परिवहन निगम मुख्यालय की शिथिल कार्य प्रणाली पर प्रमुख सचिव परिवहन नाराज
लखनऊ - परिवहन निगम में छवां वेतन आयोग की संस्तृतियां लागू होने के फलस्वरूप परिवहन निगम कर्मियों का दायित्व और बढ़ गया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि निगम कर्मी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
प्रमुख सचिव परिवहन श्री पंकज अग्रवाल ने आज टेढ़ीकोठी स्थित निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बसों की संख्या, आनरोड बसों की स्थिति, बसों के संचालन, लोडफैक्टर तथा बस उपयोग व लाभ आदि के सम्बन्ध में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि नहीं हो सकी। प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्य को न प्राप्त करना प्रबन्धकीय कमी है। अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल माह में सुधार न करने वाले अधिकारी स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत दण्डित किये जायेगें। नवसृजित रीजन जैसे देवी पाटन, चित्रकूट आदि के व्यवस्थागत प्रकरणों के निस्तारण में मुख्यालय स्तर से शिथिलता बरतने पर श्री पंकज अग्रवाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। प्रमुख सचिव ने स्पष्ट एवं कठोर शब्दों में कहा कि निगम के कर्मियों का सारा भुगतान सीधे तौर पर निगम के लाभ से जुड़ा है। बैठक में अपर प्रबन्ध निदेशक श्री शशि शेखर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com