु जांच दल का गठन

Posted on 06 March 2010 by admin

लखनऊ - बरेली में तनाव का जायजा लेने हेतु घटनास्थल का दौरा करने के लिए आज प्रात: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी सहित उनके साथ जा रहे कांग्रेस जनों को इंटौजा में प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त प्रकरण पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने इसे लोकतान्त्रिक अधिकारों पर कुठाराघात कहा है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी अपने काफिले के साथ जैसे ही इंटौजा पहुंचीं, वहां पर सैंकड़ों की तादात में मौजूद पुलिसकर्मियों एवं प्रशासन के अधिकारियों ने काफिले को रोक दिया और गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले आये। प्रशासन सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत मुचलके पर छोड़ना चाता था परन्तु कांग्रेसजनों ने जेल जाने की जिद की। मजबूर होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी सहित अन्य गिरफ्तार कांग्रेस जनों को रिहा कर दिया गया।

श्री मदान ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, महामन्त्री-मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, पूर्व एमएलसी श्री रामगोपाल मिश्र, महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ0 आर.पी.त्रिपाठी, श्री संगमलाल शिल्पकार, डा0 शशिकान्त तिवारी, श्री विनोद राय, श्री विजय सक्सेना, श्रीमती भारती चौधरी, श्री सलाउद्दीन, श्री वसीम, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री अजय श्रीवास्तव`अज्जू´, श्री अवनीश चौधरी आदि शामिल रहे। गिरफ्तारी की खबर मिलने पर सैंकड़ों कांग्रेसजन पुलिस लाइन पहुंचे, जिनमें पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मन्त्री श्री मुईद अहमद, शहर अध्यक्ष-विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, जिलाध्यक्ष श्री सिराजवली खां`शान´, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री सुनील राय, पार्षद श्री शैलेन्द्र तिवारी`बबलू´ श्री अमित श्रीवास्तव`त्यागी´, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री शाहकार जैदी, श्री अयूब सिद्दीकी आदि कांग्रेस नेता शामिल रहे।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने बरेली की घटना की जांच हेतु बरेली के सांसद श्री प्रवीन सिंह ऐरन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी द्वारा सांसद श्री प्रवीन सिंह ऐरन की अध्यक्षता में गठित जांच दल में सदस्य के रूप में पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्री अनिल शास्त्री एवं पूर्व सांसद बेगम नूर बानों शामिल हैं।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जांचदल शीघ्र ही बरेली पहुंचकर वहां की वस्तुस्थिति की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आम उत्पादक आम की फसल को कीड़ों एवं बीमारियों से बचायें बदलते मौसम में खर्रा, भुनगा कीट लगने की संभावना अधिक

Posted on 05 March 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के आम उत्पादकों को उद्यान विभाग द्वारा सलाह दी गई है कि वे बदलते मौसम में आम की फसल को कीड़ों व बीमारियों से बचायें। इस समय आम की फसल को भुनगा कीट (मैंगोहापर) एवं खर्रा रोग (पाउड्रीमिल्ड्यू) अत्यधिक हानि पहुंचाते हैं।

यह जानकारी उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक श्री हरिशंकर पाण्डेय ने आज यहॉ दी। उन्होंने बताया कि भुनगा कीट से फसल को सुरक्षित रखने के लिए कार्बरिल 3 ग्राम प्रतिलीटर पानी में अथवा क्यूनलफास 2 से 3 मि0ली0, प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिये। खर्रा रोग से आम की फसल को बचाने के लिए 2 ग्राम घुलनशील गंधक प्रति लीटर की दर से पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि भुनगा कीट एवं खर्रा रोग के उपचार हेतु कीटनाशक एवं फफंूद नाशक दवा का मिश्रण मिलाकर छिड़काव भी किया जा सकता है।

श्री पाण्डेय ने बताया कि आम के फल मटर के दाने के बराबर हो जायें तो एक सिंचाई देने से फलों का गिरना कम हो जाता है। फल वृद्धि के समय सिंचाई हर 10 दिन पर की जाये। उन्होंने बताया कि एन0ए0ए0 15 से 20 पी0पी0एम0 हारमोन के छिड़काव से भी फलों का गिरना कम हो जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in