पुलिस को ऐसे मामलों में संयम और संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए
लखनऊ - उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने स्थानीय सैनिक स्कूल के कुछ बच्चों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को गम्भीरता से लेते हुए बच्चों को तत्काल छोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बच्चों द्वारा जाने-अनजाने की गई गिल्तयों पर इस तरह की कार्यवाही किया जाना उचित नहीं हैं । उन्होंने पुलिस को ऐसे मामलों में संयम और संवेदनशीलता का परिचय देने के निर्देश दिए हैं।
सुश्री मायावती अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कान्फेंस के दौरान एक सवाल का उत्तर दे रही थीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही उन्होंने लखनऊ के पुलिस उप महानिरीक्षक से पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों से यदि कोई गलती हुई थी, तो इन्हें समझा- बुझाकर भविष्य के लिए सचेत कर देना चाहिए था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com