Posted on 10 October 2016 by admin
मण्डलायुक्त श्री भुवनेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री ए0सतीश गणेश, महानिरीक्षक एसपीजी श्री वाई0के0 जेठवा, जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजिल सैनी दहल, ने 11 अक्टूबर 2016 का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ भ्रमण कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली व्यवस्था की बैठक कर पुनः समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक- चैबन्द करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये।
प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से ऐशबाग राम लीला मैदान तक सड़क मार्ग से पहुंचने के दौरान आम जनता को सात- आठ मिनट से ज्यादा ट्रैफिक रूकने की कठिनाई न हो इसके कड़े निर्देश दिये गये हैं। एसपीजी ने जोर देकर कहा है कि किसी भी एम्बुलेन्स, शव यात्रा आदि इमरजेन्सी की सेवाओं को प्रधानमंत्री के काफिले के दौरान रोकने के बजाय वैकल्पिक मार्ग से पास करा दिया जाये। यातायात पुलिस को निर्देश दिये गये है कि यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने पर पूरा जोर लगाया जाये, आम आदमी को टैªफिक को लेकर समस्या न हो।
प्रधानमंत्री के रामलीला ग्राउण्ड के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था हेतु चैराहों पर एल0ई0डी0 स्क्रीन लगायी जायेंगी ताकि लोग रामलीला ग्राउण्ड पर हो रहे कार्यक्रमों को दूर-दूर तक देख सके। यह व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए की गयी है। बैठक के बाद एपरपोर्ट पर की गयी व्यवस्थाओं व मार्ग का भी निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस अवसर एसपीजी के अन्य अधिकारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य, नगर निगम, एल0डी0ए0, लोक निर्माण विभाग, लेसा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 October 2016 by admin
पूर्व मंत्री और बीएसपी विधायक रामवीर उपाध्याय को सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति का सभापति निर्वाचित किया गया। वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 21 सितंबर को विधानसभा की लोक लेखा समिति का गठन किया गया था। यह जानकारी सभापति के निजी सचिव जय प्रकाश तिवारी ने दी। बताया कि रामवीर उपाध्याय का निर्वाचन गुरुवार को हुई लोक लेखा समिति की बैठक में विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के तहत किया गया। रामवीर उपाध्याय हाथरस की सिकन्दराराऊ विधानसभा सीट से बीएसपी के विधायक हैं।फोटो
एक तथा पांच बरिष्ठ पी. सी. एस. अधिकारीयों का स्थान्तरण
लखनऊ।प्रदेश सरकार ने एक बरिष्ठ आई. ए. एस. तथा पांच बरिष्ठ पी. सी. एस. अधि कारीयों का स्थान्तरण कर दिया है।कुमार कमलेश आई.ए.एस.को प्रमुख सचिव,सामान्य प्रशासन विभाग मे तैनात किया गया है।बरिष्ठ पी.सी.एस.राजेन्द्र प्रसाद सिंह को विशेष सचिव सूचना विभाग,ओमप्रकाश श्रीवास्तव को अपर नगर आयुक्त नगर निगम इलाहाबाद,सोमदत्त मौर्या को अपर जिलाधिकारी,प्रतापगढ,जितेन्द्र कुमार,अपर जिलाधिकारी,इटावा,रजित राम प्रजापति को नगर मजिस्ट्रेट पीलीभीत पर नियुक्त किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 October 2016 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद इटावा के ग्राम नगला बरी पहुंचकर सीमा सुरक्षा बल के शहीद जवान नितिन कुमार यादव के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि श्री नितिन कुमार यादव जम्मू और कश्मीर के बारामुला में एक आतंकी घटना में शहीद हो गए थे।
श्री यादव ने शहीद के परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों का बहुत सम्मान करती है और उनके आश्रितों को हर सम्भव सहायता देने के लिए तत्पर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 October 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जनपद इटावा में डियर सफारी पार्क का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, उन्होंने सैफई में 207 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार हुए अन्तर्राष्ट्रीय आॅल वेदर तरणताल सहित 719.36 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
इन लोकार्पित परियोजनाओं में 40.64 करोड़ रुपए की लागत का विशिष्ट क्रीडा स्थल संकुल के अन्तर्गत इण्डोर स्टेडियम, 21.01 करोड़ रुपए का स्पोट्र्स काॅलेज का प्रशासनिक भवन व हाॅस्टल, 2.92 करोड़ रुपए की लागत का बहुउद्देशीय हाॅल (इटावा क्लब), 20.41 करोड़ रुपए की लागत का बैडमिन्टन हाॅल का जीर्णोद्धार, जिम्नेजियम तथा एस्ट्रोटर्फ हाॅकी मैदान, 224.06 करोड़ रुपए की लागत से 29 कि0मी0 लम्बाई का इटावा-मैनपुरी 4-लेन, 66.29 करोड़ रुपए की लागत से 60 कि0मी0 लम्बाई का बेवर-इटावा मार्ग, 110.09 करोड़ रुपए का इटावा-ग्वालियर मार्ग 4-लेन, 7.21 करोड़ रुपए की लागत से 8.05 कि0मी0 लम्बाई का इटावा-ग्वालियर मार्ग चम्बल बाॅर्डर तक, 8.30 करोड़ रुपए की लागत से 1.417 कि0मी0 लम्बाई का आगरा की ओर से लायन सफारी जाने हेतु डी0एम0 चैराहे से इंजीनियरिंग काॅलेज तक सी0सी0 मार्ग का निर्माण एवं इण्टर लाॅकिंग, 6 करोड़ रुपए की लागत से इटावा प्रदर्शनी के पण्डाल का विस्तारीकरण तथा 4.48 करोड़ रुपए की लागत का अग्निशमन केन्द्र शामिल है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय आॅल वेदर तरणताल सभी सुविधाओं से युक्त है। इस तरणताल की खासियत है कि सर्दी, गर्मी, बरसात या किसी भी मौसम का असर इस पर नहीं पड़ेगा और तैराक अच्छी तरह से अपना अभ्यास जारी रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरा तरणताल लखनऊ में बनाया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने लगातार विकास कार्यों को अंजाम दिया है। राज्य सरकार प्रदेश को खुशहाली व तरक्की के रास्ते पर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास का सीधा सम्बन्ध रोजगार से है, जब विकास होगा तो रोजगार भी मिलेगा। आने वाले समय में विकास कार्यों को जारी रखा जाएगा और इससे भी ज्यादा विकास कार्य दिखाई देंगे। ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा एवं ‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस की उपलब्धता और कार्य प्रणाली से लोगों का भरोसा इनके प्रति बढ़ा है। उन्होेंने कहा कि पुलिस की आपातकालीन सेवा ‘यूपी-100’ के तहत पुलिस घटना स्थल पर 10 से 15 मिनट में पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से तेज यातायात सम्भव हो सकेगा। एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश के विकास की रफ्तार बढ़ेगी और गांव आपस में जुड़ेंगे। यह एक्सप्रेस-वे न केवल प्रदेश बल्कि, देश की अर्थव्यवस्था को बदलेगा। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ मण्डियों की स्थापना से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होंगे और वे शीघ्रता से अपनी फसलों को मण्डी तक पहुंचा सकेंगे। इस प्रकार उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य मिलना सम्भव हो सकेगा। एक्सप्रेस-वे से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, मेट्रो रेल परियोजना कई जनपदों में लागू होगी। लखनऊ मेट्रो रेल शीघ्र ही चालू हो जाएगी।
श्री यादव ने सैफई में सात जनपदों की ई-रिक्शा योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने योजना के तहत 07 जनपदों के एक-एक लाभार्थी को ई-रिक्शा प्रदान किया। डूडा द्वारा विभिन्न 07 जनपदों के 533 ई-रिक्शा लाभार्थियों में जनपद इटावा के 75, कानपुर नगर के 239, कानपुर देहात के 49, मैनुपरी के 68, औरैया के 23, फतेहपुर के 62 तथा उन्नाव के 17 पात्र लाभार्थी चयनित हंै।
अन्तर्राष्ट्रीय आॅल वेदर तरणताल के उद्घाटन से पहले, मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दिवंगत जवान श्री स्वदेश कुमार की पत्नी श्रीमती रानी देवी, निवासी ग्राम नवलपुरा, मौजा ललखौर, तहसील जसवन्तनगर को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। उन्होंने श्री स्वदेश कुमार की बीमारी से हुई मृत्यु पर दुःख प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री रामकरन आर्य, दुर्गा प्रसाद यादव, तेज नारायण पाण्डेय, एस0पी0 यादव, सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव, धर्मेन्द्र यादव, श्री तेज प्रताप यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।



सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 October 2016 by admin
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जय प्रकाश जी लोकतंत्र के सच्चे पुजारी और सैनानी थे। ऐसे लोगों की त्याग और तपस्या के कारण भारतीय लोकतंत्र दुनिया में श्रेष्ठतम लोकतंत्र बना।
कार्यालय में इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 1975 में जिस प्रकार से जय प्रकाश जी के नेतृत्व में लोकतंत्र के रक्षार्थ पूरा जन मानस एक होकर के तानाशाही के खिलाफ लड़ा उस जेपी के नेतृत्व को आमजन भूल नहीं सकता। भारतीय लोकतंत्र के नीव रहे जेपी। प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य ने कहा कि जय प्रकाश जी ने समग्र क्रांति के द्वारा लोकतंत्र की रक्षा की।
प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि पूज्य जय प्रकाश नारायण युग पुरूष है और त्याग तपस्या तथा साहस की प्रतिमूर्ति हैं आजादी की लडाई में उनका योगदान अप्रतिम है। कम लोगो को यहा मालुम होगा कि वर्मा के जंगलों में छिपकर जय प्रकाश बाबू ने रेडियों प्रसारण केन्द्र बनाकर आजादी की लड़ाई का संचालन किया था और पं0 जवाहर लाल नेहरू द्वारा प्रधानमंत्री बनाए जाने का आग्रह को भी विनम्रता पूर्वक अस्वीकार कर दिया था। युवा नेता राकेश त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि जय प्रकाश जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से लोकतंत्र की रक्षा के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी गई और आपातकाल जैसे समय को राजनेताओं ने संर्घष काल के रूप में स्थापित किया उस में जे पी का अमुल्य योग दान था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रताप सिंह राठौर ने कहा कि आजादी के बाद भारतीय लोकतंत्र में जेपी की सादगी संर्घष और संगठन क्षमता ने जिस प्रकार से लोक तंत्रीय राजनीति को मजबूत करने का कार्य किया उस से प्रत्येक राजनैतिक दल के राज नेता को प्रेरणा लेनी चाहिए।
पुष्पांजलि करने वालों में भारत दीक्षित, अशोक तिवारी, शिवभूषण सिंह, सुशील शाक्य, हरीशचन्द्र श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, अनीता अग्रवाल आदि प्रमुख रहे।
संगोष्ठी का संचालन कमलज्योति के प्रबन्ध सम्पादक राजकुमार ने किया । संगोष्ठी में मुख्य रूप से दयाशंकर दुबे, कल्पना तिवारी, अतुल अवस्थी, आनन्द दुबे, रबीश, आकाश, पंकज, अमर, माया यादव आदि रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 October 2016 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में भारत सरकार के रक्षामंत्री श्री मनोहर पारिकर जी का लखनऊ आगमन पर अमौसी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। राष्ट्र रक्षा संकल्प मंच के आयोजक राम नारायण साहू लखनऊ द्वारा सीएमएस गोमतीनगर में उनके भव्य स्वागत का एक विशाल कार्यक्रम हुआ। लखनऊ के विभिन्न समाजिक संस्थाओं द्वारा भी उनका भव्य स्वागत हुआ।
कार्यक्रम में रक्षामंत्री मनोहर पारिकर जी ने कहा कि मेरा बोलने का ज्यादा काम नहीं है मैं ज्यादा बोल नहीं सकता क्योंकि मैं देश का रक्षामंत्री हूँ और उन्होंने कहा अभी तक देश को ऐसा लगता था कि सरकार में कुछ करने की क्षमता नहीं है यह इच्छा नहीं है क्योंकि अभी तक की सरकारों ने पकिस्तान को कभी मुंहतोड़ जबाव नहीं दिया जब कि मैं बताना चाहता हूॅ कि हमारी सेना पहले भी सक्षम थी आज भी है और आगे भी रहेगी। देश को सेना पर पूरा भरोसा है और सेना को देश पर। श्री परिकर ने कहा कि अभी तक आतंकवादी हमारे देश में आकर आतंक फैलाते थे और गोली बारूद चलाते थे लेकिन पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सेना ने सर्जिकल स्टाइक कर देश का सम्मान और गौरव को बढ़ाया।
श्री पारिकर जी ने कहा कि जो ये सम्मान और उपहार जो आपने हमको दिया है ये सब भारतीय सेना का सम्मान है। मैं आपकों बताना चाहता हूॅ कि बार्डर पर जाकर ये सारा सम्मान और आपकी भावनाओं को मैं सेना तक पहुंचाऊगा। श्री पारिकर जी ने कहा कि बार्डर में शहीद होना तो बड़ी बात है ही इसके अलावा पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतकंवादियो को मारना उससे बड़ी बात है ऐसी भारतीय सेना को मेरा भी सलाम है।
प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले उरी में बलिदान हुये सैनिको का और उ0प्र0 के नितिन यादव के बलिदान की श्राद्धजंली दी और 2 मिनट का मौन भी रखा और उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं उन सैनिकों का वंदन और सम्मान करता हूॅ। जिन्होंने हम देशवासियों को सुरक्षित रखा और स्वयं उरी में बलिदान हो गये।
श्री मौर्य ने कहा कि सर्जिकल स्टाइक के माध्यम से पाकिस्तान को ये बताने का कार्य किया कि हमारे उरी के सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं गया, उसका मुहँ तोड़ जबाब दिया। मैं उन सैनिको का भी सम्मान करता हूॅ जिन्होंने पाकिस्तान को मुहॅ तोड़ जबाब दिया। और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का भी सम्मान करता हूॅ जिन्होंने देश को विश्वास दिलाया कि हम विकास भी करेंगे, भ्रष्टाचार भी मिटायेंगे और देश पर आंच भी नहीं आने देंगे। शक्तिशाली नेतृत्व ने देश का गौरव बढ़ाया है और ये बडे़ सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री देश के रक्षा मंत्री और देश के गृहमंत्री तीनों हमारे उ0प्र0 से है और जिनकी सूझ-बूझ और कुशल नेतृत्व से देश का मान-सम्मान और गौरव को आगे बढ़ाया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं विश्व में उन देशों का भी सम्मान करता हूॅ जिन्होंने भारत को समर्थन दिया और सार्क सम्मेलन में भारत का साथ दिया। 125 करोड़ की जनता को भारत की सेना पर पूर्ण विश्वास है और पाकिस्तान को बताना चाहते है कि जो तिरंगा कश्मीर और दिल्ली में फैल रहा है अगर पाकिस्तान अपने हरकत से बाज नहीं आया तो हमारी सेना ये तिरंगा इस्लामाबाद में भी फेहरा देगी।
श्री मौर्य ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उ0प्र0 की जनता ने 2014 में 73 सांसद देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई है और जो समर्थन दिया है वह गरीब देश और नौजवान किसी को भी चिन्ता करने की जरूरत नहीं है एक दिन यही देश हमारे कुशल नेतृत्व से विश्व गुरू बनने की क्षमता रखेगा।
अंत में मौर्य जी ने कहा कि मैं इस पूरे उ0प्र0 के नागरिकों की तरफ से सेना का सम्मान और धन्यवाद करता हूॅ जिन्होंने सेना का मनोबल बढ़ाया और आश्वासन दिया कि हम सब सरकार और सेना के साथ है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्र रक्षा संकल्प मंच के आयोजक राम नारायण साहू, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी अनीता अग्रवाल, पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ब्रज बहादुर सिंह, पूर्व विधायक विद्यासागर गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, जिलाध्यक्ष राम निवास यादव, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सभासद हरसरनलाल गुप्ता, नीरज बोरा, सुधीर हलवासिया, विमला सिंह, रंजना द्विवेदी, सुषमा खरकवाल, प्रमोद सिंह, संजय अवस्थी, कर्नल दयाशंकर दूबे, कर्नल डीपी सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामजिक संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 October 2016 by admin
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जनपदों में बच्चों के स्कूल तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के परीक्षण, टीकाकरण तथा दवा आदि बांटने के लिए परमिट की टैक्सी करने के लिए कहा गया था। मेरे संज्ञान में आया था कि 52 जनपदों मंे टैक्सियाँ किराये पर लेने में घोटाला किया गया। कई जनपदों में उपयोग मंे लाने वाली टैक्सियों के जो नम्बर बताये गए वह दो पहिया वाहन स्कूटी एवं मोटर साइकिल के थे।
इससे फर्जीवाडे़ में घोटाले के साथ-साथ छोटे बच्चों के जीवन से खिलवाड़ हुआ है। जब टैक्सी नम्बर ही फर्जी हैं वह स्कूटी या दो पहिया वाहनों का नम्बर है तो इसका मतलब है कि डाक्टरों की टीम बच्चों के स्कूलों में परीक्षण करने गई ही नहीं, न ही बच्चों का टीकाकरण हुआ और न ही दवाई का वितरण हुआ है।
इस सम्बन्ध में मैंने 05 अगस्त को जांच कर कार्यवाही करने के लिए कहा था। विभिन्न जनपदों से जिलाधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। कई जनपदों से जांच रिपोर्ट आ गई थी।
कृपया प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिखाने तथा पैसे की वसूली करने तथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने एवं कृत कार्यवाही/जांच रिपोर्ट से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करंे।
(रविदास मेहरोत्रा)
प्रतिलिपि- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पे्रषित-
1. प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण।
2. मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ।
(रविदास मेहरोत्रा)
प्रमुख सचिव,
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण।
मेरे संज्ञान में आया है कि जनपद बिजनौर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में बिना आपूर्ति किये फर्जी तरीके से 3 करोड़ 11 लाख रूपये बैंक से निकाल लिये गये हैं। इस सम्बन्ध में मुझे जानकारी मिलने पर मैंने जिलाधिकारी, बिजनौर तथा मुख्य चिकित्साधिकारी, बिजनौर से जांच कर मुकदमा दाखिल कराने को कहा था। मुख्य चिकित्साधिकारी, बिजनौर द्वारा सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।
कृपया पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए रूपयों की वसूली की कार्यवाही कराने के आदेश देने तथा जांच रिपोर्ट एवं कृत कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें।
प्रतिलिपि- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पे्रषित-
1. मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ।
2. जिलाधिकारी, बिजनौर।
3. मुख्य चिकित्साधिकारी, बिजनौर।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 October 2016 by admin
प्रदेश के सहकारिता, राजस्व, सिंचाई एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि शहीद श्री नितिन यादव का गांव में स्मारक बनेगा तथा गांव से लेकर नहर तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग का नाम शहीद नितिन यादव होगा साथ ही मुख्य द्वार भी बनेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शहीद के परिवार को 20 लाख रूपये आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज रविवार की रात्रि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बी. एस. एफ. कैम्प पर हुए आतंकी हमले को नाकाम करने में अपनी जान की बाजी लगाकर अपने सैकडो साथियों की जान बचाने वाले 40 बटालियन बी. एस. एफ. के जवान शहीद श्री नितिन कुमार यादव के पार्थिव शरीर पर श्रृद्धाजंलि देते हुए अपने विचार व्यक्त किये।श्री यादव ने कहा किजनपद इटावा के विकास खण्ड जसवंतनगर के ग्राम फतेहपुरा में जाकर जिला पंचायत सदस्य श्री महावीर सिंह यादव के लघु भ्राता के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घडी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने परिवार के लोगो को ढांढस भी बंधाया।
शहीद श्री नितिन कुमार का पार्थिव शरीर सुबह करीब 03 बजकर 40 मिनट पर थाना चैबिया पहुंचा और इसके बाद शरीद के पार्थिव शरीर को सम्मान पूर्वक उनके पैत्रिक गांव नगला बरी पहुंचाया गया। सुबह करीब 10 बजे उनके पार्थिव शरीर के समक्ष 40 बटालियन के डिप्टी कमान्डेन्ट श्री आर. पी. दत्ता के नेतृत्व में 19 सदस्यीय दल ने शस्त्र झुकाकर सलामी दी और तीन बार हवाई फायरिंग करते हुए शहीद के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर श्री नितिन को श्रृद्धाजंलि देने वाले हजारों लोग उपस्थित थे। जो बीच-बीच में श्री नितिन अमर रहें और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगातार लगा रहे थे।
उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अशोक यादव, सदर विधायक रघुराज ंिसह शाक्य, विधायिका श्रीमती सुखदेवी वर्मा, पूर्व एम. एल. सी. रामनरेश यादव, जिलाधिकारी शमीम अहमद खान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन. कोलान्चि, अपर पुलिस अधीक्षक रामकिशुन यादव, उप जिलाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 October 2016 by admin
प्रदेष के ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम के क्रम में प्रदेष के पारेशण निगम द्वारा ललितपुर तापीय परियोजना (क्षमता 3ग660 मेगावाॅट) से ऊर्जा निकासी सुनिष्चित करने हेतु निर्धारित पारेशण तन्त्र के प्रथम चरण के अन्तर्गत 765 के0वी0 उपकेन्द्र फतेहाबाद, आगरा पर एक नग 1500 एम0वी0ए0 परिवर्तक, 765 के0वी0 ललितपुर - आगरा पारेशण लाइन का एक परिपथ एवं 400 के0वी0 आगरा (यू0पी0) - मुरादनगर लाइन के एक परिपथ का 765 के0वी0 उपकेन्द्र फतेहाबाद, आगरा पर लीलो लाइन ऊर्जीकृत कर लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 ट्रांसमिशन कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक विशाल चैहान ने बताया कि ललितपुर तापीय परियोजना से सुचारू ऊर्जा निकासी सुनिष्चित करने हेतु सम्बन्धित पारेशण तंत्र का निर्माण त्वरित गति से सम्पादित करवाया जाना था। इस कार्य को अभियंत्रणीय चुनौती के तौर पर लिया गया एवं लगभग 336 कि0मी0 लम्बी 765 के0वी0 विभव की लाइन की पूर्णता लगभग 23 माह में ही सुनिष्चित कर ली गयी जोकि इस प्रकार की लाइन के निर्माण हेतु निर्धारित मानक से कम है। प्रमुख सचिव (ऊर्जा)संजय अग्रवाल द्वारा इस महत्वपूर्ण परियोजना का नियमित अंतराल पर अनुश्रवण किया गया जिससे कार्य में आने वाली विभिन्न समस्याओं विषेशतयः इस लम्बाई की पारेशण लाइन में आने वाली भिन्न प्रकार की बाधाओं का ससमय निराकरण सुनिष्चित हो सका एवं यह महत्वपूर्ण परियोजना पूर्ण हो सकी। श्री चैहान द्वारा बताया गया कि इस महत्वपूर्ण लाइन के निर्माण में 25 पावर लाइन क्राॅसिंग , 08 रेलवे क्राॅसिंग , 05 रिवर क्राॅसिंग एवं वन अनापत्ति से सम्बन्धित कार्य सुनिष्चित कराये गये जिसमें से कुछ पावर लाइन क्राॅसिंग का कार्य तो किसी चलती पारेशण लाइन को बिना बन्द किये ऊर्जीकृत (लाइव) अवस्था में ही सम्पादित किया गया।
कार्य सम्पादन में संसाधनों की मितव्ययिता सुनिष्चित करने के दृश्टिकोण से 765 के0वी0 लाइन के निर्माण में लाइन के परिपथ को मध्य प्रदेष राज्य से पार कराया गया जिससे कि न केवल लाइन की लम्बाई कम हुई अपितु निर्माण की लागत में भी लगभग रू0 200 करोड़ की बचत हुई।
इस पारेशण तन्त्र ऊर्जीकरण के उपरान्त ललितपुर तापीय परियोजना से उत्पादित 1980 मेगावाॅट ऊर्जा की सुचारू निकासी एवं प्रदेष के जनमानस को उपलब्धता का मार्ग प्रषस्त हो गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 October 2016 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार की विकास योजनाएं उ0प्र0 में अच्छे दिन को साकार कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना तथा उड़ान जैसी योजना के क्रियान्वयन से भारतीय जनता पार्टी के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह है जो पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में कराये जा रहे है महिला सम्मेलन की तैयारी बैठक में भाग ले रही महिलाओं के उत्साह से पूर्णतया स्पष्ट है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में महिला सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं को जोड़ने तथा उन्हें ‘‘हमारा बूथ सबसे मजबूत’’ बनाने के लिए सभी बूथों पर 5 महिलाओं के जोड़ने का लक्ष्य र्निधारित किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री अनुपमा जायसवाल तथा प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ता कर्दम जी के पास है।
महिला सम्मेलनों के आयोजनो के संदर्भ में अनुपमा जी ने बताया कि सभी जनपदों में महिला संयोजक नियुक्त हो गये है और मण्डल स्तर तथा बूथ स्तर पर कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 7 अक्टूबर को कानपुर क्षेत्र के सभी जिला महिला सम्मेलन संयोजकों की बैठक बुलाई गई है तथा 8 अक्टूबर को लखनऊ में अवध क्षेत्र के सभी जिला महिला सम्मेलन संयोजक की बैठक होगी। काशी क्षेत्र के जिला महिला सम्मेलन संयोजकों की बैठक विभाग स्तर तक हो चुकी इसके अतिरिक्त इलाहाबाद, सुल्तानपुर, बहराइच, मेरठ आदि कई जनपदों में प्रवास भी हो चुके है और सभी बूथों पर 5 महिला कार्यकर्ताओं के नाम सूचीबद्ध किये जा रहे। उन्होंने कहा कि महिला सम्मेलन के लिए जो महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है वह केन्द्र की मोदी सरकार की महिला सशक्तीकरण की योजनाओं के क्रियान्वयन का परिणाम है।
हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिला सम्मेलन के माध्यम से पार्टी की सिद्धान्तों और नीतियों के प्रति प्रतिबद्ध महिलाओं की एक बड़ी ताकत पार्टी के साथ होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com