Archive | October 3rd, 2016

बी.एस.पी. द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 30.09.2016

Posted on 03 October 2016 by admin

(1)    पाकिस्तान की सीमा के भीतर सफल ’सर्जिकल स्ट्राइक’ करके सेना ने अपने देश के लोगों से किया गया वायदा निभाया। सेना बधाई की पात्र।
(2)    परन्तु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की तरफ से इसकी अनुमति देना सही है लेकिन यह काफी देर से लिया गया फैसला है।
ऽ    अगर पठानकोट में आतंकी हमले के बाद ऐसी त्वरित कार्रवाई की गयी होती तो उरी की दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रोककर 18 सैनिकों को वीरगति प्राप्त होने से बचाया जा सकता था: सुश्री मायावती जी।
(3)    साथ ही, भाजपा के अध्यक्ष श्री अमित शाह का यह बयान राजनीति से प्रेरित व जल्दबाजी का बयान है कि कल की इस घटना के फलस्वरुप नये भारत का उदय हुआ है। वास्तव में अपनी सीमा व सैनिकों की सुरक्षा के सम्बन्ध में अभी बहुत कुछ ठोस व बुनियादी ज़रूरी काम सरकार को करना अभी बाक़ी है: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी सुश्री मायावती जी।

लखनऊ, 30 सितम्बर, 2016: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने अपने देश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को हर प्रकार से सुरक्षित व सेना को उस कार्य के लिये हर प्रकार के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने की मांग करते हुये कहा कि देश की एकता व अखण्डता को कभी कोई ख़तरा नहीं पैदा हो, इसके लिये आवश्यक है कि पाकिस्तान के साथ-साथ हमारे देश को हर पड़ोसी देशों से मिलती हुई सीमा को सुरक्षित किया जाये।
सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा के भीतर आतंकी कैम्पों पर सेना को कार्रवाई करने की अनुमति देना सही है लेकिन यह ’’देर से उठाया गया क़दम है’’। इस बारे में अपने देश की जनता की आम धारणा तो यही है कि पूर्ववर्ती सरकारों की विफलताओं को मद्देनजर रखते हुये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को सरहद पार की आतंकी गतिविधियों की रोकथाम के लिये वहाँ स्थापित आतंकी शिविरों को नष्ट करने की कार्रवाई काफी पहले करनी चाहिये थी।
इस सम्बन्ध मे ख़ासकर जनवरी सन् 2016 में जब पंजाब राज्य के पठानकोट स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर आतंकी हमला हुआ था तभी उसके फौरन बाद ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अगर सेना को आतंकी कैम्पों पर हमले की अनुमति दे देती तो बहुत संभव था कि दिनांक 18 सितम्बर की उरी की अत्यन्त ही दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं घटती और हमारे 18 वीर सैनिक बलिदान होने से बच जाते अर्थात उन सैनिकों की जान बचायी जा सकती थी।
बी.एस.पी. प्रमुख सुश्री मायावती जी ने कहा कि भारतीय सेना बधाई की पात्र है कि उसने सरहद पार करके वहाँ चलने वाले आतंकी कैम्पों को नष्ट कर दिया और उन्हें काफी जानी-माली नुकसान भी पहुंचाया और इस प्रकार सेना ने अपना वह वायदा पूरा कर दिया है जो उरी की अत्यन्त ही दुःखद व अप्रिय घटना के बाद देशवासियों से किया था।
परन्तु भाजपा व उसकी केन्द्र की सरकार तथा ख़ासकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के लिये यह ना तो अति-उत्साहित होकर जश्न मनाने का समय है और ना ही इस बारे में राजनीतिक व चुनावी लाभ लेने का ग़लत प्रयास करने की जरूरत है, क्योंकि ख़ासकर वर्तमान घटनाक्रम के बाद देश के समक्ष चुनौतियों का ख़तरा काफी ज़्यादा बढ़ गया है। देश की सुरक्षा के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा के लिये भी काफी सावधान रहना जरूरी है।
इस बारे में ख़ासकर भारत की पाकिस्तान सहित सभी अन्तर्राष्ट्रीय सीमाआंे को हर प्रकर से मज़बूत बनाने की तरफ ध्यान देने की तत्काल आवश्यकता है, जिसकी तरफ वर्तमान सरकार ने अपने ढाई वर्षो के कार्यकाल के दौरान बहुत ही कम ध्यान दिया है, जिस कारण ही देश में आतंकी गतिविधि लगातार जारी रही हैं व आमजनता के साथ-साथ अपने देश के सैनिकों की भी जानें गयी हैं।
केन्द्र की वर्तमान सरकार को भारत-पाक के सम्बंध में व ख़ासकर सीमा की सुरक्षा के बारे में अब अपनी पुरानी ढुलमुल नीति त्याग कर सेना को देशहित मेें अपना काम करते रहने की छूट दे देनी चाहिये और उसे कूटनीतिक स्तर पर अपनी जिम्मेदारी और भी ज़्यादा तत्परता से निभाने का प्रयास करते रहना चाहिये।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के इस दावे को कि वर्तमान घटनाक्रम के परिप्रेक्ष्य में ’नये भारत का उदय हुआ है’ को राजनीति से प्रेरित जल्दबाज़ी का बयान बताते हुये सुश्री मायावती जी ने कहा कि देश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के साथ-साथ अपने सैनिकों व आम नागरिकों को ख़ासकर आतंकी ख़तरों से बचाने के लिये अभी बहुत कुछ ठोस व जरूरी बुनियादी काम करना बाक़ी है। इसलिये स्वयं को ऐसी शाबाशी लेने की जल्दबाज़ी व नादानी भाजपा एण्ड कम्पनी के लोगों को नहीं करनी चाहिये।
इसके अलावा भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिये कि इन्हीं सब कारणों से सीमावर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के ख़ासकर कश्मीर घाटी क्षेत्र में भी हालात लगातार बद-से-बदतर होते चले जा रहे हैं, जो कि अब भी वहाँ लगातार जारी है और देश के लोगों को यह चिन्तित किये हुये है।
इसके साथ ही, यह ख़ासकर केन्द्र की भाजपा सरकार व जम्मू-कश्मीर की भाजपा-पी.डी.पी. गठबंधन सरकार की ग़लत सोच व नीतियों का परिणाम नहीं तो और क्या है कि सेना को, भारत-पाक सीमा पर प्रभावी ढंग से तैनात करके व उन्हें हर प्रकार के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करके आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करने की क्षमता देने के बजाय, सेना को कश्मीर में अपने ही नागरीकों की निगरानी करने हेतु लगा दिया गया, जिस ग़लत फैसले को फिर बाद में बदलाना पड़ा था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0 प्र0 आई0ए0एस0 एसोसिएशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक का कार्यवृत्त

Posted on 03 October 2016 by admin

दिनांक 29.09.2016 को सायं 06.00 बजे सिविल सर्विसेज इन्स्टीट्यूट, राजभवन कालोनी में श्री अनिल कुमार गुप्ता, मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 आई0ए0एस0 एसोसिएशन की अध्यक्षता में एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों की सूची निम्नवत् है:-
1.    श्री प्रदीप भटनागर, बैच प्रतिनिधि (1982)
2.    श्री दीपक त्रिवेदी, बैच प्रतिनिधि (1985)
3.    श्री अनिता भटनागर जैन, बैच प्रतिनिधि (1985)
4.    श्री मोनिका एस. गर्ग, बैच प्रतिनिधि (1989)
5.    श्री अमित मोहन प्रसाद, बैच प्रतिनिधि (1989)
6.    श्री जितेन्द्र कुमार, बैच प्रतिनिधि (1990)
7.    श्री भुवनेश कुमार, बैच प्रतिनिधि (1995)
8.    श्री आशीष कुमार गोयल, अवैतनिक सचिव (1995)
9.    श्री अनुराग यादव, बैच प्रतिनिधि (2000)
10.    श्री रंगाराव, बैच प्रतिनिधि (2001)
11.    श्री जी.एस.प्रियदर्शी, बैच प्रतिनिधि (2002)
12.    सुश्री अमृता, बैच प्रतिनिधि (2003)
13.    श्री राज शेखर, बैच प्रतिनिधि (2004)
14.    डा0 एस.बी. यशोद, बैच प्रतिनिधि (2006)
15.    श्री राजेश कुमार, बैच प्रतिनिधि (2008)
16.    श्रीमती अदिति सिंह, बैच प्रतिनिधि (2009)
बैठक में कतिपय महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिसका विवरण निम्नवत् हैः-
1.    सर्वप्रथम सदस्यों द्वारा मा0 अध्यक्ष श्री अनिल कुमार गुप्ता जी का स्वागत किया गया तथा उनके 30 सितम्बर, 2016 को सेवानिवृत्त होने के दृष्टिगत उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। समिति द्वारा मा0 अध्यक्ष जी द्वारा आई.ए.एस. एसोसिएशन को दिए गये योगदान की सराहना की गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
2.    सचिव द्वारा अवगत कराया गया है विगत कार्यकारिणी के निर्णय के क्रम में उनके द्वारा श्री भुवनेश कुमार से अवैतनिक सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। सचिव द्वारा निवर्तमान सचिव श्री भुवनेश कुमार द्वारा किए गये कार्यों की सराहना की गयी।
3.    सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि यू0पी0 आई.ए.एस. एसोसिएशन में परम्परा रही है कि काडर में सेवारत वरिष्ठतम सदस्य द्वारा एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया जाता रहा है। वर्तमान अध्यक्ष के सेवानिवृत्त के पश्चात श्री शैलेश कृष्ण (1980) वरिष्ठतम सदस्य हैं तथा उनके द्वारा अध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन करने की सहमति भी व्यक्त की गयी है। समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से इस पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा नये अध्यक्ष के रूप में श्री शैलेश कृष्ण जी द्वारा सहमति व्यक्त करने का स्वागत किया गया। सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान अध्यक्ष के सेवानिवृत्ति के पश्चात श्री शैलेश कृष्ण द्वारा अध्यक्ष पद के दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा।
4.    सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्रीय आई.ए.एस. एसोसिएशन द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर, 2016 (शनिवार) को नई दिल्ली में एक दिवसीय कान्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उ0प्र0 आई.ए.एस. एसोसिएशन की ओर से पाँच सदस्यों को नामित करने की अपेक्षा की गई है। इस सम्बन्ध में समिति द्वारा सचिव को अधिकृत किया गया कि वे सदस्यों से वार्ता करके पाँच सदस्यों का नाम केन्द्रीय आई.ए.एस. एसोसिएशन को भेज दें।
5.    वर्ष 1985 एवं 1986 के आई.ए.एस. अधिकारियों को मुख्य सचिव के समकक्ष वेतनमान दिलाये जाने तथा मुख्य सचिव के समकक्ष वेतनमान में कार्यरत आई.ए.एस. अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव पदनाम दिलाये जाने की माँग पर पुनः निर्णय लिया गया कि शासन से इस सम्बन्ध में पुनः अनुरोध किया जाए।
6.    यह संज्ञान में लिया गया चूंकि 01 जनवरी, 2017 में आदर्श चुनाव संहिता प्रभावी होगी, अतः 01 जनवरी, 2017 को देय प्रमोशन माह नवम्बर, 2016 में ही कर दिए जायें, जिससे अधिकारियों को कोई हानि न हो।
7.    भारत सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दी गयी हैं। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए इस सम्बन्ध में तत्काल आदेश जारी करने के लिए शासन से अनुरोध कर लिया जाय। विगत में भी अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को नये वेतन आयोग का लाभ केन्द्र सरकार के अधिकारियों के साथ ही दिया जाता रहा है।
8.    संस्कृति स्कूल के निर्माण का कार्य चल रहा है। यह संज्ञान में आया कि मार्च 2017 तक 30 कमरे निर्मित हो जायेंगे। समिति द्वारा मत व्यक्त किया गया कि संस्कृति स्कूल आगामी सत्र सन् 2017 से प्रारम्भ कर दिया जाय। यह भी विचार बना कि संस्कृति स्कूल को कक्षा-5/6 से आरम्भ किया जाय।
9.    अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए ब्ीपसकतमद म्कनबंजपवद ।ससवूंदबम देने का शासनादेश हो गया है परन्तु नियुक्ति विभाग द्वारा भुगतान के आदेश नहीं किए जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में शासन से अनुरोध कर लिया जाय कि इस प्रकार के प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाय।
10.    यह भी निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत्त मुख्य सचिवों को यू0पी0 सदन, नई दिल्ली में प्रवास हेतु कक्ष आवंटन की जो सुविधा प्रदान की जाती है, वही सुविधा मुख्य सचिव के वेतनमान से सेवानिवृत्त होने वाले आई.ए.एस. अधिकारियों को भी प्रदान की जाय। इस सम्बन्ध में शासन से अनुरोध कर लिया जाय।

अन्त में बैठक सधन्यवाद सम्पन्न हुई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ प्रवास के दौरान चाय पर चर्चा में केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र

Posted on 03 October 2016 by admin

भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री मा. कलराज मिश्र जी एक दिवसीय सांसद प्रवास दौरे पर लखनऊ महानगर की पूर्वी विधानसभा में प्रवास पर रहें। प्रवास के दौरान लखनऊ महानगर द्वारा पूर्वी विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी/कार्यकर्ता, पार्षद, मण्डल अध्यक्षों ने केन्द्रीय मंत्री मा. कलराज मिश्र जी का स्वागत किया गया। चाय पर चर्चा के दौरान श्री कलराज
मिश्र जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा बनायी जा रही समस्त योजनायें इस देश के गरीबों व किसानों के हित में हैं, उन्होंने 24 करोड़ जनधन खाते खुलने एवं उसमें 42 हजार करोड़ खाता धारकों द्वारा जमा होने की जानकारी देते हुये बताया कि खाते खुलने से जनता को केन्द्रीय योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में जायेगा और वार्षिक 12 रुपये में जीवन बीमा, 330 रुपये में जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पंेशन योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी। मा. मिश्र जी ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश में स्थित लगभग 113000 बैंक शाखाओं द्वारा स्टार्टअप इण्डिया के अन्तर्गत रोजगार स्थापित करने हेतु प्रत्येक शाखा से एक अनुसूचित वर्ग
एवं एक महिला को अनिवार्य रूप से रोजगार स्थापित करने हेतु ऋण देने का निर्णय लिया है। इसके अन्तर्गत लगभग 226000 लोगों को अपना रोजगार स्थापित
कर अन्य लोगांे को भी रोजगार के अवसर सुलभ करा सकेंगे तथा मुद्रा बैंक योजना के अन्तर्गत लगभग 3 करोड़ लोगों को अपना रोजगार सृजित करने हेतु सहायता प्रदान की गयी है। श्री मिश्र ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मा. मोदी जी के स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री के आवहन पर देश के सभी स्कूलों में छात्राओं के लिये अलग से शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुये पूरा कराया जोकि एक बहुत बड़ा कार्य सम्पन्न कराया। इसके साथ ही गांवों में खुले में शौच के लिये मजबूर लोगों के प्रत्येक घर में शौचालय मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर बल दिया।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार देश की जनता को समर्पित सरकार है, और देश की जनता के हित को ध्यान में रखकर समस्त फैसले लेती है। इस अवसर पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, पार्षद भृगुनाथ शुक्ला, संजय राठौर, दिनेश यादव, देवेन्द्र वर्मा, राकेश मिश्रा, केके जायसवाल, आकाश यादव, खुर्शीद आलम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2016
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in