दिनांक 29.09.2016 को सायं 06.00 बजे सिविल सर्विसेज इन्स्टीट्यूट, राजभवन कालोनी में श्री अनिल कुमार गुप्ता, मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 आई0ए0एस0 एसोसिएशन की अध्यक्षता में एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों की सूची निम्नवत् है:-
1. श्री प्रदीप भटनागर, बैच प्रतिनिधि (1982)
2. श्री दीपक त्रिवेदी, बैच प्रतिनिधि (1985)
3. श्री अनिता भटनागर जैन, बैच प्रतिनिधि (1985)
4. श्री मोनिका एस. गर्ग, बैच प्रतिनिधि (1989)
5. श्री अमित मोहन प्रसाद, बैच प्रतिनिधि (1989)
6. श्री जितेन्द्र कुमार, बैच प्रतिनिधि (1990)
7. श्री भुवनेश कुमार, बैच प्रतिनिधि (1995)
8. श्री आशीष कुमार गोयल, अवैतनिक सचिव (1995)
9. श्री अनुराग यादव, बैच प्रतिनिधि (2000)
10. श्री रंगाराव, बैच प्रतिनिधि (2001)
11. श्री जी.एस.प्रियदर्शी, बैच प्रतिनिधि (2002)
12. सुश्री अमृता, बैच प्रतिनिधि (2003)
13. श्री राज शेखर, बैच प्रतिनिधि (2004)
14. डा0 एस.बी. यशोद, बैच प्रतिनिधि (2006)
15. श्री राजेश कुमार, बैच प्रतिनिधि (2008)
16. श्रीमती अदिति सिंह, बैच प्रतिनिधि (2009)
बैठक में कतिपय महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिसका विवरण निम्नवत् हैः-
1. सर्वप्रथम सदस्यों द्वारा मा0 अध्यक्ष श्री अनिल कुमार गुप्ता जी का स्वागत किया गया तथा उनके 30 सितम्बर, 2016 को सेवानिवृत्त होने के दृष्टिगत उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। समिति द्वारा मा0 अध्यक्ष जी द्वारा आई.ए.एस. एसोसिएशन को दिए गये योगदान की सराहना की गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
2. सचिव द्वारा अवगत कराया गया है विगत कार्यकारिणी के निर्णय के क्रम में उनके द्वारा श्री भुवनेश कुमार से अवैतनिक सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। सचिव द्वारा निवर्तमान सचिव श्री भुवनेश कुमार द्वारा किए गये कार्यों की सराहना की गयी।
3. सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि यू0पी0 आई.ए.एस. एसोसिएशन में परम्परा रही है कि काडर में सेवारत वरिष्ठतम सदस्य द्वारा एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया जाता रहा है। वर्तमान अध्यक्ष के सेवानिवृत्त के पश्चात श्री शैलेश कृष्ण (1980) वरिष्ठतम सदस्य हैं तथा उनके द्वारा अध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन करने की सहमति भी व्यक्त की गयी है। समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से इस पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा नये अध्यक्ष के रूप में श्री शैलेश कृष्ण जी द्वारा सहमति व्यक्त करने का स्वागत किया गया। सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान अध्यक्ष के सेवानिवृत्ति के पश्चात श्री शैलेश कृष्ण द्वारा अध्यक्ष पद के दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा।
4. सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्रीय आई.ए.एस. एसोसिएशन द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर, 2016 (शनिवार) को नई दिल्ली में एक दिवसीय कान्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उ0प्र0 आई.ए.एस. एसोसिएशन की ओर से पाँच सदस्यों को नामित करने की अपेक्षा की गई है। इस सम्बन्ध में समिति द्वारा सचिव को अधिकृत किया गया कि वे सदस्यों से वार्ता करके पाँच सदस्यों का नाम केन्द्रीय आई.ए.एस. एसोसिएशन को भेज दें।
5. वर्ष 1985 एवं 1986 के आई.ए.एस. अधिकारियों को मुख्य सचिव के समकक्ष वेतनमान दिलाये जाने तथा मुख्य सचिव के समकक्ष वेतनमान में कार्यरत आई.ए.एस. अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव पदनाम दिलाये जाने की माँग पर पुनः निर्णय लिया गया कि शासन से इस सम्बन्ध में पुनः अनुरोध किया जाए।
6. यह संज्ञान में लिया गया चूंकि 01 जनवरी, 2017 में आदर्श चुनाव संहिता प्रभावी होगी, अतः 01 जनवरी, 2017 को देय प्रमोशन माह नवम्बर, 2016 में ही कर दिए जायें, जिससे अधिकारियों को कोई हानि न हो।
7. भारत सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दी गयी हैं। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए इस सम्बन्ध में तत्काल आदेश जारी करने के लिए शासन से अनुरोध कर लिया जाय। विगत में भी अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को नये वेतन आयोग का लाभ केन्द्र सरकार के अधिकारियों के साथ ही दिया जाता रहा है।
8. संस्कृति स्कूल के निर्माण का कार्य चल रहा है। यह संज्ञान में आया कि मार्च 2017 तक 30 कमरे निर्मित हो जायेंगे। समिति द्वारा मत व्यक्त किया गया कि संस्कृति स्कूल आगामी सत्र सन् 2017 से प्रारम्भ कर दिया जाय। यह भी विचार बना कि संस्कृति स्कूल को कक्षा-5/6 से आरम्भ किया जाय।
9. अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए ब्ीपसकतमद म्कनबंजपवद ।ससवूंदबम देने का शासनादेश हो गया है परन्तु नियुक्ति विभाग द्वारा भुगतान के आदेश नहीं किए जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में शासन से अनुरोध कर लिया जाय कि इस प्रकार के प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाय।
10. यह भी निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत्त मुख्य सचिवों को यू0पी0 सदन, नई दिल्ली में प्रवास हेतु कक्ष आवंटन की जो सुविधा प्रदान की जाती है, वही सुविधा मुख्य सचिव के वेतनमान से सेवानिवृत्त होने वाले आई.ए.एस. अधिकारियों को भी प्रदान की जाय। इस सम्बन्ध में शासन से अनुरोध कर लिया जाय।
अन्त में बैठक सधन्यवाद सम्पन्न हुई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com